सोनू सूद के परिसर में आयकर अधिकारी, आम आदमी पार्टी का आरोप- डराने की कोशिश

सोनू सूद

इमेज स्रोत, SONU SOOD/FACEBOOK

अभिनेता सोनू सूद के कुछ परिसरों पर आयकर विभाग के अधिकारियों के पहुंचने की रिपोर्टों के बीच बुधवार को उनका नाम सोशल मीडिया के टॉप ट्रेंड में शामिल हो गया.

आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और सोनू सूद के फ़ैन्स ने आयकर अधिकारियों के पहुंचने पर सवाल उठाया. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि ये सोनू सूद को 'डराने की कोशिश' है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने हाल ही में घोषणा की थी कि सोनू सूद, आम आदमी पार्टी सरकार के 'देश के मेंटोर' कार्यक्रम के ब्रैंड एंबेसडर होंगे. सोनू सूद ने उस समय साफ़ किया था कि उनका 'राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है.'

समाचार एजेंसी पीटीआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया कि अभिनेता सोनू सूद से जुड़े मुंबई के परिसर और कुछ अन्य जगहों पर इनकम टैक्स के अधिकारी पहुंचे हैं.

पीटीआई के मुताबिक, "अधिकारी मुंबई के अलावा लखनऊ समेत कम से कम छह जगहों पर कार्रवाई कर रहे हैं."

पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि आयकर विभाग 'एक रियल एस्टेट सौदे की जांच कर रहा है.'

हालांकि, इस बात की जानकारी नहीं हो सकी कि क्या विभाग ने सोनू सूद के घर पर भी कोई जांच की है या नहीं. ये ख़बर सामने आते ही प्रतिक्रियाएं आनी भी शुरू हो गईं. आम आदमी पार्टी ने इसे लेकर केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल उठाने शुरू कर दिए.

सोनू सूद

इमेज स्रोत, TWITTER@AAMAADMIPARTY

आम आदमी पार्टी का आरोप

कोराना महामारी के दौरान मुश्किल में घिरे लोगों की मदद को लेकर चर्चा में आए सोनू सूद को अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने हाल में 'देश के मेंटोर' कार्यक्रम का ब्रैंड एंबेसडर बनाया. इस कार्यक्रम के ज़रिए स्कूली बच्चों को भविष्य के बारे में मार्गदर्शन दिया जाएगा.

सोनू सूद के परिसर पर आयकर विभाग के 'सर्वे' की रिपोर्ट पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 'जीत सच्चाई की होती है.'

केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, "सच्चाई के रास्ते पर लाखों मुश्किलें आती हैं, लेकिन जीत हमेशा सच्चाई की ही होती है. सोनू सूद जी के साथ भारत के उन लाखों परिवारों की दुआएं हैं जिन्हें मुश्किल घड़ी में सोनू जी का साथ मिला था."

छोड़िए Twitter पोस्ट, 1
Twitter सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Twitter से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Twitter cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

पोस्ट Twitter समाप्त, 1

सोनू सूद बीते महीने के आखिरी में अरविंद केजरीवाल के साथ मंच साझा करते हुए दिखाई दिए थे.

छोड़िए Twitter पोस्ट, 2
Twitter सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Twitter से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Twitter cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

पोस्ट Twitter समाप्त, 2

आम आदमी पार्टी नेता आतिशी ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया और आयकर विभाग की कार्रवाई पर सवाल उठाए.

आतिशी ने कहा, "सोनू सूद ऐसे व्यक्ति हैं जो ना सिर्फ बॉलीवुड के फ़िल्म स्टार हैं बल्कि एक सोशल वर्कर और जनता की मदद करने वाले व्यक्ति हैं जिन्होंने कोविड के दौरान लोगों को राशन पहुंचाया. लोगों की मदद की. ये बहुत दुखद बात है कि भाजपा की सरकार उनको डराने के लिए एक आईटी रेड करती है इसे सर्वे कहते हैं वो."

वीडियो कैप्शन, लॉकडाउन में सोनू सूद की मदद को अब तक नहीं भूले लोग, बना दिया मंदिर

तृणमूल कांग्रेस ने क्या कहा

आयकर विभाग की कार्रवाई को लेकर तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने भी ट्वीट किया.

छोड़िए Twitter पोस्ट, 3
Twitter सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Twitter से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Twitter cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

पोस्ट Twitter समाप्त, 3

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर (Dinbhar)

वो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख़बरें जो दिनभर सुर्खियां बनीं.

दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर

समाप्त

हालांकि, सोनू सूद की ओर से अभी तक इस मामले में कोई बयान या प्रतिक्रिया नहीं आई है.

सोनू सूद कोरोना महामारी के दौरान ज़रूरतमंद लोगों तक सामान पहुँचाने और अलग-अलग जगहों पर फँसे मज़दूरों को उनके घर तक पहुँचाने के लिए चर्चा में रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनका नाम अक्सर ट्रेंड करता रहा है. कई बार उन्हें 'मसीहा' और दूसरों के लिए 'प्रेरणा स्रोत' भी बताया गया.

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान उनके कई वीडियो सामने आए जिनमें वे ऑक्सीजन सिलेंडरों की डिलिवरी ख़ुद करते दिखे. इसके अलावा उनकी अपील से कोरोना प्रभावित लोगों की मदद के लिए अच्छी ख़ासी रकम भी जुटाई गई.

ये रिपोर्ट भी आई कि सोनू सूद से प्रेरित होकर आंध्र प्रदेश के विज़ियनगरम ज़िले के सालुरू मंडल के आदिवासी गांव के युवाओं ने अपने गांव में सड़क निर्माण का फ़ैसला लिया और वो भी बिना किसी अधिकारी और सरकारी मदद के.

छोड़िए YouTube पोस्ट, 1
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त, 1

राजनीति में आने की अटकलें

इस बीच ऐसी अटकलें भी तेज़ हो गईं कि वे राजनीति में आ सकते हैं. उनसे कई बार ऐसे सवाल पूछे गए, लेकिन उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया.

कई बार कयास लगाए गए कि वे सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं, लेकिन अरविंद केजरीवाल के साथ एक मंच पर आकर उन्होंने लोगों को चौंका दिया.

सोनू सूद पंजाब के मोगा ज़िले में पैदा हुए थे. माना जा रहा है कि अगर वो आम आदमी पार्टी के साथ आते हैं तो राज्य में अरविंद केजरीवाल की पार्टी की हालत सुधर सकती है. हालांकि, सोनू सूद ने बीते महीने राजनीति में आने की संभावना से इनकार किया था.

सोनू सूद को बॉलीवुड में 'जोधा अकबर' (2008) और 'दबंग' (2010) जैसी फ़िल्मों में काम करने की वजह से प्रसिद्धि मिली.

साल 2010 के बाद से हिंदी फ़िल्मों में उनका करियर बहुत अच्छा नहीं चल रहा था. इस दौरान वो हिंदी की छोटे बजट की फ़िल्मों के अलावा तमिल और तेलुगु फ़िल्मों में लगातार काम कर रहे थे.

सोनू बॉलीवुड के बड़े स्टार सलमान ख़ान की फ़िल्म 'दबंग' में 'छेदी सिंह' की भूमिका में नज़र आए थे. इस किरदार ने उन्हें अच्छी प्रसिद्धि दी थी. उसके बाद वो तमाम फ़िल्मों में काम करते रहे हैं, लेकिन कोई और किरदार उन्हें 'छेदी सिंह' जैसी चर्चा नहीं दिला सका.अभिनेता सोनू सूद के कुछ परिसरों पर आयकर विभाग के अधिकारियों के पहुंचने की रिपोर्टों के बीच बुधवार को उनका नाम सोशल मीडिया के टॉप ट्रेंड में शामिल हो गया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)