scorecardresearch
 
Advertisement

Afghanistan में Taliban राज का कैसा कटा एक महीना, खबरदार में देखें विश्लेषण

Afghanistan में Taliban राज का कैसा कटा एक महीना, खबरदार में देखें विश्लेषण

15 अगस्त से आज 15 सितंबर तक तालिबान के राज में अफगानिस्तान का ये एक महीना चिंताओं, आशंकाओं और तकलीफों के बीच गुज़रा है. तालिबान शब्द ही अफगानिस्तानियों के लिए अत्याचार का पर्यायवाची बना हुआ है. लेकिन इस एक महीने में तालिबानियों का भी बजट बिगड़ गया है. क्योंकि आतंकवादी संगठन चलाना एक बात है और एक देश को चलाना एकदम दूसरी बात है. तालिबानी लड़ाके चाहे कितने ही वफादार हों लेकिन भूखे पेट अपने आतंकी संगठन को कब तक सेवा देते रहेंगे. वहां आम लोगों की हालत बुरी है तो आतंकवादियों को भी आटे दाल का भाव समझ में आ रहा है. देखिए खबरदार के इस एपिसोड में पूरा विश्लेषण.

Taliban rule in Afghanistan has completed 30 days. A month before today, on August 15, the Taliban seized power in Kabul and the then-president Ashraf Ghani fled the country. But in this one month, the budget of the Taliban has also deteriorated. Taliban has now realised that running a terrorist organization is one thing and running a country is different altogether. The whole country is now on the verge of starvation. Even the Talibani fighters are starving in Taliban rule. Watch this episode of Khabardar.

Advertisement
Advertisement