Please enable javascript.UP Government Employees DA: yogi sarakar ka sarakari karmachariyon ko bada tohafa, August se milega badha hua DA!, UP Government Employees DA: योगी सरकार का सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, अगस्त से मिलेगा बढ़ा हुआ DA!

UP News: योगी सरकार का सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, अगस्त से मिलेगा बढ़ा हुआ DA!

Edited byसुजीत उपाध्याय | नवभारत टाइम्स | 29 Jul 2021, 12:22 am
Subscribe

Uttar Pradesh Latest News: यूपी के सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में राजकीय कर्मियों के स्थगित किए गए डीए को जारी करने के संबंध में वित्त विभाग तैयारी करे और जल्द प्रस्ताव प्रस्तुत करे। राज्य सरकार के इस फैसले से 12 लाख राज्य कर्मचारी और करीब 13 लाख पेंशनर्स को मिलेगा।

हाइलाइट्स

  • राज्य कर्मचारियों को अगस्त के वेतन में मिलेगा बढ़ा डीए
  • सीएम योगी ने महंगाई भत्ते का आदेश जल्द जारी करने के दिए निर्देश
  • 12 लाख राज्य कर्मचारी और करीब 13 लाख पेंशनर्स को मिलेगा फायदा
DA Hike News: केंद्रीय कर्मचारियों, पेंशनर्स के डीए पर लगी रोक हटी, 11% बढ़ा, एक जुलाई से लागू
लखनऊ
केंद्रीय कर्मचारियों के बाद अब जल्द ही राज्य सरकार के कर्मचारियों को भी 11 प्रतिशत अधिक महंगाई भत्ता और पेंशनर्स को महंगाई राहत मिलने जा रही है। बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने वित्त विभाग को जल्द ही इस संबंध में आदेश जारी करने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में राजकीय कर्मियों के स्थगित किए गए डीए को जारी करने के संबंध में वित्त विभाग तैयारी करे और जल्द प्रस्ताव प्रस्तुत करे। राज्य सरकार के इस फैसले से 12 लाख राज्य कर्मचारी और करीब 13 लाख पेंशनर्स को मिलेगा।

अगस्त के वेतन में आएगा बढ़ा हुआ डीए और जुलाई का एरियर

वित्त विभाग की ओर से 25 जुलाई तक बढ़े हुए महंगाई भत्ते का आदेश न जारी होने के कारण अब राज्य कर्मचारियों को बढ़ा हुआ 11 प्रतिशत डीए का भुगतान अगस्त की सैलरी में किया जाएगा। वित्त विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक कर्मचारियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता जुलाई से दिया जाना है। लेकिन अभी तक आदेश जारी न होने की वजह से अब इसका भुगतान अगस्त की सैलरी में ही किया जाएगा। अगस्त की सैलरी में कर्मचारियों को दो महीने के बढ़े हुए डीए का भुगतान हो सकता है।

2000 से 24,000 रुपये तक बढ़ेगी सैलरी

केंद्र की तर्ज पर राज्य कर्मचारियों का डीए 11 प्रतिशत बढ़ा तो उनके वेतन में 2,000 से लेकर 24,000 रुपये प्रति महीन की बढ़ोतरी होगी। इसी तरह करीब 13 लाख पेंशनरों को भी 1000 से लेकर 12,000 तक की मासिक बढ़ोतरी होगी। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बढ़े डीए का ऐलान होने के बाद राज्य कर्मचारियों को भी उम्मीद थी कि उन्हें भी जुलाई के वेतन में बढ़ा हुए डीए मिलेगा। लेकिन आदेश न होने से राज्य कर्मचारियों में निराशा है। सचिवालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष यादवेंद्र मिश्र ने कहा कि समय पर आदेश न होने की वजह से कर्मचारियों में निराशा है। राज्य सरकार को जल्द आदेश जारी करना चाहिए।
New Labour Codes: नए लेबर कोड का सीधा असर होगा आपकी सैलरी पर, जानिए घटेगी या बढ़ेगी!

प्रशासकीय खर्च घटाएं, योजनाएं समय से करें
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों से कहा है कि प्रशासकीय खर्च को घटाया जाए, बजट का सही उपयोग हो। नए मदों में प्राथमिकताएं तय करके धनराशि भेजें। कोशिश हो कि हर योजना के लिए पैसा मिल जाए। सीएम ने यह भी निर्देश दिए हैं कि अगले दो से चार महीने में पूरी होने वाली योजनाओं का काम तेज कर लें। उन्हें समय से पूरी की जाएं।
सुजीत उपाध्याय
सुजीत उपाध्याय के बारे में
सुजीत उपाध्याय
सुजीत उपाध्याय ने एचएनबी गढ़वाल यूनिवर्सिटी श्रीनगर, उत्तराखंड से एमए इन मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद ह‍िन्‍दुस्‍तान और दैन‍िक जागरण मेंं बतौर र‍िपोर्टर काम क‍िया। ज़ी मीड‍िया से ड‍िज‍िटल में शुरुआत। इंड‍िया डॉट कॉम ह‍िंंदी में दो साल काम करने के बाद नवभारत टाइम्‍स ऑनलाइन से जुड़े।... Read More
कॉमेंट लिखें

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर