सब्सक्राइब करें
विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   Hindu boy in Pakistan was forced to abuse his gods and chant Allahu Akbar by a mob

पाकिस्तान: हिंदू लड़के से जबरन बुलवाया 'अल्लाह-हू-अकबर', राष्ट्रपति ने उड़ाया मजाक

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद Published by: देव कश्यप Updated Thu, 29 Jul 2021 12:17 AM IST
सार

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है। पाकिस्तानी विपक्षी पार्टियों के हिंदू नेताओं ने इस वीडियो की आलोचना करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

Hindu boy in Pakistan was forced to abuse his gods and chant Allahu Akbar by a mob
पाकिस्तानी राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और गिरफ्तार आरोपी - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर कट्टरपंथियों का अत्याचार लगातार बढ़ता ही जा रहा है। धर्म परिवर्तन के लिए बदनाम सिंध प्रांत के एक हिंदू लड़के को कुछ कट्टरपंथियों ने मारपीट कर जबरन 'अल्लाहू अकबर' बोलने पर मजबूर किया। अब इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है। पाकिस्तानी विपक्षी पार्टियों के हिंदू नेताओं ने इस वीडियो की आलोचना करते हुए कार्रवाई की मांग की है।



वहीं पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने इस घटना का मजाक उड़ाया, जिसके बाद वो सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। अगर आप पाकिस्तानी सोशल मीडिया की प्रतिक्रिया पर गौर करें, तो भीषण नफरत भरे इस हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए, अल्वी ने इसका मजाक उड़ाया है। अल्वी ने लोगों से कहा कि वे पाकिस्तान को बदनाम न करें और इससे भी बदतर, उन्होंने देश को रियासत-ए-मदीना यानी पवित्र भूमि के रूप में वर्णित किया।


अल्वी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मंगलवार शाम ऐसी घटनाओं के खिलाफ चेतावनी दी गई, लेकिन हमले की निंदा नहीं की। इसके बजाय, उन्होंने कहा कि ये बदसूरत अलग-थलग घटनाएं थीं, जिससे पाकिस्तान की बदनामी हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने कहा 'हमारे समाज को सतर्क रहना चाहिए। देश को बदनाम करने के लिए इस तरह की छिटपुट घटनाओं का इस्तेमाल किया जाता है। मैं इसकी निंदा करता हूं और सभी नागरिकों को आश्वस्त करता हूं कि हम रियासत-ए-मदीना में ऐसा नहीं होने देंगे।
विज्ञापन


पाकिस्तान में ट्विटर यूजर ने इमरान खान के करीबी सहयोगी और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक सदस्यों में से एक अल्वी की तीखी आलोचना की। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हिंदू लड़के का कॉलर पकड़कर उसे 'अल्लाह-हू-अकबर' तकबीर बोलने को कहा जा रहा है। लड़का डरकर 'अल्लाह-हू-अकबर बोलता है। आरोपी ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया, और यूट्यूब पर अपलोड कर वायरल भी कर दिया। मामला 21 जून 2021 का है और वीडियो पाकिस्तान के सिंध प्रांत के थारपारकर जिले का बताया जा रहा है।

विज्ञापन

इस वीडियो को बनाने वाला आरोपी अब्दुल दाऊद उर्फ अब्दुल सलाम है और वह पाकिस्तान के सिंध थार के कोल ब्लॉक में इंजीनियर है। आरोपी ने लड़के को प्रताड़ित करने वाला वीडियो 13 जून 2021 को यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था। वीडियो वायरल होने और हंगामे के बाद यूट्यूब ने इसे हटा दिया।

सिंध पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
सिंध पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी अब्दुस सलाम को थारपारकर जिले से गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, आरोपी की जो तस्वीर वायरल हो रही है, उसे लेकर पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं। तस्वीर में आरोपी सिंध पुलिस के साथ हाथ मिलाने के अंदाज में आराम से खड़ा दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत के अलावा पाकिस्तानी मूल के कनाडाई लेखक तारिक फतेह ने भी ट्वीट किया है।

पाकिस्तानी पत्रकार ने बताई पूरी घटना
पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं के मानवाधिकारों के बारे में आवाज उठाने वाले पत्रकार मुकेश मेघवार ने इस वीडियो के सत्यता की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कुछ धार्मिक कट्टरपंथियों ने हिंदू लड़के को 'अल्लाहू अकबर' का नारा लगाने के लिए मजबूर किया। उन्होंने यहां तक दावा किया कि इस हिंदू बच्चे को अपने भगवान को गाली देने के लिए मजबूर किया गया।

विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

  • Downloads

Follow Us

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

अमर उजाला एप इंस्टॉल कर
रजिस्टर करें और 100 Loyalty कॉइन्स पाएं

केवल नए रजिस्ट्रेशन पर
और जानें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर

X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed