सब्सक्राइब करें
विज्ञापन
Hindi News ›   Sports ›   Other Sports ›   Tokyo Olympics 2021 Day 9 July 31 Seema Punia, PV sindhu, Pooja Rani, Amit Panghal and others will be in action

Tokyo Olympics: हॉकी में जीत, पूजा रानी और सिंधु ने किया निराश, ऐसा रहा भारत के लिए नौवां दिन

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, टोक्यो Published by: Rajeev Rai Updated Sat, 31 Jul 2021 05:05 PM IST
सार

  • सिंधु सेमीफाइनल में ताई जु यिंग से हारीं
  • बॉक्सिंग में पूजा रानी ने किया निराश, क्वार्टरफाइनल में हारीं
  • टोक्यो ओलंपिक में नौवें दिन आज भारत को पदक की उम्मीद। 
  • कमलप्रीत कौर महिला डिस्कश थ्रो के फाइनल में पहुंचीं।
  • भारतीय महिला हॉकी टीम की जीत
  • तीरंदाजी में अतनु दास प्री क्वार्टरफाइनल में हारे
  • मुक्केबाजी में वर्ल्ड नंबर एक अमित पंघाल हारकर बाहर
  • निशानेबाजी में अंजुम और तेजस्विनी हारीं

Tokyo Olympics 2021 Day 9 July 31 Seema Punia, PV sindhu, Pooja Rani, Amit Panghal and others will be in action
भारतीय महिला हॉकी टीम - फोटो : twitter@Thehockeyindia
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टोक्यो ओलंपिक में अब दूसरा हफ्ता शुरू हो चुका है। नौवें दिन डिस्कस थ्रो में देश की उम्मीदें जगी हैं। महिलाओं की स्पर्धा में कमलप्रीत कौर ने 64 मीटर के स्कोर के साथ फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वह ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहीं। इसके अलावा हॉकी में भी महिला टीम ने ग्रुप का आखिरी मुकाबला अपने नाम किया और दक्षिण अफ्रीका को 4-3 से हराया।



हालांकि अन्य खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने निराश किया। तीरंदाजी के एकल स्पर्धा के प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबले में अतनु दास को हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें जापानी खिलाड़ी ने 6-4 से हराया। जबकि मुक्केबाजी में देश की सबसे बड़ी उम्मीद अमित पंघाल भी हारकर बाहर हो गए हैं। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी को कोलम्बियाई मुक्केबाज से शिकस्त झेलनी पड़ी।

 
विज्ञापन
विज्ञापन

 

सिंधु सेमीफाइनल में हारीं

भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की ताई जु यिंग के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। ताई ने सिंधु को 21-18, 21-12 से हराया। पहले गेम में एक वक्त सिंधु 8-4 से आगे थीं। ताई ने वापसी करते हुए मुकाबले को अपने पक्ष में कर लिया। ताई के 20 पॉइंट हो गए, जबकि सिंधु 18 पॉइंट पर थीं। इसके बाद ताई ने पहला गेम जीत लिया। दूसरे गेम में सिंधु अपनी लय खोती दिखीं। शुरुआत में मुकाबला 2-2 से बराबरी पर था, जिसे ताई ने 13-7 और फिर 16-8 की लीड लेते हुए अपने पक्ष में कर लिया। ताई के ड्रॉप शॉट्स और डिसेप्शन के सामने सिंधु मजबूत खेल नहीं दिखा पाईं। सिंधु अब 1 अगस्त को कांस्य पदक के लिए चीन की बिंग जिआओ का मुकाबला करेंगी।

बॉक्सिंग में पूजा रानी ने किया निराश

उधर, मुक्केबाजी में भारतीय बॉक्सर पूजा रानी (75 किग्रा) को क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें चीन की कियान ने 5-0 से हराया। तीनों राउंड में ली को सभी पांच जजों ने 10-10 अंक दिए। पूजा को पहले दो राउंड में सभी जजों से 9-9 अंक मिले। तीसरे राउंड में चार जजों ने पूजा को 9-9 और एक जज ने आठ अंक दिए। इस तरह ली ने यह बाउट 5-0 से अपने नाम किया।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

महिला हॉकी में भारत की जीत

भारतीय महिला हॉकी टीम अपने ग्रुप का आखिरी मैच जीतने में सफल रही। दक्षिण अफ्रीका के साथ हुए मुकाबले को टीम इंडिया ने 4-3 से अपने नाम किया और टोक्यो ओलंपिक की दूसरी जीत हासिल की। भारत की तरफ से वंदना कटारिया ने सर्वाधिक तीन गोल दागे। इस जीत के साथ भारतीय टीम ग्रुप ए में चौथे स्थान पर है और उसकी क्वार्टरफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार है। 

दरअसल अब भारत को क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के लिए ग्रेट ब्रिटेन और आयरलैंड के मैच पर निर्भर रहना पड़ेगा। नियमों के तहत हर ग्रुप से चार टीमें क्वार्टरफाइनल में पहुंचेंगी, फिलहाल भारतीय टीम ग्रुप ए में चौथे स्थान पर है। अब ग्रेट ब्रिटेन और आयरलैंड की टीमें ग्रुप का आखिरी मुकाबला खेलेंगी, इसमें अगर ब्रिटेन बाजी मारता है या मैच ड्रॉ खेलता है तो ऐसी स्थिति में भारत क्वार्टरफाइनल में पहुंचेगा। लेकिन आयरलैंड की जीत पर भारत बाहर हो जाएगा। 

जानें भारत के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने का पूरा गणित 

डिस्कश थ्रो के फाइनल में कमलप्रीत कौर

महिलाओं की डिस्कश थ्रो स्पर्धा में कमलप्रीत कौर ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। ग्रुप बी से कौर ने तीसरे प्रयास में 64 मीटर का स्कोर हासिल किया और दूसरे स्थान पर रहीं। कमलप्रीत भारत की ओर से रिकॉर्ड स्कोर करने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। 

कमलप्रीत ने अलावा ग्रुप ए से सीमा पुनिया ने 60.57 मीटर का स्कोर किया और छठे स्थान पर हैं। दोनों ग्रुप में से शीर्ष 12 खिलाड़ी फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे।
 
विज्ञापन

तीरंदाजी में अतनु हारे

भारतीय तीरंदाज अतनु दास का टोक्यो ओलंपिक का सफर समाप्त हो गया। उन्हें प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबले में जापान के फुरूकावा ताकाहरु के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। फुरूकावा ने उन्हें 6-4 से हराया।
 

पंघाल ने किया निराश

मुक्केबाजी में भारत को बड़ा झटका लगा है। फ्लाईवेट स्पर्धा में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी अमित पंघाल अंतिम 16 राउंड में हार गए हैं। उन्हें कोलम्बियाई मुक्केबाज हर्ने मार्टिनेज ने 4-1 से हराया।
    

निशानेबाजी में एक और हार

निशानेबाजी में भारतीय खिलाड़ियों का निराशाजनक प्रदर्शन शनिवार को भी जारी रहा। महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में अंजुम मौद्गिल और तेजस्विनी सावंत ने निराश किया। दोनों ही निशानेबाज फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहीं और ओलंपिक से बाहर हो गईं। 

श्रीशंकर फाइनल की दौड़ से बाहर 

भारत के लंबी कूद एथलीट श्रीशंकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में नाकाम रहे और ओवरऑल 25वें स्थान पर रहते हुए फाइनल की दौड़ से बाहर हो गए। श्रीशंकर ने अपने पहले प्रयास में 7.69 मीटर की दूरी तय की लेकिन वह दूसरे और तीसरे प्रयास में इससे बेहतर नहीं कर सके। उनका दूसरा प्रयास 7.51 मीटर और तीसरा प्रयास 7.43 मीटर का रहा था। वह अपनी हीट में 13वें और ओवरऑल 25वें (32 खिलाड़ियों में) स्थान पर रहे।

गणपति और ठक्कर की जोड़ी निचले स्थान पर

पुरुषों की स्किफ 49अर स्पर्धा में केसी गणपति और वरुण ठक्कर की भारतीय सेलिंग जोड़ी तीन रेस में क्रमश: 16वें, नौवें और 14वें स्थान पर रही। भारतीय जोड़ी 154 अंकों के साथ 19 जोड़ियों में ओवरऑल 17वें स्थान पर है।
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

  • Downloads

Follow Us

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

अमर उजाला एप इंस्टॉल कर
रजिस्टर करें और 100 Loyalty कॉइन्स पाएं

केवल नए रजिस्ट्रेशन पर
और जानें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर

X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed