scorecardresearch
 
Advertisement

Weather update: Delhi-NCR में तेज हवाओं के साथ Rain, कई इलाकों में Water logging

Weather update: Delhi-NCR में तेज हवाओं के साथ Rain, कई इलाकों में Water logging

राजधानी दिल्ली और आस-पास के सटे इलाकों में बीते रात से ही तेज बारिश जारी है. और तेज हवाएं चल रही हैं. बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. कई इलाकों में जलभराव हो गया है. अंडर पास तलाब में तबदील हो गए हैं. मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है. घने बादलों का डेरा राजधानी के आसमान में है. यमुना नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है. गर्मी और उमस ले लोगों को राहत मिली है. आज रविवार है तो ज्यादार दफ्तरों में छुट्टी रहेगी. इसलिए आज माना जा रहा है कि ट्रैफिक जाम की समस्या कम होगी. देखें वीडियो.

Heavy rain lashes Delhi-NCR on Sunday. Delhiites witness moderate to heavy rainfall, accompanied by fast wind and thunderstorms. Streets like Geeta Colony, Yamuna Bazar, and Barapullah flyover gets waterlogged. India Meteorological Department said parts of north and central India will witness intense rainfall activity over the next four days. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement