Please enable javascript.Children In Kerala,Kerala News: केरल में 5 से अधिक बच्चे पैदा करने वाले परिवारों को म‍िलेगी मदद, चर्च का ऐलान - kerala news: catholic church diocese announces welfare scheme for families with more than five kids - Navbharat Times

Kerala News: केरल में 5 से अधिक बच्चे पैदा करने वाले परिवारों को म‍िलेगी मदद, चर्च का ऐलान

Edited byसुजीत उपाध्याय | नवभारतटाइम्स.कॉम | 29 Jul 2021, 4:48 pm
Subscribe

Kerala Latest News: केरल में एक चर्च ने पांच से अधिक बच्चे पैदा करने वाले ईसाई परिवारों को आर्थिक सहायता मुहैया कराने की घोषणा की है। इसके तहत परिवारों को 15 सौ रुपये की सहायता हर महीने देने की बात कही गई है।

वैक्सीनेशन में अव्वल रहा केरल, फिर भी क्यों तेजी से बढ़ रहे केस?
कोच्चि
देश भर में बढ़ती जनसंख्‍या पर लगाम लगाने की चर्चा के बीच केरल में अलग तरह का मामला सामने आया है। केरल में एक चर्च ने पांच से अधिक बच्चे पैदा करने वाले ईसाई परिवारों को आर्थिक सहायता मुहैया कराने की घोषणा की है। इसके तहत ऐसे परिवारों को 15 सौ रुपये की सहायता हर महीने द‍िए जाने का वादा क‍िया गया है। हालांक‍ि यह सुविधा 2000 के बाद व‍िवाह‍ित और पांच बच्‍चों वाले जोड़ों को ही म‍िल सकेगी।

र‍िपोर्ट के मुताब‍िक, केरल में सिरो-मालाबार कैथोलिक चर्च के एक सूबा ने पांच या अधिक बच्चों वाले परिवारों का समर्थन करने के लिए एक कल्याणकारी योजना की घोषणा की है। इस कदम को समुदाय को अपनी संख्या बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने के रूप में देखा जा रहा है। इसके तहत एक परिवार में चौथे और बाद के बच्चों के लिए सेंट जोसेफ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, पाला में पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। साथ ही पाला में मार स्लीवा मेडिसिटी अस्पताल अपने चौथे और बाद के बच्चों को जन्म देने वाली महिलाओं के लिए गर्भावस्था से संबंधित खर्चों को कवर करेगा। दरअसल कॉलेज और अस्पताल दोनों चर्च के अंतर्गत आते हैं।

Explained : यूपी की जनसंख्या नीति पर चौतरफा चर्चा, क्या देश के लिए कानून बनाएगी मोदी सरकार? जानें अब तक क्या हुआ
ऑनलाइन बैठक में योजना की घोषणा

जानकारी के मुताब‍िक, चर्च के ‘ईयर ऑफ द फैमिलीन’ समारोह में बिशप जोसेफ कल्लारंगट की ओर से एक ऑनलाइन बैठक में योजना की घोषणा की गई थी। बिशप मध्य केरल में पाला के सिरो-मालाबार अधिवेशन के प्रमुख हैं। फैमिली एपोस्टोलेट के निदेशक रेव जोसेफ कुट्टियांकल ने कहा कि यह योजना सिरो-मालाबार चर्च के पाला सूबा से संबंधित लोगों के लिए है। सूबा में मीनाचिल तालुक और कोट्टायम तालुक के कुछ हिस्से, एर्नाकुलम जिले में कूथट्टुकुलम से पिरावोम तक के क्षेत्र, अरक्कुलम पंचायत और इडुक्की जिले में वेल्लियामट्टम पंचायत के कुछ हिस्से शामिल हैं।

केरल और दिल्ली के बिलीवर्स चर्च के ऑफिस में IT का छापा, 4.5 करोड़ रुपये जब्त

परिवारों को बढ़ावा देने को बनी योजना रेव जोसेफ कुट्टियांकल ने बताया क‍ि यह योजना अलग-अलग तरीकों से परिवारों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तैयार की गई है। परंपरागत रूप से चर्च और विश्वासियों ने अधिक बच्चे पैदा करने का विचार व्यक्त किया है। इसलिए यह (योजना) मुख्य रूप से की जा रही है। साथ ही कई परिवार कोविड के कारण आर्थिक तंगी में हैं। हम इसे भी हल करने की योजना बना रहे हैं।
सुजीत उपाध्याय
सुजीत उपाध्याय के बारे में
सुजीत उपाध्याय
सुजीत उपाध्याय ने एचएनबी गढ़वाल यूनिवर्सिटी श्रीनगर, उत्तराखंड से एमए इन मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद ह‍िन्‍दुस्‍तान और दैन‍िक जागरण मेंं बतौर र‍िपोर्टर काम क‍िया। ज़ी मीड‍िया से ड‍िज‍िटल में शुरुआत। इंड‍िया डॉट कॉम ह‍िंंदी में दो साल काम करने के बाद नवभारत टाइम्‍स ऑनलाइन से जुड़े।... Read More
कॉमेंट लिखें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर