SC में जज मर्डर की गूंज, बार एसोसिएशन प्रमुख ने की CBI जांच की मांग, ऑटो ड्राइवर गिरफ्तार

Jharkhand news: जज उत्तम आनंद धनबाद शहर में गैंगस्टर अमन सिंह समेत 15 से ज्यादा माफियाओं का केस देख रहे थे और हाल ही में उन्होंने कई गैंगस्टर की जमानत याचिका ठुकराई थी. उनकी पत्नी ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है.

नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (Supreme Court Bar Association) के प्रमुख विकास सिंह ने आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से झारखंड के धनबाद में जिला एवं अतिरिक्त न्यायाधीश उत्तम आनंद की हत्या की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है. विकास सिंह ने कोर्ट में कहा कि न्यायपालिका को स्वतंत्र और न्यायिक अधिकारी को सुरक्षित होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज से लग रहा है कि यह सुनियोजित साजिश है. 

उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि सड़क किनारे चल रहे जज को ऑटो ने जानबूझकर टक्कर मारी है. जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने विकास सिंह से इस मामले का जिक्र सीजेआई के सामने करने को कहा है और कहा कि वह भी मुख्य न्यायाधीश को  इस बारे में बताएंगे.

इस बीच खबर है कि धनबाद में जज को टक्कर मारने वाले ऑटो के चालक और उसके एक और साथी को गिरिडीह से ऑटो के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है.

झारखंड : गैंगस्टरों की ज़मानत ठुकराने वाले जज को ऑटो ने मारी टक्कर, हत्या की FIR दर्ज

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि बुधवार की सुबह जज उत्तम आनंद मॉर्निंग वॉक कर रहे थे, तभी पीछे से आई एक ऑटो ने उन्हें टक्कर मार दी. इसके बाद वह घटनास्थल पर लहूलुहान होकर गिर पड़े. बाद में उनकी अस्पताल में मौत हो गई. घटना के सीसीटीवी फुटेज से साफ पचा चलता है कि जज को टक्कर जानबूझकर मारी गई थी. जज आनंद कई गैंगस्टर की जमानत याचिका ठुकरा चुके थे. वह 15 से ज्यादा माफियाओं का केस देख रहे थे.