Got a TV Licence?

You need one to watch live TV on any channel or device, and BBC programmes on iPlayer. It’s the law.

Find out more
I don’t have a TV Licence.

लाइव रिपोर्टिंग

रिपोर्टर- मोहम्मद शाहिद, पवन सिंह अतुल और अनंत प्रकाश

time_stated_uk

  1. सरोज सिंह

    बीबीसी संवाददाता

    चीन तालिबान

    हाल ही में चीन ने अफ़ग़ानिस्तान को 3.1 करोड़ डॉलर की मदद की घोषणा की थी. तालिबान की सरकार को लेकर चीन उत्साहित भी है और चिंतित भी. लेकिन क्या अमेरिका की जगह वो भर पाएगा?

    और पढ़ें
    next
  2. प्रदीप कुमार

    बीबीसी संवाददाता

    राजा महेंद्र प्रताप सिंह

    उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सितंबर, 2019 में राजा महेंद्र सिंह की याद में अलीगढ़ में यूनिवर्सिटी खोलने की घोषणा की थी. लेकिन क्या आप उनकी शख़्सियत के बारे में जानते हैं. इतिहास में राजा महेंद्र प्रताप सिंह का क्या योगदान रहा है.

    और पढ़ें
    next
  3. गीता पांडे

    बीबीसी संवाददाता, नई दिल्ली

    महिला जज

    इस महीने सुप्रीम कोर्ट में तीन नई महिला जज बनाई गईं. जानकारों का मानना है कि देश की न्यायपालिका में महिलाओं के लिए अभी काफ़ी रोड़े हैं.

    और पढ़ें
    next
  4. विनीत खरे

    बीबीसी संवाददाता, दिल्ली

    ताक़ी दरयाबी और नीमत नक़दी, काबुल

    काबुल में महिलाओं के एक प्रदर्शन को कवर करने गए पत्रकारों का कहना है कि तालिबान ने उन्हें हिरासत में इतना पीटा कि वे बेहोश हो गए.

    और पढ़ें
    next
  5. जॉन वॉकर लिंद

    जॉन वॉकर लिंद पहले ऐसे अमेरिकी थे जिन्हें 'आतंकवाद के ख़िलाफ़ जंग' की शुरुआत के बाद गिरफ़्तार किया था. दुनिया इस शख़्स को 'अमेरिकी तालिबान' के तौर पर जानती है.

    और पढ़ें
    next
  6. अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व सीएम अखिलेश यादव के बीच मंगलवार को क़ानून-व्यवस्था को लेकर वार-पलटवार. मुख्यमंत्री की दो दिन पुरानी टिप्पणी का भी ज़िक्र.

    और पढ़ें
    next
  7. ब्रेकिंग न्यूज़दिल्ली पुलिस ने छह 'चरमपंथियों' को पकड़ने का दावा किया

    दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल

    दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि उसने पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर आए दो लोगों समेत कुल छह चरमपंथियों को गिरफ़्तार किया है.

    दिल्ली पुलिस का कहना है कि उसकी स्पेशल सेल ने पाकिस्तान से संचालित एक टैरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है जिसके तहत कुल छह लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.

    टीम के अधिकारियों ने कहा, “केंद्रीय एजेंसी से हमें भारत के कुछ प्रमुख शहरों में आतंकवादी घटनाएँ किए जाने की साज़िश का इनपुट मिला था."

    "आज सुबह हमने कई राज्यों में रेड करके छह लोगों को गिरफ़्तार किया है. इनमें से दो लोग पाकिस्तान जाकर इसी साल ट्रेनिंग करके वापस आए हैं."

    पुलिस का कहना है कि उन्होंने एक शख़्स को कोटा, दो लोगों को दिल्ली और दो लोगों को उत्तर प्रदेश से गिरफ़्तार किया है.

    पुलिस के मुताबिक इन्होंने दो टीमें बनाई थीं जिनमें से एक टीम दाउद इब्राहिम का भाई अनीस इब्राहिम संभाल रहा था. इसे सीमा पार से भारत में हथियार लाकर यहाँ छिपाने का काम दिया गया था. वहीं, दूसरी टीम को हवाला के ज़रिए फंडिंग जुटाने का काम दिया गया था.

    दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी, नीरज ठाकुर ने बताया, "गिरफ़्तार होने वालों ने बताया है कि उनके ग्रुप में 14-15 बांग्ला बोलने वाले भी थे, जिन्हें संभवत: इसी तरह की ट्रेनिंग मिली हो. ऐसा लगता है कि इस अभियान को सीमा पार से संचालित किया जा रहा था.”

    View more on twitter
  8. पुतिन के साथ फोन पर बातचीत में क्या बोले इमरान ख़ान

    इमरान ख़ान और राष्ट्रपति पुतिन की फ़ाइल फ़ोटो
    Image caption: इमरान ख़ान और राष्ट्रपति पुतिन की फ़ाइल फ़ोटो

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने मंगलवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ फोन पर हुई बातचीत में अफ़ग़ानिस्तान के मुद्दे को उठाया.

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि ये फोन व्लादिमीर पुतिन की ओर से किया गया था.

    अफ़ग़ानिस्तान को तत्काल मदद देने की ज़रूरत

    इस बातचीत में इमरान ख़ान ने कहा है कि क्षेत्रीय सुरक्षा और समृद्धि के लिए अफ़ग़ानिस्तान में शांति और स्थिरता काफ़ी अहम है एवं अफ़ग़ानिस्तान को तत्काल मानवीय सहायता देने की व्यवस्था करना ज़रूरी है.

    इसके साथ ही उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान में आर्थिक संकट टालने के लिए ज़रूरी कदम उठाए जाने की ज़रूरत पर बल दिया.

    बता दें कि अफ़ग़ानिस्तान के हालातों पर नज़र रख रहीं कई अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने अफ़ग़ानिस्तान की अर्थव्यवस्था पर संकट मंडराने की बात कही है.

    अकेले नहीं छोड़े जा सकते अफ़ग़ान लोग

    प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस बातचीत में इमरान ख़ान ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय के अफ़ग़ानिस्तान से मुंह न मोड़ने की अपील की है.

    उन्होंने कहा है कि इस महत्वपूर्ण मोड़ पर अफ़ग़ान लोगों को अकेले नहीं छोड़ा जाना चाहिए.

    View more on twitter
  9. आम आदमी पार्टी ने अयोध्या से शुरु की तिरंगा यात्रा

    अयोध्या में आम आदमी पार्टी की तिरंगा यात्रा के दौरान झंडा लहराते हुए मनीष सिसौदिया
    Image caption: तिरंगा यात्रा के दौरान झंडा लहराते हुए मनीष सिसौदिया

    आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेता और दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने अयोध्या में आयोजित तिरंगा यात्रा के बाद प्रेस वार्ता में उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है.

    सिसौदिया ने कहा है कि “UP की जनता अब गुंडाराज नहीं रामराज्य चाहती हैं.”

    View more on twitter

    किसानों के मुद्दे पर योगी आदित्यनाथ को घेरते हुए सिसौदिया ने कहा है कि ‘योगी जी ने सपने दिखाए थे कि किसानों को उनकी फसल का दोगुना दाम मिलेगा."

    सिसौदिया ने चुनौती देते हुए कहा, "योगी जी, दोगुना तो छोड़ दीजिए, आप बस अपना नाम छिपाकर उत्तर प्रदेश की किसी भी मंडी में अपनी सरकार द्वारा तय दाम पर फसल बेचकर दिखा दीजिए. मैं आपको चुनौती देता हूं.

    आज हर जगह किसानों को उनकी फसलों के बदले में आधे दाम मिल रहे हैं. और जब किसान अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर बैठा तो भारतीय जनता पार्टी उन्हें आतंकी, गुंडे और मवाली कहती है.”

    View more on twitter
  10. Video content

    Video caption: कोरोना के चलते बढ़ सकते हैं डायबिटीज के मामले?

    डॉक्टरों को कहना है कि ऐसे हज़ारों लोग हो सकते हैं जिनमें इस बीमारी का अब तक पता नहीं चल पाया है.

  11. अफ़ग़ानिस्तान: क़तर ने दी चेतावनी, ‘स्पष्ट समझौते के बिना नहीं चलाएगा काबुल हवाई अड्डा’

    काबुल एयरपोर्ट

    क़तर ने अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल के हामिद करज़ई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को संभालने के लिए सभी पक्षों के साथ एक स्पष्ट समझौते की मांग की है.

    समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़, क़तर ने कहा है कि सभी पक्षों के साथ स्पष्ट समझौता हुए बग़ैर वह हवाई अड्डे की ज़िम्मेदारी नहीं लेगा.

    क़तर के विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-थानी ने मंगलवार को कहा है कि “हम चाहते हैं कि सब कुछ स्पष्ट हो जाए. अगर हर मुद्दे पर चर्चा नहीं की गयी तो हम हवाई अड्डे की ज़िम्मेदारी लेने की स्थिति में नहीं होंगे”

    इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि “इस समय भी समझौता करने की कोशिशें जारी हैं.”

    बता दें कि इस समय क़तर काबुल एयरपोर्ट का संचालन कर रहा है जिससे काबुल में फंसे विदेशी नागरिक बाहर निकल सकें.

    अमेरिकी बचाव अभियान पूरा होने के बाद कतर की मदद से ही काबुल एयरपोर्ट पर एक बार फिर फ़्लाइट्स के उतरने और उड़ान भरने की प्रक्रिया शुरू हो सकी है.

  12. कार्टून

    हिंदी दिवस के मौके पर राजनीति की भाषा को लेकर आज का कार्टून

    और पढ़ें
    next
  13. लसिथ मलिंगा ने ख़ास अंदाज़ में क्रिकेट को कहा अलविदा

    लसिथ मलिंगा

    श्रीलंका के नामी क्रिकेट खिलाड़ी और तेज़ गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.

    यूट्यूब पर एक वीडियो संदेश में लसिथ मलिंगा ने कहा, "मैंने अब टी20 क्रिकेट से भी संन्यास लेने का फ़ैसला किया है. अब मैं क्रिकेट हर फ़ोर्मेट से रिटायर हो रहा हूं. लेकिन मैं नई पीढ़ी के सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहूंगा."

    मलिंगा श्रीलंका की नेशनल टीम से पहले ही रिटायर हो चुके हैं लेकिन अब भी अलग-अलग क्लबों के लिए टी20 क्रिकेट खेलते थे.

    View more on youtube

    अब वे टी20 खेलने के लिए भी मैदान में नहीं उतरेंगे. लसिथ मलिंगा के नेतृत्व में ही श्रीलंका 2014 का टी -20 वर्ल्ड कप जीता था.

    वे इस वक़्त भी आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर हैं.

    लेकिन उनका सबसे कारनामा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पांच बार हेट्रिक लेने का है. यही नहीं दो बार तो मलिंगा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट लगातार चार गेंदों पर चार विकेट भी लिए हैं.

  14. Video content

    Video caption: मंगलेश डबराल की कविता, नसीर की आवाज़ में

    नसीरुद्दीन शाह ने हिंदी दिवस के मौके पर मंगलेश डबराल की लोकप्रिय कविता 'एक भाषा में अ लिखना चाहता हूं...' पढ़ी है.

  15. नेताओं पर गडकरी ने कही ऐसी बात कि ठहाके लग गए

    नितिन गडकरी

    राजस्थान विधानसभा में आयोजित एक सेमिनार में भाषण देते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नेताओं पर ऐसी चुटकी ली कि सभी हंसने लगे

    ‘विधायक इसलिए दुखी हैं कि वो मंत्री नहीं बन पाए…मंत्री इसलिए दुखी थे कि उन्हें अच्छा विभाग नहीं मिला…जिनको अच्छा विभाग मिला, वो इसलिए दुखी थे कि मुख्यमंत्री नहीं बन पाए…और जो मुख्यमंत्री बन पाए, वो इसलिए दुखी हैं कि कब रहेंगे, कब जाएंगे, इसका भरोसा नहीं है…’

    नितिन गडकरी

    नितिन गडकरी ने अपने भाषण और क्या क्या कहा, ये देखने के लिए नीचे दिए इस वीडियो पर क्लिक करें.

    View more on youtube
  16. तालिबान के विदेश मंत्री काबुल में पाकिस्तान के राजदूत से मिले, क्या हुई बात?

    तालिबान सरकार के विदेश मंत्री मौलवी अमीर ख़ान मोत्तकी और अफ़ग़ानिस्तान में पाकिस्तान के राजदूत मंसूर अहमद ख़ान

    तालिबान सरकार के विदेश मंत्री मौलवी अमीर ख़ान मोत्तकी ने, अफ़ग़ानिस्तान में पाकिस्तान के राजदूत से मुलाक़ात की है.

    मोत्तकी ने इस मुलाक़ात के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है.

    अपने ट्वीट में मोत्तकी ने लिखा, “आज दोपहर मैं पाकिस्तान के राजदूत मंसूर अहमद ख़ान से उनके दफ़्तर में मिला. मीटिंग के दौरान स्पिन बोलदाक और चमन के बॉर्डरों पर दोनों देशों के नागरिकों की आवाजाही पर चर्चा हुई.”

    View more on twitter

    मोत्तकी ने कहा कि पाकिस्तानी राजदूत ने पाकिस्तान में पहुंचे अफ़ग़ान शरणार्थियों को मानवीय सहायता देने का वादा किया है.

    आज ही मोत्तकी ने चीन के राजदूत वांग यू से भी मुलाक़ात की है. ख़बरों के मुताबिक चीनी राजदूत ने मोत्तकी को मानवीय सहायता और आर्थिक सहयोग का भरोसा दिया है.

    15 अगस्त को तालिबान के काबुल में दाख़िल होने के बाद अधिकतर देशों से राजदूतों ने अफ़ग़ानिस्तान छोड़ दिया था. पाकिस्तान उन कुछ मुल्कों में से एक है जिनके राजदूत अब भी काबुल में अपने दूतावास में मौजूद हैं.

    अफ़ग़ानिस्तान की पिछली सरकार, पाकिस्तान पर तालिबान को समर्थक देने के आरोप लगाते रहे हैं. पूर्व राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी और उनके वरिष्ठ सहयोगी तालिबान के पीछे पाकिस्तान का हाथ होने की बात खुलेआम करते रहे हैं.

  17. बेकी डेल और नैसोस स्टायलिआनो

    डेटा पत्रकार

    गर्मी

    बीबीसी के विश्लेषण से जानकारी मिली है कि 40 साल के दौरान दुनिया में तापमान तेज़ी से बढ़ा है.

    और पढ़ें
    next
  18. ममता बनर्जी कांग्रेस छोड़कर टीएमसी में शामिल हुई सुष्मिता देव को भेजेंगी राज्य सभा

    सुष्मिता देव

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने हाल ही में कांग्रेस छोड़कर टीएमसी में शामिल होने वाली सुष्मिता देव को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाने का फ़ैसला किया है. टीएमसी ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है.

    टीएमसी ने लिखा, “हम सुष्मिता देव को संसद के ऊपरी सदन के लिए उम्मीदवार बनाते हुए बेहद ख़ुश हैं. ममता बनर्जी का महिलाओं को सशक्त बनाने एवं राजनीति में उनकी अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के सपने से हमारे समाज को नयी ऊंचाइयां हासिल करने में मदद मिलेगी.”

    View more on twitter

    इसके बाद सुष्मिता देव ने टीएमसी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए ममता बनर्जी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया था.

    उन्होंने लिखा है, “मैं अभिभूत हूं. मैं दिल से अपनी नेता ममता बनर्जी का शुक्रिया अदा करती हूं. संसद में अधिक महिलाओं को देखने के प्रति उनका समर्पण अनुकरणीय है.मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगी.”

    सुष्मिता देव ने बीती 16 अगस्त को कांग्रेस पार्टी छोड़कर टीएमसी का दामन थामा है.

    टीएमसी में शामिल होने के बाद से वह त्रिपुरा में पार्टी का जनाधार मजबूत करने की दिशा में काम कर रही हैं.

    View more on twitter
  19. व्लादिमीर पुतिन के क़रीबी कोरोना संक्रमित, सेल्फ-आइसोलेशन में गए रूसी राष्ट्रपति

    रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
    Image caption: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने क़रीबी सहयोगियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद खुद को सेल्फ आइसोलेट यानी अन्य लोगों से अलग – थलग कर लिया है.

    रॉयटर्स से लेकर एएफ़पी समेत कई समाचार एजेंसियों ने इस ख़बर की पुष्टि की है.

    View more on twitter

    रद्द हुई ताजिकिस्तान यात्रा

    पुतिन इस हफ़्ते कुछ अहम बैठकों में भाग लेने के लिए ताजिकिस्तान की राजधानी दुशान्बे जाने वाले थे.

    लेकिन रूसी सरकार के कार्यालय क्रेमलिन से मिली ताज़ा जानकारी के मुताबिक़, सहयोगियों के कोरोना से संक्रमित होने के बाद पुतिन की ताजिकिस्तान यात्रा रद्द हो गयी है.

    क्रेमलिन ने अपनी वेबसाइट पर जारी संदेश में लिखा है, “व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि उनके नजदीकी लोगों में कोरोना वायरस दर्ज किए जाने की वजह से उन्हें एक निश्चित समय के लिए खुद को अलग-थलग करना होगा.”

    पुतिन आने वाले दिनों में ताजिकिस्तान की राजधानी दुशान्बे जाकर कलेक्टिव सिक्योरिटी ट्रीटी ऑर्गनाइजेशन की बैठक में हिस्सा लेने वाले थे. इसके साथ ही वह 16 और 17 सितंबर को शंघाई कॉरपोरेशन की एक बैठक में हिस्सा लेने वाले थे.

    क्रेमलिन ने कहा है कि अब वह इन बैठकों में एक वीडियो लिंक के माध्यम से हिस्सा लेंगे.

    बताया जाता है कि पुतिन ने रूसी वैक्सीन स्पुतनिक ली है. और ये पहला मौका है जब उनके अलग – थलग होने की बात सार्वजनिक रूप से बताई गई है.