फिर उलझन में बॉलीवुड:बेल बॉटम के कमजोर बिजनेस से फिल्म इंडस्ट्री परेशान, अब 2022 तक टल सकती हैं आधा दर्जन बड़ी फिल्में

मुंबई3 वर्ष पहलेलेखक: मनीषा भल्ला
  • कॉपी लिंक
  • बेल बॉटम का बजट 45 करोड़, 2.75 करोड़ पहले दिन की कमाई
  • रविवार को 4.4 करोड़ ही कमा पाई अक्षय कुमार की फिल्म

बेल बॉटम की चार दिन की कमाई की बॉक्स ऑफिस कमाई ने सिनेमा से जुड़े लोगों को निराश किया है। कोरोना की दूसरी लहर के बाद बड़े बजट की फिल्म बेल बॉटम को थिएटर में रिलीज करने को बेशक साहसिक कदम बताया गया, लेकिन कमाई के आंकड़े करामाती नहीं रहे।

फिल्म ने चार दिनों में फिल्म ने 13.45 करोड़ रुपए की कमाई की। ट्रेड के लोग मान रहे हैं कि बेल बॉटम के बाद फिल्म रिलीज की लाइन लगने की उम्मीद थी, मगर अब आधा दर्जन से ज्यादा बड़ी फिल्मों की रिलीज 2022 तक टल सकती हैं, ऐसा ट्रे़ड के लोग अनुमान लगा रहे हैं। हालांकि, बेल बॉटम के बाद अब 27 अगस्त को अमिताभ बच्चन की चेहरे और 10 सितंबर को कंगना रनोट की थलाइवी रिलीज होने जा रही है।

बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन के हिसाब से अक्षय कुमार सबसे भरोसेमंद स्टार माने जाते हैं। बेल बॉटम कोई बहुत महान फिल्म नहीं है, लेकिन देशभक्ति के साथ थ्रिलर का तड़का चलता है। इस कारण फिल्म से काफी उम्मीदें थीं।

कोरोना काल में ही रिलीज हुई मुंबई सागा ने पहले दिन में 2.82 करोड़ की कमाई की थी। रुही ने 3.6 करोड़ कमाए। इसके सामने बेल बॉटम का कलेक्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं है।

डिस्ट्रिब्यूशन में भी कुछ गलती हुई

एक डिस्ट्रिब्यूटर ने बताया कि फिल्म की डिस्ट्रिब्यूशन स्ट्रेटेजी में भी कुछ गलतियां हुईं। अंतिम दिन तक डिस्ट्रिब्यूटर और एग्जिबिटर शेयरिंग का मसला चल रहा था। फिल्म की लोकल पब्लिसिटी नहीं हुई।

अक्षय कुमार को देखने वाला बहुत बड़ा वर्ग छोटे शहरों का सिंगल स्क्रीन के दर्शक का है। प्रिंट पब्लिसिटी नहीं होने की वजह से उन तक बात पहुंची ही नहीं।

बड़ी फिल्मों के बारे में अब संदेह

ट्रेड एनालिस्ट और प्रोड्यूसर गिरीश जौहर का कहना है कि नॉर्मल दिनों में इस जॉनर की अक्षय कुमार की फिल्में पहले दिन 15-20 करोड़ रुपए कमा लेती हैं। फिल्म गुड न्यूज ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस 17.56 करोड़ की कमाई की।

बेल बॉटम को लेकर अपेक्षा से कम नतीजे आए हैं, जबकि फिल्म बहुत अच्छी है। 30% रेवेन्यू देने वाले महाराष्ट्र में थिएटर बंद हैं, इसका साफ असर दिख रहा है।

बेल बॉटम के लिए यह रविवार अच्छा रहा। हालांकि, फिल्में लगातार आती रहेंगी तो ही दर्शक भी सिनेमाघर में आएंगे। बेल बॉटम का हश्र देखकर बड़ी फिल्मों की रिलीज के बारे में और संदेह हो गया है।

तमिलनाडु में कमाई बढ़ेगी

बाकी सारे देश से अलग तमिलनाडु में बेल बॉटम की कमाई अपेक्षा से ज्यादा हो सकती है। यहां सोमवार को थियेटर ओपन हुए और तमिल कंटेट ना होने की वजह से ज्यादातर मल्टीप्लेक्स में बेल बॉटम ही रिलीज हुई।

तमिल फिल्म क्रिटिक भारत कुमार ने बताया कि अभी सब तमिल फिल्में पोस्ट प्रोडक्शन में है, बेल बॉटम में एक तमिल एक्टर भी है। इसका फायदा फिल्म को मिलेगा।

हालांकि, वह भी मानते हैं कि अभी बाकी बड़ी फिल्मों की रिलीज दिवाली तक खिसक जाएगी या 2022 में भी आ सकती हैं।

महाराष्ट्र और 100% ऑक्यूपेंसी का इंतजार

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट एन. रमेश बाला ने बताया कि बिग बजट फिल्मों के मेकर्स भी मान रहे हैं कि जब तक महाराष्ट्र में थियेटर नहीं खुलते और सारे देश में 100% ऑक्यूपेंसी की अनुमति नहीं मिलती, लोग भी पहले की तरह सिनेमाघर में नहीं लौटते, तब तक फिल्म रिलीज करने का कोई मतलब नहीं।

चेहरे और थलाइवी से बड़ी उम्मीदें नहीं

अब रिलीज होनेवाली फिल्मों में चेहरे 27 अगस्त को आ रही है। कंगना रनोट की थलाइवी 10 सितंबर को रिलीज होगी। अक्षय कुमार की देशभक्ति वाली फिल्म के मुकाबले इन दोनों फिल्मों से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से कोई खास उम्मीद भी नहीं की जा रही। बेल बॉटम ही सबसे अहम टेस्ट था।

खबरें और भी हैं...

Top Cities