आगरा में 8 करोड़ की लूट करने वाले का एनकाउंटर:मणप्पुरम गोल्ड लूटकांड के आरोपी को पुलिस ने पैर में गोली मारी, लूट का दो किलो सोना और 42 हजार नकदी बरामद

आगरा3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

आगरा में मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी में 8 करोड़ का सोना और नकदी की डकैती करने वाला आरोपी अविनाश मिश्र उर्फ रेनू पंडित पुलिस एनकाउंटर में घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगी है। तड़के सुबह 4 बजे हुई इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपी के पास से दो किलो सोना और 42 हजार रुपए की नकदी भी बरामद की है। घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी सोना ठिकाने लगाने निकला था।

17 जुलाई को हुई थी वारदात

लूट के बाद बदमाश बैग में सोना भरकर फरार हो गए। बदमाशों की तस्वीरें CCTV में कैद हो गई हैं।
लूट के बाद बदमाश बैग में सोना भरकर फरार हो गए। बदमाशों की तस्वीरें CCTV में कैद हो गई हैं।

17 जुलाई की दोपहर में कमलानगर सेंट्रल बैंक रोड स्थित मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड के ऑफिस में हथियार बंद बदमाशों ने कर्मचारियों को बंधक बनाकर करीब साढ़े 8 करोड़ का सोना और नकदी की डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने वारदात के कुछ ही घंटे के अंदर दो आरोपी निर्दोष और मनीष को मुठभेड़ में मार गिराया था।

इसके बाद एक अपराधी प्रभात ने आत्मसमर्पण कर दिया था और एक अपराधी संतोष को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर एक किलो सोना और नकदी बरामद की थी। घटना में वांछित अंशुल और भूरा व उनके मददगार जीजा संजय को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वारदात में शामिल मास्टरमाइंड नरेंद्र लाला और रेनू पंडित पर पुलिस ने इनाम घोषित किया था।

सुबह 4 रात हुई मुठभेड़
पुलिस को सूचना मिली थी कि इनामी बदमाश अविनाश मिश्रा उर्फ रेनू पंडित थाना सिकन्दरा क्षेत्र की तरफ आ रहा है। सूचना पर थाना कमलानगर पुलिस, एसओजी और थाना सिकन्दरा पुलिस ने घेराबंदी की थी। सुबह तड़के चार बजे के आसपास सिकन्दरा थाना के खड़वाई नहर के पास पुलिस को एक बाइक आती दिखाई दी। पुलिस ने जब बाइक रोकने का प्रयास किया तो अपराधी ने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में अपराधी के पैर में गोली लगी और वो बाइक से गिर पड़ा।

अपराधी की शिनाख्त अविनाश मिश्रा उर्फ रेनू पंडित के रूप में हुई। पुलिस को उसके पास से दो किलो सोने के गहने, 42 हजार नकद, तमंचा कारतूस व बाइक बरामद हुए हैं। बदमाश के पैर और हाथ में चोट होने के कारण उसे इलाज के लिए भेजा गया है।

अभी मुख्य आरोपी फरार
SSP मुनिराज के अनुसार, मणप्पुरम डकैती में शामिल रेनू पंडित को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जल्द हम मुख्य आरोपी नरेंद्र लाला को भी गिरफ्तार कर लेंगे। पूछताछ के बाद आगे और जानकारी दी जाएगी।

चंदौली में भी 3 एनकाउंटर, एक पुलिसकर्मी सहित 5 घायल

चंदौली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर तीन अलग-अलग इलाकों में एनकाउंटर किया।
चंदौली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर तीन अलग-अलग इलाकों में एनकाउंटर किया।

चंदौली में भी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां बीती रात 3 अलग-अलग इलाकों में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस और बदमाशों के बीच ताबड़तोड़ गोलियां चलीं। मुठभेड़ में पुलिस ने कई जिलों में बैंकों के ग्राहक सेवा केंद्रों पर लूट करने वाले एक गैंग के 4 बदमाशों को दबोच लिया। इस बीच एक पुलिस कर्मी सहित 5 लोग घायल हो गए।

जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पकड़े गए बदमाशों में दो 25 हजार और एक 20 हजार के इनामी हैं। गैंग पर 3 दर्जन केस दर्ज हैं। पुलिस ने बदमाशों के पास से 3 पिस्टल, 1 तमंचा, 2 बाइक सहित 2 लाख रुपए कैश बरामद किए हैं। वहीं, एक दिन पहले जिले के शिवगढ़ इलाके मुठभेड़ के बाद पुलिस ने इसी गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया था। ये मुठभेड़ रात 12:30 से 3:30 बजे तक चली।

खबरें और भी हैं...

Top Cities