scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

'बिजली नहीं राघव चाहिए...' लड़की के ट्वीट पर AAP नेता का मजेदार रिप्लाई

Raghav Chadha Tweet
  • 1/8

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता राघव चड्ढा का एक ट्वीट (Raghav Chadha Tweet) सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. राघव चड्ढा को लेकर एक लड़की ने ट्वीट किया, जिस पर AAP नेता ने रिप्लाई दिया है. उनका यही रिप्लाई अब सुर्खियों में है. आइए जानते हैं क्या था लड़की का ट्वीट और उस पर राघव ने क्या जवाब दिया..? 

(फोटो- पीटीआई) 

Raghav Chadha Tweet
  • 2/8

दरअसल, आम आदमी पार्टी इन दिनों पंजाब चुनाव (Punjab Election) को लेकर काफी सक्रिय है. पार्टी ने पंजाब के लोगों से फ्री बिजली का वादा किया है. इसी फ्री बिजली के वादे को लेकर राघव चड्ढा ने एक ट्वीट किया. 

(फोटो- पीटीआई) 

Raghav Chadha Tweet
  • 3/8

उनके इस ट्वीट पर एक लड़की कीर्ति ठाकुर ने रिप्लाई किया कि, "मुझे फ्री बिजली नहीं राघव चाहिए." इस पर लड़की को जवाब देते हुए AAP नेता ने लिखा- "मैं घोषणापत्र में नहीं हूं, लेकिन मुफ्त बिजली है." 

(राघव चड्ढा इंस्टाग्राम) 

Advertisement
Raghav Chadha Tweet
  • 4/8

हालांकि, राघव चड्ढा की प्रतिक्रिया तो उनके ट्विटर अकाउंट पर मौजूद है, लेकिन लड़की का ट्वीट प्रतिबंधित है और इसे पेज पर नहीं देखा जा सकता. ऐसे में चड्ढा ने ट्वीट का स्क्रीन शॉट शेयर किया है. 

(फोटो- पीटीआई) 

Raghav Chadha Tweet
  • 5/8

उन्होंने ट्विटर पर हुए इस चैट का स्क्रीनशॉट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है. कैप्शन में उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का जिक्र करते हुए लिखा, 'केजरीवाल दी गारंटी'.

(फोटो- पीटीआई) 

Raghav Chadha Tweet
  • 6/8

उन्होंने ट्विटर पर लड़की को रिप्लाई देते हुए लिखा कि, केजरीवाल को वोट दें और मैं वादा करता हूं कि आपको 24x7 मुफ्त बिजली मिलेगी. हालांकि, मैं घोषणापत्र में नहीं हूं, मुफ्त बिजली है. 

(फोटो- पीटीआई) 

Raghav Chadha Tweet
  • 7/8

मालूम हो कि AAP ने वादा किया है कि अगर पार्टी पंजाब में सत्ता में आती है तो प्रत्येक परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली और पिछले बिजली बिलों में छूट दी जाएगी.  

(फोटो- पीटीआई) 

Raghav Chadha Tweet
  • 8/8

बता दें कि 32 वर्षीय राघव चड्ढा दिल्ली के राजिंदर नगर से विधायक हैं. वो दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष भी हैं. हाल ही में उन्होंने एक विधायक के रूप में अपना एक वर्ष पूरा होने पर "रिपोर्ट कार्ड" जारी किया, जिसमें कहा गया था कि उनके निर्वाचन क्षेत्र के लोगों ने उन्हें बहुत विश्वास और प्यार से चुना है. कोरोना महामारी के कारण पिछला वर्ष कठिन रहा, लेकिन उन्होंने लोगों की सेवा करने के लिए हर संभव प्रयास किया है. 

(फोटो- पीटीआई) 

Advertisement
Advertisement