scorecardresearch
 
Advertisement

Tokyo Olympics Day 7: भारत के लिए अच्छा दिन, ये तीन एथलीट मेडल जीतने के करीब

aajtak.in | टोक्यो | 29 जुलाई 2021, 4:18 PM IST

टोक्यो ओलंपिक का 7वां दिन भारत के लिए अच्छा रहा. उसे तीरंदाजी, हॉकी, बैडमिंटन और बॉक्सिंग में जीत मिली है. तीरंदाज अतनु दास ने पुरुष व्यक्तिगत के अंतिम 8 में जगह बना ली है. स्टार शटलर पीवी सिंधु डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. वहीं, बॉक्सर सतीश कुमार 91 किलो वर्ग के अंतिम-8 में पहुंच गए हैं. पुरुष हॉकी टीम का भी शानदार प्रदर्शन जारी है. उसने रियो ओलंपिक की चैम्पियन अर्जेंटीना को 3-1 से हरा दिया है. अतनु दास, पीवी सिंधु और सतीश कुमार मेडल जीतने के करीब पहुंच गए हैं.

Tokyo Olympics 2020 Tokyo Olympics 2020

हाइलाइट्स

  • टोक्यो ओलंपिक-2020 का आज सातवां दिन
  • हॉकी टीम ने अर्जेंटीना को 3-1 से हराया
  • स्टार शटलर पीवी सिंधु अंतिम 8 में पहुंचीं
  • भारत के खाते में अब तक है एक मेडल

टोक्यो ओलंपिक का 7वां दिन भारत के लिए अच्छा रहा. उसे तीरंदाजी, हॉकी, बैडमिंटन और बॉक्सिंग में जीत मिली है. तीरंदाज अतनु दास ने पुरुष व्यक्तिगत के अंतिम 8 में जगह बना ली है. स्टार शटलर पीवी सिंधु डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. वहीं, बॉक्सर सतीश कुमार 91 किलो वर्ग के अंतिम-8 में पहुंच गए हैं. पुरुष हॉकी टीम का भी शानदार प्रदर्शन जारी है. उसने रियो ओलंपिक की चैम्पियन अर्जेंटीना को 3-1 से हरा दिया है. अतनु दास, पीवी सिंधु और सतीश कुमार मेडल जीतने के करीब पहुंच गए हैं. 

3:58 PM (2 वर्ष पहले)

बॉक्सिंग में बड़ा झटका

Posted by :- Devang Gautam

बॉक्सिंग में भारत को बड़ा झटका लगा है. दिग्गज बॉक्सर मैरीकॉम कोलंबिया की इंग्रिट लोरेना वालेंशिया से हार गई हैं. मैरीकॉम को 2-3 से हार का सामना करना पड़ा. 

3:50 PM (2 वर्ष पहले)

दूसरा राउंड मैरीकॉम के नाम

Posted by :- Devang Gautam

दूसरे राउंड में मैरीकॉम ने शानदार वापसी की है. पहले राउंड में मैरीकॉम डिफेंसिव थीं, लेकिन दूसरे राउंड में वह आक्रामक रही हैं. उन्होंने दूसरे राउंड में कोलंबिया की इंग्रिट लोरेना वालेंशिया को 3-2 से हरा दिया है. इस राउंड में वर्ल्ड क्लास बॉक्सिंग देखने को मिली है. 
 

3:46 PM (2 वर्ष पहले)

पहला राउंड हारीं मैरीकॉम

Posted by :- Devang Gautam

पहला राउंड खत्म हो गया है. ये राउंड मैरीकॉम हार गई हैं. वह 1-4 से ये राउंड हारी हैं. 

3:42 PM (2 वर्ष पहले)

मैरीकॉम का मैच शुरू

Posted by :- Devang Gautam

एमसी मैरीकॉम का मैच शुरू हो गया है. उनका मैच 51 किलो वर्ग में कोलंबिया की इंग्रिट लोरेना वालेंशिया से है. 

Advertisement
3:12 PM (2 वर्ष पहले)

शुरू होने वाला है मैरीकॉम का मैच

Posted by :- Devang Gautam

मैरीकॉम का मुकाबला शुरू होने में 30 मिनट से भी कम का समय बचा है. उनका मैच 3.36 बजे शुरू होगा. वह 51 किलो वर्ग के अंतिम-16 के मुकाबले में कोलंबिया की इंग्रिट लोरेना वालेंशिया का सामना करेंगी. बता दें कि इंग्रिट लोरेना वालेंशिया ने रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था.  मैरीकॉम अगर आज का मैच जीत जाती हैं तो वह अंतिम-8 में प्रवेश कर जाएंगी. वह मेडल से सिर्फ 1 जीत दूर रह जाएंगी. 
 

1:38 PM (2 वर्ष पहले)

कुछ देर में मैरीकॉम का मुकाबला

Posted by :- Devang Gautam

दिग्गज बॉक्सर मैरीकॉम का मुकाबला कुछ देर में शुरू होने वाला है. वह 51 किलो वर्ग के अंतिम-16 के मुकाबले में कोलंबिया की इंग्रिट लोरेना वालेंशिया का सामना करेंगी. ये मैच 3.36 बजे से खेला जाएगा. 
 

12:11 PM (2 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने सिमोन बाइल्स के लिए मैसेज लिखा है....

10:32 AM (2 वर्ष पहले)

सिंधु का अगला मुकाबला कल

Posted by :- Devang Gautam

पीवी सिंधु शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में जापान की अकाने यामागुची से भिड़ेंगी. अकाने यामागुची दुनिया की पांचवीं रैंक की खिलाड़ी हैं. सिंधु अगर ये मुकाबला जीत जाती हैं तो वह सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएंगी. 

Advertisement
9:41 AM (2 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam

25 मीटर एयर पिस्टल का क्वालिफिकेशन (Precision Round) समाप्त हो गया. भारत की निशानेबाज मनु भाकर और राही सरनोबत इसमें शिरकत कर रही थीं. 

मनु भाकर- 97, 97 और 98- कुल स्कोर 292 का रहा.
राही सरनोबत- 96, 97 और 94- कुल स्कोर 287 का रहा.

रेपिड राउंड फाइनल से पहले शुक्रवार को खेला जाएगा.

9:16 AM (2 वर्ष पहले)

मैरीकॉम का मैच बचा

Posted by :- Devang Gautam

दोपहर 3:36 बजे: एमसी मैरीकॉम बनाम इंग्रिट लोरेना वालेंशिया (कोलंबिया), महिला 51 किलो अंतिम-16 

9:02 AM (2 वर्ष पहले)

सतीश कुमार 4-1 से जीते

Posted by :- Devang Gautam

भारत के लिए आज का दिन बेहतरीन रहा है. बॉक्सिंग में भी जीत मिली है. बॉक्सर सतीश कुमार ने 91 किलो वर्ग के अंतिम-16 के मुकाबले में जमैका के रिकार्डो ब्राउन को मात दे दी है. उन्होंने 4-1 से ये मुकाबला अपने नाम किया. सतीश ने पहला राउंड 5-0, दूसरा और तीसरा 4-1 से जीता. इस जीत के साथ सतीश कुमार अंतिम 8 में पहुंच गए हैं. वह मेडल जीतने से एक कदम दूर हैं. 

Advertisement
8:55 AM (2 वर्ष पहले)

दूसरा राउंड 4-1 से जीते सतीश कुमार

Posted by :- Devang Gautam

सतीश कुमार ने दूसरा राउंड भी जीत लिया है. उन्होंने 4-1 से ये राउंड अपने नाम किया. वह जमैका के रिकार्डो ब्राउन से आगे चल रहे हैं. 

8:50 AM (2 वर्ष पहले)

पहला राउंड सतीश कुमार जीते

Posted by :- Devang Gautam

बॉक्सिंग में पुरुष प्लस 91 किलो वर्ग के अंतिम-16 के मुकाबले का पहला राउंड खत्म हो गया है. पहले राउंड में सतीश कुमार आगे रहे. पांचों जज ने उन्हें 10-10 अंक दिए. सतीश ने 5-0 से ये राउंड अपने नाम किया है.

8:45 AM (2 वर्ष पहले)

सतीश कुमार का मुकाबला शुरू

Posted by :- Devang Gautam

बॉक्सर सतीश कुमार का मुकाबला शुरू हो गया है. पुरुष प्लस 91 किलो वर्ग के अंतिम-16 के मुकाबले में उनका सामना जमैका के रिकार्डो ब्राउन से है.

8:42 AM (2 वर्ष पहले)

दो सेट रहे बराबर

Posted by :- Devang Gautam

अतनु दास और जिन्येक के बीच दूसरा और तीसरा सेट बराबर रहा. दोनों ने दूसरे और तीसरे सेट में 27 का स्कोर किया. अतनु ने दूसरे सेट में 9, 9, 9 पर निशाना लगाया. जिन्येक का निशाना 9, 10 और 8 पर लगा. वहीं तीसरे सेट में अतनु का निशाना 9, 9 और 9 पर लगा, जबकि जिन्येक का निशाना 8, 10 और 9 पर लगा. 

Advertisement
8:32 AM (2 वर्ष पहले)

तीरदांज अतनु मेडल के करीब

Posted by :- Devang Gautam

तीरंदाज अतनु दास टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने के बेहद करीब पहुंच चुके हैं. उन्होंने पुरुष व्यक्तिगत के अंतिम 8 में जगह बना ली है. अतनु ने अंतिम 16 के मुकाबले में कोरिया के दिग्गज तीरंदाज जिन्येक ओह को मात दी. अतनु ने 6-5 से ये मैच अपने नाम किया. ये मुकाबला शूटआउट तक पहुंचा, जिसमें जिन्येक ओह ने 9 और अतनु ने 10 का स्कोर कर जीत हासिल की. 

8:26 AM (2 वर्ष पहले)

दूसरा सेट रहा बराबर

Posted by :- Devang Gautam

खैर, अतनु दास अब थोड़ी राहत की सांस ले सकते हैं. जिन्येक के पास दूसरा सेट जीतने का मौका था. उन्होंने पहले दो तीरों में  9 और 10 पर निशाना लगाया. अतनु का तीनों निशाना 9 पर लगा, लेकिन कोरियाई तीरंदाज का आखिरी तीर 8 पर लगा और ये सेट 27-27 से बराबर रहा. 

8:17 AM (2 वर्ष पहले)

अतनु दास 0-2 से पीछे

Posted by :- Devang Gautam

तीरंदाज अतनु दास पहला सेट हार गए हैं. उन्होंने पहले सेट में 8, 8, 9 का स्कोर किया. उनका कुल स्कोर 25 का रहा. जिन्येक ओह ने 8, 9, 9 का स्कोर किया. उनका कुल स्कोर 26 का रहा. जिन्येक 2-0 से आगे हो गए हैं. 

8:14 AM (2 वर्ष पहले)

अतनु दास का मुकाबला शुरू

Posted by :- Devang Gautam

तीरंदाजी अतनु दास का मुकाबला शुरू हो गया है. वह अंतिम 16 का मुकाबला खेल रहे हैं. उनका सामना कोरिया के जिन्येक ओह से है.

8:06 AM (2 वर्ष पहले)

पूल ए में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया

Posted by :- Devang Gautam

भारतीय हॉकी टीम 4 मैचों में 9 प्वाइंट्स के साथ पूल ए में दूसरे स्थान पर है. पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है जो अब तक एक भी मैच नहीं हारी है. 

Advertisement
8:01 AM (2 वर्ष पहले)

कोरिया के तीरंदाज से होगा अतनु का अगला मुकाबला

Posted by :- Devang Gautam

तीरंदाज अतनु दास का अगला मुकाबला अंतिम 16 में जिन्येक ओह से होगा. ये मैच 8.10 बजे खेला जाएगा. अतनु ने राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में  चीनी ताइपे के देंग यू चेंग को 6-4 से हराया था. जिन्येक ओह कोरिया के दिग्गज तीरंदाज हैं. वह लंदन ओलंपिक में गोल्ड जीत चुके हैं. 

7:48 AM (2 वर्ष पहले)

तीरंदाज अतनु दास अंतिम 16 में पहुंचे

Posted by :- Devang Gautam

भारत के तीरंदाज अतनु दास ने  पुरुष व्यक्तिगत अंतिम-32 का मुकाबला जीत लिया है. उन्होंने चीनी ताइपे के देंग यू चेंग  को 6-4 से हरा दिया है. अतनु दास ने पहले सेट में 27, दूसरे में 27, तीसरे में 28 , चौथे में 27 और पांचवें में 28 का स्कोर किया. वहीं देंग यू चेंग ने पहले सेट में 26, दूसरे सेट में 28, तीसरे में 26, चौथे में 28 और पांचवें में 26 का स्कोर किया. अतनु दास ने पहला, तीसरा और पांचवां सेट जीता. जबकि देंग यू चेंग ने दूसरा और चौथा सेट जीता. हर सेट पर 2 अंक मिलते हैं. 

पांचवें सेट से पहले दोनों ने दो-दो सेट जीते थे. आखिरी तीर चलाने से पहले भी दोनों बराबर थे. 10-9 पर निशाना लगा था, लेकिन आखिरी तीर पर देंग यू चेंगके तीरंदाज ने सात पर निशाना लगाया और अतनु ने 9 पर निशाना लगाकर जीत हासिल की. 

7:37 AM (2 वर्ष पहले)

हॉकी में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन

Posted by :- Devang Gautam

हॉकी में भारत की पुरुष टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है. उसने रियो ओलंपिक की चैम्पियन अर्जेंटीना को 3-1 से हरा दिया है. भारत की ओर से वरुण कुमार, विवेक सागर प्रसाद और हरमनप्रीत सिंह ने गोल किया. भारतीय टीम की इस ओलंपिक में ये तीसरी जीत है. उसने इससे पहले स्पेन और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी जीत हासिल की थी.

7:21 AM (2 वर्ष पहले)

अर्जेंटीना ने पहला गोल दागा

Posted by :- Devang Gautam

अर्जेंटीना ने पहला गोल दाग दिया है. भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली थी, उसके पास इसे और मजबूत करने का मौका था, लेकिन उसने गंवा दिया. अर्जेंटीना की ओर से 47वें मिनट में गोल आया. Maico Casella ने पेनल्टी कॉर्नर में गोल किया.

Advertisement
7:11 AM (2 वर्ष पहले)

तीसरे क्वार्टर के बाद टीम इंडिया 1-0 से आगे

Posted by :- Devang Gautam

तीसरे क्वार्टर के समाप्त होने के बाद टीम इंडिया 1-0 से आगे चल रही है. टीम इंडिया की ओर से गोल वरुण कुमार ने 43वें मिनट में किया. 

7:07 AM (2 वर्ष पहले)

हॉकी में टीम इंडिया 1-0 से आगे

Posted by :- Devang Gautam

हॉकी में भारत की पुरुष टीम का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है. वह अर्जेंटीना से 1-0 से आगे हो गई है. ये गोल तीसरे क्वार्टर में आया. 43वें मिनट में किया गया ये गोल पेनल्टी कॉर्नर के जरिए आया. वरुण कुमार ने ये गोल किया. ये उनका पहला ओलंपिक है. इससे पहले 41 मिनट में भारत को मैच का पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला था, जिसके परिणाम में एक और कॉर्नर मिला. रुपिंदर पाल सिंह इसमें गोल करने में नाकाम रहे.

7:05 AM (2 वर्ष पहले)

पीवी सिंधु अंतिम 8 में पहुंचीं

Posted by :- Devang Gautam

पीवी सिंधु अंतिम 8 में पहुंच गई हैं. उन्होंने अंतिम 16 के मुकाबले में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को 2-0 से हरा दिया है. सिंधु ने पहला गेम 21-15 और दूसरा 21-13 से अपने नाम किया. ये मैच 41 मिनट तक चला. 

6:52 AM (2 वर्ष पहले)

सिंधु 11-6 से आगे चल रहीं

Posted by :- Devang Gautam

पीवी सिंधु का दूसरे गेम में भी अच्छा प्रदर्शन जारी है. वह 11-6 से आगे चल रही हैं. उन्होंने पहला गेम 21-15 से जीता था. सिंधु अगर ये मैच जीत जाती हैं तो वह अंतिम 8 में प्रवेश कर जाएंगी. 

6:50 AM (2 वर्ष पहले)

क्या 287 का स्कोर काफी होगा?

Posted by :- Devang Gautam

क्या 287 का स्कोर पर्याप्त होने जा रहा है? राही सरनोबत को कल रैपिड राउंड में उतरना है. अगर उन्हें टॉप 8 में जगह बनाकर महिला 25 मीटर पिस्टल फाइनल के लिए क्वालीफाई करना है तो अच्छा प्रदर्शन करना होगा. जल्द मनु भाकर भी एक्शन में होंगी. 

Advertisement
6:46 AM (2 वर्ष पहले)

हॉकी में दूसरे हाफ का खेल शुरू

Posted by :- Devang Gautam

हॉकी में दूसरे हाफ का खेल शुरू हो गया है. स्कोर 0-0 से बराबर है. भारत को अब भी पहले पेनल्टी कॉर्नर की तलाश है. 

6:44 AM (2 वर्ष पहले)

पहला गेम सिंधु के नाम

Posted by :- Devang Gautam

पीवी सिंधु ने डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट के खिलाफ पहला गेम जीत लिया है. उन्होंने 21-15 से ये गेम अपने नाम किया. वह 1-0 से आगे हो गई हैं. पहला गेम 22 मिनट तक चला. सिंधु को मिया से कड़ी टक्कर मिल रही है. 

6:40 AM (2 वर्ष पहले)

हॉकी में स्कोर 0-0

Posted by :- Devang Gautam

हॉकी में पहले हाफ का खेल खत्म हो चुका है. भारत और अर्जेंटीना दोनों ही टीमों का गोल का खाता नहीं खुला है. भारत के पास गोल करने के कई मौके थे लेकिन वे चूक गए. 

6:33 AM (2 वर्ष पहले)

सिंधु ने बनाई बढ़त

Posted by :- Devang Gautam

पीवी सिंधु डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट के खिलाफ अटैंकिंग शॉट लगा रही हैं. सिंधु पूरे फॉर्म में हैं. वह पहले गेम में 13-10 से आगे चल रही हैं. ध्यान रहे, सिंधु ने कल कहा था कि मिया आक्रामक हैं और वह भी तेज शुरुआत करना चाहेंगी. उन्होंने ठीक वैसा ही किया है. अभी लंबा रास्ता तय करना है. 

6:27 AM (2 वर्ष पहले)

हॉकी में क्या हाल है?

Posted by :- Devang Gautam

हॉकी की बात करें तो दूसरा क्वार्टर चल रहा है. अब तक भारतीय टीम हावी रही है. भारतीय टीम आक्रामक हॉकी खेल रही है. हालांकि वह अब तक एक भी गोल करने में असफल रही है. अर्जेंटीना को भी पहले गोल का इंतजार है. फिलहाल स्कोर 0-0 है और दूसरा क्वार्टर समाप्त होने में 5.53 मिनट बाकी हैं. 

Advertisement
6:23 AM (2 वर्ष पहले)

आगे चल रही हैं सिंधु

Posted by :- Devang Gautam

पीवी सिंधु का मैच शुरू हो गया है. उनका मुकाबला अंतिम 16 में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट से हो रहा है. पहले गेम में सिंधु 5-3 से आगे चल रही हैं.

6:18 AM (2 वर्ष पहले)

राही के लिए अच्छी नहीं रही तीसरी सीरीज

Posted by :- Devang Gautam

शूटर राही सरनोबत के लिए तीसरी सीरीज अच्छी नहीं रही है. वह पहली दो सीरीज में लगातार 10 और 9 का शॉट लगा रही थीं, लेकिन तीसरी सीरीज में उन्होंने 8 का शॉट का लगाया. तीसरी सीरीज में वह 94 का स्कोर कर पाईं. वह 7 वें स्थान पर हैं.

6:15 AM (2 वर्ष पहले)

कुछ देर में सिंधु का मैच

Posted by :- Devang Gautam

शटलर पीवी सिंधु अब से कुछ देर में एक्शन में होंगी. टोक्यो के मुसाशिनो स्पोर्ट्स प्लाजा के कोर्ट 3 पर अब से कुछ ही मिनटों में उनका मुकाबला शुरू होगा.  वह अंतिम 16 के महिला एकल राउंड में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट से भिड़ेंगी. 


 

6:08 AM (2 वर्ष पहले)

पुरुष हॉकी टीम का मैच शुरू

Posted by :- Devang Gautam

भारत की पुरुष हॉकी टीम का मैच शुरू हो गया है. भारतीय टीम का मुकाबला अर्जेंटीना से हो रहा है. 8 मिनट का खेल हो चुका है और स्कोर 0-0 है.

6:02 AM (2 वर्ष पहले)

राही सरनोबत की शानदार शुरुआत

Posted by :- Devang Gautam

दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी राही सरनोबत ने 25 मीटर एयर पिस्टल में बेहतरीन शुरुआत की है. पहली सीरीज समाप्त होने के बाद वह टॉप 5 में रहीं. उन्होंने 96 अंक बटोरे. 

Advertisement
5:56 AM (2 वर्ष पहले)

मनु भाकर क्या इस इवेंट में कर पाएंगी कमाल?

Posted by :- Devang Gautam

मनु भाकर टोक्यो ओलंपिक के तीसरे इवेंट में हिस्सा ले रही हैं. ये उनका आखिरी इवेंट है. वहीं, राही सरनोबत इस ओलंपिक में अपने अभियान की शुरुआत कर रही हैं. राही सरनोबत ने प्रिसिजन राउंड में सटीक शुरुआत की है. जबकि, मनु भाकर अपनी बारी का इंतजार कर रही हैं. ध्यान रहे, प्रिसिजन राउंड में प्रत्येक शूटर के पास 10 शॉट्स की 3 सीरीज़ होंगी, जबकि कल होने वाली रैपिड में भी 10 शॉट्स की ३ सीरीज़ होंगी.

5:47 AM (2 वर्ष पहले)

कुछ देर में पुरुष हॉकी टीम का मैच

Posted by :- Devang Gautam

अब से कुछ देर बाद भारत की पुरुष हॉकी टीम मैदान में उतरेगी. उसका मुकाबला अर्जेंटीना से होगा. सुबह 6 बजे ये मैच शुरू होगा. भारतीय टीम इस ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. वह तीन मैच खेली है और दो में जीत हासिल की है. उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-7 से हार मिली थी. वह न्यूजीलैंड और स्पेन के खिलाफ जीत हासिल की थी. 

5:39 AM (2 वर्ष पहले)

राही सरनोबत और मनु भाकर का मुकाबला जारी

Posted by :- Devang Gautam

निशानेबाजी में भारत का मुकाबला जारी है. भारत की ओर से राही सरनोबत और मनु भाकर महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन में शिरकत कर रही हैं. ये क्वालिफिकेशन राउंड है और फाइनल में पहुंचने के लिए राही सरनोबत और मनु भाकर को टॉप 8 में रहना होगा.


 

5:35 AM (2 वर्ष पहले)

रोइंग में क्या रहा हाल

Posted by :- Devang Gautam

रोइंग में भारत के अरविंद और अर्जुन बी फाइनल में 5वें स्थान पर रहे. ओवरऑल वे 11वें स्थान पर रहे.

4:58 AM (2 वर्ष पहले)

मैरी कॉम दिखाएंगी दम

Posted by :- Priyank Dwivedi

2012 लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वालीं और 6 बार वर्ल्ड चैंपियम एमसी मैरी कॉम आज रिंग में अपना दम दिखाएंगी. उनका मुकाबला दोपहर 3:30 बजे कोलंबिया की इंग्रिट लोरेना वालेंशिया से होगा.

Advertisement
4:38 AM (2 वर्ष पहले)

आज डेनमार्क की खिलाड़ी से भिड़ेंगी पीवी सिंधु

Posted by :- Priyank Dwivedi

भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु महिला एकल अंतिम-16 इवेंट में गुरुवार को डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट से भिड़ेंगी. बुधवार को सिंधु ने हांगकांग की चीयूंग नगन यी को 2-0 से हरा दिया था. सिंधु ने पहला गेम 21-9 और दूसरा गेम 21-16 से जीता था. 

4:28 AM (2 वर्ष पहले)

मनु भाकर से आज फिर उम्मीद

Posted by :- Priyank Dwivedi

टोक्यो ओलंपिक में निशानेबाजी में भारतीय स्क्वाड ने अब तक निराश ही किया है, लेकिन आज फिर से मनु भाकर से उम्मीद है. सुबह 5:30 बजे महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफेशन के पहले दौर में भारत की ओर से राही सरनोबत और मनु भाकर खेलेंगी.  

4:22 AM (2 वर्ष पहले)

हॉकी में पुरुष टीम का मुकाबला अर्जेंटिना से

Posted by :- Priyank Dwivedi

हॉकी में भारतीय पुरुष टीम का मुकाबला आज अर्जेंटिना से होगा. ये भारतीय टीम का चौथा मैच है. न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-2 से जीतकर अपने अभियान की शुरुआत करने वाली भारतीय टीम दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया से 1-7 से हार गई थी. हालांकि, तीसरे मैच में भारतीय टीम ने जोरदार वापसी की और स्पेन को 3-0 से हराया. 

3:30 AM (2 वर्ष पहले)

क्या है भारत का आज का शेड्यूल?

Posted by :- Priyank Dwivedi

गोल्फ 

- सुबह 4.00 बजे से- अनिर्बान लाहिड़ी और उदयन माने पुरुषों का व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले 

नौकायन

- सुबह 5:20 से: अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, पुरुषों का लाइटवेट डबल स्क्ल्स (क्लासीफिकेशन) 

निशानेबाजी 

- सुबह 5:30 बजे: राही सरनोबत और मनु भाकर, महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन

घुड़सवारी 

- सुबह 6:00 बजे: फौवाद मिर्जा 

हॉकी 

- सुबह 6:00 बजे: भारत बनाम अर्जेंटीना , पुरुष पूल-ए मैच 

बैडमिंटन

- सुबह 6:15 बजे: पीवी सिंधु बनाम मिया ब्लिचफेल्ट (डेनमार्क), महिला एकल अंतिम-16

तीरंदाजी 

- सुबह 7:30 बजे: अतनु दास बनाम देंग यू चेंग (चीनी ताइपे), पुरुष व्यक्तिगत अंतिम-32 एलिमिनेशन मैच,

सेलिंग 

- सुबह 8:35 बजे से- केसी गणपति और वरुण ठक्कर, पुरुषों की स्किफ

- नेत्रा कुमानन, महिलाओं की लेसर रेडियल रेस

- विष्णु सरवनन, पुरुषों की लेसर रेस

मुक्केबाजी 

- सुबह 8:48 बजे: सतीश कुमार बनाम रिकार्डो ब्राउन (जमैका), पुरुष प्लस 91 किलो अंतिम-16 

- दोपहर 3:36 बजे: एमसी मैरीकॉम बनाम इंग्रिट लोरेना वालेंशिया (कोलंबिया), महिला 51 किलो अंतिम-16 

स्विमिंग

- दोपहर 4:16 बजेः साजन प्रकाश, मेन्स 100 मीटर बटरफ्लाय- हीट 2

3:30 AM (2 वर्ष पहले)

कैसा रहा था 6वां दिन?

Posted by :- Priyank Dwivedi

टोक्यो ओलंपिक का छठा दिन भारत के लिए अच्छा रहा था. बैडमिंटन, तीरंदाजी और बॉक्सिंग से देश के लिए अच्छी खबर आई. तीरंदाजी और बॉक्सिंग में भारत मेडल जीतने के करीब पहुंच चुका है. तीरंदाज दीपिका कुमारी और बॉक्सर पूजा रानी अंतिम 8 में प्रवेश कर चुकी हैं. वहीं, बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने हांगकांग की चीयूंग नगन को हरा दिया है. वह नॉकआउट स्टेज में पहुंच गई हैं. भारत के खाते में अब तक एक मेडल है. मीराबाई चनू ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीता है.

Advertisement
Advertisement