scorecardresearch
 

J-K: 15 अगस्त को ड्रोन अटैक की फिराक में आतंकी, एयरबेस जैसा हमला करने की साजिश

15 अगस्त के मौके पर जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में आतंकी एक बार फिर किसी बड़े हमले की फिराक में हैं. इसे लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. माना जा रहा है कि आतंकी ड्रोन अटैक के जरिए हमला कर सकते हैं.

Advertisement
X
इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. (फाइल फोटो-PTI)
इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 15 अगस्त को लेकर एजेंसियां अलर्ट पर
  • आतंकी ड्रोन के जरिए कर सकते हैं हमला

15 अगस्त के मौके पर सीमा पार पाकिस्तान (Paksitan) से चल रहे आतंकी संगठन जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में एक बड़े हमले को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं. सुरक्षा एजेंसियों को मिले इनपुट के आधार पर माना जा रहा है कि आतंकी ड्रोन अटैक (Drone Attack) को अंजाम दे सकते हैं. इसे लेकर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं.

इनपुट है कि स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर आतंकी जम्मू-कश्मीर में एक बड़ा हमला कर सकते हैं. ये हमला मौलाना आजाद स्टेडियम (MA stadium) पर हो सकता है, जहां 15 अगस्त का कार्यक्रम होना है. सुरक्षा एजेंसियों को जो इनपुट मिला है, उसके आधार पर कहा जा रहा है कि आतंकी ड्रोन के जरिए हमला कर सकते हैं. 

अब तक यही माना जा रहा है कि जिस तरह से 27 जून को जम्मू के एयरफोर्स स्टेशन (Airforce Station) पर ड्रोन (Drone) के जरिए IED से गिराकर हमला किया गया था, वैसा ही हमला 15 अगस्त को भी हो सकता है. जिसके बाद पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

ये भी पढ़ें-- J-K: 6 फीट लंबा, 17 KG वजनी, बॉर्डर पर जवानों ने AK-47 से मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, 5 KG IED बरामद

Advertisement

27 जून को क्या हुआ था?

26-27 जून की रात को जम्मू के एयरफोर्स स्टेशन पर आतंकियों ने ड्रोन के जरिए दो हमले किए थे. आतंकियों ने ड्रोन का इस्तेमाल कर एयरफोर्स स्टेशन पर IED गिराया था. हालांकि, इस हमले में कोई नुकसान तो नहीं हुआ था, फिर भी ये देश में ड्रोन के जरिए हुआ पहला आतंकी हमला था. 

 

Advertisement
Advertisement