scorecardresearch
 

सुलझेगा असम-मिजोरम सीमा विवाद, तैनात होगी पैरामिलिट्री, MHA की बैठक में बनी सहमति

बैठक में इस बात पर सहमति बनी है कि दोनों प्रदेशों की सीमा पर नेशनल हाईवे के पास बने विवादित स्थल पर केंद्रीय अर्धसैनिक बल के वरिष्ठ अधिकारी के नेतृत्व में न्यूट्रल फोर्स यानी कि केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती होगी. दोनों प्रदेश बातचीत का यह दौर आगे भी जारी रखेंगे और अपने अपने मुद्दे एक दूसरे के सामने रखेंगे.

Advertisement
X
पैरामिलिट्री फोर्स की होगी तैनाती (फाइल फोटो)
पैरामिलिट्री फोर्स की होगी तैनाती (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • असम-मिजोरम को लेकर केंद्र सरकार ने दोनों राज्यों से की बात
  • दोनों प्रदेशों की सीमा पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की होगी तैनाती

असम और मिजोरम सीमा पर जारी विवाद के बीच बुधवार को दोनों राज्यों के प्रतिनिधियों की गृहमंत्रालय में मुलाकात हुई. मुलाकात के बाद दोनों राज्य बातचीत से मुद्दे सुलझाने पर सहमत हो गए हैं. विवादित जगह से दोनों राज्यों की पुलिस हटेगी. विवादित जगह पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती होगी. असम मिजोरम सीमा विवाद को लेकर करीब ढाई घंटे चली इस बैठक में असम के चीफ सेक्रेट्री और मिजोरम के चीफ सेक्रेट्री समेत दोनों प्रदेशों के आला अधिकारी शामिल थे. 

बैठक में इस बात पर सहमति बनी है कि दोनों प्रदेशों की सीमा पर नेशनल हाईवे के पास बने विवादित स्थल पर केंद्रीय अर्धसैनिक बल के वरिष्ठ अधिकारी के नेतृत्व में न्यूट्रल फोर्स यानी कि केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती होगी. दोनों प्रदेश बातचीत का यह दौर आगे भी जारी रखेंगे और अपने अपने मुद्दे एक दूसरे के सामने रखेंगे.

बुधवार शाम को मिजोरम के चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी गृह मंत्रालय पहुंचे थे. इस दौरान वहां असम के डीजीपी भास्कर ज्योति महंथ और सीआरपीएफ डीजी कुलदीप सिंह भी मौजूद थे. बुधवार सुबह भी मिजोरम के डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी ने होम सेक्रेटरी से मुलाकात की थी.

Advertisement

इधर असम पुलिस ने बुधवार को घोषणा की है कि वैसे लोग जो पुलिसकर्मियों के मारे जाने में शामिल लोगों की जानकारी देगा, उन्हें पांच लाख रूपये का इनाम दिया जाएगा. पुलिस ने इस मामले में धोलाई पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 120(B),447,336,379,333,307,302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. 

बता दें, असम-मिजोरम की सीमा पर कछार में सोमवार को दोनों राज्यों के बीच भिड़ंत हो गई थी. यह भिड़ंत दो गुटों के बीच अतिक्रमण के मसले को लेकर हुई थी. जिसके बाद पुलिस की फायरिंग हुई और इसमें असम पुलिस के 6 जवान शहीद हो गए.

और पढ़ें- ...509 वर्ग मील का वो इलाका जिसके लिए असम-मिजोरम के बीच छिड़ा खूनी संघर्ष

इस घटना के बाद दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों की ट्विटर पर बहस हुई. बाद में गृह मंत्री अमित शाह ने दोनों से बात की.

मंगलवार को कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने इस मसले को लोकसभा में भी उठाया था, लेकिन संसद में हंगामा होने के कारण कार्यवाही ठीक प्रकार से नहीं चल पाई थी. हालांकि, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सदन में हिंसा होने की जानकारी दी है.

Advertisement
Advertisement