Got a TV Licence?

You need one to watch live TV on any channel or device, and BBC programmes on iPlayer. It’s the law.

Find out more
I don’t have a TV Licence.

लाइव रिपोर्टिंग

रिपोर्टर- भूमिका राय, पवन सिंह अतुल और शुभम किशोर

time_stated_uk

  1. दिलनवाज़ पाशा

    बीबीसी संवाददाता, हाथरस से

    हाथरस में दलित परिवार

    हाथरस में एक दलित लड़की के साथ रेप और उसकी हत्या के बाद उसका शव पुलिस ने सुबह होने से पहले ज़बरदस्ती जला दिया था, घटना के साल भर बाद क्या कुछ बदला है?

    और पढ़ें
    next
  2. टाइम मैगज़ीन की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में मोदी, ममता और अदार पूनावाला

    मोदी और ममता

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला को टाइम मैगज़ीन ने साल 2021 के 100 सबसे अधिक प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में शामिल किया है.

    टाइम मैगज़ीन ने बुधवार को 'द 100 मोस्ट इन्फ्लुएंशियल पीपल ऑफ़ 2021' की अपनी वार्षिक लिस्ट जारी की.

    इस लिस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, प्रिंस हैरी और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी हैं.

    तालिबान नेता मुल्ला ग़नी बरादर भी इस लिस्ट में शामिल किए गए हैं.

  3. सोनू सूद के परिसर में आयकर अधिकारी, AAP का आरोप-डराने की कोशिश

    सोनू सूद

    अभिनेता सोनू सूद के कुछ परिसरों पर आयकर विभाग के अधिकारियों के पहुंचने की रिपोर्टों के बीच बुधवार को उनका नाम सोशल मीडिया के टॉप ट्रेंड में शामिल हो गया.

    आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और सोनू सूद के फ़ैन्स ने आयकर अधिकारियों के पहुंचने पर सवाल उठाया. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि ये सोनू सूद को 'डराने की कोशिश' है.

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने हाल ही में घोषणा की थी कि सोनू सूद, आम आदमी पार्टी सरकार के 'देश के मेंटोर' कार्यक्रम के ब्रैंड एंबेसडर होंगे. सोनू सूद ने उस समय साफ़ किया था कि उनका 'राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है.'

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया कि अभिनेता सोनू सूद से जुड़े मुबई के परिसर और कुछ अन्य जगहों पर इनकम टैक्स के अधिकारी पहुंचे हैं.

    पीटीआई के मुताबिक, "अधिकारी मुंबई के अलावा लखनऊ समेत कम से कम छह जगहों पर कार्रवाई कर रहे हैं."

    सोनू सूद के परिसर में आयकर अधिकारी, AAP का आरोप-डराने की कोशिश

    सोनू सूद

    अभिनेता सोनू सूद से जुड़े कुछ परिसरों में बुधवार को आयकर विभाग के अधिकारी पहुंचे. इसे लेकर आम आदमी पार्टी समेत कुछ राजनीतिक दलों और सोनू के फैन्स ने सवाल उठाए हैं.

    और पढ़ें
    next
  4. अमेरिका से पाकिस्तान के रिश्तों पर बोले इमरान ख़ान, बाइडन 'व्यस्त व्यक्ति' हैं

    इमरान खान

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि उनका मानना ​​है कि अफ़ग़ानिस्तान एक ऐतिहासिक मोड़ पर है.

    उन्होंने कहा, "हम दुआ करते हैं कि अफ़ग़ानिस्तान शांति की राह पर बढ़े. अगर तालिबान सभी गुटों के साथ सरकार बनाता है, तो ये मुमकिन होगा."

    इस्लामाबाद में सीएनएन के बेकी एंडरसन के साथ एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि "अगर हम अफ़ग़ानिस्तान का साथ नहीं देते हैं तो एक बड़ा मानवीय संकट पैदा हो सकता है और हम इसे लेकर बहुत चिंतित हैं."

    उन्होंने कहा कि अमेरिका यहां आतंकवादियों से लड़ने के लिए था. और अस्थिर अफ़ग़ानिस्तान एक बार फिर आतंकवादियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बन सकता है.

    इमरान खान ने अफ़ग़ानिस्तान की स्थिति को 'चिंताजनक' बताते हुए कहा कि फिलहाल कोई भी भविष्यवाणी नहीं कर सकता कि ये मुल्क कहां जाएगा.

    उन्होंने कहा कि तालिबान के सकारात्मक वादों से पता चलता है कि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाना चाहते हैं.

    इमरान खान ने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान को कभी भी बाहर से नियंत्रित नहीं किया जा सकता है, इसलिए उन्हें नियंत्रित करने की कोशिश करने के बजाय, उन्हें उनके फायदे की पेशकश की जानी चाहिए.

    इमरान खान ने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान की मौजूदा सरकार स्पष्ट रूप से समझती है कि वे अंतरराष्ट्रीय मान्यता के बिना लोगों की मदद नहीं कर सकते, इसलिए हमें उन्हें मदद देनी चाहिए.

    महिलाओं के अधिकारों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें लगा कि यह सोचना गलत है कि कोई बाहरी व्यक्ति अफ़ग़ान महिलाओं को अधिकार दे सकता है. अफ़ग़ान महिलाएं मजबूत हैं, उन्हें समय दिया जाना चाहिए, उन्हें अधिकार मिलेंगे.

    उन्होंने कहा कि महिलाओं को सभी क्षेत्रों में शामिल होना चाहिए, लेकिन जब उनसे पूछा गया कि अगर तालिबान महिलाओं को अधिकार नहीं देता है तो क्या पाकिस्तान उसे मान्यता नहीं देगा, तो उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है, वो सिर्फ ये कह रहे थे कि महिलाओं के अधिकार हैं. उन्हें बाहर नहीं रखा जा सकता है.

    View more on twitter

    'अफ़ग़ानिस्तान में ऐसा होने की किसी को उम्मीद नहीं थी'

    अफ़ग़ानिस्तान से अमेरिका की वापसी के बारे में सीएनएन से बात करते हुए इमरान खान ने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान से अमेरिका की वापसी के बाद से उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडन से बात नहीं की है. उन्होंने कहा कि बाइडन 'एक व्यस्त व्यक्ति' हैं.

    यह पूछे जाने पर कि क्या बाइडन का बात नहीं करना तालिबान का समर्थन करने के लिए पाकिस्तान को दंडित करना है, उन्होंने कहा कि ये सवाल उनसे पूछा जाना चाहिए.

    इमरान खान ने कहा कि 9/11 के बाद अमेरिका को समर्थन देने की वजह से पाकिस्तान को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था.

    "एक समय पर, 50 आतंकवादी संगठन हम पर हमला कर रहे थे."

    इमरान ख़ान

    'अमेरिका ने सहयोगी होने के नाते पाकिस्तान पर 480 ड्रोन हमले किए'

    इमरान खान ने कहा कि सोवियत संघ से लड़ रहे मुजाहिदीनों को सिखाया गया था कि विदेशी कब्ज़े के ख़िलाफ़ लड़ना जिहाद है.

    उन्होंने कहा कि अब जब वे पश्चिमी ताक़तों के ख़िलाफ़ लड़ रहे हैं तो इसे आतंकवाद कहा जाता है. उन्होंने कहा कि तालिबान के साथ पश्तूनों की सहानुभूति धर्म पर नहीं बल्कि पश्तून राष्ट्रीयता पर आधारित है.

    इमरान खान ने कहा कि अमेरिका की ओर से पाकिस्तान में 480 ड्रोन हमले किए गए हैं. उन्होंने कहा कि यह सब सहयोगी होने के कारण किया गया.

    अमेरिकी सीनेट में पाकिस्तान पर लगे हक़्क़ानी नेटवर्क समेत तालिबान को पनाह देने के आरोपों के बारे में पूछा गया तो इमरान खान ने कहा कि वे इस बारे में अनजान हैं.

    उन्होंने कहा कि अमेरिकियों को पता नहीं है कि हक़्क़ानी नेटवर्क क्या है? "यह अफ़ग़ानिस्तान में रहने वाला एक पश्तून कबीला है, जब हमने 50 लाख अफ़ग़ानों को पनाह दी, तो हक़्क़ानी उनमें से थे. कई हक़्क़ानी यहीं के शरणार्थी शिविरों में पैदा हुए."

  5. उप राष्ट्रपति, पीएम और लोकसभा स्पीकर ने संसद टीवी लॉन्च किया

    View more on twitter

    उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने संसद टीवी नाम का नया चैनल लॉन्च किया, जो लोकसभा और राज्यसभा टीवी की जगह लेगा.

    इस मौके पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “आज के दिन संसदीय व्यवस्था में एक और अध्याय जुड़ रहा है.”

    उन्होंने कहा कि संसदीय टीवी के रूप में “संचार और संवाद का ऐसा माध्यम मिल रहा है जो लोकतंत्र और जनप्रतिनिधियों की नई आवाज़ से रूप में काम करेगा.”

    पीएम ने कहा कि संसद टीवी सोशल मीडिया और ओटीटी प्लैटफ़ॉर्म पर भी रहेगा, साथ ही इसका एक ऐप भी होगा. उन्होंने कहा कि संसद टीवी पर लोकतंत्र से जुड़े कई कार्यक्रम होंगे.

  6. अफ़ग़ानिस्तान: जुल्म, बेचैनी, बेसब्री, इंतज़ार, दुआ, मौत, भगदड़ और यादें...

    अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के क़ब्ज़े के आज एक महीने हो गए हैं और इस दौरान अफ़ग़ान लोग इन सभी भावनाओं से होकर गुजरे हैं.कटींले तारों के उस पार फेंककर पार कराया जाता नवजात और बैग टाँगे छोटी बच्ची, ब्यूटी पार्लर पर छपे सुंदर चेहरों पर पुती कालिख और जान बचाने को भागते लोग...

    एक नज़र इस दरम्यान की उन तस्वीरों पर जिन्हें भूलना मुश्किल होगा.

    तालिबान
    तालिबान

    भगदड़ के बाच जो कुछ बाकी रह गया... वो बस यही था.

    तालिबान

    एक तस्वीर नहीं.. पूरी दास्तां है ये. इंसानियत, आतंक, बिछड़ना, सुकून. इंसान से जुड़ा हर भाव इस एक तस्वीर में समाया हुआ है.

    तालिबान

    तालिबान के प्रवक्ता ने काबुल जीतने के बाद जब पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी तो कहा था कि इस बार के शासन में महिलाओं के अधिकारों का सम्मान किया जाएगा लेकिन तस्वीरें तो झूठ नहीं बोलतीं.

    तालिबान

    अमेरिकी सेना की जिस तरह वापसी हुई है उसे लेकर कई सवाल उठे हैं. सवालों के जवाब शायद कभी मिल भी जाएं लेकिन अफ़ग़ान लोगों पर जो गुज़री और जो गुज़र रही है वो ताउम्र साथ रहेगा.

    तालिबान

    प्यार... इससे खूबसूरत तस्वीर क्या कोई और हो सकती है! शायद नहीं.

    तालिबान

    अमेरिकी सैनिक अपने पीछे कई एयरक्राफ़्ट और हेलिकॉप्टर्स छोड़कर गए हैं. हालांकि उनका दावा है कि उन्होंने उन्हें ख़राब कर दिया है ताकि तालिबान उनका इस्तेमाल ना कर सके.

    तालिबान

    अफ़ग़ानिस्तान से लौटने वाला अंतिम अमेरिकी फ़ौजी!

    .... और इसी के साथ 20 सालों तक चला एक अध्याय समाप्त हुआ.

  7. भारत: साल 2020 में हर दिन औसतन 80 मर्डर और 77 रेप के मामले दर्ज हुए

    हत्या, विरोध

    राष्ट्रीय आपराधिक ब्यूरो ने बुधवार को साल 2020 के अपराध से जुड़े डेटा जारी किए. इसके मुताबिक 2019 की तुलना में देश में 28 प्रतिशत अधिक अपराध के मामले दर्ज किए गए.

    हालांकि इस बढ़त के पीछे एक बड़ा कारण कोविड के नियमों का उल्लंघन है. डेटा के मुताबिक दूसरे अपराध कम हुए हैं.

    अपराध की दर, यानी हर एक लाख की आबादी पर दर्ज होने वाले केस की संख्या, भी बढ़ी है. साल 2019 में ये दर 385.5 थी जो कि 2020 में बढ़कर 487.8 हो गई है.

    रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल 25 मार्च से 31 मई तक पूर्ण लॉकडाउन के कारण महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों के खिलाफ अपराध, चोरी, और डकैती के तहत दर्ज मामलों में में गिरावट आई है.

    View more on twitter

    साल 2020 में हत्या के कुल 29,193 मामले दर्ज किए गए, यानी औसतन एक दिन में 80 हत्या के केस दर्ज हुए. साल 2020 में 28,046 रेप के मामले दर्ज किए गए, यानी औसतन 77 बलात्कार के मामले रोज़ दर्ज किए गए.

    महिलाओं के खिलाफ़ अपराध के कुल 3,71,503 मामले दर्ज किए गए जो 2019 से कम हैं जब 4,05,326 मामले दर्ज किए गए थे.

    एनसीआरबी के आंकड़ों से पता चलता है कि लॉकडाउन के बावजूद, सार्वजनिक शांति के ख़िलाफ अपराधों के मामलों में 2019 की तुलना में 2020 में 12.4% की वृद्धि देखी गई.

    साल 2020 के दौरान आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत सार्वजनिक शांति के ख़िलाफ अपराधों के कुल 71,107 मामले दर्ज किए गए, जिनमें 72.6% दंगों (51,606 मामले) से जुड़े थे. साल 2019 में यह आंकड़ा 63,262 था.

    अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के खिलाफ अपराधों में 2019 की तुलना में 2020 में लगभग 10% की वृद्धि दर्ज की गई.

  8. कोरोना का इलाज किया, जान भी गंवाई, डॉक्टरों को मोदी सरकार से मिला क्या?

    Video content

    Video caption: कोरोना का इलाज किया, जान भी गंवाई, डॉक्टरों को मोदी सरकार से मिला क्या?

    कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर में अब तक 4,40,000 से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं और 33 करोड़ मामले दर्ज किए गए हैं. और भारत इस बीमारी की वजह से सबसे ज़्यादा नुक़सान उठाने वाले देशों में शुमार रहा.

    इस जंग को लड़ने का बोझ स्वास्थ्यकर्मियों के कंधों पर आया. यही वजह है कि इस साल जुलाई में जब भारत सरकार ने कहा कि उसके पास कोरोना से मारे गए स्वास्थ्यकर्मियों से जुड़ा कोई आंकड़ा नहीं है तो कई सवाल उठ खड़े हुए.

    कोरोना वायरस से स्वास्थ्यकर्मी की मौत से जुड़ी हक़ीक़त क्या है? क्या वादे के मुताबिक़ उन स्वास्थ्यकर्मियों के परिवारों को उचित मुआवज़ा दिया गया, क्या उनकी देखभाल की गई?

    बड़े शहरों में डॉक्टरों से बात करने से लेकर स्वास्थ्यकर्मियों के परिवारों से मिलने तक, जानकारी जुटाने के लिए किए गए आग्रहों से लेकर सरकारी आंकड़े खंगालने तक, बीबीसी ने इसकी पड़ताल में कई महीने गुज़ारे हैं. बीबीसी संवाददाता जुगल पुरोहित की रिपोर्ट.

  9. पाकिस्तान के किन आरोपों पर भारत ने उसे नाकाम देश कहा

    भारत-पाकिस्तान

    संयुक्त राष्ट्र के ह्यूमन राइट्स कमीशन में कश्मीर का मुद्दा उठाने पर भारत ने बुधवार को जवाब दिया और पाकिस्तान और 'ऑर्गनाइज़ेशन ऑफ़ इस्लामिक कोऑपरेशन' (ओआईसी) के तमाम आरोप ख़ारिज किए.

    भारत ने कहा है कि ओआईसी इतना बेबस हो गया है कि उसने 'ख़ुद को पाकिस्तान के पास गिरवी' रख दिया है.

    यूएनएचसीआर के 48वें सत्र में भारत ने कहा कि पाकिस्तान को दुनिया में एक ऐसे देश के तौर पर जाना जाता है जो खुलेआम आंतकवादियों को ट्रेनिंग, पैसा और हथियार मुहैया कराता है. इनमें वो आंतकवादी भी शामिल हैं जिनपर संयुक्त राष्ट्र ने प्रतिबंध लगा रखे हैं. पाकिस्तान ये सब अपनी सरकारी नीति के तौर पर करता है.

    जिनेवा में भारत के परमानेंट मिशन में फर्स्ट सेक्रेटरी पवन बाधे ने भारत की तरफ़ से यूएनएचसीआर में ये जवाब दिया है.

    पाकिस्तान के किन आरोपों पर भारत ने उसे नाकाम देश कहा

    भारत-पाकिस्तान

    संयुक्त राष्ट्र के ह्यूमन राइट्स कमीशन में कश्मीर का मुद्दा उठाने पर भारत ने बुधवार को जवाब दिया और पाकिस्तान और ऑर्गनाइज़ेशन ऑफ़ इस्लामिक कोऑपरेशन (ओआईसी) के आरोपों को ख़ारिज किया.

    और पढ़ें
    next
  10. अफ़ग़ानिस्तान में सक्रिय पाकिस्तान अमेरिका को क्यों नापसंद है?

    इमरान खान और जो बाइडन

    अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के सत्ता संभालने के बाद से ही पाकिस्तान में उनके एक फ़ोन कॉल का इंतज़ार पिछले कई महीनों से है.

    अभी बाइडन की तरफ़ से फ़ोन कॉल तो नहीं आया, लेकिन पाकिस्तान के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री का पैगाम ज़रूर आया है.

    अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने मंगलवार को वहाँ की फॉरेन रिलेशंस कमेटी को बताया है कि अमेरिका आने वाले दिनों में पाकिस्तान के साथ अपने रिश्तों की समीक्षा करने जा रहा है.

    उन्होंने ये भी कहा, "हमें जिस चीज़ पर सबसे ज़्यादा ध्यान देना है, वो ये है कि पाकिस्तान सहित हर देश को अंतरराष्ट्रीय समुदाय की अपेक्षाओं पर खरा उतरना होगा. अंतरराष्ट्रीय समुदाय के पास वो सब है, जिसकी तालिबान के नेतृत्व वाली सरकार को आवश्यकता है. वहीं, पाकिस्तान को उन सभी लक्ष्यों पर काम करने और उन अपेक्षाओं को बनाए रखने में अंतरराष्ट्रीय समुदाय के बहुमत के साथ खड़े होने की ज़रूरत है."

    अफ़ग़ानिस्तान में सक्रिय पाकिस्तान अमेरिका को क्यों नापसंद है?

    इमरान खान और जो बाइडन

    पाकिस्तान को अमेरिका से फ़ोन कॉल का इंतज़ार था, लेकिन पैगाम ये आया है कि पाकिस्तान के साथ अपने रिश्तों पर अमेरिका नए सिरे से विचार करना चाहता है.

    और पढ़ें
    next
  11. राकेश टिकैत ने असदुद्दीन ओवैसी को बताया बीजेपी का 'चचा जान'

    Video content

    Video caption: राकेश टिकैत ने असदुद्दीन ओवैसी को बताया बीजेपी का 'चचा जान'

    किसान नेता राकेश टिकैत ने असदुद्दीन ओवैसी को बीजेपी का 'चचा जान' बताया है. उन्होंने यूपी के बागपत में मंगलवार को एक रैली में यह कहा.

    उन्होंने कहा कि बीजेपी के 'चचा जान ओवैसी उत्तर प्रदेश आ गए हैं.' टिकैत ने कहा कि ओवैसी और बीजेपी, ए-बी टीम हैं और जनता को उनसे संभलकर रहने की ज़रूरत है.

    दरअसल, 12 सितंबर को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक रैली के दौरान पहले की सरकारों पर तुष्टीकरण का आरोप लगाया था. जिस पर ओवैसी ने ट्वीट करके सवाल उठाए थे.

  12. बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर', 15 सितंबर 2021

    सुनिए फ़ैसल मोहम्मद अली के साथ

    View more on facebook
    View more on youtube
  13. टाटा समूह समेत एयर इंडिया को ख़रीदने के लिए कई वित्तीय बोलियां लगीं

    एयर इंडिया

    सरकार ने बुधवार को कहा कि उसे राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया को खरीदने के लिए कई वित्तीय बोलियां मिली हैं.

    उधर टाटा संस के प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि उनकी कंपनी ने एयर इंडिया के लिए बोली लगाई है.

    केंद्र सरकार के निवेश विभाग के सचिव तुहिन कांत पांडे ने ट्वीट के ज़रिए ये जानकारी दी.

    उन्होने कहा, "एयर इंडिया के विनिवेश के लिए वित्तीय बोलियां मिल गई हैं. अब ये प्रक्रिया अंतिम चरण में है. "

    View more on twitter

    सरकार एयर इंडिया में अपनी सारी यानी सौ प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की कोशिश कर रही है,

    जनवरी 2020 से शुरू हुई हिस्सेदारी बिक्री प्रक्रिया में कोरोना महामारी के कारण देर हुई है. अप्रैल 2021 में, सरकार ने संभावित बोली लगाने वालों को, वित्तीय बोली लगाने के लिए कहा था.

    बुधवार (15 सितंबर) को वित्तीय बोली लगाने का आखिरी दिन था.

    टाटा समूह उन कई कंपनियों में से एक है, जिन्होंने दिसंबर 2020 में एयर इंडिया को ख़रीदने में एक्सप्रेशन ऑफ़ इंटेरेस्ट यानी प्रारंभिक रुचि पत्र पेश किया था.

  14. सोनू सूद के परिसरों पर इनकम टैक्स के अधिकारी पहुंचे, केजरीवाल ने कहा, जीत सच्चाई की होती है

    सोनू सूद

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया है कि बुधवार को मुंबई में अभिनेता सोनू सूद से जुड़े परिसर और कुछ अन्य जगहों पर इनकम टैक्स के अधिकारी पहुंचे हैं.

    पीटीआई के सूत्रों का कहना है कि अधिकारी मुंबई के अलावा लखनऊ समेत कम से कम छह जगहों पर कार्रवाई कर रहे हैं.

    फ़िलहाल ये मालूम नहीं है कि सोनू सूद के आवास पर भी कार्रवाई की जा रही थी या नहीं.

    अधिकारियों ने पीटीआई को बताया है कि विभाग एक रियल एस्टेट सौदे की जांच कर रहा है.

    सोनू सूद पिछले साल कोरोना महामारी फैलने के बाद हुए लॉकडाउन में शहर छोड़कर, अपने गांवों की ओर जा रहे प्रवासियों की मदद के लिए देश भर के मीडिया में छाए रहे थे.

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने हाल ही में घोषणा की थी कि सोनू सूद, आम आदमी पार्टी सरकार के 'देश के मेंटॉर्स' कार्यक्रम के ब्रांड एंबेसडर होंगे.

    केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, "सच्चाई के रास्ते पर लाखों मुश्किलें आती हैं, लेकिन जीत हमेशा सच्चाई की ही होती है. सोनू सूद जी के साथ भारत के उन लाखों परिवारों की दुआएं हैं जिन्हें मुश्किल घड़ी में सोनू जी का साथ मिला था."

  15. दिल्ली में पहली से आठवीं कक्षा के लिए 30 सितंबर तक नहीं खुलेंगे स्कूल

    दिल्ली स्कूव

    दिल्ली में पहली से आठवीं कक्षा के बच्चों लिए स्कूल 30 सितंबर स्कूल नहीं खुलेंगे. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने स्कूलों को इस महीने तक बंद रखने का फ़ैसला किया है.

    दिल्ली सरकार ने 50 प्रतिशत क्षमता के साथ नौवीं से बारहवीं कक्षा के लिए स्कूल खोल दिए हैं. राज्य सरकार ने एक लिस्ट जारी की है जिसमें बताया गया है कि 15 सितंबर से 30 सितंबर के दौरान किन कार्यों की इजाज़त होगी.

    इसमें संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि शॉपिंग मॉल, मार्केट और दूसरी जगहें, जो खुल चुकी हैं, वहां कोविड प्रोटोकॉल का सख़्ती से पालन कराया जाए और नियम तोड़ने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाए.

    View more on twitter

    मार्च 2020 में बंद होने के बाद, दिल्ली में इस साल 5 फ़रवरी को नौंवी से ग्यारवीं कक्षा के लिए स्कूल खोले गए थे लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिर से 9 अप्रैल को स्कूलों को बंद करना पड़ा था.

    इसके बाद नौवीं से बारहवीं कक्षा के लिए 1 सितंबर से कोविड प्रोटोकॉल के साथ स्कूल खोले गए थे. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने इसके लिए नियम जारी किए थे.

  16. ईरान ने फिर शुरू की अफ़ग़ानिस्तान के लिए हवाई सेवा

    काबुुल

    तालिबान के अफ़ग़ानिस्तान पर कब्ज़े के बाद, ईरान ने अपनी पहली हवाई सेवा शुरू कर दी है.

    बीबीसी उर्दू के मुताबिक ईरान के सरकारी चैनल अल-अलम ने इसकी जानकारी दी. उनके मुताबिक बुधवार को 19 यात्रियों के साथ ईरान के महान एयरलाइन का विमान क़ाबुल पहुंचा.

    इससे पहले सोमवार को पाकिस्तान की एक स्पेशल फ्लाइट काबुल आई थी और कुछ लोगों को लेकर इस्लामाबाद वापस गई.

    पिछले हफ़्ते क़तर एयरवेज़ की एक फ़्लाइट से बारह लोगों को निकाला गया.

  17. राजेश कुमार आर्य

    बीबीसी हिंदी के लिए, गोरखपुर से

    चौरी-चौरा स्मारक

    साल 2021 को चौरी-चौरा घटना के शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है. इस घटना से जुड़े स्मारक में पुरानी की जगह नई तख़्ती लगाने के बाद विवाद हो गया है. विवाद की वजह क्या है, पढ़िए

    और पढ़ें
    next
  18. नरेंद्र दाभोलकर हत्या: पांच अभियुक्तों के ख़िलाफ आरोप तय

    दाभोलकर

    सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र दाभोलकर की हत्या के मामले में पुणे की एक विशेष अदालत ने बुधवार को पांच अभियुक्तों के खि़लाफ़ आरोप तय किए.

    दाभोलकर की पुणे में 20 अगस्त, 2013 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुतााबिक बुधवार को, अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एसआर नवंदर (यूएपीए मामलों के विशेष न्यायाधीश) ने पांच अभियुक्तों- वीरेंद्र सिंह तावड़े, सचिन अंदुरे, शरद कालस्कर, संजीव पुनालेकर और विक्रम भावे से पूछा कि क्या वो ख़ुद को दोषी मानते हैं, सभी ने ना में जवाब दिया.

    वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग से पेश हुए तावड़े, कालस्कर और अंदुरेने अदालत से यह कहते हुए और समय मांगा कि वे अपने वकीलों के साथ इस मामले पर चर्चा करना चाहते हैं. हालांकि कोर्ट ने उसकी याचिका ख़ारिज कर दी. बाकी दो अभियुक्त, पुनालेकर और भावे, अदालत में पेश हुए.

    अदालत ने तावड़े, अंदुरे, कलास्कर और भावे के ख़िलाफ़ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या), 120 (बी) (आपराधिक साजिश), 34 (सामान्य इरादा), शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं और यूएपीए के तहत आरोप तय किए गए हैं. इसके अलावा, पुनालेकर के खिलाफ आईपीसी की धारा 201 (सबूतों को गायब करना या झूठी सूचना देने) के तहत आरोप तय किए गए थे. मामले की सुनवाई अब 30 सितंबर को होगी.

  19. आईपीएल: स्टेडियम में दर्शकों की वापसी, कल से मिलेंगे टिकट

    दर्शक

    19 सितंबर से दुबई में शुरू होने वाले आईपीएल 2021 के मैच में इस बार स्टेडियम में दर्शक भी मौजूद रहेंगे.

    बुधवार को बीसीसीआआई मे एक बयान जारी कर कहा, “ये एक बड़ा लम्हा होगा क्योंकि कोविड-19 के कारण आई रुकावट के बाद, आईपीएल प्रशंसकों का वापस स्वागत करेगा.”

    बीसीसीआई ने बताया कि फ़ैन 16 सितंबर से टिकट ख़रीद सकेंगे. मैच दुबई, शारजाह और अबु धाबी में खेले जाएंगे. दर्शकों की संख्या सीमित होगी और संयुक्त अरब अमीरात द्वारा जारी सभी कोविड नियमों का पालन किया जाएगा.

    मई में आईपीएल टूर्नामेंट को उस वक़्त रोक दिया गया था, जब बायो बब्बल में कोरोना संक्रमण के कई मामले सामने आए थे. अब बचे हुए मैच खेले जाने हैं.

    पहला मैच 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला जाएगा.

    View more on twitter

    इसके बाद 20 सितंबर को अबू धाबी में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच होगा. शारजाह में पहला मुक़ाबला 24 सितंबर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. बीसीसीआई ने पहले बताया था कि आईपीएल में कुल 31 मैच 27 दिनों की अवधि में खेले जाएंगे

    दुबई में 13 मैच खेले जाएंगे, शारजाह में 10 और अबू धाबी में 8 मुक़ाबले खेले जाएंगे.

    पहला क्वॉलिफायर मुकाबला 10 अक्टूबर, एलिमिनेटर मुक़ाबला 11 अक्टूबर और दूसरा क्वॉलिफायर 13 अक्टूबर को खेला जाएगा.

  20. यूरोपीय कमीशन: हमारे पास अमेरिकी सहयोग के बिना, सैन्य हस्तक्षेप की ताक़त होनी चाहिए

    उर्सुला वॉन डेर लेयेन

    यूरोपियन कमीशन की प्रमुख, उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा है कि यूरोपीय संघ के पास बिना अमेरिकी सहयोग के, दूसरे देशों में सैन्य हस्तक्षेप करने की ताक़त होनी चाहिए.

    यूरोपीय संघ में अपने सालाना भाषण में उर्सुला ने कहा कि 'दुनिया की सबसे एडवांस फ़ौज होने का क्या फ़ायदा अगर आप उसके इस्तेमाल करने के लिए ही तैयार न हों.'

    बीबीसी संवाददाता माइक सैंडर्स के मुताबिक जर्मनी की डिफ़ेंस मिनिस्टर रह चुकी उर्सुला ने बिना किसी लाग लपेट के सीधा कहा कि अब यूरोपियन डिफ़ेंस यूनियन की ज़रुरत है.

    View more on twitter

    अफ़ग़ानिस्तान से वापसी पर चिंता

    उर्सुला ने कहा, अफ़ग़ानिस्तान से अचानक वापसी ने नेटो के लिए कई चिंताजनक सवाल खड़े किए हैं. और वे नेटो प्रमुख के साथ मिलकर इस साल के अंत तक इस विषय पर, एक साझा बयान जारी करेंगी.

    उन्होंने कहा कि फ्रांस अगले साल यूरोपीय रक्षा शिखर सम्मेलन की मेज़बानी करेगा.

    यूरोपीय कमीशन की प्रमुख ने चेतावनी दी है कि अगर दुनिया भर को वैक्सीन की आपूर्ति में गति नहीं लाई गई तो जिन्हें टीका नहीं लगेगा उनमें महामारी फैल जाएगी.

    उन्होंने कहा कि यूरोप दुनिया भर में वैक्सीन लगाने की मुहिम के लिए अतिरिक्त संसाधन मुहैया करवाएगा.