• Hindi News
  • National
  • Deepak Punia Ravi Dahiya Anshu Malik; Tokyo Olympics Wrestling Semifinals India Match Updates | Tokyo Olympics Latest News

कुश्ती में भारत का चौथा मेडल पक्का:सेमीफाइनल में रवि ने 8 पॉइंट से पिछड़ने के बाद कजाकिस्तान के पहलवान को चित किया, दीपक ब्रॉन्ज के लिए खेलेंगे

टोक्यो3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

टोक्यो ओलिंपिक में भारत का चौथा मेडल पहलवान रवि दहिया ने पक्का किया। उन्होंने 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी के सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के नूरीस्लाम सनायेव को पटखनी दी। अब फाइनल गुरुवार को होगा, जहां रवि गोल्ड या सिल्वर के लिए दांव लगाएंगे।

सेमीफाइनल में रवि एक समय 8 पॉइंट से पीछे चल रहे थे। लगा कि वे हार जाएंगे, लेकिन 1 मिनट बाकी रहते रवि ने कजाक पहलवान को चित करते हुए मुकाबले से ही बाहर कर दिया। उन्हें विक्ट्री बाय फॉल रूल से विजेता करार दिया गया। उधर, दीपक पूनिया 86 किलोग्राम वेट कैटेगरी के सेमीफाइनल में हार गए। उन्हें अमेरिकी पहलवान डेविड मॉरिस टेलर ने एकतरफा अंदाज में 10-0 से हराया। हालांकि, अभी दीपक के लिए ब्रॉन्ज मेडल की उम्मीद बरकरार है।

क्या होती है विक्ट्री बाय फॉल

रवि ने कजाक पहलवान को चित करके मुकाबला जीता। अंतरराष्ट्रीय कुश्ती में इसे विक्ट्री बाय फॉल कहते हैं। जब कोई पहलवान प्रतिद्वंद्वी के को चित कर उसके दोनों कंधे मैट से लगा देता है तो उसे विक्ट्री बाय फॉल कहते हैं। ओलिंपिक स्तर पर खासकर सेमीफाइनल में ऐसी जीत दुर्लभ होती है। जब रवि ने नूर इस्लाम को चित किया उस समय में वे 7-9 से पीछे थे। ऑधिकारिक स्कोर 7-9 ही रहा लेकिन प्रतिद्वंद्वी को चित करने से उन्हें तत्काल जीत मिल गई।

महिला रेसलिंग में अंशु से उम्मीदें

महिला कैटेगरी में अंशु मलिक प्री क्वार्टर फाइनल में बुल्गारिया की इरियाना कुराचकिना से हार गई हैं। कुराचकिना सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। अगर वे फाइनल में जाती हैं तो अंशु रेपचेज राउंड में प्रवेश कर जाएंगी, जहां उनके पास ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका होगा। कुश्ती में फाइनल में पहुंचने वाले पहलवानों ने जिन प्रतिद्वंद्वियों को हराया होता है उनके बीच ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला होता है। इसे ही रेपचेज राउंड कहते हैं।

क्वार्टर फाइनल में रवि ने पहली दो बाउट टेक्निकल सुपीरियारिटी से जीते
रवि दहिया ने प्री क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल में अपनी बाउट टेक्निकल सुपीरियारिटी के आधार पर जीते। कुश्ती में अगर कोई पहलवान प्रतिद्वंद्वी पर 10 पॉइंट की बढ़त हासिल कर लेता है तो उसे टेक्निकल सुपीरियारिटी के आधार पर तत्काल जीत मिल जाती है। रवि ने प्री क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया के ऑस्कर एडुआर्डो टिग्रेरोस को 13-2 से हराया। वहीं, क्वार्टर फाइनल में उन्होंने बुल्गारिया के जियोर्जी वेलेंटिनोव वांगेलोव को 14-4 से मात दी।

दीपक ने नाइजीरिया और चीनी पहलवान को हराया
सुशील कुमार से इन्सपायर्ड होकर कुश्ती को करियर बनाने वाले दीपक पूनिया ने भी पहले दो राउंड में बेहतरीन जीत हासिल की। उन्होंने प्री क्वार्टर फाइनल में नाइजीरिया के एकेरेकेमे एगियोमोर को 12-1 से मात दी। इसके बाद क्वार्टर फाइनल में दीपक ने चीन के लिन जुशेन को 6-3 से हराया।

खबरें और भी हैं...

Top Cities