scorecardresearch
 

कोरोना: केरल में फिर 20 हजार से ज्यादा नए केस, महाराष्ट्र में 120 की मौत, जानें अन्य राज्यों का हाल?

देश के कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी तो आ रही है, वहीं कुछ राज्यों में संक्रमण अब भी बढ़ रहा है. केरल में गुरुवार को भी 20 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए, जबकि महाराष्ट्र में 120 मरीजों की मौत हो गई.

Advertisement
X
कुछ राज्यों बढ़ रहे हैं केस (फाइल फोटो-PTI)
कुछ राज्यों बढ़ रहे हैं केस (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महाराष्ट्र में 6,695 नए संक्रमित मिले
  • केरल में 22,040 केस सामने आए
  • वैक्सीनेशन का आंकड़ा 49 करोड़ के पार

Coronavirus Latest Updates: देश के कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी तो आ रही है, वहीं कुछ राज्यों में संक्रमण अब भी बढ़ रहा है. केरल में गुरुवार को भी 20 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए, जबकि महाराष्ट्र में 120 मरीजों की मौत हो गई. केरल में भी 100 से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है. 

महाराष्ट्रः बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 6,695 नए मामले सामने आए. 120 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 63,36,220 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. फिलहाल यहां 74,995 मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं, मुंबई में गुरुवार को 324 नए मरीज मिले और 9 लोगों की मौत हुई.

दिल्लीः बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 61 नए मामले सामने आए. 2 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 14.36 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 25,060 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 518 मरीजों का इलाज चल रहा है. संक्रमण दर घटकर 0.08% हुई.

केरलः यहां आज भी 20 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. गुरुवार को यहां 22,040 नए केस आए और 20,046 लोग ठीक भी हुए, जबकि 117 मरीजों की मौत हुई. केरल में संक्रमण दर बढ़कर 13.49% पहुंच गई. अभी यहां एक्टिव केसेस की संख्या 1,77,924 है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-- केरल ने न गाइडलाइन मानी, न कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की, इसलिए बढ़ा कोरोनाः केंद्र की टीम

पंजाब-हरियाणा में हालात काबू

पंजाब और हरियाणा में कोरोना से हालात अभी काबू में हैं. गुरुवार को हरियाणा में कोरोना के 18 नए केस आए और दो मरीजों की मौत हुई. अभी यहां एक्टिव केस की शंख्या 703 है. वहीं, पंजाब में बीते 24 घंटे में 40 नए संक्रमित मिले. अच्छी बात ये रही कि एक भी मौत नहीं हुई. यहां एक्टिव केस की संख्या 464 है.

दक्षिण में कैसे हैं हालात?

दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में गुरुवार को 1,997 नए केस आए और 33 मौतें हुईं. तेलंगाना में 582 मरीज मिले और 3 लोगों की मौत हुई. वहीं, कर्नाटक में 1,785 नए केस मिले और 25 मरीजों की जान गई. 

कोलकाता में कोविशील्ड खत्म

बंगाल की राजधानी कोलकाता में कोविशील्ड (Covishield) खत्म हो गई है. इसलिए शुक्रवार को वहां कोविशील्ड नहीं लगाई जाएगी. इसको लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं. हालांकि, कोवैक्सीन (Covaxin) का स्टॉक अभी भी है और उसके डोज लगाई जाएगी.

ये भी पढ़ें-- स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा, चिंता बढ़ा रहे देश के 18 जिले, कोरोना के मामलों में हो रही बढ़ोतरी

महाराष्ट्र के लोक कलाकारों को मिलेगी आर्थिक मदद

कोरोना की वजह से लोक कलाकारों का काम भी प्रभावित हुआ, जिस वजह से उनकी आर्थिक हालात भी खराब हो गई है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोक कलाकारों को आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. राज्य के सभी लोक कलाकारों को 5-5 हजार रुपये की सहायता की जाएगी. राज्य में करीब 56 हजार कलाकार है. इस हिसाब से इसके लिए 28 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 49 करोड़ के पार

देश में कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान शुरू हुए 202 पूरे हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार तक देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 49 करोड़ के पार पहुंच गया है. गुरुवार को देशभर में 50.29 लाख डोज लगाई गई. देश में अब तक 38.49 करोड़ को वैक्सीन की एक डोज और 10.95 करोड़ को दोनों डोज दी जा चुकी है.

 

Advertisement
Advertisement