• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Jamui
  • Bihar News; Naxalites Reached Chaura Halt In Jamui, Told SM I Will Fly To The Station If The Trains Are Not Stopped

नक्सली ने दी स्टेशन उड़ाने की धमकी:जमुई के चौरा हॉल्ट पर आकर हथियारबंद नक्सली ने SM से कहा- ट्रेनों को नहीं रोका तो स्टेशन उड़ा दूंगा; डेढ़ घंटे बंद रहा रेल-संचालन, स्टेशन मास्टर डरकर भागा

जमुई3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
घटना के बाद SP दलबल के साथ स्टेशन पर पहुंचे और ट्रेनों का परिचालन शुरू करवाया। - Dainik Bhaskar
घटना के बाद SP दलबल के साथ स्टेशन पर पहुंचे और ट्रेनों का परिचालन शुरू करवाया।

बिहार के जमुई रेलवे स्टेशन के चौरा हॉल्ट में शनिवार तड़के एक वर्दीधारी नक्सली हथियार लेकर पहुंच गया। उसने वहां स्टेशन मास्टर को ट्रेनों का परिचालन बंद करने की धमकी दी। ऐसा न करने पर चौरा हॉल्ट स्टेशन को बम में उड़ाने की धमकी दी। नक्सली की धमकी से रेलवे कर्मी दशहत में आ गए। उन्होंने तुरंत ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया। इसके बाद घबराए स्टेशन मास्टर स्टेशन छोड़कर वहां से भाग गए। बता दें कि नक्सली संगठन इस वक्त शहादत सप्ताह मना रहे हैं।

शनिवार तड़के 3.32 बजे वर्दीधारी नक्सली जमुई स्टेशन से दो-तीन किमी दूर चौरा हॉल्ट स्टेशन पर आ धमके। उस वक्त वहां जमुई के रेलवे स्टेशन मास्टर विनय कुमार थे। एकाएक वर्दीधारी नक्सली स्टेशन मास्टर के कमरे में घुस गया। उसने ट्रेनों का संचालन तुरंत बंद करने के लिए कहा। हथियार लिए नक्सली की धमकी के बाद रेल कर्मियों ने ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया।

इसके बाद नक्सलियों ने स्टेशन मास्टर विनय कुमार से कहा कि वह फोन करके कंट्रोलरूम और पुलिस को भी इसकी जानकारी दें। नक्सलियों के कहने पर स्टेशन मास्टर ने कंट्रोल रूम और जीआरपी को स्टेशन पर नक्सली के कब्जे की सूचना दी। इसके बाद विनय कुमार सहित अन्य रेलकर्मी वहां से स्टेशन छोड़कर भाग गए।

स्टेशन पर नक्सली के पहुंचने की सूचना मिलते ही रेलवे और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में रेल पुलिस, जीआरपी, झाझा रेल डीएसपी लाइट इंजन से औरा हॉल्ट पहुंचे। एसपी प्रमोद कुमार मण्डल भी चौरा हॉल्ट पहुंचे। हालांकि, फोर्स के पहुंचने से पहले ही वह नक्सली स्टेशन से जा चुका था।

रेल अफसरों ने इसके बाद पूरे मामले की जांच की। रेलवे ट्रैक को भी चेक किया गया कि कहीं नक्सलियों ने ट्रैक को नुकसान तो नहीं पहुंचाया है। सब कुछ सही मिलने के बाद सुबह 5:12 बजे के बाद फिर से ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया। इस दौरान हिमगिरी एक्सप्रेस 1 घंटा 40 मिनट के करीब स्टेशन पर ही खड़ी रही।

SP प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि एक वर्दीधारी ने खुद को नक्सली बताते हुए स्टेशन मास्टर को धमकी दी थी। मामले की जांच की जा रही है। ट्रेनों का परिचालन शुरू करा दिया गया है। धमकी देने वाला व्यक्ति कौन था उसका पता लगाया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

Top Cities