scorecardresearch
 
Advertisement
ओलंपिक्स न्यूज़

Olympics: एक ही मुकाबले में 2 प्लेयर्स को मिला गोल्ड मेडल, वजह है 'दोस्ती'

Share Gold Medal
  • 1/8

टोक्यो (Tokyo Olympic) में एक अलग नजारा देखने को मिला. जहां पुरुषों की हाई जंप प्रतियोगिता के दौरान दो खिलाड़ियों ने आपस में एक गोल्ड मेडल शेयर किया. इसके बाद दोनों भावुक हो गए और एक दूसरे के गले मिले. आइए जानते हैं पूरा मामला.. (सभी फोटो- गेटी) 

Share Gold Medal
  • 2/8

दरअसल, ये गोल्ड मेडल कतर के मुताज बरशीम (Qatar Mutaz Barshim) और इटली के गियानमार्को टेम्बरी (Italy Gianmarco Tamberi) ने शेयर किया है. हाई जंप मुकाबले के दौरान दोनों बराबरी पर थे, ऐसे में दोनों के सामने जंप ऑफ का प्रस्ताव रखा गया. 

Share Gold Medal
  • 3/8

इस प्रस्ताव के बाद बरशीम ने गोल्ड मेडल शेयर करने की बात कही, जिसकी मंजूरी रेफरी ने दे दी. और इस तरह दो खिलाड़ियों ने एक मेडल शेयर किया. मेडल मिलने के बाद बरशीम और टेम्बरी भावुक हो गए और एक दूसरे के गले लगकर जश्न मनाने लगे.

Advertisement
Share Gold Medal
  • 4/8

आपको बता दें कि 30 वर्षीय बरशीम और 29 वर्षीय टेम्बरी ने हाई जंप के फाइनल में 2.37 मीटर जंप के साथ मुकाबला खत्म किया. दोनों ही तीन-तीन बार 2.39 मीटर जंप की कोशिश में नाकाम रहे. इस पर ओलंपिक रेफरी ने दोनों को जंप ऑफ रूल के बारे में बताया और कहा कि इस जंप ऑफ में जो जीतेगा गोल्ड मेडल उसका होगा. 

Share Gold Medal
  • 5/8

लेकिन इसी दौरान कतर के एथलीट बरशीम ने पूछा कि क्या दोनों को गोल्ड मिल सकता है? इस पर रेफरी ने हामी भरी और मेडल कतर और इटली के खिलाड़ियों के बीच शेयर हो गया.

Share Gold Medal
  • 6/8

गौरतलब है कि बरशीम और टेम्बरी दोनों अच्छे दोस्त हैं. इस बारे में खुद बरशीम कहते हैं कि हम दोनों ने एक दूसरे को देखा और आपस में ही समझ लिया कि आगे मुकाबले की जरूरत नहीं है. वह मेरे करीबी दोस्तों में है. हम दोनों साथ खेलते हैं. 
 

Share Gold Medal
  • 7/8

मालूम हो कि बरशीम ने लंदन ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था. फिर रियो ओलंपिक में भी उन्होंने सिल्वर हासिल किया था. इसके अलावा वह साल 2017 और 2019 में दो वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं.

Share Gold Medal
  • 8/8

वहीं इटली के टेम्बरी की बात करें तो 2016 रियो ओलिंपिक से पहले उनके पैर में चोट लग गई थी. चोट के बाद टेम्बरी वापसी चाहते थे. लेकिन उन्हें अब गोल्ड मिला है. बकौल टेम्बरी, मैंने इसका कई बार सपना देखा, जो अब पूरा हुआ है. ये बेहद शानदार है.  

Advertisement
Advertisement