scorecardresearch
 

News Wrap: पढ़ें गुरुवार शाम की 5 बड़ी खबरें

खबरों के लिहाज से गुरुवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ विराट कोहली ने टी 20 की कप्तानी से खुद को मुक्त करने का फैसला सुनाया तो वहीं दूसरी तरफ भारी बारिश ने यूपी में स्कूल कॉलेज को दो दिन के लिए बंद कर दिया.

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

खबरों के लिहाज से गुरुवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ विराट कोहली ने टी 20 की कप्तानी से खुद को मुक्त करने का फैसला सुनाया तो वहीं दूसरी तरफ भारी बारिश ने यूपी में स्कूल कॉलेज को दो दिन के लिए बंद कर दिया. जानिए गुरुवार शाम की पांच बड़ी खबरें-

1. यूपी में भारी बारिश से तबाही, 15 की मौत, 2 दिन स्कूल-कॉलेज बंद रखने का आदेश

यूपी में भारी बारिश को देखते हुए राज्य सरकार ने दो दिन यानी की 17 और 18 सितंबर को प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज को बंद रखने का ऐलान कर दिया है. सीएमओ की तरफ से ये जानकारी दी गई है. लगातार हो रही बारिश को देखते हुए प्रदेश सरकार ने ये फैसला लिया है.

2. विराट कोहली ने चौंकाया, वर्ल्ड कप के बाद T20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का किया ऐलान

विराट कोहली (Virat Kohli leave captaincy) ने आज गुरुवार को ऐलान किया कि वह अक्टूबर-नवंबर में संयुक्त अरब अमीरात में टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत के टी20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे. हालांकि स्टार बल्लेबाज ने साफ किया कि वह टेस्ट और वनडे क्रिकेट में भारत का नेतृत्व करना जारी रखेंगे.

Advertisement

3. गुजरात: भूपेंद्र पटेल के मंत्रिमंडल में किसे क्या मिली जिम्मेदारी, सामने आई लिस्ट

गुजरात के नए मुख्यमंत्री बने भूपेंद्र पटेल ने अपने पूरे मंत्रिमंडल को ही बदल डाला है. उन्होंने सभी नए मंत्रियों को शपथ दिलवाई है. कुछ वरिष्ठ नेता नाराज जरूर हैं, लेकिन सीएम ने अपनी मंशा साफ कर दी है. अब इस नए मंत्रिमंडल में किसे क्या जिम्मेदारी दी जा रही है, ये भी साफ हो गया है.

4. ‘Bad Bank’ की दिशा में आगे बढ़ी सरकार, दी 30,600 करोड़ रुपये की सॉवरेन गारंटी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार के ‘बैड बैंक’ बनाने की दिशा में आगे बढ़ने की जानकारी दी. बैंकों के फंसे कर्ज को पुनर्गठित करने के लिए वित्त मंत्री ने इस साल के आम बजट में इस ‘बैड बैंक’ को बनाए जाने की घोषणा की थी. 
 

5. अफगानिस्तान की स्थिति पर अमेरिका से बात, भारतीय नागरिक के अपहरण पर MEA ने दिया बयान

भारत के विदेश मंत्रालय ने जारी बयान में साफ कर दिया है कि अफगानिस्तान की स्थिति पर देश की कई दूसरे मुल्कों संग बातचीत जारी है. अमेरिका से भी लगातार संवाद स्थापित किया जा रहा है. वहीं भारतीय नागरिक के अपहरण पर भी बयान दिया गया है.

 

Advertisement
Advertisement