पाकिस्तान का जग्गा गुर्जर जिससे कांपता था पूरा लाहौर और देता था जग्गा टैक्स

  • अक़ील अब्बास जाफ़री
  • रिसर्चर और इतिहासकार, कराची
जग्गा

इमेज स्रोत, Social Media

ये जुलाई 1968 की बात है जब लाहौर में हुई एक 'पुलिस मुठभेड़' में जग्गा गुर्जर की मौत की ख़बर पाकिस्तान के सभी अख़बारों के पहले पन्ने पर छा गई थी.

ये वही जग्गा गुर्जर थे जिनके नाम पर 'जग्गा टैक्स' शब्द मशहूर हो गया था और उनके ऊपर पंजाबी में कई फिल्में बनाई गईं.

उस दौर में प्रकाशित समाचार पत्रों और उसके बाद लिखी गई किताबों के अनुसार, जग्गा गुर्जर का असली नाम मोहम्मद शरीफ़ था, वो लाहौर के इस्लामिया पार्क इलाक़े के रहने वाले थे.

उस समय, एक मेला लगा करता था, उस मेले में जग्गा के भाई माखन गुर्जर का लाहौर के 'कुख्यात बदमाश' अच्छा शोकरवाला से झगड़ा हो गया था. इस झगड़े के बाद 1954 में माखन की हत्या कर दी गई थी.

जग्गा अपने भाई की हत्या के समय सिर्फ़ 14 वर्ष का था. अपने भाई की हत्या के आठ दिन बाद, जग्गा ने हत्यारे को मौत के घाट उतार कर भाई की मौत का बदला ले लिया. इस हत्या के बाद जग्गा को जेल हो गई.

जंग अख़बार की ख़बर

इमेज स्रोत, Jang Newspaper

इमेज कैप्शन, जंग अख़बार की ख़बर

जेल पहुंचकर उन्हें पता चला कि हत्या का असली मुजरिम अच्छा शोकरवाला था और उसने ही हत्यारे को इस काम के लिए तैयार किया था.

इसलिए जग्गा ने जेल में रहते हुए ही अच्छा शोकरवाला की हत्या की योजना बनाई और उस पर हमला भी कराया. इस हमले में अच्छा के दो आदमी मारे गए और अच्छा घायल हो गया.

जब जग्गा जेल से रिहा हुआ तो जेल के बाहर जमा लोगों की भीड़ ने उनका स्वागत किया. यह वह समय था जब अच्छा शोकरवाला को कथित रूप से, पश्चिमी पाकिस्तान के गवर्नर नवाब ऑफ़ काला बाग मलिक अमीर मोहम्मद ख़ान का संरक्षण प्राप्त था.

सरकार विरोधी प्रदर्शन हों या अशांति की कोई अन्य घटना, नवाब ऑफ़ काला बाग के कहने पर अच्छा शोकरवाला स्थिति को नियंत्रित करते थे.

वीडियो कैप्शन, लाहौर: मां-बेटियों की जोड़ी और आवाज़ का जादू

पश्चिम पाकिस्तान का 'छोटा गवर्नर'

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर (Dinbhar)

वो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख़बरें जो दिनभर सुर्खियां बनीं.

दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर

समाप्त

अहमद अक़ील रूबी ने अपनी किताब 'खरे खोटे' में अच्छा शोकरवाला के स्केच में लिखा है कि "जब तक मलिक अमीर मोहम्मद ख़ान (नवाब ऑफ़ काला बाग) पश्चिमी पाकिस्तान के गवर्नर रहे, कुछ लोग अच्छा शोकरवाला को 'छोटा गवर्नर' कहते थे.

गवर्नर हाउस में उनका अपने घर जैसा आना-जाना था. अमीर मोहम्मद ख़ान के समय में अच्छा को पाकिस्तान सरकार की ओर से मेडल ऑफ़ ऑनर मिला था.

वह आगे लिखते हैं, कि "आमिर मोहम्मद ख़ान के कार्यकाल की समाप्ति के कुछ समय बाद, अच्छा को गुंडा टैक्स वसूल करने के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया गया. अच्छा ने हंसते हुए थानेदार से कहा, "इक ते तुहाड्डे क़ानून दा पता नई लग दा, कदी मेनू शराफत दा तमगा देंदे ओ, कदी गुंडा कह के गिरफ़्तार कर लेंदे ओ" (एक तो, आपके क़ानून का पता नहीं चलता, कभी मुझे शराफ़त का मेडल देते हो, कभी मुझे गुंडा कह कर गिरफ़्तार कर लेते हो.)

गवर्नर मूसा ख़ान के शासनकाल के दौरान, जग्गा गुर्जर को जेल से रिहा किया गया था. जेल से बाहर आकर उन्होंने अपना गिरोह बना लिया और लाहौर में कसाई समुदाय से जबरन टैक्स वसूलना शुरू कर दिया. उनकी बदमाशी का केंद्र बकर मंडी क्षेत्र था. वो एक बकरे की ख़रीद पर हर कसाई से एक रुपया वसूल करते थे.

जग्गा

इमेज स्रोत, Social Media

जग्गा टैक्स की शुरुआत

किसी में भी मना करने की हिम्मत नहीं थी और जल्दी ही इस ज़बरदस्ती वसूल किये जाने वाले टैक्स को जग्गा गुर्जर के नाम पर 'जग्गा टैक्स' कहा जाने लगा. आज भी पाकिस्तान में इस तरह के ज़बरदस्ती वसूल किये जाने वाले टैक्स को आम तौर पर 'जग्गा टैक्स' ही कहा जाता है.

हसन निसार ने अपने एक कॉलम में लिखा है कि "जग्गा था तो बदमाश, लेकिन उनकी एक ख़ासियत थी, जो उन्हें दूसरे गुंडों से अलग करती थी. वह ख़ासियत यह थी कि जो टैक्स उनके घर जाता था, उसमे गरीबों और विधवाओं का भी हिस्सा होता था."

उस समय लाहौर के एसएसपी हाजी हबीब-उर-रहमान ने मुनीर अहमद मुनीर को एक विस्तृत इंटरव्यू दिया था. ये इंटरव्यू 'क्या क्या न देखा' शीर्षक से प्रकाशित हुआ था. हाजी हबीब-उर-रहमान ने अपने उस इंटरव्यू में बताया था कि, "जग्गा का दुर्भाग्य उस दिन शुरू हुआ, जब उनका सामना मोजांग में एक फलों की दुकान पर, लाहौर के डिप्टी कमिश्नर फ़तेह मोहम्मद ख़ान बांदियाल से हुआ. फ़तेह मोहम्मद ख़ान बंदियाल ने देखा कि फलों की दुकान पर एक जीप आ कर रुकी, उसमें से एक आदमी उतरा, जिसके आगे पीछे छह-सात हथियारबंद लोग थे. वह आदमी फलों की दुकान की ओर गया."

"दुकानदार ने फ़तेह मोहम्मद ख़ान बंदियाल को नज़रअंदाज़ कर उस आदमी को सलाम किया. जग्गा ने अपने ख़ास अंदाज़ में हाथ लहराते हुए जवाब दिया. अपनी कार में फलों की कुछ टोकरियां और शरबत की तीन-चार बोतलें रखवाई और बिना पैसे दिए निकल गया. फ़तेह मोहम्मद ख़ान के लिए यह दृश्य अविश्वसनीय था."

"उन्होंने दुकानदार से पूछा कि वह आदमी कौन था. दुकानदार ने कहा कि आप लाहौर के नहीं लगते, यह जग्गा बादशाह था लाहौर का असली बादशाह. पूरे लाहौर पर उसका राज चलता है."

छोड़िए YouTube पोस्ट, 1
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त, 1

लाहौर के डिप्टी कमिश्नर हैरान

फ़तेह मोहम्मद ख़ान और भी हैरान हुए, उन्होंने सोचा, लाहौर का डीसी तो मैं हूं, यह बादशाह कहां से आ गया? वे वहां से घर जाने की बजाय मोजांग थाने पहुंचे. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को अपना परिचय दिया और पूरी कहानी सुनाई. पुलिसकर्मी चुप खड़े रहे. कुछ देर बाद एसएचओ ने कहा, "मुझे लगता है कि आपको ग़लतफ़हमी हुई है."

फ़तेह मोहम्मद ख़ान ने कहा, "ग़लतफ़हमी की क्या बात है? मैं सब कुछ अपनी आँखों से देख कर आ रहा हूँ." असली एसएचओ आप हैं. असली अधिकारी एसएसपी या डीसी हैं. यहां गुंडों का राज है. मैं बस सुनता आया था, आज मैंने अपनी आंखों से देख भी लिया कि यहां का असली शासक तो कोई और है."

एफ़ के बन्दयाल

इमेज स्रोत, Aatish Fishan Publishers

इमेज कैप्शन, जग्गा की बदक़िस्ती की शुरुआत उस दिन से हुई जब फलों की एक दुकान पर एक दिन उसका आमना-सामना लाहौर के डिप्टी कमिश्नर फ़तह मोहम्मद ख़ान बन्दयाल से हुआ.

उसी समय एसएचओ फ़तेह मोहम्मद ख़ान को फलों की उसी दुकान पर ले गए. दुकानदार एसएचओ को देख कर खड़ा हो गया. एसएचओ ने दुकानदार से फ़तेह मोहम्मद ख़ान जी का परिचय कराया और पूछा कि क्या अभी यहां से जग्गा नाम का कोई व्यक्ति मुफ़्त फ़ल लेकर गया है. दुकानदार ने कहा कि इस नाम का यहां कोई व्यक्ति नहीं आया और फिर हम किसी को मुफ़्त फल क्यों देंगे. फ़तेह मोहम्मद ख़ान यह बात सुनकर हैरान हुए, वह समझ गए कि दुकानदार उनके और एसएचओ के सामने सच नहीं बताएगा."

हाजी हबीब-उर-रहमान ने बताया, कि "अब फ़तेह मोहम्मद ख़ान ने मुझे बुलाया और मुझे पूरी कहानी सुनाई. मैंने कहा अच्छा हुआ कि आपने यह दृश्य अपनी आंखों से देख लिया. एसएचओ भी कह रहे हैं कि आपको ग़लत फ़हमी हुई है और दुकानदार ने भी यही कहा है कि वहां उस नाम का कोई व्यक्ति आया ही नहीं, ये इन गुंडों का आतंक है. फ़तेह मोहम्मद ख़ान ने कहा कि ये मामले ऐसे नहीं चलेंगे, इन गुंडों से हमें निपटना होगा."

पुलिस महकमे में मौजूद मुख़बिरों की मदद से जग्गा गुर्जर तक भी यह ख़बर पहुंच गई कि लाहौर प्रशासन उनके ख़िलाफ कार्रवाई करने वाला है. एक दिन जग्गा गुर्जर हाजी हबीब-उर-रहमान के कार्यालय पहुंच गया, मोहम्मद शरीफ़ उर्फ़ जग्गा के नाम की एक चिट अंदर भेजी गई. उनके साथ उनका राइट हैंड रियाज़ उर्फ़ राजू गुर्जर भी था.

हाजी हबीबुर्रहमान

इमेज स्रोत, Aatish Fishan Publishers

इमेज कैप्शन, एसएसपी हबीबुर्रहमान

जग्गा ने कहा कि वह पुलिस के लिए काम करने के लिए तैयार है बस उसकी जान बख़्श दी जाये. जग्गा ने रिश्वत और अन्य प्रोत्साहन की पेशकश भी की, लेकिन हाजी हबीब-उर-रहमान ने उनकी मदद करने से इनकार कर दिया. उस समय जमानत पर बाहर होने के कारण उसे गिरफ़्तार भी नहीं किया जा सकता था.

हबीब-उर-रहमान के मुताबिक, स्थिति को भांपते हुए वह पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर चला गया. बाद में एक दिन पुलिस को अपने मुख़बिरों से सूचना मिली कि जग्गा अपनी मां से मिलने के लिए बेताब है और लाहौर आने का बहाना ढूंढ रहा है. हाजी हबीब-उर-रहमान ने जग्गा को लाहौर बुलाने के लिए एक योजना बनाई.

उन्होंने फ़तेह मोहम्मद ख़ान और सिविल डिफ़ेंस के अध्यक्ष से बात की और कहा कि लंबे समय से लाहौर में सिविल डिफ़ेंस के ब्लैकआउट का अभ्यास नहीं हुआ है. सिविल डिफ़ेंस के अध्यक्ष ने दो दिन तक यह अभ्यास कराने की घोषणा कर दी.

उन दिनों यह एक सामान्य बात थी. समाचार पत्रों में भी अभ्यास की सूचना प्रकाशित हो गई. अभ्यास का पहला दिन ख़त्म हो गया था. पुलिस को सूचना मिली कि जग्गा उनके जाल में फंस गया है और इस अभ्यास का फायदा उठाते हुए, ब्लैकआउट के दूसरे दिन वह अपनी मां से मिलने लाहौर आ रहा हैं."

"यह जुलाई 1968 की बात है. जग्गा का घर नवांकोट थाना क्षेत्र के बकर मंडी इलाक़े में था. पुलिस ने अपनी पोजीशन संभाल ली. जब जग्गा घर के पास पहुंचा तो पुलिस ने उसे चेतावनी दी और पूछा कि वह कौन है. राजू गुर्जर भी जग्गा के साथ था.

इससे पहले कि जग्गा पुलिस को कोई जवाब दे पाता, राजू गुर्जर ने पुलिस पर गोलियां चला दीं. पुलिस ने एक बार फिर जग्गा को हथियार डालने को कहा गया और उसकी जान बख़्श का एलान किया, लेकिन जब आदेश का पालन नहीं किया गया और राजू गुर्जर ने दोबारा पुलिस पर गोलियां चलाईं, तो पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमे राजू गुर्जर और जग्गा गुर्जर दोनों मारे गए.

जग्गा के शव को देखने उमड़ी थी भीड़

पुलिस टीम में डीआईजी साहबज़ादा रऊफ़ अली के अलावा सब-इंस्पेक्टर मियां सुल्तान अनवर और राजा मोहम्मद इक़बाल शामिल थे.

प्रमुख बुद्धिजीवी और लेखक बाकिर अली शाह ने एक बातचीत में कहा कि "जग्गा गुर्जर और रियाज़ गुर्जर डीआईजी चौधरी मोहम्मद अल्ताफ़ की गोली से मारे गए थे, जो उस ऑपरेशन में ख़ुद भी घायल हुए थे. बाद में लोग उन्हें अल्ताफ़ जाग्गा कहने लगे थे. चौधरी मोहम्मद अल्ताफ़ ने मियां नवाज़ शरीफ़ के दौर में अहमद मोहम्मद मुख़्तार को और बेनजीर भुट्टो के दौर में मियां मोहम्मद शरीफ़ को भी हथकड़ी लगाई थी, जिसके कारण वह दोनों सरकारों की नाराज़गी का शिकार हुए. इस समय चौधरी मोहम्मद अल्ताफ़ लाहौर में रह रहे हैं.

जग्गा के पोस्टर

इमेज स्रोत, Jagga Gujjar Film Poster

अगले दिन, पाकिस्तान के सभी समाचार पत्र जग्गा के मारे जाने की घटना से भरे हुए थे. हाजी हबीब-उर-रहमान ने बताया, कि "लोग विश्वास ही नहीं कर रहे थे कि जग्गा मर गया है. उसकी लाश देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. जग्गा की लाश को देखने के लिए बकर मंडी से शहर तक लोगों की लाइन लगी हुई थी.

जग्गा को मारने वाली पुलिस टीम को सरकार ने नकद पुरस्कार भी दिया और उन्हें मेडल भी दिए गए. लेकिन लाहौर के लोगों के दिलों से जग्गा गुर्जर और उसका लगाया हुआ 'जग्गा टैक्स' नहीं मिटाया जा सका.

1980 और 1990 के दशक में, लाहौर के फ़िल्म उद्योग ने जग्गा गुर्जर पर कई फिल्में बनाईं, जिनमें से ज़्यादातर फिल्मों में जग्गा का किरदार सुल्तान राही ने अदा किया. इन फ़िल्मों में 'जग्गा', 'वहशी गुर्जर', 'जग्गा गुर्जर', 'पुत्तर जग्गे दा' और 'जग्गा टैक्स' जैसी फ़िल्में मशहूर हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)