scorecardresearch
 

दिल्ली में फिर खुले चिड़ियाघर के दरवाजे, कोरोना की दूसरी लहर के बाद लोगों में उत्साह

कोरोना की भयानक लहर से जूझने के बाद रविवार को चिड़ियाघर के दरवाज़े लोगों के लिए फिर खोल दिए गए हैं. रविवार की सुबह रिमझिम बारिश, सुहावने मौसम के बीच पेरेंट्स और बच्चों के चेहरे पर अद्भुत मुस्कान देखने को मिली.

Advertisement
X
कोरोना के बाद खुले चिड़ियाघर के दरवाजे
कोरोना के बाद खुले चिड़ियाघर के दरवाजे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना के बाद खुले चिड़ियाघर के दरवाजे
  • ऑनलाइन टिकट बुक करने की अपील
  • लोगों में दिख रहा जबरदस्त उत्साह 

दिल्ली वालों के लिए आज खुशखबरी भरा दिन है. कोरोना की भयानक लहर से जूझने के बाद रविवार को चिड़ियाघर के दरवाज़े लोगों के लिए फिर खोल दिए गए हैं. रविवार की सुबह रिमझिम बारिश, सुहावने मौसम के बीच पेरेंट्स और बच्चों के चेहरे पर अद्भुत मुस्कान देखने को मिली. लंबे समय बाद फिर  चिड़ियाघर में घूमना सभी को रास आ गया.

कोरोना के बाद खुले चिड़ियाघर के दरवाजे

बताया जा रहा है कि ऑनलाइन टिकट बुकिंग से ही एंट्री मिलेगी. कोरोना से निपटने के तमाम इंतज़ाम भी किए गए हैं. जिस तरह सुबह से बारिश हो रही थी. लोगों के आने की उम्मीद काफी कम थी लेकिन बच्चों और बुजुर्गों में काफी उत्साह देखने मिला.

चिड़ियाघर के डायरेक्टर रमेश पांडेय ने 'आजतक' से बातचीत करते हुए बताया कि चिड़ियाघर को पूरी तरह सैनिटाइज किया गया है. साथ ही एंट्री के लिए ऑनलाइन टिकट की व्यवस्था की गई है. टिकट काउंटर पर पेपर टिकट नहीं लिए जा सकेंगे.  चिड़ियाघर एक दिन में दो हिस्सों में खुलेगा.

 पहला सुबह 8 से 12 बजे तक और दूसरा दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक. 12 बजे से एक बजे के बीच रोजाना चिड़ियाघर को सैनिटाइज किया जाएगा. इस दौरान आम लोगों की एंट्री नही होगी. साथ ही कोरोना नियमों का पालन करवाने के लिए स्टाफ को ट्रेनिंग दी गयी है. सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनना भी ज़रूरी रखा गया है.

Advertisement

ऑनलाइन टिकट बुक करने की अपील

डायरेक्टर रमेश पांडेय ने बताया कि चिड़ियाघर करीब 200 एकड़ के इलाके में फैला हुआ है. एंट्री की संख्या में कैप लगाने से सोशल डिस्टेंसिंग आसानी से अपनाई जा सकेगी. फ़िलहाल चिड़ियाघर हफ़्ते के 6 दिन खुला रहेगा जबकि शुक्रवार को चिड़ियाघर बन्द रहेगा.

डायरेक्टर रमेश पांडेय ने दिल्ली वालों को ऑनलाइन टिकट बुक करने की अपील की है ताकि टिकट काउंटर पर एंट्री न मिलने की मायूसी हाथ न लगे. ऑनलाइन टिकट की खासियत ये है कि अगर किसी वजह से आप चिड़ियाघर नहीं जा पाए तो अपनी ऑनलाइन टिकट को 3 बार तक पोस्टपोन या रीशेड्यूल कर सकते हैं. 

इसके अलावा दिल्ली बर्ड फ्लू का ख़तरा भी झेल चुकी है. बर्ड फ्लू से निपटने के उपाय बताते हुए डायरेक्टर रमेश पांडेय ने कहा कि चिड़ियाघर की एंट्री पॉइंट पर ज़मीन में पोटैशियम परमैगनेट का छिड़काव किया जाता है ताकि आम लोगों के जूते में कोई संक्रमण हो तो उसे ख़त्म किया जा सके. इसके अलावा पक्षियों को दिया जाने वाले भोजन को भी साफ किया जाता है. साथ ही टीम दिन में दो बार चिड़ियाघर के अंदर और बाहर पक्षियों का मुआयना करती है.

लोगों में जबरदस्त उत्साह 

चिड़ियाघर में व्हाइट टाइगर, बंगाल टाइगर, तेंदुआ, मगरमच्छ, शुतुरमुर्ग, मोर को देखने के लिए बच्चों में गजब का उत्साह नज़र आ रहा है. अपने परिवार के साथ चिड़ियाघर घूमने आईं नेहा ने बताया कि उनका बच्चा पैदा होने के बाद पहली बार घर से बाहर घूमने आया है.

नेहा ने कहा कि बच्चे को अबतक किताब या टीवी में एनिमल और बर्ड्स दिखाते थे लेकिन आज रियल लाइफ में बच्चे को देखने को मिलेगा. साथ ही मौसम भी बहुत सुहावना और खुशी वाला हो गया है. नेहा ने कहा कि पूरे परिवार को वैक्सीन की दोनों डोज़ लग चुकी हैं इसलिए आज घूमने आए हैं. अगर वैक्सीन नहीं लगती तो बच्चे के साथ बाहर नहीं निकलते.

सीमित लोगों को मिलेगी एंट्री

Advertisement

कोरोना के मद्देनजर चिड़ियाघर की वेबसाइट पर लॉगइन करके ऑनलाइन टिकट बुक किए जा सकते हैं. इसके अलावा लोगों की एंट्री पर भी कैप लगाया गया है. रोजाना 3 हजार लोग ही चिड़ियाघर में शिरकत कर पाएंगे. यानी ऑनलाइन बुकिंग में सुबह 8 बजे से 12 बजे तक सिर्फ 1500 लोगों को ही एंट्री टिकट मिलेगी. दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक के लिए भी 1500 लोगों की एंट्री फिक्स की गयी है. आम दिनों में शनिवार और रविवार के दिन 5 हजार से 10 हजार लोग चिड़ियाघर आते थे. 


 

Advertisement
Advertisement