Got a TV Licence?

You need one to watch live TV on any channel or device, and BBC programmes on iPlayer. It’s the law.

Find out more
I don’t have a TV Licence.

लाइव रिपोर्टिंग

रिपोर्टर- अनंत प्रकाश, कमलेश मठेनी और अपूर्व कृष्ण

time_stated_uk

  1. भारतीय जेलों में बंद हैं 3.30 लाख विचाराधीन कैदी

    केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय
    Image caption: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय

    केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को राज्यसभा में बताया है कि भारतीय जेलों में इस समय 3.30 लाख विचाराधीन कैद हैं.

    राय ने बताया, “साल 2019 की 31 दिसंबर तक भारत की जेलों में बंद कैदियों की कुल संख्या 4,78,600 है. इनमें से 1,44,125 का दोष सिद्ध हो चुका है. वहीं, 3,30,487 कैदी विचाराधीन हैं. इसमें 19913 महिलाएं हैं.”

    इसके साथ ही राय ने किसान आंदोलन के दौरान गिरफ़्तार किए गए लोगों के बारे में सूचना दी.

    उन्होंने कहा, “दिल्ली पुलिस ने किसान आंदोलन से जुड़े मामलों में साल 2020 से लेकर 20 जुलाई 2021 तक 183 लोगों को गिरफ़्तार किया है. और सभी लोग जमानत पर हैं. विरोध कर रहे किसानों में से किसी के भी ख़िलाफ़ राजद्रोह, या यूएपीए जैसे मामले नहीं लगाए गए हैं.”

    View more on twitter
  2. पीएम मोदी ने महिला हॉकी टीम को किया फोन, कोच ने कहा शुक्रिया

    भारतीय महिला हॉकी टीम के साथ उनके कोच शॉर्ट मराइना
    Image caption: भारतीय महिला हॉकी टीम के साथ उनके कोच शॉर्ट मराइना

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी रानी रामपाल और कोच शॉर्ड मारिन को फोन करके टीम के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी.

    टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन कर रही महिला हॉकी टीम बुधवार को अर्जेंटीना के साथ हुए मुक़ाबले में 1– 2 से हार गयी.

    हालांकि, हॉकी टीम अभी भी ब्रॉन्ज मेडल लाने की रेस में बनी हुई है.

    पीएम मोदी ने ट्वीट करके लिखा, “टोक्यो ओलंपिक की सबसे यादगार बातों में हॉकी टीम का बेहतरीन प्रदर्शन शामिल रहेगा. आज और अब तक हुए खेलों के दौरान भारतीय टीम ने बेहतरीन दृढ़ता से खेलते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. टीम पर गर्व है. अगले मैच और भविष्य में किस्मत आपका साथ दे.”

    View more on twitter

    लेकिन इसके बाद पीएम मोदी ने टीम के कोच और रानी रामपाल को फोन किया.

    टीम के कोच ने पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया है.

    उन्होंने लिखा, “सर, नरेंद्र मोदी, आपकी प्रेरणा देने वाली कॉल के लिए शुक्रिया. मैं टीम तक संदेश पहुंचाऊंगा, हम ब्रॉन्ज मेडल वाले मैच में मुश्किल से उबरने की क्षमता प्रदर्शित करेंगे और भारतीय शेरनियों के लड़ने का जज्बा दिखाएंगे.”

    View more on twitter
  3. 'घर जलाने वाले' के बीजेपी सदस्य बनने पर नाराज़ हुईं रीता बहुगुणा जोशी

    रीता बहुगुणा जोशी

    बीजेपी नेता रीता बहुगुणा जोशी ने बुधवार को पूर्व बीएसपी विधायक जितेंद्र सिंह बबलू के बीजेपी में शामिल होने पर विरोध दर्ज कराया है.

    उन्होंने कहा, “पूर्व बसपा नेता जितेंद्र सिंह बबलू को बीजेपी में शामिल कर लिया गया है. मैं दंग हूं क्योंकि ये वही व्यक्ति हैं जिन्होंने साल 2009 में मेरे घर में आग लगाई थी, जब मैं मुरादाबाद जेल में बंद थी. उस मामले की जाँच में भी ये व्यक्ति दोषी पाए गए थे.

    मुझे यकीन है कि उन्होंने पार्टी से ये जानकारी छिपाई होगी. प्रदेश अध्यक्ष को इस बारे में जानकारी नहीं होगी. मैं प्रदेश और राष्ट्रीय अध्यक्ष से आग्रह करती हूं कि उनकी सदस्यता रद्द की जाए क्योंकि उनके ख़िलाफ़ गंभीर आरोप हैं. और उन्होंने मेरे घर को भी आग लगाई थी.”

    View more on twitter
  4. तृणमूल सांसद के 'पापड़ी चाट' पर बीजेपी के मंत्री बोले, ‘मछली बाज़ार न बनाएँ’

    केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी
    Image caption: केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी

    केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी ने टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन के बयान पर एक बार फिर आपत्ति जताते हुए कहा है कि संसद भवन को मछली बाज़ार न बनाया जाए.

    टीएमसी नेता और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने सोमवार को ट्वीट करके जल्दबाज़ी में कानून पास कराए जाने पर आपत्ति जताई थी.

    उन्होंने कहा था, “पहले दस दिनों में, मोदी-शाह ने जल्दबाजी मचाते हुए 12 क़ानून पास करवाए हैं. हर क़ानून को पारित होने में औसत 7 मिनट से भी कम समय का वक़्त लगा. ये कानून पास हो रहे हैं या पापड़ी चाट!”

    इस बयान पर अब केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी ने कहा है, “अगर उन्हें पापड़ी-चाट से एलर्जी है तो फिश करी ले सकते हैं. लेकिन संसद को मछली बाज़ार न बनाएं. दुर्भाग्य से, जिस तरह संसद की गरिमा को ठेस पहुंचाने की साजिश के साथ काम हो रहा है, ऐसा पहले कभी नहीं देखा गया.”

    उन्होंने ये भी कहा कि "कांग्रेस और कुछ अन्य दलों का रवैया संसदीय परंपरा और लोकतांत्रिक मूल्यों को हाईजैक करने की साजिश है. बड़ी संख्या में विपक्ष के साथी संसद सुचारु रूप से चलाना चाहते हैं. कांग्रेस और उसके कुछ अन्य साथियों द्वारा अराजकता की पराकाष्ठा की जा रही है."

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बुधवार को पार्टी की संसदीय दल की बैठक में इस बयान पर आपत्ति जताई थी और इस बयान को अपमानजनक बताया था.

    डेरेक ओ ब्रायन ने अपने ट्वीट के साथ एक चार्ट लगाया था.

    इसके मुताबिक़, किसी कानून को पास किए जाने में न्यूनतम एक मिनट लगा तो वहीं किसी कानून को पास करने में विचार विमर्श के लिए अधिकतम 14 मिनट का समय लिया गया.

    इनमें से चार कानून राज्य सभा में तो आठ कानून लोकसभा में पास किए गए हैं. हालांकि, कानून पास करने के लगे समय में मंत्री द्वारा दिए गए भाषण के समय को शामिल नहीं किया गया है.

    View more on twitter
  5. पाकिस्तान के विदेश मंत्री क़ुरैशी बोले, माहौल ठीक करना भारत की ज़िम्मेदारी

    शाह महमूद क़ुरैशी
    Image caption: शाह महमूद क़ुरैशी

    पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने कहा है कि उन्होंने संयुक्त राष्ट्र को एक बार फिर चिट्ठी लिखी है और कहा है कि बातचीत के लिए सही माहौल तैयार करने की ज़िम्मेदारी भारत के ऊपर है.

    उन्होंने साथ ही कहा है कि भारत को जम्मू कश्मीर के संबंध में 5 अगस्त 2019 को या उसके बाद उठाए गए सारे क़दमों को वापस लेना होगा.

    पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया है कि क़ुरैशी ने जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा समाप्त करने के दो वर्ष पूरे होने पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और संयुक्त राष्ट्र महासचिव को संबोधित कर पत्र लिखा है.

    कश्मीर पर लिए गए भारत के फ़ैसले के बाद पाकिस्तान ने भारत के साथ अपने संबंधों को कम कर लिया था और व्यापार स्थगित कर दिया था.

    पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने अपने पत्र में सुरक्षा परिषद से आग्रह किया है कि वो कश्मीर के लोगों को दिए गए आत्मनिर्णय के अधिकार का पालन सुनिश्चित करवाए.

    पाकिस्तानी विदेश मंत्री का ये पत्र उनके पिछले पत्रों की कड़ी है जिसमें वो लगातार सुरक्षा परिषद को कश्मीर की स्थिति की जानकारी देते हुए उनसे अपना दायित्व पूरा करे का आग्रह करते रहे हैं.

    इधर भारत हमेशा से ही कहता है कि जम्मू और कश्मीर भारत का हिस्सा थे और रहेंगे.

    भारत ने इससे पहले पाकिस्तान को कहा था कि जम्मू और कश्मीर भारत का घरेलू मामला है और वो अपने देश की समस्याओं का हल करने के लिए सक्षम है.

    View more on twitter
  6. LIVE: टोक्यो से भारतीय महिला हॉकी टीम के मैच पर बीबीसी संवाददाता

    टोक्यो से LIVE: भारतीय महिला हॉकी टीम टोक्यो ओलंपिक के सेमीफ़ाइनल में अर्जेंटीना से 2-1 से हार गई है. ज़्यादा जानकारी के साथ इस मैच को टोक्यो में लाइव देख रहे बीबीसी संवाददाता अरविंद छाबड़ा

    View more on facebook
  7. राहुल गांधी के रेप मामले में ट्वीट पर ट्विटर को नोटिस, पॉक्सो ऐक्ट तोड़ने का आरोप

    राहुल गांधी

    राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने बुधवार को POCSO अधिनियम का उल्लंघन करने के मामले में ट्विटर इंडिया को नोटिस जारी करके राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की मांग की है.

    एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने ट्विटर पर लिखा है, “एक पीड़ित बच्ची के माता पिता की फ़ोटो ट्वीट कर उनकी पहचान उजागर कर #POCSO एक्ट का उल्लंघन करने पर एनसीपीसीआर ने संज्ञान लेते हुए ट्विटर इंडिया को नोटिस जारी कर श्री राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल के विरुद्ध कार्यवाही करने एवं पोस्ट हटाने के लिए नोटिस जारी किया है.”

    कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने दिल्ली में कथित रूप से बलात्कार की शिकार हुई नाबालिग़ बच्ची के परिवार से मुलाक़ात की थी. परिवार वालों का कहना है कि उनकी बच्ची के साथ कथित रूप से रेप करके उसकी हत्या कर दी गयी.

    इस मुलाक़ात के बाद राहुल गाँधी ने ट्वीट करके लिखा, “माता-पिता के आँसू सिर्फ़ एक बात कह रहे हैं - उनकी बेटी, देश की बेटी न्याय की हक़दार है और इस न्याय के रास्ते पर मैं उनके साथ हूं.”

    View more on twitter
    View more on twitter

    इससे पहले दिन में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी पर ग़ैर-ज़िम्मेदाराना व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की माँग की थी.

    उन्होंने कहा, "उनके ट्वीट पॉक्सो ऐक्ट और जुवेनाइल जस्टिस केयर एंड प्रोटेक्शन ऑफ़ चिल्ड्रेन ऐक्ट के सेक्शन 74 का उल्लंघन करते हैं जिसमें कम उम्र के लोगों की पहचान ज़ाहिर करने पर पाबंदी होती है. उन्होंने बच्ची के परिवार की पहचान ज़ाहिर कर दी है और इस मुद्दे को राजनीति के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं."

    हालाँकि, बीजेपी की आपत्ति के बावजूद पिछले सात घंटे से राहुल गांधी के ट्विटर पेज पर ये तस्वीरें लगी हुई हैं.

  8. ब्रेकिंग न्यूज़मोदी ने महिला हॉकी टीम के लिए कहा- हमें इस टीम पर नाज़ है

    सेमीफ़ाइनल मैच के बाद भारतीय खिलाड़ी मोनिका मलिक
    Image caption: सेमीफ़ाइनल मैच के बाद भारतीय खिलाड़ी मोनिका मलिक

    टोक्यो ओलंपिक में भारत महिला हॉकी के सेमीफ़ाइनल में अर्जेंटीना से 2-1 से हार के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि हमें इस टीम पर नाज़ है.

    प्रधानमंत्री ने इस ट्वीट में लिखा है, "टोक्यो ओलंपिक की जो बात हमें याद रहेगी वो है हमारी हॉकी टीमों का शानदार प्रदर्शन. आज और पूरे ओलंपिक के दौरान, हमारी महिला हॉकी टीम ने साहस के साथ खेला शानदार कौशल दिखाया. हमें टीम पर नाज़ है. अगले मैच और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ."

    भारतीय महिला टीम भी अब पुरुषों की टीम की तरह कांस्य पदक के लिए मुक़ाबला करेगी.

    पुरुषों की टीम को अब कांस्य के लिए जर्मनी से टकराना है जबकि महिला टीम के सामने ब्रिटेन की टीम होगी.

    View more on twitter

    सेमीफ़ाइनल मैच में शुरूआती गोल भारत ने किया. मैच के दूसरे ही मिनट में गुरजीत कौर ने गोल कर भारत को बढ़त दिला दी.

    अर्जेंटीना ने दूसरे क्वार्टर के तीसरे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर स्कोर बराबरी पर ला दिया.

    तीसरे क्वार्टर में अर्जेंटीना एक और पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल 2-1 से आगे निकल गया.

    फ़ाइनल में अब अर्जेंटीना और नीदरलैंड्स का मुक़ाबला होगा.

    भारत ने मैच के दूसरे ही मिनट में गोल कर बढ़त बना ली थी
    Image caption: भारत ने मैच के दूसरे ही मिनट में गोल कर बढ़त बना ली थी
  9. कृषि क़ानून पर मीडिया के सामने भिड़ गए दो सांसद

    हरसिमरत कौर बादल और रवनीत सिंह बिट्टू
    Image caption: हरसिमरत कौर बादल और रवनीत सिंह बिट्टू

    कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू और शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल के बीच मीडिया के सामने कृषि क़ानूनों को लेकर तीख़ी बयानबाजी हुई.

    बठिंडा से लोकसभा सांसद हरसिमरत कौर बुधवार को संसद भवन परिसर में कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन कर रही थीं.

    इसी मौके पर लुधियाना से लोकसभा सांसद रवनीत सिंह बिट्टू वहीं मौजूद थे और मीडिया से बात कर रहे थे.

    तभी कौर और बिट्टू के बीच कहा-सुनी शुरू हो गयी.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, बिट्टू ने हरसिमरत कौर पर आरोप लगाया कि उन्होंने कृषि कानूनों को पास करवाने के बाद इस्तीफ़ा दिया है और अब मीडिया के सामने विरोध करने का नाटक कर रही हैं.

    इस पर हरसिमरत कौर ने पलटवार करते हुए पूछा कि जब विधेयक पास हो रहे थे तब कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी कहाँ थीं.

    हरसिमरत कौर ने कहा, “पूछिए इनसे (बिट्टू से) कि जब ये विधेयक पास हुए तब राहुल गाँधी और सोनिया गाँधी कहां थे. कांग्रेस पार्टी ने वॉक-आउट करके इन विधेयकों को पास करवाने में मदद की. जब विधेयक पास हुए तब आप कहां थे? अब आप झूठ फैला रहे हैं और हमारी छवि ख़राब कर रहे हैं.

    हरसिमरत कौर बादल ने रविवार को बीएसपी, एनसीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसदों संग राष्ट्रपति कोविंद से मुलाक़ात करके आग्रह किया है कि वह सरकार से सदन में कृषि क़ानूनों और पेगासस पर चर्चा कराने के लिए कहें.

    View more on twitter
  10. ब्रेकिंग न्यूज़महिला हॉकी सेमीफ़ाइनल: भारत-1, अर्जेंटीना-1; हाफ़ टाइम तक स्कोर बराबर

    भारत ने मैच के दूसरे ही मिनट में गोल कर बढ़त बना ली थी
    Image caption: भारत ने मैच के दूसरे ही मिनट में गोल कर बढ़त बना ली थी

    टोक्यो ओलंपिक में महिला हॉकी के सेमीफ़ाइनल में इस वक़्त भारत और अर्जेंटीना का मुक़ाबला चल रहा है. हाफ़ टाइम तक दोनों ही टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं.

    शुरूआती गोल भारत ने किया. मैच के दूसरे ही मिनट में गुरजीत कौर ने गोल कर भारत को बढ़त दिला दी.

    अर्जेंटीना ने दूसरे क्वार्टर के तीसरे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर स्कोर बराबरी पर ला दिया.

    हाफ़ टाइम तक स्कोर 1-1
    Image caption: हाफ़ टाइम तक स्कोर 1-1
    View more on twitter
  11. ब्रेकिंग न्यूज़रवि दहिया फ़ाइनल में पहुँचे, कुश्ती में रजत पदक पक्का

    रवि दहिया

    भारतीय पहलवान रवि दहिया टोक्यो ओलंपिक में कुश्ती के फ़ाइनल में पहुँच गए हैं. दूसरे पहलवान दीपक पूनिया सेमीफ़ाइनल में हार गए हैं मगर वो अब भी कांस्य पदक के लिए रेस में रहेंगे.

    57 किलोग्राम फ़्री स्टाइल वर्ग के सेमीफ़ाइनल में उन्होंने कज़ाक़स्तान के नूरइस्लाम सनायेव को मात दी.

    गुरुवार को वो फ़ाइनल में रूस के पहलवान ज़वूर उगुएव से भिड़ेंगे.

    दीपक पूनिया 86 किग्रा कैटेगरी के सेमीफ़ाइनल में अमेरिकी पहलवान से हार गए.

    कल वो भी कांस्य पदक के लिए रूस के ही पहलवान से मुक़ाबला करेंगे.

    View more on twitter
    View more on twitter
  12. राहुल गांधी दिल्ली रेप मामले में पहुँचे दलित परिवार के घर, बीजेपी ने लगाया क़ानून तोड़ने का आरोप

    राहुल गांधी

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली के पीड़ित दलित परिवार के घर जाकर उनसे मुलाक़ात की. इस परिवार की नौ साल की बेटी की कथित तौर पर रेप के बाद हत्या का मामला सामने आया है.

    राहुल गांधी से पीड़ित परिवार से मुलाक़ात के बाद कहा कि वो न्याय के रास्ते पर परिवार के साथ हैं और “एक इंच भी पीछे नहीं हटेंगे.”

    उन्होंने कहा कि परिवार न्याय मांग रहा है और बोल रहा है कि उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है और उन्हें मदद की ज़रूरत है.

    राहुल गांधी ने कहा, “मैंने उन्हें बताया कि न्याय मिलने तक राहुल गांधी उनके साथ खड़ा है और एक इंच भी पीछे नहीं हटेगा.”

    जब उनसे पूछा गया कि इस मामले में ज़िम्मेदारी किसकी है तो उन्होंने कहा, “मैं सिर्फ़ इतना जानता हूं कि उनकी मदद करना मेरा काम है.”

    बाद में एक ट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने लिखा, “माता-पिता के आँसू सिर्फ़ एक बात कह रहे हैं-उनकी बेटी, देश की बेटी न्याय की हक़दार हैऔर इस न्याय के रास्ते पर मैं उनके साथ हूं.”

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी

    ये घटना दिल्ली के पुराने नांगल इलाक़े की है. दिल्ली महिला आयोग ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और पुलिस को समन भेजा है.

    मृतका के घरवालों का आरोप है कि उसके साथ रेप किया गया और श्मशान के पुजारी ने जबरन उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया.

    बीजेपी का पलटवार

    राहुल गांधी के दलित परिवार के घर जाने के बाद बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी की आलोचना की.

    उन्होंने कहा, "उनके ट्वीट पॉक्सो ऐक्ट और जुवेनाइल जस्टिस केयर एंड प्रोटेक्शन ऑफ़ चिल्ड्रेन ऐक्ट के सेक्शन 74 का उल्लंघन करते हैं जिसमें कम उम्र के लोगों की पहचान ज़ाहिर करने पर पाबंदी होती है. उन्होंने बच्ची के परिवार की पहचान ज़ाहिर कर दी है और इस मुद्दे को राजनीति के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं."

    संबित पात्रा ने कहा."दिल्ली में नांगल में एक छोटी बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ, हम इसकी घोर निंदा करते हैं. कानून-व्यवस्था इस पर सजग होकर काम कर रही है और 4 से ज़्यादा लोग गिरफ़्तार हो गए हैं. बलात्कार में राजनीति करने की कोशिश राजनीति का ​सबसे निम्न स्तर होता है."

    उन्होंने कहा, "किसी राज्य के रेप के विषय में चिंता व्यक्त करना और किसी राज्य के रेप के विषय में चिंता प्रकट नहीं करना, ये देखते हुए कि किस राज्य में किसकी सरकार है, ये भी अपने आप में एक जघन्य अपराध है.एनसीआरबीके आँकड़ों के अनुसार राजस्थान बलात्कार में शीर्ष पर है."

    View more on twitter
  13. तृणमूल के छह सांसद राज्यसभा से पूरे दिन के लिए निलंबित

    राज्य सभा

    राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने तृणमूल कांग्रेस के छह सांसदों को पूरे दिन के लिए सदन से निलंबित कर दिया है. उन्होंने पेगासस मुद्दे पर सदन में विपक्षी दलों के विरोध करने के बाद ये फ़ैसला किया.

    हंगामे के बाद वेंकैया नायडू ने डोला सेन, नदीमुल हक़, अर्पिता घोष, मौसम नूर, शांता छेत्री और अबीर रंजन विश्वास को सदन से बाहर चले जाने का आदेश दिया.

    नायडू ने पहले उनसे अपनी सीटों पर जाने के लिए कहा और उसके बाद उनके ख़िलाफ़ प्लेकार्ड लेकर विरोध करने के लिए नियम 255 का प्रयोग करने की चेतावनी दी.

    मगर सांसद इससे इनकार करते हुए पेगासस मामले पर चर्चा करवाने के लिए नारे लगाते रहे.

    इस के बाद सभापति नायडू ने कहा कि "आसन का आदेश नहीं मानने और प्लेकार्ड उठाने वाले लोग नियम 255 के तहत सदन से बाहर चले जाएँ".

    उन्होंने साथ ही सदन को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.

    हालाँकि सदन की कार्यवाही के स्थगित होने के बाद भी तृणमूल और अन्य विपक्षी सांसदों ने सदन नहीं छोड़ा.

    तृणमूल सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने इसके थोड़ी देर बाद ट्वीट कर कहा कि 'दो बजे विपक्ष मोदी-शाह की तानाशाही के विरुद्ध एकजुटता दिखाएगा'.

    View more on twitter
    View more on twitter
  14. आरएसएस प्रमुख के ख़िलाफ़ वॉट्सऐप पर 'आपत्तिजनक' टिप्पणी, युवक गिरफ़्तार

    आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत

    उत्तर प्रदेश में पुलिस के अनुसार संभल ज़िले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के बारे में वॉट्सऐप पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणियां करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.

    संभल के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि आरएसएस की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के ज़िला समन्वयक ने शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद युवक के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया.

    उन्होंने कहा, “गणेश कॉलोनी के विशाल मौर्या ने मोहन भागवत के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक टिप्पणियां की हैं. इस संबंध में एबीवीपी के ज़िला समन्वयक आकाश कुमार ने शिकायत की है कि इन टिप्पणियों से उनकी भावनाएं आहत हुई हैं और विशाल मौर्या ने उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया है.”

    पुलिस के मुताबिक अभियुक्त का मोबाइल ज़ब्त कर लिया गया है और मामले की जाँच की जा रही है.

  15. टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन अब तक कैसा रहा?

    ओलंपिक से जुड़े खेल के किस्से सुनिए बीबीसी संवाददाता रेहान फ़ज़ल और सूर्यांशी पांडेय के साथ.

    View more on youtube
  16. अफ़ग़ानिस्तान के उपराष्ट्रपति फिर बोले- 'पाकिस्तान ने नहीं बनाया अल्लाह', जुलूस में हुए शामिल

    अफ़ग़ानिस्तान के प्रथम उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह (फ़ाइल तस्वीर)
    Image caption: अफ़ग़ानिस्तान के प्रथम उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह (फ़ाइल तस्वीर)

    अफ़ग़ानिस्तान के प्रथम उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह काबुल में पाकिस्तान और तालिबान के विरोध में निकाले गए एक जुलूस में शामिल हुए और ख़ुलेआम उनके विरोध में नारे लगाए.

    मंगलवार रात काबुल में देश में बढ़ती हिंसा के बीच तालिबान और पाकिस्तान के विरोध में काबुल में एक जुलूस निकाला गया था.

    अफ़ग़ान उपराष्ट्रपति ने भी इसमें हिस्सा लिया और सड़क पर उतरकर अल्लाह-ओ-अकबर के नारे लगाए और कहा, 'अल्लाह को पाकिस्तान ने नहीं बनाया.'

    उन्होंने बाद में ट्वीट कर लिखा, "काबुल की जनता के साथ आवाज़ में आवाज़ मिलाना एक ऐतिहासिक पल था. अल्लाह-ओ-अकबर, तालिबान के आतंकवादी और उनके समर्थक मुर्दाबाद."

    View more on twitter
    View more on twitter

    अफ़ग़ान उपराष्ट्रपति पहले भी खुलकर पाकिस्तान को भला-बुरा कहते रहे हैं.

    इस सप्ताह वहाँ के हेरात शहर में जब लोगों ने जुलूस निकाला था तो सालेह ने ट्वीट कर लिखा था, "आज रात हेरात खुलकर नारे लगा रहा है, अल्लाह से बड़ा कोई नहीं. अल्लाह तालिब आतंकवादियों के हाथों का खिलौना नहीं. अल्लाह को पाकिस्तान ने नहीं बनाया."

    पिछले महीने उन्होंने 1971 के युद्ध में भारत के सामने पाकिस्तान के आत्मसमर्पण की एक तस्वीर शेयर कर दी थी जिसके बाद पाकिस्तान भड़क उठा था.

    पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री फ़वाद चौधरी ने तब उन्हें ट्विटर पर कड़े शब्दों में जवाब भी दिया था.

    अफ़ग़ानिस्तान में विदेशी सेना की संपूर्ण वापसी के कुछ सप्ताह पहले हिंसा काफ़ी तेज़ हो गई है.

    तालिबान के बढ़ते हमलों और प्रभाव के बीच अफ़ग़ान अधिकारी पाकिस्तान पर उनकी मदद करने के आरोप लगा रहे हैं.

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने तालिबान की आलोचना नहीं की है और स्पष्ट रूप से कह दिया है कि पाकिस्तान तालिबान के किए गए कामों के लिए ज़िम्मेदार नहीं है और पाकिस्तान को तालिबान का प्रवक्ता नहीं समझा जाना चाहिए.

  17. टोक्यो ओलंपिकः भारत को आज इन पहलवानों से पदक की उम्मीद

    रवि दहिया और दीपक पूनिया फ़्री स्टाइल में अलग-अलग वेट कैटेगरी के पहलवान हैं
    Image caption: रवि दहिया और दीपक पूनिया फ़्री स्टाइल में अलग-अलग वेट कैटेगरी के पहलवान हैं

    ओलंपिक में भारत की पदक जीतने की कई उम्मीदें अभी भी बरक़रार हैं. बुधवार को कुश्ती के दो खिलाड़ियों ने भारत को पदक की आस जगा दी है.

    ये दो पहलवान हैं, रवि दहिया और दीपक पूनिया. रवि जहां पुरुष फ़्री स्टाइल (57 किलोग्राम) कैटेगरी में खेलते हैं वहीं दीपक पुरुष फ़्री स्टाइल (86 किलोग्राम) कैटेगरी के खिलाड़ी हैं.

    कौन हैं रवि दहिया

    रवि दहिया

    हरियाणा के सोनीपत ज़िले के नाहरी गांव में जन्मे रवि दहिया आज जिस मुकाम पर पहुंचे हैं, उसके लिए वे बीते 13 सालों से दिन रात जुटे हुए थे.

    रवि जिस गांव के हैं, उसकी आबादी कम से कम 15 हज़ार होगी लेकिन ये गांव इस मायने में ख़ास है कि यहां से अब तक तीन ओलंपियन निकले हैं.

    महावीरसिंह ने 1980 के मॉस्को और 1984 के लास एजेंलिस ओलंपिक खेलों में हिस्सा लिया था जबकि अमित दहिया लंदन, 2012 के ओलंपिक खेल में हिस्सा ले चुके थे.

    इस विरासत को रवि दहिया ने नयी ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है.महज़ 10 सालकी उम्र से उन्होंने दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में कोच सतपाल के मार्गदर्शन में कुश्ती के गुर सीखना शुरू कर दिया था.

    उनके इस सफ़र में किसान पिता राकेश दहिया का भी योगदान रहा है जो इस लंबे समय में अपने बेटे को चैंपियन पहलवान बनाने के लिए हमेशा दूध, मेवा पहुंचाते रहे.

    रवि के पिता के संघर्ष का अंदाज़ा इससे लगाया जा सकता है कि वे चार बजे सुबह उठकर पांच किलोमीटर चलकर नज़दीकी रेलवे स्टेशन पहुंचते थे और वहां से आज़ादपुर रेलवे स्टेशन उतरकरदो किलोमीटर दूर छत्रसाल स्टेडियम पहुंचते थे. यह सिलसिला बीते 10 सालों तक लगातार जारी रहा.

    रवि दहिया

    रवि दहिया ने सबसे पहले तब लोगों का ध्यान आकर्षित किया जब 2015 में जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में वे सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रहे.

    इसके बाद 2018 में अंडर 23 वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी उन्होंने सिल्वर मेडल हासिल किया. 2019 में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में वे पांचवें स्थान पर रहे थे लेकिन 2020 की एशियाईकुश्ती चैंपियशिप में वे गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रहे.

    अपनी इस कामयाबी को उन्होंने 2021 में भी बरक़रार रखा जब एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप का गोल्ड मेडल जीत लिया था.

    2019 में नूर सुल्तान, कज़ाख़स्तान में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने के बाद उन्होंने ओलंपिक कोटा हासिल किया था, तब से ही उन्हें पदक के दावेदारों में गिना जाता रहा.वो सरकारी योजना टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम का भी हिस्सा रहे.

    दीपक पूनिया को जानते हैं आप?

    दीपक पूनिया

    हरियाणा के झज्जर ज़िले के छारा गांव में एक दूध बेचने वाले परिवार में पैदा हुए दीपक पूनिया ने ओलंपिक तक का सफ़र केवल 7 वर्षों में तय किया है.

    उनके पिता सुभाष, 2015 से 2020 तक लगातार हर रोज़ अपने घर से 60 किलोमीटर दूर छत्रसाल स्टेडियम में दीपक को घर का दूध, मेवे और फल खुद पहुँचाते रहे हैं. चाहे बारिश हो, गर्मीया सर्दी, ये सिलसिला कभी टूटा नहीं.

    उनके परिवार वाले यही चाहते थे कि दीपक को डाइट की कमी की वजह से कोई परेशानी न हो.

    दीपक पूनिया को उनके नज़दीकी लोग 'केतली पहलवान' भी कहते हैं. इसके पीछे एक मज़ेदार घटना है.दीपकजब केवल 4 वर्ष के थे तभी उनको यह उपनाम मिल गया था.

    दीपक पूनिया

    हुआ कुछ यूँ था कि गांव के सरपंच ने दीपक को एक केतली में रखा दूध पीने के लिए दिया. दीपक ने एक झटके में सारा दूध पी लिया. फिर सरपंच ने उन्हें एक और केतली दी, दीपक उसे भीगटक गए. फिर एक और, फिर एक और इस तरह वह 5 केतली दूध पी गए.

    सभी हैरान रह गए कि इतना छोटा बच्चा इतना अधिक दूध कैसे पी सकता है, बस तभी से उनको 'केतली पहलवान' बुलाया जाने लगा.

    दीपक पूनिया ने कुश्ती की शुरुआत एक अदद नौकरी पाने के लिए की थी, वो बस अपने घर का ख़र्च उठाने के लिए कुछ पैसे कमाना चाहते थे लेकिन उनकी मेहनत रंग लाई और एक-एक करके वेकैडेट (2016) और जूनियर कैटेगरी (2019) में वर्ल्ड चैंपियन बन गए.

    2019 में ही नूर-सुल्तान, कज़ाख़स्तान में हुई सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर उन्होंने ओलंपिक के लिए क्वालिफ़ाई किया.

  18. कोरोना: भारत में एक दिन में 42 हज़ार से ज़्यादा मामले, 562 की मौत

    कोरोना कार्ड

    भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 42,625 मामले सामने आए हैं और 562 लोगों की मौत हुई है.

    इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 17 लाख के पार चली गई है और कुल 4,25,757 लोगों की मौत हो गई है.

    देश में एक दिन में 36,668 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो गए हैं. कुल सक्रिय मामलों की संख्या 4,10,353 हो चुकी है.

    वैक्सीनेशन की बात करें तो एक दिन में 62 लाख से ज़्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई है और अब तक कुल 48 करोड़ 52 लाख से ज़्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.

  19. टोक्यो ओलंपिक: रवि दहिया और दीपक पुनिया सेमी फ़ाइनल में

    भारतीय पहलवान रवि कुमार कुमार दहिया
    Image caption: भारतीय पहलवान रवि कुमार कुमार दहिया (फाइल फोटो)

    भारतीय पहलवान रवि कुमार कुमार दहिया और दीपक पुनिया ने टोक्यो ओलंपिक में कुश्ती के सेमी फाइनल में जगह बना ली है.

    दोनों ने ही भारत की मेडल के लिए उम्मीदें बढ़ा दी हैं.

    रवि दहिया ने 57 किग्रा कैटेगरी के क्वार्टर फ़ाइनल में बुलगारिया के जॉर्जिया वेलेंटिनो को 14-4 से हराकर ये जीत हासिल की है. फ़ाइनल में उनका मुक़ाबला कज़ाकिस्तान के खिलाड़ी के साथ है.

    भारतीय पहलवान दीपक पुनिया
    Image caption: भारतीय पहलवान दीपक पुनिया (फाइल फोटो)

    वहीं, दीपक पुनिया ने क्वार्टर फ़ाइनल में चीन के ज़शिन लिन को 6-3 से हराकर सेमी फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया है. वो 86 किग्रा कैटेगरी में मुक़ाबला कर रहे थे.

  20. टोक्यो ओलंपिक: पहलवान रवि कुमार ने क्वार्टर फ़ाइनल में बनाई जगह

    भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया
    Image caption: भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया (फाइल फोटो)

    भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया ने टोक्यो ओलंपिक में कुश्ती की 57 किग्रा. कैटेगरी के प्री क्वार्टर फ़ाइनल मुक़ाबले में जीत हासिल की है.

    इसके साथ ही उन्होंने क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बना ली है.

    रवि दहिया ने कोलंबियाई खिलाड़ी एदुआरदो टाइग्रीरोस उरबानो को 13-2 से हराकर मुक़ाबला अपने नाम किया.

    क्वार्टर फ़ाइनल में उनका मुक़ाबला बुलगारिया के खिलाड़ी से होने वाला है.

    आज भारत के लिए ये दूसरी अच्छी ख़बर है. इससे पहले जैवलीन थ्रो (भाला फेंक) एथलीट नीरज चोपड़ा ने भी फ़ाइनल के लिए क्वालीफ़ाई कर लिया है.