साल 1970 में फिल्म ‘जीवन-मृत्यु’ रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स पर हिट साबित हुई थी। फिल्म में धर्मेंद्र लीड रोल में थे। धर्मेंद्र के साथ राखी नज़र आई थीं और उनकी एक्टिंग को काफी पसंद भी किया गया था। दोनों की जोड़ी को दर्शकों को खूब प्यार दिया। ये फिल्म राखी के लिए बहुत मायने रखती थी क्योंकि इसी फिल्म से उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। फिल्म से जुड़ा एक किस्सा धर्मेंद्र ने भी सुनाया था।

टीवी शो ‘सुपरस्टार सिंगर्स’ में धर्मेंद्र ने बताया था, ‘ये राखी की पहली फिल्म थी। ताराचंद बड़जात्या ने ये फिल्म बनाई थी। इसमें राखी का स्क्रीन टेस्ट लिया। उन्हें ठीक लगी और मुझे कहा कि धर्मेंद्र देख लो तुम्हें लड़की कैसी लग रही है ठीक है कि नहीं है। मैंने उन्हें कहा कि मैं भी कभी न्यू-कमर था। मैं स्क्रीन टेस्ट नहीं देखूंगा। वह ठीक है। आपने ओके कर दी तो मेरा भी ओके ही मानिए। तो इस तरह ये फिल्म राखी की पहली फिल्म बन गई।’

कपिल के शो में धर्मेंद्र: कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में धर्मेंद्र के आने पर कपिल शर्मा ने कहा कि हमने कई लोगों को यहां आने के लिए न्योता दिया था, लेकिन यह ही ऐसे शख्स जो कभी भी किसी चीज के लिए ना नहीं करते हैं। उनकी इस बात पर धर्मेंद्र ने अपनी फिल्मों से जुड़ा किस्सा सुनाया। धर्मेंद्र ने कपिल की बातों का जवाब देते हुए कहा, ‘तू ठीक कह रहा है। मैं फिल्म इंडस्ट्री में जब आया था तो शुरुआत में तो काफी संघर्ष करना पड़ा। लेकिन उसके बाद मुझे लगातार फिल्में मिलनी शुरू हो गईं। मूवीज के ऑफर इतने ज्यादा हो गए थे कि मैं दो-दो शिफ्टें करने लगा था।’

धर्मेंद्र से क्या बोले थे फिल्म मेकर: धर्मेंद्र ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, ‘मेरे इस काम को देखकर प्रोड्यूसर भाटिया मुझसे एक दिन कहते कि यार तुम इतनी फिल्में क्यों करते हो, थोड़ी कम फिल्में किया करो। इसपर मैंने उनसे कहा कि भाटिया जी मुझसे किसी चीज के लिए ना नहीं हो पाती।’ धर्मेंद्र ने किस्सा साझा करते हुए आगे कहा, ‘भाटिया जी ने मेरी बातों का जवाब दिया कि शुक्र है धर्मेंद्र तुम लड़की नहीं हो।’