बिहार के दो लड़कों के बैंक अकाउंट में अचानक से करोड़ों रुपये आ गए। इतने पैसों का मैसेज मिलते ही हंंगामा मच गया और घर वाले परेशान हो गए। हालांकि बाद में गड़बड़ी का भी पता चल गया।

लाइव हिन्दुस्तान के मुताबिक, बिहार के कटिहार में दो बच्चों के बैंक खातों में 900 करोड़ रुपये आ गए। इससे ना केवल लड़कों का परिवार बल्कि पूरा गांव बैंक खातों की जांच के लिए बैंक की ओर दौड़ पड़े। गुरुचंद्र विश्वास और असित कुमार के खातों में जमा की गई राशि 900 करोड़ रुपये से अधिक है। दोनों लड़के कटिहार जिले के बगौरा पंचायत के पस्तिया गांव के रहने वाले हैं।

दोनों लड़कों के खाते उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में हैं। वे स्कूल यूनिफॉर्म खरीदने और संबंधित खर्चों के भुगतान के लिए सरकारी योजना के तहत कुछ पैसे मिलने की उम्मीद कर रहे थे। छात्र गुरुचंद्र विश्वास के खाते में 60 करोड़ रुपये से ज्यादा जमा हुए हैं, जबकि असित कुमार के खाते में 900 करोड़ से अधिक की राशि जमा हुई है। दोनों खाते उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के भेलागंज शाखा के हैं।

मामले की जानकारी होने पर बैंक मैनेजर मनोज गुप्ता हैरान रह गए और पैसे निकालने पर रोक लगा दी थी। तब बैंक की ओर से कहा गया था कि बच्चों के माता-पिता से पूछताछ की, तो वे भी फंड के स्रोत का खुलासा नहीं कर पाए। अब हम यह पता लगाने के लिए मामले की जांच कर रहे हैं कि पैसे भेजने वाला कौन है।

जांच के बाद जो सच सामने आया वो कम हैरान करने वाला नहीं था। एनआई के अनुसार कटिहार डीएम ने कहा कि पैसे का कोई ट्रांसजेक्शन नहीं हुआ है। सीबीएस की गड़बड़ी के कारण उनके अकाउंट में पैसा दिखा रहा था।

बता दें कि ऐसा ही एक मामला खगड़िया जिले में भी सामने आया था। रंजीत दास नाम के एक निजी ट्यूटर को बैंक की गलती से उनके खाते में 5.5 लाख क्रेडिट हो गए। जब रंजीत से पैसा मांगा गया तो उन्होंने मना कर दिया। उन्हें नोटिस दिए जाने के बावजूद उन्होंने राशि वापस करने से इनकार कर दिया। रंजीत का कहना था कि ये पैसे उसे सरकार ने भेजे हैं। इसलिए वो पैसे वापस नहीं करेगा।