scorecardresearch
 
Advertisement

Tokyo Olympics: PV Sindhu सेमीफाइनल में पहुंचीं, जापान की यामागुची को हराया

Tokyo Olympics: PV Sindhu सेमीफाइनल में पहुंचीं, जापान की यामागुची को हराया

टोक्यो ओलंपिक का आज 8वां दिन है. महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने भारत के खाते में एक और मेडल पक्का कर दिया है. उन्होंने 69 किलो वर्ग के क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की निएन चिन चेन को 4-1 से मात दी है. लवलीना ने इस जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली है. शटलर पीवी सिंधु ने भी कमाल का प्रदर्शन किया है. वह जापान की अकाने यामागुची को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. सिंधु मेडल जीतने से एक कदम दूर हैं. वहीं, तीरंदाज दीपिका कुमारी महिला व्यक्तिगत का क्वार्टर फाइनल मुकाबला हारकर बाहर हो गई हैं. सिंधु ने यामागुची को सीधे गेम में 21-13, 22-20 से मात दी. कांटे का ये मुकाबला 56 मिनट तक चला. सिंधु ने ये मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. वह मेडल से एक जीत दूर हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

PV Sindhu came up with a dominant display of badminton, showcasing signs of form that took her to the World Championships gold in 2019, to decimate 4th seed Akane Yamaguchi in a one-sided quarter-final match at the Musashino Forest Plaza in Tokyo on Friday.

Advertisement
Advertisement