Got a TV Licence?

You need one to watch live TV on any channel or device, and BBC programmes on iPlayer. It’s the law.

Find out more
I don’t have a TV Licence.

लाइव रिपोर्टिंग

time_stated_uk

  1. Post update

    बीबीसी के इस लाइव पेज से जुड़ने के लिए आपका शुक्रिया. यह लाइव पेज अब यहीं बंद हो रहा है. 1 अगस्त, रविवार के अपडेट्स के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं.

  2. भारतीय महिला हॉकी टीम कैसे पहुँची क्वॉटर फ़ाइनल में?

    हॉकी भारत

    भारतीय महिला हॉकी टीम ने शनिवार को ओलंपिक के क्वॉटर फ़ाइनल में जगह पक्की कर ली. शनिवार को दक्षिण अफ़्रीका के साथ शानदार जीत और ब्रिटेन के आयरलैंड को हराने के बाद भारत अपने पूल के चौथे पायदान पर जगह बनाने में कामयाब रहा.

    पूल ए के अख़िरी मैच में ब्रिटेन ने आयरलैंड तो 2-0 से हरा दिया. इसके बाद ब्रिटेन पूल ए में तीसरे स्थान पर, भारत चौथे और आयरलैंड पांचवे स्थान पर पहुंच गया. पहले स्थान पर नीदरलैंड और दूसरे पर जर्मनी हैं. दोनों पूल की शीर्ष चार टीमें क्वॉटर फ़ाइलन में खेलेंगी.

    इससे पहले भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को ओई हॉकी स्टेडियम में 4-3 से मात दी थी.

    वंदना कटारिया ओलंपिक हैट्रिक बनाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं.

    उन्होंने चौथे, 17वें और 49वें मिनट में गोल किए. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, क्वाटर में भारत का मुकाबले ऑस्ट्रेलिया से होगा. वहीं, स्पेन ब्रिटेन से, जर्मनी अर्जेंटीना से और नीदरलैंद न्यूज़ीलैंड से भिड़ेगा.

    View more on twitter
  3. तुर्की में बढ़ती गर्मी से जंगलों में लगी भीषण आग, सात की मौत

    प्रतीकात्मक तस्वीर
    Image caption: प्रतीकात्मक तस्वीर

    तुर्की में भारी गर्मी की वजह से जंगलों में आग लगने से शनिवार तक कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, सैटेलाइट से मिली तस्वीरों में नज़र आ रहा है कि मर्सिन और एंटालया में लगी आग का धुआं 150 किलोमीटर दूर स्थित साइप्रस द्वीप तक पहुँच रहा है.

    तुर्की में गर्मियों के मौसम में जंगलों में आग लगना आम बात है. लेकिन सरकारी अधिकारियों का कहना है कि इस बार आग काफ़ी बड़े क्षेत्र में फैल गई है.

    तुर्की के कृषि एवं वन मंत्री बकिर पकदेमिरली ने बताया है कि अब तक अग्निकांड की कुल 98 घटनाएं सामने आई हैं जिनमें से 88 जगहों पर आग पर काबू पा लिया गया है.

    इस समय तुर्की के दक्षिणी हिस्से में तटीय प्रांतों जैसे अदाना, उस्मानिया, एंटाल्या, मर्सिन में आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं.

    इसके साथ ही पश्चिमी तटीय प्रांत मुगला में भी आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं.

    तुर्की के मौसम विज्ञानियों के मुताबिक़, भूमध्यसागरीय तटीय क्षेत्रों में तापमान मौसमी औसत से 4 – 6 डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है.

    ऐसा माना जा रहा है कि एंटाल्या में आने वाले दिनों में तापमान 43 से 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

    तुर्की के एक जलवायु वैज्ञानिक लेवेंट कुर्नाज ने कहा है, “मौसम बेहद ग़र्म और शुष्क है. इस वजह से आग लग रही है. हमारी एक छोटी से ग़लती एक बड़े हादसे को जन्म दे सकती है.”

  4. हेमंत सोरेन सरकार ने जज की मौत की जाँच सीबीआई को सौंपी

    जज उत्तम आनंद

    झारखंड में जज उत्तम आनंद की मौत के मामले की जांच के लिए सीएम हेमंत सोरेन ने शनिवार को सीबीआई जांच की अनुशंसा की है.

    एक दिन पहले ही जज उत्तम आनंद के परिजनों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी.

    धनबाद के अपर ज़िला सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की बुधवार को एक ऑटो की टक्कर से मौत हो गई थी. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद परिजनों से इसे हत्या बताया था. राज्य के एडवोकेट जनरल ने भी कहा है कि ऐसे लगता है उन्हें जान-बूझकर मारा गया है.

    बुधवार की सुबह पाँच बजे धनबाद के रंधीर वर्मा चौक से एक ऑटो तेज़ रफ़्तार से गुज़रता हुआ मॉर्निंग वॉक पर निकले अपर ज़िला सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद को टक्कर मार कर निकल गया.इसके बाद ख़ून में लथपथ 49 वर्षीय न्यायाधीश को कुछ स्थानीय युवकों ने अस्पताल पहुँचाया. लेकिन चंद घंटे बाद उनकी मौत हो गई.

    झारखंड पुलिस ने घटना में शामिल ऑटो और उसके चालक को पकड़ लिया है.

    View more on twitter
  5. चीन को आख़िर क्यों बंद करना पड़ा अपना परमाणु रिएक्टर

    चीन प्लांट

    एक चीनी न्यूक्लियर प्लांट ने अपने एक रिएक्टर को बंद कर दिया है. रिएक्टर की ईंधन की छड़ों में मामूली नुकसान आने बाद इसके रख-रखाव को ध्यान में रखते हुए रिएक्टर को बंद करने का फ़ैसला किया गया.

    प्लांट के संचालक ने एक बयान में कहा कि उन्होंने तकनीकी जानकारों के साथ लंबी बातचीत के बाद ग्वांगडोंग प्रांत के ताइशन परमाणु संयंत्र में यूनिट एक को बंद कर दिया.

    इस तरह के रिएक्टर के लिए ताइशन का दुनिया में पहला स्थान है.

    इस तरह का रिएक्टर, जिसे ईपीआर के रूप में भी जाना जाता है, को फिनलैंड, फ्रांस और यूके में हिंकले प्वॉइंट सी सहित कई दूसरे देशों में बनाया जाने वाला है.

    चीनी सरकार ने क़रीब एक महीने पहले ताइशन यूनिट में ईंधन की छड़ में ख़राबी की बात रखी थी जिसके बाद अब यह फ़ैसला लिया गया है. हालांकि इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि यह एक सामान्य समस्या थी और इसे लेकर किसी तरह की चिंता की कोई आवश्यकता नहीं थी.

    चाइना जनरल न्यूक्लियर पावर ग्रुप (सीजीएन) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि रिएक्टर पूरी तरह नियंत्रण में है.

    बयान में कहा गया है कि इंजीनियर नुकसान का कारण ढूंढेंगे और ईंधन की छड़ों को बदल देंगे.

    जून में सीएनएन ने बताया था कि अमेरिकी सरकार ने साइट पर कथित रिसाव का अंदेशा ज़ाहिर किया था.

    सीएनएन ने कहा था कि फ्रांसीसी ऊर्जा फर्म ईडीएफ़ (जो साइट को चलाने में मदद करती है) ने अमेरिकी सरकार को इसे लेकर चेतावनी दी थी.

    ईंधन की छड़ें सील्ड मेटल ट्यूब होती हैं जिनमें परमाणु रीएक्टर के ईंधन के लिए इस्तेमाल में आने वाला न्यूक्लियर मैटेरियल रखा जाता है.

    प्रवक्ता के मुताबिक, ताइशन में स्थिति आपातकाल जैसी नहीं थी, लेकिन फिर भी एक "गंभीर स्थिति" थी.

  6. भारत की महिला हॉकी टीम टोक्यो ओलंपिक के क्वॉर्टर फ़ाइनल मेें पहुँची

    भारतीय महिला हॉकी

    टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम क्वॉर्टर फ़ाइनल में पहुँच गई है. ऐसा पुल ए में ग्रेट ब्रिटेन से आयरलैंड की 2-0 से हार के कारण हुआ है. इस हार के कारण अपने ग्रुप में भारत चौथे नंबर पर आ गया है.

  7. ब्रेकिंग न्यूज़बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने राजनीति को कहा अलविदा

    बाबुल सुप्रियो
    Image caption: बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो

    बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने शनिवार को राजनीति छोड़ने का एलान कर दिया है. मोदी मंत्रिमंडल में हालिया फेरबदल के दौरान उन्हें मंत्री पद से हटा दिया गया था.

    सुप्रियो ने शनिवार को अपने फ़ेसबुक पेज़ पर लिखा है, “अलविदा, मैं किसी राजनीतिक दल में नहीं जा रहा हूँ. टीएमसी, कांग्रेस, सीपीआई (एम)...किसी ने मुझे नहीं बुलाया है. मैं कहीं नहीं जा रहा हूँ. किसी को भी सामाजिक काम करने के लिए राजनीति में रहने की ज़रूरत नहीं हैं."

    बाबुल सुप्रियो ने अपनी संसदीय सीट से भी इस्तीफ़ा देने की घोषणा की है.

    उन्होंने लिखा है, "मैं एक महीने के भीतर अपना घर (सरकारी आवंटित आवास) छोड़ दूंगा. मैं संसद सदस्य पद से भी इस्तीफा दे रहा हूं."

    View more on twitter

    बाबुल सुप्रियो इससे पहले भी फेसबुक पोस्ट के ज़रिए मंत्रीमंडल विस्तार के दौरान बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व के प्रति अपनी नाराज़गी ज़ाहिर कर चुके हैं.

    सुप्रियो ने बीती सात जुलाई को पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्रीके पद से इस्तीफ़ा दिया था.

    अपने इस फ़ैसले की सूचना देते हुए उन्होंने अपने फेसबुक पेज़ पर लिखा था कि “उनसे इस्तीफ़ा देने के लिए कहा गया” है.

    लेकिन इसके कुछ देर बाद उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट में परिवर्तन करते हुए लिखा कि ‘इस्तीफ़ा देने के लिए कहा गया’ शायद ये सूचना देने का सही ढंग नहीं था.

    View more on twitter
  8. ब्रेकिंग न्यूज़टोक्यो ओलंपिक: पीवी सिंधु 18-21 और 12 – 21 से जू यिंग से हारीं

    पीवी सिंधु

    रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली पीवी सिंधु टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में ताई जू यिंग से हार गई हैं.

    दुनिया की नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी ताई जू यिंग ने सिंधु को 18 – 21 और 12 – 21 से दो गेम में हरा दिया है. हालाँकि सिंधु के पास अभी कांस्य पदक जीतने का मौक़ा है. इसके लिए मुक़ाबला कल होना है.

    मैच की शुरुआत में सिंधु लगातार आगे चल रही थीं. शुरुआत में काफ़ी आक्रामक दिखीं.

    लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता रहा, वैसे-वैसै जू यिंग ने मैच में पकड़ बनाना शुरू कर दिया. सिंधु के हाथ से मैच निकलता दिखाई दिया.

    जू यिंग ने कई शॉट ऐसे खेले, जिनमें उनका चिर-परिचित अंदाज़ नज़र आया.

    जू यिंग के खेल को लगातार देखने वाले उन्हें एक चकमा देने वाले खिलाड़ी के रूप में देखते हैं. कई बार सामने वाले खिलाड़ी को समझ नहीं आता है कि जू यिंग किस तरह पलटवार करने वाली हैं.

    इस तरह पहले मैच में सिंधु को चकमा देती हुई जू यिंग ने धीरे–धीरे बढ़त बनाते हुए सिंधु को मैच में सहज होने का मौक़ा नहीं दिया.

    वहीं, दूसरी ओर जू यिंग मैच के दौरान पूरी तरह सहजता से चौकन्नी होकर एक-एक शॉट खेल रही थीं.

    इसके बाद शुरु हुए दूसरे मैच में भी जू यिंग ने शुरुआत से ही सिंधु को बिल्कुल जमने का मौक़ा नहीं दिया.

    सिंधु को 18 – 21 और 12 – 21 से दो गेम में हराकर जू यिंग फाइनल में प्रवेश कर गई हैं.

    वहीं, सिंधु को अभी कांस्य पदक के लिए एक मैच को जीतना होगा.

  9. टोक्यो ओलंपिक: सेमीफ़ाइनल में पीवी सिंधु पहला गेम 18-21 से हारीं

    पीवी सिंधु

    भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने शनिवार को टोक्यो ओलंपिक में चीनी ताइपे खिलाड़ी ताई जू यिंग का सामना किया.

    इस मुक़ाबले के पहले मैच में पीवी सिंधु 18-21 से हार गयी हैं.

    मैच की शुरुआत में सिंधु चीनी ताइपे खिलाड़ी पर भारी पड़ती नज़र आईं.

    लेकिन इसके बाद धीरे - धीरे ताई जू यिंग ने शानदार खेल दिखाते हुए सिंधु को हरा दिया.

    इसके बाद शुरु हुए दूसरे मैच में पीवी सिंधु 6 - 10 से पिछड़ती नज़र आ रही हैं.

  10. टोक्यो ओलंपिक: वर्ल्ड नंबर वन के सामने सेमीफ़ाइनल में पीवी सिंधु

    पीवी सिंधू

    रियो ओलंपिक के महिला एकल बैडमिंटन में सिल्वर मेडल जीतने वाली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु शनिवार को टोक्यो ओलंपिक में चीनी ताइपे खिलाड़ी ताई जू यिंग का सामना करेंगी.

    ताई जू यिंग इस समय दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी हैं. उनके नाम एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल, तीन बार ऑल इंग्लैंड खिताब और पाँच बार बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन की वर्ल्ड सुपर सिरीज़ जीतने का रिकॉर्ड है.

    हालांकि, 27 वर्षीय जू यिंग ने अब तक ओलंपिक मेडल नहीं जीता है.

    सिंधु अगर इस मैच में जू-यिंग को हरा देती हैं तो कम-से-कम उनके हाथ सिल्वर मेडल लग जाएगा.

    इसके साथ ही उनके गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीदें बढ़ जाएंगी.

    लेकिन इस मैच में जू यिंग को हराना सिंधु के लिए एक बड़ी चुनौती जैसा नज़र आता है. सिंधु ने अब तक 18 बार इस खिलाड़ी का सामना किया है, जिसमें से सिर्फ़ पाँच बार जीत सिंधु के खाते में आई है.

    इसके साथ ही जू यिंग के ख़िलाफ़ खेले पिछले तीन मैचों में सिंधु को हार का मुँह देखना पड़ा है.

    View more on twitter
  11. ब्रेकिंग न्यूज़टोक्यो ओलंपिक: पाब्लो बुस्ता ने नोवाक जोकोविच को हराकर जीता ब्रॉन्ज मेडल

    नोवाक जोकोविच
    Image caption: नोवाक जोकोविच (फाइल फोटो)

    स्पेन के खिलाड़ी पाब्लो कैरिनो बुस्ता ने शनिवार को दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को मेंस सिंगल इवेंट में हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है.

    दो घंटे 49 मिनट तक चले इस रोमांचक मुक़ाबले में बुस्ता ने 6-4, 6-7, 6-3 के तीन सेटों में 20 बार ग्रैंड स्लेम जीतने वाले नोवाक जोकोविच को हरा दिया.

    बुस्ता पिछले 12 सालों में ओलंपिक मैन सिंगल इवेंट में मेडल जीतने वाले पहले स्पेनी खिलाड़ी हैं.

    इससे पहले राफेल नडाल ने बीजिंग ओलंपिक 2008 में गोल्ड मेडल जीता था.

    View more on twitter
  12. सऊदी अरब ने भेजा इमरान ख़ान को न्योता

    सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान ख़ान
    Image caption: सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान ख़ान

    सऊदी अरब ने शुक्रवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को आगामी अक्टूबर में आयोजित होने वाली 'मिडिल ईस्ट क्लाइमेट समिट' में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है.

    पाकिस्तानी अख़बार द डॉन के मुताबिक़, सऊदी राजदूत नवफ़ बिन सईद अहमद अल-मल्कीय ने प्रधानमंत्री कार्यालय में ये आमंत्रण पत्र सौंपा है, जिसे इमरान ख़ान की ओर स्वीकार कर लिया गया है.

    सऊदी अरब सरकार ने इस साल की शुरुआत में 'सऊदी ग्रीन' नाम से एक पहल शुरू की है, जिसका उद्देश्य कार्बन उत्सर्जन कम करना है. इसके तहत सऊदी अरब में 10 अरब पेड़ लगाए जाने हैं.

    सऊदी अरब ने मध्य पूर्व क्षेत्र के लिए एक व्यापक पहल ‘मिडिल ईस्ट ग्रीन’ शुरू की है. इसका उद्देश्य स्वच्छ हाइड्रोकार्बन तकनीकों का इस्तेमाल करके कार्बन उत्सर्जन को 60 फीसदी तक कम करना है. इसके साथ ही क्षेत्र में 50 अरब पेड़ लगाए जाने हैं.

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने इस पहल का स्वागत करते हुए सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को पत्र लिखा था.

  13. मेघालय के बीजेपी मंत्री ने कहा, 'मटन, चिकन से ज़्यादा बीफ़ खाएं लोग'

    सनबोर शुल्लई

    मेघालय सरकार में बीजेपी मंत्री सनबोर शुल्लई ने लोगों से मटन,चिकन और मछली से ज़्यादा बीफ़ खाने को कहा है.

    शुल्लई बीजेपी के वरिष्ठ मंत्री हैं और हाल ही में उन्होंने मेघालय में कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली थी.

    उन्होंने कहा कि एक लोकतांत्रिक देश में हर किसी को उसकी पसंद का खाना खाने की आज़ादी है.

    उन्होंने कहा, “मैं लोगों को मटन और चिकन से ज़्यादा बीफ़ खाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहता हूँ. इससे लोगों की वो धारणा टूटेगी कि बीजेपी गोकशी पर पाबंदी लगाएगी.”

    सनबोर शुल्लई मेघालय में पशुपालन मंत्री हैं.

    उन्होंने यह भी कहा कि असम में गोकशी पर लगी पाबंदी के कारण मेगालय में बीफ़ पहुँचने में दिक्कत न हो, इस बारे में वो असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा से बात करेंगे.

    बीफ़
  14. नए आईपीएस अधिकारियों से बोले पीएम मोदी- नेशन फर्स्ट, ऑलवेज़ फर्स्ट

    मोदी

    प्रोबेशनर आईपीएस ऑफ़िसर्स को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेआज कहा कि बीते 75 सालों में भारत ने एक बेहतर पुलिस सेवा के निर्माण का प्रयास किया है.पुलिस ट्रेनिंग से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर में भी हाल के वर्षों में बहुत सुधार हुआ है.

    उन्होंने कहा, “आप एक ऐसे समय पर करियर शुरु कर रहे हैं, जब भारत हर क्षेत्र, हर स्तर पर बदलावके दौर से गुज़र रहा है.आपके करियर के आने वाले 25 साल, भारत के विकास के भी सबसे अहम 25 साल होने वाले हैं.इसलिए आपकी तैयारी, आपकी मनोदशा, इसी बड़े लक्ष्य के अनुकूल होनी चाहिए.”

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि फ़ील्ड में रहते हुए कोई भी अधिकारी जो भी फैसला ले, उसमें देशहित होना चाहिए, राष्ट्रीय परिपेक्ष्य होना चाहिए.

    इस मौक़े पर उन्होंने Nation First, Always First के विचार के साथ आगे बढ़ने की भी बात कही.

    कोरोना के दौर में पुलिस बल के सहयोग और सेवा का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रयास में कई पुलिस कर्मियों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है.प्रधानमंत्री ने उनके परिवार वालों के लिए संवेदना भी ज़ाहिर की.

    इस मौक़े पर उन्होंने पड़ोसी देशों के साथ भारत के संबंधों पर भी बात रखी.

    View more on twitter

    पुलिस फ़ोर्स में महिलाओं की भागीदारी पर उन्होंने कहा, “बीते वर्षों में पुलिस फोर्स में बेटियों की भागीदारी को बढ़ाने का निरंतर प्रयास किया गया है.हमारी बेटियां पुलिस सेवा में दक्षता और ज़िम्मेदारी के साथ विनम्रता, सहजता और संवेदनशीलता के मूल्यों को सशक्त करती हैं.”

    मौजूदा समय की चुनौतियों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, “दुनिया भर के अनुभव बताते हैं कि जब कोई राष्ट्र विकास के पथ पर बढ़ता है तो देश के बाहर से और देश के भीतर से चुनौतियां भी उतनी ही बढ़ती हैं.ऐसे में आपकी चुनौती पुलिसिंग को निरंतर तैयार करेगी.”

    पीएम मोदी ने कहा कि चुनौती क्राइम के नए तौर-तरीकों को उससे भी इनोवेटिव तरीके से रोकने की भी है.

  15. टोक्यो ओलंपिक: वर्ल्ड नंबर वन मुक्केबाज़ अमित पंघाल हारकर बाहर हुए

    अमित पंघाल

    भारत की ओर से मेडल के सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे मुक्केबाज़ अमित पंघाल का ओलंपिक में सफ़र ख़त्म हो गया है.

    52 किलोग्राम वर्ग में दुनिया के नंबर-1 बॉक्सर अमित कोलंबिया के युबरजेन मार्टिनेज से 1-4 से हार गए.

    युबरजेन ने 2016 के रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था.

    View more on twitter

    शुरुआत अच्छी थी लेकिन संभल नहीं पाए

    अमित ने मैच में अच्छी शुरुआत की थी.

    मार्टिनेज़ ने पहले राउंड में उन पर दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने शानदार वापसी करते हुए इस राउंड को जीत लिया.

    लेकि इसके बाद दूसरे और तीसरे राउंड में मार्टिनेज़ ने वापसी की और उसके बाद अमित पंघाल पिछड़ते दिखे.

    दूसरे राउंड की शुरुआत से ही मार्टिनेज़ ने अमित को संभलने का कोई मौक़ा नहीं दिया और एक के बाद एक ज़बरदस्त हमले किए.

  16. ऑक्सीजन की कमी से कोविड मरीज़ों की मौत के अपने बयान से पलटे गोवा के स्वास्थ्य मंत्री

    कोरोना

    गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने दो महीने पहले कहा था कि राज्य के गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) में ऑक्सीजन की कमी के कारण कई कोविड मरीज़ों की जान चली गई.

    लेकिन अब दो महीने बाद स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने विधानसभा को बताया है कि महामारी के दौरान ऑक्सीजन की कमी का सामना नहीं करना पड़ा था और इसलिए इसके कारण होने वाली किसी भी मौत का कोई सवाल ही नहीं उठता.

    राणे ने शुक्रवार को सदन में दिए अपने बयान में कहा, "जीएमसीएच में ऑक्सीजन की कमी के कारण एक भी कोविड​​​​-19 मरीज की मौत नहीं हुई."

    वह विपक्ष के नेता दिगंबर कामत के सदन में रखे गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे.

    लिखित जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, " किसी भी समय जीएमसीएच में ऑक्सीजन की आपूर्ति आउट ऑफ़ स्टॉक नहीं हुई और इसलिए ऐसे मेंऑक्सीजन की आपूर्ति न होने के कारण किसी की मौत होने की सूचना नहीं है."

    सदन में दिया गया उनका यह बयान 11 मई को की गई उनकी अपनी टिप्पणी के विपरीत है.जिसमें उन्होंने कहा था कि जीएमसीएच में 24 घंटे के भीतर ऑक्सीजन की कमी के कारण 26 लोगों की मौत हो गई है.

    उस समय राणे ने कहा था कि 11 मई को सुबह 2 बजे से सुबह 6 बजे के बीच अस्पताल को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिलने से इन मरीजों की जान चली गई.

    पत्रकारों से बात करते हुए राणे ने तब ये माना था कि अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई की कमी हुई थी.

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के हवाले से लिखा था कि कुछ देर दे लिए कोविड-19 वॉर्ड में ऑक्सीजन की कमी हुई थी जिसके कारण “मुमकिन है मरीज़ों को कुछ परेशानी हुई हो."

    राणे ने तब कहा था, “हाइकोर्ट को इस मामले की जांच करनी चाहिए. हाईकोर्ट को दखल देना चाहिए और ऑक्सीजन सप्लाई से जुड़ा एक श्वेत पत्र बनाना चाहिए ताकि सही बात सामने आ सके.”

  17. अमेज़न पर यूरोपीय संघ ने लगाया 886 मिलियन डॉलर का जुर्माना

    अमेज़न

    यूरोपीय संघ के डेटा सुरक्षा क़ानूनों का कथित तौर पर उल्लंघन करने के कारण अमेज़न पर 886 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया गया है.

    जुर्माने का ये फ़ैसला लक्ज़मबर्ग के नेशनल कमीशन फ़ॉर डेटा प्रोटेक्शन ने सुनाया है. कमीशन के सामने ये दावा किया गया था कि अमेज़न व्यक्तिगत डेटा को लेकर यूरोपीय यूनियन के क़ानून का पालन नहीं करती है.

    अपने ऊपर लगे इन आरोपों के जवाब में अमेज़न ने कहा कि वह अपना पूरा बचाव करेगा. एक प्रवक्ता ने बीबीसी से कहा, "कोई डेटा उल्लंघन नहीं हुआ है."

    यूरोपीय यूनियन के जनरल डेटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन (जीडीपीआर) नियमों में कंपनियों को लोगों के व्यक्तिगत डेटा का उपयोग करने से पहले लोगों की सहमति लेना अनिवार्य है वरना उस पर भारी जुर्माने का प्रावधान है.

    लक्ज़मबर्ग के डेटा प्रोटेक्शन अथॉरिटी, जिसे कमीशन नेशनेल पो ला प्रोटेक्शन डेस डोनीज़ (सीएनपीडी) के रूप में भी जाना जाता है, ने 16 जुलाई को अमेज़न पर जुर्माना लगाया.

    इसके जवाब में अमेज़न ने कहा, "हम मानते हैं कि सीएनपीडी का निर्णय बिना आधार के है और इस मामले में हम पूर्णरूप से अपना बचाव करेंगे."

    वॉल स्ट्रीट जर्नल ने जून में बताया था कि यूरोपीय संघ के गोपनीयता क़ानून के उल्लंघन के आधार पर अमेज़न पर 425 मिलियन डॉलर से अधिक का जुर्माना लगाया जा सकता है.

  18. ब्रेकिंग न्यूज़टोक्यो ओलंपिक: भारत की महिला हॉकी टीम ने दक्षिण अफ़्रीका को हराया

    भारतीय हॉकी टीम
    Image caption: भारतीय हॉकी टीम

    टोक्यो ओलंपिक से भारत के लिए एक और अच्छी ख़बर आई है. भारतीय महिला हॉकी टीम ने दक्षिण अफ़्रीका को 4-3 से हरा दिया है.

    इस रोमांचक मैच में दोनों टीमें हाफ़ टाइम तक 2-2 गोल से बराबरी पर थीं लेकिन फिर भारत की ओर से नेहा और वंदना कटरिया ने गोल दागकर भारत को बढ़त दिलाई.

    वंदना कटारिया ने तीन गोल दागे और इसी के साथ भारत 4-3 से यह मैच जीत गया.

    भारत की वंदना कटारिया ने हैट्रिक लगाई
    Image caption: भारत की वंदना कटारिया ने हैट्रिक लगाई
  19. टोक्यो ओलंपिक: कमलप्रीत का कमाल, डिस्कस थ्रो के फ़ाइनल में पहुँचीं

    कमलप्रीत कौर
    Image caption: कमलप्रीत कौर

    टोक्यो ओलंपिक के नवें दिन भारत की कमलप्रीत कौर की ओर से ख़ुशख़बरी आई.

    कमलप्रीत ने डिस्कस थ्रो में शानदार प्रदर्शन करते हुए फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.

    फ़ाइनल मुकाबला 2 अगस्त को खेला जाएगा.

    कमलप्रीत ने शनिवार को हुए क्वालिफ़ाइंग राउंड में 64 मीटर की दूरी तक डिस्कस थ्रो किया और फ़ाइनल में पहुँच गईं.

    टोक्यो से पहले भी कमलप्रीत का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. उन्होंने 66.59 मीटर तक थ्रो करके अपना ही नेशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया था.

    65 मीटर से ज़्यादा दूरी तक थ्रो करने वाली वो पहली भारतीय महिला एथलीट हैं.

    Video content

    Video caption: टोक्यो ओलंपिकः डिस्कस थ्रो में कमलप्रीत कर पाएंगी कमाल?

    ''लोग पूछते हैं- ये डिस्कस थ्रो क्या होता है?''

    फ़ाइनल में जगह बनाकर कमलप्रीत ने अब सोमवार को होने वाली स्पर्धा में भारत के लिए उम्मीदें जगा दी हैं.

    ओलंपिक से पहले बीबीसी को दिए एक एक इंटरव्यू में कमलप्रीत ने कहा था कि अब भी लोग उनसे पूछते हैं कि ये डिस्कस थ्रो कौन सा खेल होता है.

    देखिए, बीबीसी की वंदना से कमलप्रीत की पूरी बातचीत का यह वीडियो.

  20. जम्मू और कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो चरमपंथियों की मौत

    जम्मू
    Image caption: सांकेतिक तस्वीर

    जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो चरमपंथियों की मौत हो गई.

    एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने शनिवार को सुबह नामीबियां और मार्सर के वन्य क्षेत्र और दाचीगाम के इलाके में चरमपंथियों की मौजूदगी की सूचना के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था.

    उन्होंने बताया कि इस दौरान चरमपंथियों ने सुरक्षा बलों के एक तलाशी दल पर गोलियां दागनी शुरू कर दीं जिसके बाद यह अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया. सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां दागीं.

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में दो चरमपंथी मारे गए. मारे गए चरमपंथियों की पहचान और उनके समूह का पता लगाया जा रहा है.

    इस संबंध में और जानकारी का इंतज़ार है.