scorecardresearch
 
Advertisement
बिज़नेस न्यूज़

Reliance Industries बचाएगी पर्यावरण, 500 करोड़ प्लास्टिक बोतलों को रिसाइकिल कर बनाएगी ये प्रोडक्ट

Reliance Industries बचाएगी पर्यावरण
  • 1/7

उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के नेतृत्व वाली Reliance Industries Limited पर्यावरण बचाने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है. कंपनी अपनी प्लास्टिक बोतलें (PET Bottles) रिसाइकिल  करने की क्षमता को दोगुना करेगी. इससे करोड़ों प्लास्टिक बोतलों का सफाया होगा. जानें पूरी बात...
(Photo : Reuters)

Srichakra Ecotex लगाएगी Reliance के लिए प्लांट
  • 2/7

Reliance Industries ने बुधवार को जानकारी दी कि उसकी इस योजना के लिए प्लास्टिक रिसाइक्लिंग और कचरा प्रबंधन कंपनी Srichakra Ecotex India Pvt Ltd आंध्र प्रदेश में एक नया प्लांट लगाएगी. ये प्लांट एक्सक्लूसिव तौर पर Reliance Industries के लिए काम करेगा. (File Photo)

PET के रिसाइकिल से बनेगा ये प्रोडक्ट
  • 3/7

Reliance Industries के लिए आंध्र प्रदेश में लगाए जाने वाले प्लांट में PET बोतलों को रिसाइकिल कर पॉलिएस्टर स्टेपल फाइबर (PSF) बनाया जाएगा. इस प्लांट में PSF- Recron GreenGold और PET Flakes की वाश-लाइन होगी. Recron ब्रांड नाम से कंपनी रूई जैसा फाइबर तैयार करती है जो तकियों इत्यादि में भरने के लिए काम आता है. (File Photo)

Advertisement
Reliance करेगी 500 करोड़ बोतलें रिसाइकिल
  • 4/7

Reliance Industries की इस योजना का टारगेट PET Bottle रिसाइकिल करने की अपनी क्षमता को बढ़ाकर को दोगुने से अधिक करना है. उसके इस कदम से इस्तेमाल की हुई करीब 500 करोड़ PET Bottles रिसाइकिल होंगी.  (Photo : Getty)

PET रिसाइकिल करने में भारत सबसे आगे
  • 5/7

Reliance Industries के इस कदम से देश में ग्राहक के इस्तेमाल बाद 90% से अधिक PET Bottles का रिसाइकिल होना सुनिश्चित होगा. अभी भी इस्तेमाल के बाद प्लास्टिक बोतल इत्यादि (PET) रिसाइकल करने की दर भारत में सबसे अधिक है. (File Photo)

नए उद्यमियों को होगा फायदा
  • 6/7

Reliance Industries के इस प्लान से देश में नए उद्यमियों को बढ़ावा मिलेगा. वो कचरे के ढलावों से इस्तेमाल की हुई प्लास्टिक पैकिंग को रिसाइकिल के लिए एकत्रित करेंगे. नई रिसाइकिल फैसिलिटी लगाने के लिए भी प्रोत्साहित होंगे. (File Photo)

देश कचरे से बनाएगा पैसा
  • 7/7

Reliance Industries की इस पहल का फायदा देश के पर्यावरण को होगा. जब इतनी बड़ी संख्या में PET Bottles की जरूरत पड़ेगी तो कई वेस्ट मैनेजमेंट कंपनियां इस दिशा में काम करेंगी. नई कंपनियां खड़ी होंगी और देश में कचरे से नई वेल्थ क्रिएशन का काम आगे बढ़ेगा. (Photo : Getty)

Advertisement
Advertisement