scorecardresearch
 
Advertisement

Taliban में आपसी सिर-फुटौव्वल, भुखमरी की कगार पर आम अफगान! देखें ताजा हालात

Taliban में आपसी सिर-फुटौव्वल, भुखमरी की कगार पर आम अफगान! देखें ताजा हालात

आतंकी संगठन तालिबान ने जोर जुल्म से अफगानिस्तान की सत्ता तो कब्जा ली लेकिन महज 30 दिन के भीतर उसकी नाकामियां सामने आने लगी है. तालिबान सरकार में अंदरखाने कलह मच गई है. तालिबान की असली नीयत भी बेपर्दा हो रही है और उधर आम आदमी भूखों मर रहा है. चार दशक तक खूनी संषर्ष का गवाह रहा अफगानिस्तान अब तालिबान की सरपरस्ती में है लेकिन गुजरे 30 दिन अफगानिस्तान के आम आदनी के लिए खास उम्मीद की रोशनी नहीं ला पाए. तालिबान में अंदरूनी घमासन मचा है. विश्व खाद्य कार्यक्रम को डर है कि महीने के अंत तक यहां भोजन खत्म हो जाएगा, 14 मिलियन लोग भुखमरी के कगार पर होंगे. घटता मुद्रा भंडार फिक्र की बात बन चुका है. देखें ये रिपोर्ट.

Terrorist organization Taliban took over the power of Afghanistan but within just 30 days it has already started failing. There has been internal discord in the Taliban government. On the other hand, the common man is starving. The World Food Program fears that by the end of the month Afghanistan will run out of food, with 14 million people on the verge of starvation. View this report.

Advertisement
Advertisement