scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: Dhanbad के जज की मौत के पीछे का असली सच! देखें

वारदात: Dhanbad के जज की मौत के पीछे का असली सच! देखें

धनबाद में जज उत्तम आनंद की मौत के पीछे अब भी कई सवाल घूम रहे हैं. ये मौत वाकई एक हादसा था या हत्या? इस वीडियो में तस्वीर दिखा रही है कि एक शख्स सड़क के बिल्कुल बायीं ओर जॉगिंग कर रहा है. तभी अचानक पीछे से एक टेंपो आता है और जॉगिंग कर रहे शख्स को धक्का मार कर आगे बढ़ जाता है. पहली नज़र में यही गुमान होता है कि सड़क हादसे का एक मामला है. मगर इससे पहले कि आप किसी नतीजे पर पहुंचे, इसी सीसीटीवी तस्वीर की हर फ्रेम को अब गौर से देखिएगा. इसलिए कि इसी तस्वीर का जो बारीक पहलू है उसके बाद पूरा केस ही पलट जाएगा. इस केस की फॉरेंसिक जांच भी हो रही है. इस मामले में आज रांची हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए सुनवाई की है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अदालत ने झारखंड के डीजीपी और धनबाद के एसएसपी से जवाब तलब किया है. इस मामले में चीफ जस्टिस की बेंच ने डीजीपी से कहा कि अगर पुलिस जांच करने में विफल रहती है तो यह मामला सीबीआई को जा सकता है. देखें वारदात का ये एपिसोड.

Many questions are still swirling behind the death of Judge Uttam Anand in Dhanbad. Was this death really an accident or murder? The picture in this video is showing that a man is jogging on the left side of the road. Then suddenly a tempo comes from behind and hits the person. At first glance, it is assumed that this is a case of road accident. But before you jump to any conclusion, now you will have to look carefully at every frame of this CCTV picture. Because the finer aspect of this picture changes the whole case. Forensic investigation of this case is also going on. Taking suo motu cognizance of this matter, the Ranchi High Court has heard the matter today. Taking this matter seriously, the court has summoned a reply from the DGP of Jharkhand and the SSP of Dhanbad. In this case, the Chief Justice's bench told the DGP that if the police fail to investigate, then the matter can go to the CBI. Watch this episode of the incident.

Advertisement
Advertisement