Got a TV Licence?

You need one to watch live TV on any channel or device, and BBC programmes on iPlayer. It’s the law.

Find out more
I don’t have a TV Licence.

लाइव रिपोर्टिंग

रिपोर्टर- अनंत प्रकाश, कमलेश मठेनी और अपूर्व कृष्ण

time_stated_uk

  1. Post update

    बीबीसी के इस लाइव पेज से जुड़ने के लिए आपका शुक्रिया. यह लाइव पेज अब यहीं बंद हो रहा है. 30 जुलाई, शुक्रवार के अपडेट्स के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं.

  2. चीन सरकार ने मुखर आलोचक को दी 18 साल की जेल

    सुन दावू
    Image caption: चीन के अरबपति व्यवसायी सुन दावू

    चीन ने सरकार की खुलकर आलोचना करने व्यवसायियों के ख़िलाफ़ जारी अभियान के तहत एक प्रमुख अरबपति व्यवसायी सुन दावू को 18 साल जेल की सज़ा सुनाई है.

    दावू चीन के सबसे बड़े कृषि आधारित कॉरपोरेट संगठनों में से एक दावू समूह को चलाते हैं.

    67 वर्षीय दावू राजनीतिक रूप से संवेदनशील एवं मानवाधिकार से जुड़े मुद्दों पर खुलकर अपने विचार रखते रहे हैं.

    उनके ख़िलाफ़ “जानबूझकर झगड़ा करने एवं समस्या पैदा करने” का दोष सिद्ध हुआ है. ये एक ऐसा आरोप है जो कि अक्सर सामाजिक कार्यकर्ताओं पर लगाया जाता है.

    उन पर अवैध रूप से खेती की ज़मीन कब्जाने, सरकारी एजेंसियों पर हमला करने के लिए भीड़ जुटाने एवं सरकारी कर्मचारियों के काम में दखल देने का आरोप भी लगाया गया है.

    उन पर 3.11 मिलियन युआन यानी 4.78 लाख अमेरिकी डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है.

    दावू समूह चीन की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है जो मीट प्रोसेसिंग से लेकर पालतू पशुओं के खाने का सामान, स्कूल और अस्पताल चलाता है.

    जब हिरासत में लिए गए सुन दावू

    ख़बरों के मुताबिक़, पिछले साल एक सरकारी फार्म के साथ ज़मीन विवाद में सुन को उनके 20 संबंधियों और सहयोगियों के साथ हिरासत में ले लिया गया था.

    समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़, उस समय पुलिस के साथ झड़प में दावू के दर्जनों कर्मचारी घायल हो गए थे.

    दावू को चीन सरकार के किसी प्रमुख विरोधी के क़रीब माना जाता है. उन्होंने इससे पहले चीन सरकार की ग्रामीण नीतियों की खुलकर आलोचना की है.

    सुन दावू उन चुनिंदा लोगों में शामिल थे जिन्होंने खुलकर सरकार पर अफ़्रीकन स्वाइन फ़्लू संक्रमण को कवर करने का आरोप लगाया था.

    इस संक्रमण के चलते साल 2019 में दावू के व्यवसाय पर असर पड़ा था और इसके बाद पूरे देश के उद्योग पर असर पड़ा था.

    इससे पहले साल 2003 में भी सुन दावू को “अवैध ढंग से पैसा जुटाने”के लिए सजा सुनाई गयी थी लेकिन जनता और सामाजिक कार्यकर्ताओं की ओर से भारी समर्थन के बाद उस मामले को वापस ले लिया गया था.

    दावू ने किया आरोपों का खंडन

    ख़बरों की मानें तो सुन दावू ने शुरुआती सुनवाई में खुद पर लगे सभी आरोपों का खंडन किया है और खुद को एक “कम्युनिस्ट पार्टी का शानदार सदस्य” बताया है. हालांकि, उन्होंने ग़लतियां करने और इंटरनेट पर संदेश प्रकाशित करने की बात स्वीकार की है.

    उन्होंने कहा, “वे लोग इस समय जिस तरह मेरी जाँच कर रहे हैं, वे हमारे क़रीबियों को कष्ट एवं हमसे नफ़रत करने वालों को आनंद देना चाहते हैं. मैं अन्य लोगों की रिहाई के लिए, आरोप चाहें कठिन हों, फिर भी अपने ऊपर लेना चाहता हूं. हम वो लोग हैं जिन्होंने इस समाज में योगदान दिया है.”

    चीन पिछले कुछ समय से उद्यमियों एवं व्यापारिक संस्थानों के ख़िलाफ़ कार्रवाई कर रहा है. इस समय अली बाबा, दीदी और टेंसेंट जैसी कई बड़ी कंपनियों के ख़िलाफ़ नियामक क़ानूनों के तहत जांच जारी है.

  3. मीराबाई चानू दो साल बाद अपने घर के खाने के साथ

    मीराबाई चानू

    भारतीय वेटलिफ़्टर मीराबाई चानू टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने के बाद वापस आ गई हैं. मीराबाई चानू अभी अपने घर मणिपुर में हैं. गुरुवार की रात मीराबाई घर के खाने के साथ अपनी फ़ोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. इस फ़ोटो के साथ मीराबाई ने लिखा है, ''दो साल बाद घर का खाना मिलने के बाद वाली यह मुस्कान है.''

    View more on twitter
  4. भारत ने पाकिस्तान-चीन के साझा बयान में कश्मीर के ज़िक्र पर जताई नाराजगी

    भारतीय विदेश मंत्रालय
    Image caption: भारतीय विदेश मंत्रालय प्रवक्ता अरिंदम बागची

    भारतीय विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को चीन और पाकिस्तान के साझा बयान में जम्मू – कश्मीर का ज़िक्र आने पर विरोध दर्ज कराया है.

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, “भारत इस तरह के संयुक्त बयान में जम्मू-कश्मीर के किसी भी संदर्भ को स्पष्ट रूप से खारिज करता है. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न और अविभाज्य हिस्से रहे हैं और रहेंगे.

    संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में तथाकथित चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे का भी उल्लेख किया गया है. हमने चीन और पाकिस्तान को लगातार बताया है कि तथाकथित सीपीईसी भारत के क्षेत्र में है जिस पर पाकिस्तान ने अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है और हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं."

    इसके साथ ही बागची ने पाक प्रशासित कश्मीर में निर्माण कार्यों पर कहा, "अन्य देशों द्वारा पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले क्षेत्र में यथास्थिति बदलने से जुड़े प्रयासों अथवा पाकिस्तान द्वारा अपने अवैध कब्जे वाले भारतीय क्षेत्रों में किसी भी तरह के भौतिक परिवर्तन लाने के प्रयासों ...पर हम संबंधित पक्षों से कहना चाहते हैं कि ऐसी गतिविधियों को रोक दिया जाए.”

    View more on twitter

    आख़िर क्या है मामला?

    हाल ही में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने बीजिंग जाकर चीनी विदेश मंत्री वांग यी से मुलाक़ात की थी.

    इसके बाद इस मुलाक़ात से जुड़े साझा बयान में जम्मू – कश्मीर का ज़िक्र सामने आया था.

    पाकिस्तान विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान में लिखा था कि "पाकिस्तान पक्ष ने चीनी पक्ष को जम्मू-कश्मीर में बिगड़ते हालात के बारे में जानकारी दी, जिसमें उसकी चिंताएं, स्थिति और मौजूदा जरूरी मुद्दे शामिल हैं."

    इस पर “चीनी पक्ष ने दोहराया कि कश्मीर मुद्दा भारत और पाकिस्तान के बीच इतिहास से बचा हुआ एक विवाद है, जो एक वस्तुनिष्ठ तथ्य है, और इस विवाद को संयुक्त राष्ट्र चार्टर, सुरक्षा परिषद से जुड़े संबंधित प्रस्तावों एवं द्विपक्षीय समझौतों के माध्यम से शांतिपूर्वक और उचित रूप से हल किया जाना चाहिए. चीन किसी भी एकतरफा कार्रवाई का विरोध करता है जो कि स्थिति को जटिल बनाती हो.”

    View more on twitter

    ये पहला मौका नहीं है कि जब पाकिस्तान की ओर से ऐसी बैठकों में जम्मू – कश्मीर का ज़िक्र किया गया हो.

    इससे पहले साल 2020 में अगस्त महीने में भी इसी तरह की स्थिति सामने आई थी.

    इस मुद्दे पर तत्कालीन विदेश मंत्रालय प्रवक्ता अनुराग सक्सेना ने कहा था, “हम पाकिस्तान के कब्ज़े वाले जम्मू कश्मीर के मामले में यथास्थिति बदलने की किसी भी देश की कोशिश का कड़े शब्दों में विरोध करते हैं. हम उम्मीद करते हैं कि भारत के अंदरून मामलों में कोई देश हस्तक्षेप नहीं करेगा”

  5. ओलंपिकः बॉक्सिंग दिग्गज मेरी कॉम ने ओलंपिक को कहा अलविदा

    View more on twitter

    भारत की स्टार खिलाड़ी एमसी मेरी कॉम बॉक्सिंग में महिलाओं की 51 किलोग्राम वर्ग से बाहर हो गई हैं.

    6 बार की विश्व चैंपियन मेरी कॉम तीसरी वरीयता की कोलंबिया की 2016 की कांस्य विजेता इंग्रिट वैलेन्सिया से हारीं.

    मेरी कॉम इस नज़दीकी मुक़ाबले में एक अंक से 3-2 से हार गईं.

    2012 लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतनेवाली मेरी कॉम का ये दूसरा और अंतिम ओलंपिक था.

    वहीं सतीश कुमार आसानी से 91 किलोग्राम वर्ग में क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँच गए हैं.

    सेना के 32 वर्षीय बॉक्सर का ये पहला ओलंपिक है.

    View more on twitter
    View more on twitter
  6. अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के कब्ज़े वाले इलाक़े में फ़्लैश फ़्लड, बड़ी संख्या में लोगों की मौत

    नूरिस्तान एक पहाड़ी इलाक़ा है
    Image caption: नूरिस्तान एक पहाड़ी इलाक़ा है

    अफ़ग़ानिस्तान के पूर्वोत्तर में स्थित नूरिस्तान प्रांत में बुधवार रात भारी बारिश के बाद अचानक आई बाढ़ से बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं.

    पहाड़ी इलाक़े नूरिस्तान के गवर्नर हाफ़िज़ अब्दुल क़य्यूम ने बीबीसी से कहा कि कम-से-कम 60 लोग मारे गए हैं और सैकड़ों एकड़ की खेती की ज़मीन बर्बाद हो गई है.

    उन्होंने कहा कि ये इलाक़ा तालिबान के नियंत्रण में था और वहाँ राहत राशि पहुँच सकती है अगर वो बाधा ना डालें.

    तालिबान ने कहा है कि बाढ़ से 150 लोगों की जान गई है.

    तालिबान प्रवक्ता ज़बिहुल्लाह मुजाहिद ने एक बयान जारी कर कहा है कि वे अपने बचाव दल को प्रभावित इलाक़ों में भेज रहे हैं.

    उन्होंने कहा है, "हम नागरिकों से अपील करते हैं कि वो मर्देश गाँव की मदद के लिए हरसंभव मदद करें."

    तालिबान ने साथ ही कहा है कि वो चैरिटी संस्थाओं को भी मदद के लिए आगे आने के लिए कह रहे हैं.

    View more on twitter
  7. ताक़त के दम पर जीता गया अफ़ग़ानिस्तान भारत को स्वीकार नहींः जयशंकर

    केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर
    Image caption: केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर

    केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को राज्य सभा में कहा है कि भारत सरकार अफ़ग़ानिस्तान में कभी भी ऐसे समाधान को स्वीकार नहीं करेगी जिसका फैसला ताक़त के दम पर हो.

    अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन के साथ अपनी चर्चा का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा, “हमने अफगानिस्तान पर बहुत विस्तृत चर्चा की है. इसके बाद अमेरिकी विदेश मंत्री के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी मैंने अपनी स्थिति स्पष्ट की. हम बेहद स्पष्ट थे कि अफगानिस्तान में सुलह बातचीत और राजनीतिक समझौते से होनी चाहिए.

    उन्होंने बताया ये स्पष्ट है कि “सैन्य समाधान नहीं हो सकता, अफगानिस्तान में ताक़त के दम पर सत्ता हासिल नहीं की जा सकती. हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ काम करके ये सुनिश्चित करेंगे कि समाधान के लिए राजनीतिक वार्ताओं को गंभीरता से लिया जाए और हम कभी भी ऐसे परिणाम को स्वीकार नहीं करेंगे जो कि ताक़त के दम पर आया हो.”

    View more on twitter

    'ख़ारिज मुल्क बन जाएगा अफ़ग़ानिस्तान'

    वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकेन ने कहा है कि अफ़ग़ान संघर्ष को सैन्य हल से नहीं सुलझाया जा सकता है और भारत ने इस क्षेत्र में एक नेता एवं अहम अमेरिकी साझेदार के रूप में अफ़ग़ानिस्तान की स्थिरता और विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और आगे भी देता रहेगा.

    अमेरिकी विदेश मंत्री ने ये भी कहा कि भारत और अमेरिका दोनों देश अफ़ग़ानिस्तान को काफ़ी हद तक एक ही नज़र से देखते हैं और अगर अफ़ग़ानिस्तान अपने लोगों के अधिकारों पर अत्याचार करता है और उनके अधिकारों का सम्मान नहीं करता है, तो वह एक ख़ारिज राज्य बन जाएगा.

    अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन
    Image caption: अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन

    सुरक्षित हों महिलाओं के अधिकार

    इसके साथ ही केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने भी गुरुवार को संसद में अफ़ग़ानिस्तान पर सरकार की नीति स्पष्ट करते हुए कहा है कि एक क़रीबी पड़ोसी होने के नाते वह एक लोकतांत्रिक, शांतिमय और संप्रभु अफ़ग़ानिस्तान के पक्ष में है जहां महिलाओं के अधिकार सुरक्षित हों.

    उन्होंने कहा, “एक क़रीबी पड़ोसी और रणनीतिक साझेदार होने के नाते एक संप्रभु, लोकतांत्रिक एवं शांतिमय अफ़ग़ानिस्तान, जहां महिलाओं, बच्चों और अल्पसंख्यकों समेत अफ़ग़ान समाज के सभी वर्गों के हित सुरक्षित हों, का समर्थन करना हमारी नीति रही है.

    भारत एक समावेशी अफ़ग़ान-नेतृत्व, अफ़ग़ान-स्वामित्व और अफ़ग़ान नियंत्रित प्रक्रिया के माध्यम से एक स्थायी राजनीतिक समाधान की ओर ले जाने वाली सभी शांति पहलों का समर्थन करता है जिससे इस क्षेत्र में शांति और स्थिरता आएगी.”

    भारत तमाम पक्षों के संपर्क में

    केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मुरलीधरन ने बताया है कि इस मामले में भारत क्षेत्रीय से लेकर अंतरराष्ट्रीय पक्षों के संपर्क में है. और सरकार क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के साथ संपर्क बनाए हुए हैं.

    उन्होंने कहा, “विदेश मंत्री ने पिछले साल सितंबर (2020) में दोहा में आयोजित इंट्रा-अफ़ग़ान वार्ता के उद्घाटन सत्र में भाग लिया. सरकार क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय भागीदारों सहित अफगानिस्तान के भीतर और बाहर विभिन्न हितधारकों के संपर्क में है."

    भारत की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल ने पिछले साल 12 सितंबर को दोहा में आयोजित की गयी इंट्रा – अफ़ग़ान वार्ता के उद्घाटन सत्र में हिस्सा लिया था. भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस सत्र में हिस्सा लिया था.

  8. जम्मू-कश्मीर में बादल फटा, 7 की मौत, 19 लापता

    जम्मू - कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने के बाद का हाल
    Image caption: जम्मू - कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से क्षतिग्रस्त हुआ एक मकान

    जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ ज़िले में बादल फटने से 7 लोगों की मौत और 12 लोगों के घायल होने की ख़बर आ रही है. साथ ही 19 लोग अब तक लापता बताए जा रहे हैं.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया है कि “अचानक से सैलाब आया, ऐसा सैलाब पहले कभी नहीं आया.”

    एक अन्य व्यक्ति ने इस हादसे को बयां करते हुए कहा कि “आज, यहां अब गाँव का नामो-निशां नहीं बचा है.

    View more on twitter

    किश्तवाड़ की ज़िला विकास समिति की अध्यक्षा पूजा देवी ने कहा है, “मैं उप-राज्यपाल से यहां आकर स्थिति को देखने की गुहार लगाती हूं. यहां पर बहुत मलबा पड़ा हुआ है. हमें इसे हटाने के लिए विशेष मशीनों की ज़रूरत है.”

    जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस हादसे पर कहा है, “ये एक बेहद दुखद घटना है. इस घटना में सात लोगों की मौत हुई है. और घायल लोग का इलाज़ किया जा रहा है. हम इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित होने वाले लोगों के पुनर्वास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.”

    View more on twitter
  9. मुझे कहा बिहारी गुंडा- बीजेपी सांसद बोले; टीएमसी की महुआ मोइत्रा का इनकार

    निशिकांत दुबे और महुआ मोइत्रा

    संसद के मॉनसून सत्र में हंगामे के बीच बीजेपी के लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे और तृणमूल सांसद महुआ मोईत्रा के बीच एक अलग तरह का विवाद खड़ा हो गया है.

    निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया है कि तृणमूल सांसद महुआ मोईत्रा ने एक बैठक में उन्हें तीन बार बिहारी गुंडा कहा. उन्होंने गुरुवार को बिना सांसद का नाम लिए सदन में इस मुद्दे को उठाया.

    इसके एक दिन पहले झारखंड से सांसद ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को संबोधित करते हुए एक ट्वीट में लिखा था - "लोकसभा @loksabhaspeaker जी अपने 13 साल के संसदीय जीवन में पहली बार गाली सुना,तृणमूल कॉंग्रेस की सदस्य महुआ मोइत्रा द्वारा बिहारी गुंडा आईटी कमिटी के मीटिंग में तीन बार बोला गया @ombirlakota जी@ShashiTharoor जी ने इस संसदीय परम्परा को ख़त्म करने की सुपारी ले रखी है."

    उन्होंंने एक और ट्वीट में आरोप लगाया कि 'तृणमूल ने बिहारी गुंडा शब्द का प्रयोग कर बिहार के साथ साथ पूरे हिन्दी भाषी लोगों को गाली दी है'.

    उन्होंने ममता बनर्जी से भी शिकायत की कि 'महुआ मोइत्रा की इस गाली ने उत्तर भारतीय व ख़ासकर हिंदी भाषी लोगों के प्रति आपके पार्टी के नफ़रत को देश के सामने लाया है'.

    View more on twitter

    निशिकांत दुबे के इस आरोप के बाद बीजेपी के कई नेताओं ने महुआ मोइत्रा की आलोचना की.

    बिहार सरकार में मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता शाहनवाज़ हुसैन ने कहा, "महुआ मोइत्रा ने बिहार के लोगों का अपमान किया है. अब आरजेडी को टीएमसी से बिहार के हित में रिश्ता तोड़ लेना चाहिए. उनका बयान 14 करोड़ बिहार के लोगों का अपमान है."

    View more on twitter

    महुआ मोइत्रा ने क्या कहा

    मगर महुआ मोइत्रा ने इस आरोप को सीधे-सीधे ग़लत बताया है.

    महुआ मोइत्रा ने कहा है कि आईटी कमिटी की बैठक हुई ही नहीं थी तो उनके किसी को कुछ कहने का सवाल ही नहीं उठता है.

    उन्होंने एक ट्वीट में लिखा है- "मैं इस आरोप से हैरान हूँ. आईटी मीटिंग नहीं हुई क्योंकि कोरम पूरा नहीं हुआ था - सदस्य इसमें नहीं आए. मैं कसी ऐसे व्यक्ति को कैसे कुछ कह सकती हूँ जो आया ही नहीं. आप ऐटेंडेंस शीट चेक करें."

    इधर निशिकांत दुबे ने गुरुवार को पत्रकारों से कहा, "मैंने इस संबंध में लोकससभा अध्यक्ष को सारे तथ्य सौंप दिए हैं. उन्हें माफ़ी माँगनी चाहिए."

    View more on twitter
  10. ओलंपिकः बॉक्सिंग में मेरी कॉम के लिए बुरा दिन, सतीश कुमार ने दिलाई उम्मीद

    भारत की स्टार खिलाड़ी एमसी मेरी कॉम बॉक्सिंग में महिलाओं की 48-51 किलोग्राम वर्ग से बाहर हो गई हैं.

    वहीं सतीश कुमार आसानी से 91 किलोग्राम वर्ग में क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँच गए हैं. सेना के 32 वर्षीय बॉक्सर का ये पहला ओलंपिक है.

    View more on twitter
  11. चीन की अफ़ग़ानिस्तान में दिलचस्पी पर अमेरिका की है नज़र

    अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन
    Image caption: अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन

    अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि अफ़ग़ानिस्तान मामले में चीन का दिलचस्पी लेना “एक सकारात्मक बात” हो सकती है.

    उन्होंने कहा कि हालांकि, ये तब होगा अगर चीन “इस टकराव का शांतिपूर्णसमाधान” और “सही मायने में एक प्रतिनिधि और समावेशी”सरकार को लेकर विचार कर रहा हो.

    एंटनी ब्लिंकन ने ये भी कहा, “देश पर तालिबान के सैन्य कब्ज़े और इसे इस्लामिक अमीरात बनने में किसी की दिलचस्पी नहीं है.”

    तालिबान के प्रतिनिधिमंडल के चीन दौरे के बाद एंटनी ब्लिंकन का ये बयान सामने आया है.

    बुधवार को तालिबान का एक प्रतिनिधिमंडल चीन पहुंचा था. मुल्लाह अब्दुल ग़नी बरादर की अगुआई वाले दल ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ मुलाक़ात की थी.

    इस मुलाक़ात के बाद तालिबान के प्रवक्ता ने एक ट्वीट किया कि चीन ने "अफ़ग़ानों को सहायता जारी रखने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि वे अफ़ग़ानिस्तान के मुद्दों में हस्तक्षेप नहीं करेंगे, लेकिन देश में शांति बहाल करने और समस्याओं को हल करने में मदद करेंगे."

    वहीं, चीन के विदेश मंत्रालय ने भी एक बयान जारी कर कहा कि वो अफ़ग़ानिस्तान के घरेलू मामलों में "हस्तक्षेप ना करने" की नीति जारी रखेगा.

  12. जूही चावला ने वापस ली 5G पर याचिका, पर देने पड़ेंगे 20 लाख रुपये

    जूही चावला

    अभिनेत्री जूही चावला ने दिल्ली हाईकोर्ट में 5G वायरलेस नेटवर्क को लेकर अपनी याचिका वापस ले ली है जिसे पिछले महीने ख़ारिज कर दिया गया था.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार जूही चावला ने अपनी याचिका में आग्रह किया था कि उनकी याचिका को रिजेक्ट (अस्वीकार) कर दिया जाए ना कि डिसमिस (ख़ारिज).

    उनकी दलील थी कि चूँकि इस मामले पर कोई सुनवाई नहीं हुई इसलिए याचिका को अस्वीकार किया जाना चाहिए ना कि ख़ारिज.

    न्यायाधीश जयंत नाथ ने चावला के वकील का बयान सुनने के बाद याचिका को वापस लेने की अनुमति दे दी.

    अदालत ने साथ ही 20 लाख रुपये के जुर्माने को माफ़ नहीं करने के चावला के फ़ैसले के बाद उन्हें ये राशि देने के लिए एक हफ़्ते का समय दे दिया.

    जूही चावला ने देश में 5जी नेटवर्क लगाने के ख़िलाफ़ दिल्ली हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की थी जिसे अदालत ने 4 जून को खारिज कर दिया था.

    अदालत ने साथ ही ये कहते हुए उन पर 20 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया कि याचिकाकर्ताओं ने न्यायिक प्रक्रिया का बेजा इस्तेमाल किया है और ऐसा लगता है कि जैसे ये याचिका प्रचार पाने के मकसद से दायर की गई है.

    जूही चावला ने सुनवाई की ऑनलाइन लिंक को सोशल मीडिया पर तीन बार शेयर भी किया था जिससे अदालत की कार्यवाही में खलल पड़ा और उसने नाख़ुशी जताई थी.

  13. तालिबान का प्रवक्ता नहीं है पाकिस्तान, ना हम उनके लिए ज़िम्मेदारः इमरान ख़ान

    अफ़ग़ानिस्तान के मीडियाकर्मियों के साथ चर्चा करते इमरान ख़ान
    Image caption: अफ़ग़ानिस्तान के मीडियाकर्मियों के साथ चर्चा करते इमरान ख़ान

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा है कि अफ़ग़ानिस्तान से विदेशी सेना की वापसी के बाद तालिबान क्या करता है इसके लिए पाकिस्तान को ज़िम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता.

    उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि उनकी सरकार तालिबान की प्रवक्ता नहीं है.

    इमरान ख़ान ने ये बातें अफ़ग़ानिस्तान के मीडियाकर्मियों के साथ एक चर्चा में कही हैं जिसे गुरुवार को प्रसारित किया गया है. इमरान ख़ान ने भी इसे ट्वीट किया है.

    उनका ये बयान अमेरिकी टीवी चैनल पीबीएस पर अपने इंटरव्यू के एक दिन बाद आया है जिसमें इमरान ख़ान से तालिबान को कथित तौर पर सैन्य, ख़ुफ़िया और वित्तीय मदद देने के बारे में सवाल किया गया था.

    इमरान ख़ान ने आज अफ़ग़ानिस्तान में हो रही गतिविधियों से ख़ुद को अलग करते हुए कहा- "हम केवल ये चाहते हैं कि अफ़ग़ानिस्तान में अमन हो."

    उन्होंने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान के लोगों के सामने बस दो ही रास्ते थे - या तो वो अमेरिका की मदद से सैन्य समाधान निकालें या फिर एक ऐसा राजनीतिक हल निकालें जिसमें सरकार में सबका प्रतिनिधित्व हो.

    उन्होंने कहा, "और एकमात्र समाधान दूसरा वाला रास्ता है."

    View more on twitter

    इमरान ख़ान ने कहा कि पाकिस्तान में 30 लाख अफ़ग़ान शरणार्थी हैं और ऐसे में पाकिस्तान को ज़िम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता.

    उन्होंने पूछा, "यहाँ जो शरणार्थी हैं उनमें लगभग सारे पख़्तून हैं और तालिबान के लिए सहानुभूति रखते हैं. अब जब हर दिन यहाँ से 30,000 लोग अफ़ग़ानिस्तान जाते हैं तो पाकिस्तान ये कैसे जाँच कर सकता है कि कौन वहाँ लड़ने जा रहा है कौन नहीं?"

    उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लिए ये भी मुमकिन नहीं है कि वो शरणार्थी शिविरों में जाकर पता लगाए कि कौन तालिबान समर्थक है और कौन नहीं.

    पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा, "हम पूरी कोशिश कर रहे हैं, पर जब यहाँ 30 लाख शरणार्थी हों तो पाकिस्तान को ज़िम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता."

  14. शिवसेना ने कहा, ममता बनर्जी ने वो किया जो मोदी सरकार को करना चाहिए था

    ममता बनर्जी

    शिवसेना ने पेगासस मामले की जाँच के लिए आयोग बिठाने के ममता बनर्जी के फ़ैसले की सराहना करते हुए कहा है उन्होंने वो काम किया है जो केंद्र सरकार को करना चाहिए था.

    पार्टी ने अपने मुखपत्र सामना में इस मामले की जाँच के लिए संयुक्त संसदीय समिति गठित करने की विपक्ष की मांग को नहीं मानने के लिए केंद्र की आलोचना की है.

    उसने लिखा है कि दो केंद्रीय मंत्रियों, कुछ सांसदों, सुप्रीम कोर्ट और सेना के वरिष्ठ अधिकारियों और पत्रकारों की कथित फ़ोन टैपिंग के मामले को गंभीर नहीं मानना "रहस्यमय" बात है.

    View more on twitter

    पेगासस मामले की जाँच के लिए ममता बनर्जी के दो सदस्यीय आयोग के गठन के फ़ैसले की सराहना करते हुए लिखा है, "देश के लोग पेगासस को भी सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स की एक सहयोगी शाखा समझेंगे. इसलिए ममता बनर्जी ने जो क़दम उठाया वो साहसी है. उन्होंने जो किया वो केंद्र को करना चाहिए था."

    सेना ने संपादकीय में लिखा है कि मुख्यमंत्रियों को अपने राज्यों के नागरिकों के अधिकारों और स्वंतत्रता की रक्षा करनी चाहिए और ममता बनर्जी ने जो किया वो सबको "जगाने वाला" काम है.

    उसने लिखा है कि फ़्रांस सरकार ने पेगासस जासूसी मामले की जाँच शुरू कर दी और "अगर फ्रांस कर सकता है तो भारत सरकार क्यों नहीं?"

  15. महाराष्ट्र में रत्नागिरी ज़िले के चिपलून शहर में बाढ़ से तबाही के हालात

    महाराष्ट्र में रत्नागिरी ज़िले के चिपलून शहर में बाढ़ से भारी तबाही. ज्यादा जानकारी के साथ बीबीसी संवाददाता प्राजक्ता पोल (कैमरा- शाहिद शेख)

    View more on facebook
  16. केरल में वीकेंड पर फिर लॉकडाउन, केंद्र भेज रहा है टीम

    कोरोना

    केरल में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेज़ी को देखते हुए इस वीकेंड भी संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. समाचार एजेंसी एएनआई ने एक ट्वीट में इसकी जानकारी दी है.

    ये ख़बर केरल की स्थिति को लेकर केंद्र सरकार की चिंता जताने के एक दिन बाद आई है. केंद्र ने वहाँ राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र के निदेशक की अगुआई में 6 सदस्यों की एक टीम भेजने का भी फ़ैसला किया है.

    बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इस संबंध में बताया, "केरल में अब भी कोरोना संक्रमण के मामलों में तेज़ी को देखते हुए ये टीम राज्य सरकार को महामारी की व्यवस्था में मदद करेगी."

    केरल में पिछले दिनों बकरीद के मौक़े पर लॉकडाउन में ढील देने के राज्य सरकार के फ़ैसले को लेकर काफ़ी विवाद हुआ था और सुप्रीम कोर्ट ने भी उसपर स्वतः संज्ञान लेते हुए कड़ी टिप्पणी की थी.

    इसके बाद पिछले सप्ताह 24 और 25 जुलाई को केरल में संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया. अब 31 जुलाई और 1 अगस्त को भी राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा.

    केरल में बुधवार को जारी आँकड़ों में 24 घंटे के भीतर 22,000 से ज़्यादा नए मामले आने और 131 लोगों की मौत की जानकारी दी गई थी.

    केरल में अभी सक्रिय मामलों की संख्या 1.54 लाख है यानी वहाँ अभी डेढ़ लाख से ज़्यादा लोग संक्रमित हैं.

    देश में अभी कोरोना के जितने सक्रिय मामले हैं उनमें से 37.1% मामले अकेले केरल के हैं. वहाँ रोज़ाना औसतन 17,000 से ज़्यादा मामले आ रहे हैं.

    राज्य सरकार ने बताया कि राज्य में कोरोना से अब तक 33.27 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि लगभग साढ़े 16 हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है.

    View more on twitter
    View more on twitter
    कोरोना टेस्ट

    आठ राज्यों में 70% आबादी में एंटीबॉडी बनी

    भारत में किए एक सीरो सर्वे में देश के आठ बड़े राज्यों की 70 प्रतिशत आबादी में एंटीबॉडी पाई गई है.

    इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च के चौथे दौर के सीरो सर्वे में अलग-अलग राज्यों की आबादी में एंटीबॉडी की मौजूदगी का ब्यौरा दिया गया है.

    इस साल जून और जुलाई के बीच क़रीब 29 हज़ार लोगों पर ये सर्वे किया गया है जो दिखाता है कि भारत की एक तिहाई आबादी में कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ एंटीबॉडी मौजूद है.

    सर्वे के मुताबिक मध्य प्रदेश में करीब सात करोड़ आबादी में से 79 प्रतिशत आबादी में एंटीबॉडी पाई गई है.

    वहीं, बिहार में 75 प्रतिशत आबादी में और उत्तर प्रदेश की 71 प्रतिशत आबादी में कोरोना एंटीबॉडी मिली है.

    राजस्थान में 76.2 प्रतिशत, गुजरात में 75.3 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 74.6 प्रतिशत, आंध्र प्रदेश में 70.2, महाराष्ट्र में 58 प्रतिशत और असम में 50.3 प्रतिशत आबादी में एंटीबॉडी पाई गई है.

    केरल में सबसे कम 44.4 प्रतिशत आबादी में एंटीबॉडी पाई गई है. हालांकि, इस समय भारत में सामने आ रहे कोरोना के कुल मामलों में अकेले केरल से ही आधे मामले आ रहे हैं.

  17. कोरोना: 24 घंटों में आए 43,509 मामले और 640 की मौत

    कोरोना टेस्ट

    भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 43,509 मामले सामने आए हैं और 640 लोगों की मौत हो गई है.

    एक दिन में 38,465 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं और देश में रिकवरी रेट 97.38 प्रतिशत बना हुआ है.

    इसके साथ ही देश में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 15 लाख से ज़्यादा हो गई है. वहीं, कोरोना से मरने वालों की संख्या 4,22,662 पहुंच गई है.

    वैक्सीनेशन की बात करें तो एक दिन में 43,92,697 लोगों को वैक्सीन दी गई है और अब तक 45 करोड़ से ज़्यादा लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है.

    View more on twitter
  18. टोक्यो ओलंपिक: क्वार्टरफ़ाइनल में पहुंची भारतीय हॉकी टीम

    भारत और अर्जेंटीना टोक्यो ओलंपिक हॉकी मैच

    टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अर्जेंटीना को 3-1 से मात देते हुए क्वार्टरफ़ाइनल में जगह बना ली है.

    बैंडमिंटन में पीवी सिंधु की जीत के बाद भारत के लिए ये एक और अच्छी ख़बर है. हॉकी में भी भारत की मेडल के लिए उम्मीद बढ़ गई है.

    इस पूल ए मैच में भारत लगातार अर्जेंटीना पर हावी रहा, लेकिन अर्जेंटीना ने भी अच्छा डिफ़ेंस करते हुए बराबरी की स्थिति बनाए रखी. मैच में हाफ़ टाइम तक दोनों ही टीमें एक भी गोल नहीं कर पाई थीं.

    लेकिन हाफ़ टाइम के बाद तीसरा क्वार्टर ख़त्म होने से पहले भारत ने एक गोल दागकर बढ़त बना ली. वहीं, अर्जेंटीना की टीम लगातार संघर्ष करती नज़र आई.

    लेकिन, जहां पहले हाफ़ में एक भी गोल नहीं हुआ, वहीं दूसरे हाफ़ में दोनों टीमों ने तीन गोल कर दिखाए.

    दूसरे हाफ़ में मिले पैनल्टी कॉर्नर में अर्जेंटीना के माइको कसैला ने एक गोल कर दिया और दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर आ गईं.

    इसके बाद भारत ने लगातार दो गोल दागे. दूसरा हाफ़ ख़त्म होने से ठीक पहले विवेक सागर ने एक गोल किया और भारत को 2-1 की बढ़त दिला दी.

    इसके कुछ ही देर बाद हरमनप्रीत सिंह ने एक और गोल करके भारत की जीत को पक्का कर दिया.

    अब भारत का अगला मुक़ाबला जापान के साथ है.

  19. टोक्यो ओलंपिक: पीवी सिंधु पहुंचीं क्वार्टरफ़ाइनल में

    पीवी सिंधु

    भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में एक और जीत दर्ज करते हुए क्वार्टरफ़ाइनल में जगह बना ली है.

    उन्होंने आज डेनमार्क की मिया ब्लिचफ़ेल्ट को 21-15, 21-13 से हराया.

    महिला एकल राउंड ऑफ़ 16 के इस मुक़ाबले में मिया ब्लिचफ़ेल्ट ने पीवी सिंधु को कड़ी टक्कर देने की कोशिश, लेकिन सिंधु ने मैच में अपनी बढ़त बनाए रखी.

    पीवी सिंधु ने भारत की मेडल की उम्मीदों को बढ़ा दिया है. उन्होंने बुधवार को भी शानदार प्रदर्शन करते हुए हॉन्ग कॉन्ग की चौंग नंग यी के साथ हुए मैच में जीत हासिल की थी.