Got a TV Licence?

You need one to watch live TV on any channel or device, and BBC programmes on iPlayer. It’s the law.

Find out more
I don’t have a TV Licence.

लाइव रिपोर्टिंग

रिपोर्टर- पवन सिंह अतुल, भूमिका राय और शुभम किशोर

time_stated_uk

  1. यूएन अफ़ग़ानिस्तान की समस्या दूर कर सकता है, ऐसा सोचना ‘कल्पना’ है - गुटरेश

    गुटरेस

    संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटरेश ने बुधवार को कहा कि ये सोचना कि संयुक्त राष्ट्र अफ़गानिस्तान की समस्याओं को हल कर सकता है "मात्र एक कल्पना" है और बेहतर समावेशी तालिबान सरकार के लिए मध्यस्थता करने की इसकी क्षमता सीमित है.

    तालिबान से विदेशी सेनाओं के वापस लौटने के एक महीने बाद समाचार एजेंसी रॉयटर्स को दिए एक इंटरव्यू में गुटरेश से जब पूछा गया कि क्या अफ़ग़ानिस्तान की दुर्दशा को सुधारने का दबाव वो महसूस कर रहे हैं, उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि ये निराधार उम्मीद है" और संयुक्त राष्ट्र का अंतरराष्ट्रीय संगठन अभी भी वहां ज़मीन पर काम कर रहा है.

    अमेरिका समेत दूसरे देशों की कोशिशों और ख़र्च का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, "सभी संसाधनों के साथ वो अफ़ग़ानिस्तान की समस्याओं को हल करने में विफल रहे हैं. अब ये सोचना कि उन ताकतों और धन के बिना, वो समस्याएं जिन्हें वो दशकों तक हल नहीं कर सके, उन्हें हम हल कर सकते हैं, केवल कल्पना है.”

    अफ़ग़ानिस्तान को "एक नाटकीय मानवीय आपदा के कग़ार पर" बताते हुए गुटरेश ने कहा कि उनकी मानवीय मदद के लिए संयुक्त राष्ट्र है और वो हरसंभव कोशिश करेगा.

    View more on twitter
  2. अमेरिकी-ब्रिटेन-ऑस्ट्रेलिया के समझौते से यूरोपीय संघ क्यों है नाराज़

    जोसेप बुरेल

    अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के बीच हुए 'ऑकस' रक्षा समझौते को लेकर यूरोपीय संघ ने नाराज़गी जताई है.

    यूरोपीय संघ के एक प्रवक्ता पीटर स्टेनो ने आश्चर्य जताते हुए कहा है कि इस समझौते के बारे में पहले से संघ को कोई जानकारी नहीं दी गई थी. उन्होंने कहा कि इसके असर के बारे में संघ के सदस्य देश विचार करेंगे.

    वहीं विदेशी मामलों और विदेश नीति मामलों के लिए यूरोपीय संघ के प्रतिनिधि जोसेप बुरेल ने कहा, "इस समझौते के बारे में हमें अभी-अभी जानकारी मिली है, इसके बारे में हमसे कोई चर्चा नहीं की गई थी. सुरक्षा मामलों में संघ का उच्च प्रतिनिधि हूं लेकिन मुझे भी इसकी कोई जानकारी नहीं थी. मैं मानता हूं कि ये कोई ऐसा समझौता नहीं जो रातोंरात अचानक हो गया होगा. इस तरह की चीज़ों को होने में वक्त लगता है."

    "हमसे इस बारे में पहले बात नहीं की गई और मुझे लगता है कि ये सही वक्त है ये सोचने का इस मुद्दे को उच्च स्तर पर उठाया जाना चाहिए."

    हालांकि उन्होंने कहा कि अगर सदस्य देश चाहें तो ये कदम संघ को और मज़बूत बना सकता है.

    उन्होंने कहा, "ये हम यूरोपीयों में नींद से जगाने की तरह है कि आपको खुद कोशिश करनी होगी और कदम उठाना होगा. कुछ लोगों को इसकी जानकारी थी जबकि कुछ को नहीं थी. मुझे लगता है कि इस मामले में हमें समन्वय बना कर काम करना होगा."

    "मैं ये नहीं कह रहा कि हमारे जहाज़ अलग हों लेकिन हर रोज़ अलग-अलग देशों के यूरोपीय जहाज़ समंदर में यहां से वहां जा रहे हैं, ख़ास कर एशिया प्रशांत से हो कर जा रहे हैं. ऐसे में हमें वहां मौजूदगी बनाए रखनी चाहिए."

    पनडुब्बी

    इससे पहले बुधवार को अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन ने एक नए परमाणु रक्षा समझौते की घोषणा की थी जिसके तहत अमेरिकी तकनीक की मदद से ऑस्ट्रेलिया परमाणु शक्ति वाली पनडुब्बियां बनाएगा.

    इस समझौते की जानकारी साझा किए जाने के बाद फ्रांस ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी और कहा था कि "ये पीठ में छुरा घोंपने जैसा है".

    ऑस्ट्रेलिया ने फ्रांस से पनडुब्बियां खरीदने के लिए पहले समझौता किया था लेकिन ऑकस समझौता होने के बाद उसने फ्रांस के साथ किए समझौते को रद्द कर दिया.

    इधर ब्रितानी प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से जब सवाल किया गया कि किया इस समझौते से नैटो के प्रभाव पर असर पड़ेगा, तो उन्होंने कहा कि नैटो के प्रति ब्रितानी सरकारी की प्रतिबद्धता अटूट है.

    हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि भू-राजनीतिक तौर पर और व्यापार के नज़रिए से एशिया प्रशांत का इलाक़ा बेहद अहम होता जा रहा है.

  3. महिला धावक हरमिलन बैंस ने बनाया नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड

    धावक हरमिलन बैंस ने गुरुवार को वारंगल के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में चल रही राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता में महिलाओं की 1500 मीटर में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने 4:05.39 में अपनी दौड़ पूरी की.

    हालांकि वो विश्व चैंपियनशिंप 2022 के क्वालिफ़िकेशनन मार्क(4:04.20) से चूक गईं.

    View more on twitter
  4. यूएन की टीम से मिले तालिबान के गृहमंत्री सिराजुद्दीन हक़्क़ानी, क्या हुई बात?

    सुहैल शाहीन
    Image caption: सोहैल शाहीन

    संयुक्त राष्ट्र के एक प्रतिनिधि मंडल ने अफ़ग़ानिस्तान के आंतरिक मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी से बात मुलाकात की. तालिबान ने प्रवक्ता सोहैल शाहीन ने बताया कि हक्कानी और अफ़ग़ानिस्तान में यूएन मिशन की प्रमुख डेबरा लायन्स और उनकी टीम के बीच देश में मानवीय सहायता पहुंचाने को लेकर बात हुई.

    शाहीन के मुताबिक हक्कानी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र बिना रोकटोक के अफ़ग़ान लोगों की मदद करने के लिए काम कर सकता है.

    इसके अलावा उन्होंने कहा कि “दोनों ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय के संपर्क में रहने पर ज़ोर दिया.”

    शाहीन के मुताबिक डेबरा लायन्स ने कहा, “हमने जो आपसे बात की है, वो आपके बारे में पिछले 20 सालों से फैलाए जा रहे प्रोपोगैंडा के विपरीत है, इससे सकारात्मक संदेश मिल रहे हैं."

    View more on twitter

    वहीं संयुक्त राष्ट्र ने एक बयान जारी कर कहा कि यूएन की राजदूत डेबरा लायन ने सिराज हक्कानी से मुलाकात के दौरान “अफ़ग़ान लोगों को ज़रुरत का सामान मुहैया कराने वाले यूएन और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की सुरक्षा पर ज़ोर दिया और बिना किसी डर और रोकटोक के काम करने देने की मांग की.”

    बयान के अनुसार, अफ़ग़ानिस्तान में स्थिति में सुधार के लिए सामूहिक प्रयासों में आपसी विश्वास की जरूरत है, जिसमें अर्थव्यवस्था की रिकवरी, सरकारी कर्मचारियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य अधिकारियों का वेतन और दवा और भोजन की उपलब्धता शामिल है.

    बयान के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों की सुरक्षा और तथाकथित इस्लामिक स्टेट द्वारा उत्पन्न ख़तरे पर चर्चा करने के लिए डेबरा लायन्स ने अफगान खुफिया विभाग के नए प्रमुख अब्दुल हक वसीक से भी मुलाकात की.

    View more on twitter
  5. बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर', 16 सितंबर 2021,सुनिए वात्सल्य राय से

    View more on youtube
  6. टी 20 वर्ल्ड कप के बाद, टी 20 मैचों में टीम की कप्तानी छोड़ेंगे विराट कोहली

    विराट कोहली

    भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वे आगामी टी 20 वर्ल्ड कप के बाद, टी 20 मैचों में भारतीय टीम की अगुवाई नहीं करेंगे.

    उन्होंने ट्वीट के ज़रिए ये जानकारी दी है.

    विराट कोहली ने ट्वीट में लिखा, "इस फ़ैसले पर पहुंचना आसान नहीं था. रवि भाई और रोहित के साथ लंबी बातचीत के बाद मैंने ये निर्णय लिया है कि मैं टी20 की कप्तानी, टी20 वर्ल्ड कप के बाद छोड़ दूंगा."

    View more on twitter

    बीते कुछ दिनों से भारतीय मीडिया में, क्रिकेट टीम की कप्तानी को लेकर अटकलों का बाज़ार गर्म था. टीम में टी20 और वनडे के लिए अलग कप्तान और टेस्ट मैचों के लिए अलग कप्तान की ख़बरें चल रही थीं.

    भारतीय क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने ट्वीट कर कहा है कि एक कप्तान के तौर पर, टी20 मैचों में विराट के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा.

    उन्होने कि ये विराट कोहली का निजी फ़ैसला है और वे इसका सम्मान करते हैं.

    View more on twitter
  7. चीन ने कहा अफ़ग़ानिस्तान में अमेरिका और उसकी सहयोगी सेनाओं के अपराधों की जांच होनी चाहिए

    सेना

    चीन ने संयुक्त राष्ट्र में कहा है कि अफ़ग़ानिस्तान में “अमेरिका और उसके सहयोगी देशों के सैनिकों द्वारा किए गए अपराधों की जांच होनी चाहिए.”

    चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिजियान जाओ ने संयुक्त राष्ट्र में चीनी मिशन के मंत्री ज्यांग दुआं के वक्तव्य का हिस्सा ट्वीट किया है.

    इसमें लिखा है, "अफ़ग़ानिस्तान में अमेरिकी सेना और उनके सहयोगियों के अपराधों की पूरी तरह से और निष्पक्ष जांच होगी चाहिए."

    ट्वीट में दी गई जानकारी के मुताबिक ज़्यांग ने कई देशों के एक साझा बयान को पढ़ते हुए संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार परिषद में ये बात कही.

    ट्वीट में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने लिखा, “दुनिया उन्हें बिना क़ीमत चुकाए जाने नहीं दे सकती, अफ़ग़ानिस्तान के लोग एक स्पष्ट जवाब के हकदार हैं.”

    View more on twitter
  8. आम आदमी पार्टी का वादा - यूपी चुनाव जीते तो 300 यूनिट बिजली मुुफ्त देंगे

    आम आदमी पार्टी

    आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में उनकी सरकार बनती है तो वो 300 यूनिट बिजली सभी घरेलू उपभोक्ताओं को मुफ्त देंगे, 38 लाख परिवारों का बकाया बिल माफ़ करेंगे और 24 घंटे बिजली मुहैया कराएंगे.

    एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने किसानों को मुफ़्त बिजली देने का भी एलान किया.

    सिसोदिया ने आरोप लगाया कि यूपी में बिजली इतनी महंगी है कि लोगों को बिल चुकाने में मुश्किलें आ रही हैं. उन्होंने दावा किया कि बढ़े हुए बिल के कारण कई लोगों ने आत्महत्या कर ली है.

    View more on twitter

    उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश सरकार ने 38 लाख परिवार ऐसे हैं जिनके घर में योगी सरकार ने महंगे बिल भेज रखे हैं और योगी सरकार उन्हें अपराधी मान रही है...आम आदमी पार्टी की सरकार आते ही ये बिल फाड़ कर फेंक दीजिएगा, सभी का बिजली बिल माफ़ होगा.”

    उन्होंने कहा कि दिल्ली, जहां बिजली दूसरे राज्यों से खरीद कर पहुंचाई जाती है, वहां चौबीसों घंटे बिजली रहती है तो यूपी जहां बिजली उत्पादन होता है, वहां ये मुुमकिन क्यों नहीं है.

    आम आदमी पार्टी ने यूपी की सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ने का फ़ैसला किया है.

    View more on twitter
  9. Video content

    Video caption: महाराष्ट्रः कंधे पर पत्नी का शव, बेबस और लाचार ज़िंदगी

    महाराष्ट्र के नंदुरबार ज़िले में सुंगडी आदल्या पाडवी की मौत अस्पताल पहुंचने से पहली ही हो गई. एम्बुलेंस ना मिलने के कारण अदाल्या पाडवी को अपनी पत्नी को कंधों पर लेकर जाना पड़ा.

  10. हर्ष मंदर से जुड़ी संपत्तियों पर ईडी का छापा , सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा - आलोचकों को चुप कराने की कोशिश

    हर्ष मंदर

    सामाजिक कार्यकर्ता हर्ष मंदर के कार्यालय और घर पर चल रही ईडी की रेड का कई समाजिक कार्यकर्ताओं और बुद्धिजीवियों ने विरोध किया है.

    अरुणा रॉय, प्रोफ़ेसर ज्यां द्रेज़, प्रोफ़ेसर अपूर्वानंद, इंदिरा जयसिंह समेत 26 लोगों ने एक साझा बयान जारी कर रहा है कि सरकार आलोचनाओं को दबाने के लिए ऐसे कदम उठा रही है.

    बयान में कहा गया है, “आज सुबह, 16 सितंबर, 2021 को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने हर्ष मंदर की अध्यक्षता वाले सेंटर ऑफ इक्विटी स्टडीज (सीईएस) दिल्ली के कार्यालयों पर छापेमारी की. उन्होंने वसंत कुंज में उनके घर पर भी छापा मारा. आयकर विभाग ने एक साथ महरौली में एक संबद्ध संस्थान - 'उम्मीद अमन घर' जो कि अलाइड इस्टीट्यूशन द्वारा चलाया जा रहे बच्चों के आश्रय गृहों में से एक है, उस पर भी छापा मारा. अभी छापेमारी जारी है और अधिक जानकारी का इंतज़ार है.”

    चिट्ठी में बताया गया कि मंदर फिलहाल जर्मनी के बर्लिन में एक फेलोशिप में शामिल होने गए हैं.

    बयान में लिखा गया, “हम एक प्रमुख मानवाधिकार और शांति कार्यकर्ता को परेशान करने और डराने के लिए इन छापों की निंदा करते हैं, जिन्होंने ईमानदारी के उच्चतम नैतिक मानकों को कायम रखते हुए शांति और सद्भाव के लिए काम करने के अलावा कुछ नहीं किया है.”

    बयान में कहा गया कि पिछले एक साल से मंदर और सीईएस को कई सरकारी एजेंसिया प्रताड़ित कर रही हैं. मौजूदा रेड भी उसी का हिस्सा है और “सरकार हर आलोचक को चुप कराने की कोशिश की कड़ी में सरकारी एजेंजियों का इस्तेमाल डराने के लिए कर रही है.”

    बयान में कहा गया, “हम हर्ष मंदर और सेंटर फॉर इक्विटी स्टडीज से जुड़े हर व्यक्ति के साथ खड़े हैं. भारत का संविधान और देश का कानून प्रबल होगा, और डराने-धमकाने की रणनीति का सच सामने आएगा कि कैसे हमारे सभी अधिकारों को दबाने के लिए राज्य संस्थानों का दुरुपयोग करती है.

  11. संघ और बीजेपी पर राहुल गांधी के बयान पर एमपी के गृहमंत्री ने कहा - राहुल गांधी इच्छाधारी हिंदू

    मिश्रा

    मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा है कि वे इच्छाधारी हिंदू हैं.

    बुधवार को एक समारोह में राहुल गांधी ने बीजेपी वालों को झूठा हिंदू कहा था.

    महिला कांग्रेस के 38वें स्थापना दिवस में राहुल गांधी ने कहा था, "ये (बीजेपी) किस प्रकार के हिन्दू हैं? ये झूठे हिंदू हैं; ये हिंदू धर्म का प्रयोग करते हैं, ये धर्म की दलाली करते हैं; मगर ये हिंदू नहीं हैं."

    बीजेपी के नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी के इस बयान पर कहा, “राहुल गांधी इच्छाधारी हिंदू हैं, वे सुविधा से टोपी और टीका लगाते हैं, धार्मिक पर्यटन पर जाते हैं और धार्मिक पर्यटन पर जाने के बाद वे इस तरह की बात करते हैं.’

    View more on twitter

    नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी के मोहन भागवत के बारे में दिए गए एक बयान पर भी आपत्ति जताई. मिश्रा ने कहा कि वे इस बारे में कानूनविदों से पूछेंगे कि क्या इस पर एफ़आईआर की जा सकती है या नहीं.

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को एक कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को 'महिला विरोधी' और 'हिंदू देवी देवियों की शक्तियां छीनने' वाला बताया.

    दिल्ली में महिला कांग्रेस के 38वें स्थापना दिवस के मौके पर राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बीजेपी "धर्म की दलाली करती है."

    View more on twitter

    राहुल गांधी ने महिला कांग्रेस के कार्यक्रम में कहा, "गांधी जी की फोटो में आपको तीन से चार महिलाएं दिखेंगी ही दिखेंगी; कभी आपने मोहन भागवत जी के साथ किसी महिला की फोटो देखी है? नहीं देखी, क्योंकि इनका संगठन महिला शक्ति का दमन करता है और हमारा संगठन महिला शक्ति को एक मंच देता है."

  12. गुजरात में नए मंत्रियों मे ली शपथ, पिछली सरकार का कोई भी मंत्री शामिल नहीं

    View more on facebook
  13. फ्रांस ने क्यों कहा अमेरिका-ऑस्ट्रेलिया ने उसकी 'पीठ में छुरा घोंपा '

    ज़ॉ ईव ले ड्रियां

    अमेरिका की ऑस्ट्रेलिया के साथ परमाणु पन्नडुबी ख़रीदने की डील पर फ़्रांस ने उग्र प्रतिक्रिया दी है. दरअसल ऑस्ट्रेलिया पहले यही परमाणु पन्नडुबियां, फ़्रांस से ख़रीदने वाला था.

    फ़्रांस के ग़ुस्से का अंदाज़ा इसी बता से लगता है कि फ्रांस के विदेश मंत्री ज़ॉ ईव ले ड्रियां ने इसे "पीठ में छुरा घोंपना" बताया है.

    फ्रांस ने पांच साल पहले पारंपरिक रूप से संचालित 12 पनडुब्बियों को ऑस्ट्रेलिया को बेचने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.

    ये सौदा 56 बिलियन यूरो का था. लेकिन फिर ख़बर आई कि यूके-अमेरिका-ऑस्ट्रेलिया एक रणनीतिक साझेदारी की डील कर रहे हैं.

    View more on twitter

    इन तीनों देशों के इस रक्षा समझौते ने फ़्रांस के साथ हुए पन्नडुबी सौदे को ख़त्म कर दिया है. फ़्रांस के विदेश मंत्री ज़ॉ ईव ले ड्रियां ने इसे पीठ में छुरा घोंपने जैसा बताया है.

    उन्होने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के साथ फ़्रांस का विश्वास का रिश्ता था. वह अब टूट गया है.

    फ़्रांस के रक्षा मंत्री फ्लोरांस पार्ली ने कहा कि ये अपने वादे से मुकरने के कारण एक बुरी ख़बर है.

    बीबीसी संवाददाता का कहना है कि फ्रांस ऑस्ट्रेलिया से बेहद नाराज़ हैं, लेकिन ये नाराज़गी अमेरिका और अधिक है. से और भी अधिक नाराज़ हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि अमेरिका के दावब के कारण ही ऑस्ट्रेलिया को ये डील तोड़नी पड़ी है.

    ले ड्रियन ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडन का व्यवहार एकतरफा, क्रूर और पिछले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की याद दिलाता है.

    उन्होने कहा अपने सहयोगियों से कोई ऐसा व्यवहार नहीं करता.

  14. गुजरात में नए मंत्रियों मे ली शपथ, पिछली सरकार का कोई भी मंत्री शामिल नहीं

    गुजरात

    गुजरात में सीएम भूपेंद्र पटेल और पूर्व सीएम विजय रुपाणी की मौजूदगी में राज्य के नए मंत्रियों ने शपथ ले ली है. अबतक कुल 23 मंत्रियों ने शपथ ली है. पिछली कैबिनेट के किसी भी मंत्री को इस बार मौका नहीं दिया गया.

    नए मंत्रियों के नाम है:

    • हर्ष संघवी

    • जीतूभाई चौधरी

    • बृजेश मेरजा

    • मनीषा वकील

    • जगदीश पांचाल

    • कनुभाई देसाई

    • किरीट सिंह राणा

    • नरेश पटेल

    • प्रदीपसिंह परमार,

    • अर्जुन सिंह चौहान

    • राजेंद्र त्रिवेदी

    • जीतू वघानी

    • पूर्णेश मोदी

    • ऋषिकेश मोदी

    • राघवजी पटेल

    • मुकेश पटेल

    • निमिशाबेन सुथार

    • अरविंद रैयानी

    • कुबेर डिंडोर

    • कीर्ति वाघेला

    • राघवजी मकवाना

    • देवाभाई पंजाबभाई मालम

    • विनोद मोर्डिया

  15. पाकिस्तानी पीएम इमरान ख़ान

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने बुधवार को अमेरिकी चैनल सीएनएन को इंटरव्यू दिया था. सीएनएन की पत्रकार बेकी एंडर्सन के एक सवाल का इमरान ख़ान ने जो जवाब दिया, उसका काफ़ी मज़ाक़ उड़ रहा है.

    और पढ़ें
    next
  16. धरती का रक्षा कवच, ओज़ोन लेयर किस हाल में?

    धरती का रक्षा कवच मानी जाने वाली ओज़ोन परत में किसी भी छेद से बर्फ़ के पिघलने की रफ़्तार काफ़ी बढ़ सकती है और यह जीवधारियों की प्रतिरोधक प्रणाली को प्रभावित कर सकती है. इससे मनुष्यों को स्किन कैंसर या रतौंधी जैसी बीमारियां हो सकती है.

    ओज़ोन
    ओज़ोन परत
    ओज़ोन परत
    ओज़ोन परत
    ओज़ोन परत
  17. हैदराबाद रेप केस: छह साल की बच्ची से रेप और हत्या का अभियुक्त रेलवे ट्रैक पर मृत मिला

    आरोपी

    हैदराबाद के सैदाबाद इलाक़े में छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या का अभियुक्त पल्लनकोंडा राजू का शव आज रेल की पटरी पर मिला.

    तेलंगाना पुलिस ने बीबीसी से राजू के शव के मिलने की पुष्टि की है.

    View more on twitter

    फ़रार चल रहे आरोपी राजू का शव वारंगल के घनपुर के पास रेलवे ट्रैक पर मिला.

    पुलिस ने बताया है कि राजू का शव गुरुवार सुबह रेलवे ट्रैक पर मिला था. मृतक के शरीर पर मौजूद निशान और टैटू से उनकी शिनाख़्त की गई.

    पुलिस ने बताया कि उनके परिवार वालों को घटना की सूचना दे दी गई है. तेलंगाना के मंत्री केटी रामाराव ने भी ट्विटर पर इस घटना की जानकारी दी है.

    केटीआर ने ट्वीट किया, "तेलंगाना के डीजीपी ने अभी-अभी सूचित किया कि बच्ची के साथ बलात्कार करने वाले जानवर का पता लगा लिया गया है और वह घनपुर के पास पर रेलवे ट्रैक पर मृत पाया गया है."

    View more on twitter

    अब पोस्टमार्टम के बाद शव, उनके परिवार को सौंप दिया जाएगा.

    पुलिस ने नौ सितंबर से पल्लकोंडा राजू को पकड़ने के लिए एक अभियान शुरू किया था.

    उन पर आरोप था कि उन्होंने घर के सामने खेल रही छह साल की बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर, उसके साथ रेप किया.

    तेलंगाना पुलिस ने उनके बारे में जानकारी देने वाले के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की थी.

  18. अनंत प्रकाश

    बीबीसी संवाददाता

    महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध

    पीएम मोदी ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद से महिलाओं की सुरक्षा बेहतर हुई है. लेकिन एनसीआरबी के आंकड़े क्या तस्वीर दिखाते हैं.

    और पढ़ें
    next
  19. अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के रक्षा समझौते पर क्या बोला चीन?

    चीन के प्रवक्ता

    चीन ने अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक नए रक्षा समझौते की निंदा करते हुए कहा कि ये शीत युद्ध की मानसिकता को दर्शाता है.

    इससे पहले ब्रिटेन, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया ने एक विशेष सुरक्षा समझौते की घोषणा की थी. बताया जा रहा है कि इस नए सुरक्षा समझौते को एशिया पैसेफ़िक क्षेत्र में चीन के प्रभाव से मुकाबला करने के लिए बनाया गया है.

    इस समझौते के तहत अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया को न्यूक्लियर पन्नडुबी की तकनीक भी मुहैया करवाएगा.

    चीन ने इस टेक्नोलॉजी ट्रांसफ़र पर कहा, “इन्हीं वजहों से हथियारों के अंतरराष्ट्रीय प्रसार को रोकने के प्रयासों को धक्का लगता है.”

    समाचार एजेंसियों के मुताबिक चीन ने ऑस्ट्रेलिया-अमेरिका परमाणु पन्नडुबी डील को ‘बहुत ही ग़ैरज़िम्मेदाराना’ बताया है.

    चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि कोई भी क्षेत्रीय गठबंधन, किसी तीसरे देश को टार्गेट करने के लिए नहीं बनाया जाना चाहिए.

  20. तालिबान

    तालिबान के साथ क़तर की राजधानी दोहा में तो वार्ता चल रही थी, उसमें ज़ल्मय ख़लीलज़ाद अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि थे. उन्होंने ही तालिबान के साथ 2020 का समझौता कराया था.

    और पढ़ें
    next