scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Battlegrounds Mobile India में इन तीन तरीकों से फ्री में लिया जा सकता है UC

BGMI
  • 1/6

Battlegrounds Mobile India या BGMI काफी पॉपुलर मोबाइल बैटल रॉयल गेम है. इस गेम में इन-गेम करेंसी के लिए UC को यूज किया जाता है. UC की मदद से प्लेयर्स Battlegrounds Mobile India में एक्सक्लूसिव आइटम्स जैसे स्किन्स और दूसरे चीजों को खरीद सकते हैं. UC खरीदने के लिए आपको खर्च करने पड़ते हैं. ये कई गेमर्स को पसंद नहीं आता है. 
 

BGMI
  • 2/6

Battlegrounds Mobile India में UC का कितना ज्यादा यूज होता है ये बताने की जरूरत नहीं है. इसकी मदद से आप एक्सक्लूसिव आइटम्स के अलावा Royale Pass (RP) भी खरीद सकते हैं. UC को फ्री में लिया जा सकता है. इसके लिए कई तरीके हैं जिनका यूज करके आप UC को BGMI में फ्री में ले सकते हैं. 

BGMI
  • 3/6

यहां आपको BGMI में UC को फ्री में लेने के तीन तरीकों के बारे में बताएंगे. सबसे पहला तरीका UC को फ्री में लेना का Google Opinion Rewards है. इसके लिए यूजर्स को Google Opinion Rewards पर प्रोफाइल बनाना होता है. इसमें देश, पोस्टल कोड, जेंडर, लैंग्वेज जैसी जानकारियां देनी होती हैं.

Advertisement
BGMI
  • 4/6

इसके बाद आप आसान सर्वे में भाग लेना होता है. इससे आपको गूगल प्ले क्रेडिट के तौर पर रिवॉर्ड दिया जाता है. इन क्रेडिट का यूज करके आप सीधे BGMI में UC खरीद सकते हैं. आपको बता दें कि ये सर्वे यूजर्स के लिए अलग-अलग होता है. 

BGMI
  • 5/6

GPT वेबसाइट्स और एप्लीकेशन्स से भी आप BGMI में UC फ्री में ले सकते हैं. कई वेबसाइट्स सर्वे, क्विज, वीडियो देखने और दूसरे टास्क पर रिवॉर्ड्स देते हैं. इसमें Swagbucks, PrizeRebel, Easy Rewards और Poll Pay काफी पॉपलुर है. यूजर्स इन रिवॉर्ड्स का यूज कर वो इन-गेम करेंसी को खरीद सकते हैं. 

BGMI
  • 6/6

कस्टम रूम्स और टूर्नामेंट में भाग लेकर भी यूजर्स फ्री UC हासिल कर सकते हैं. Battlegrounds Mobile India (BGMI) में ये लास्ट मैथेड जिससे आपको फ्री में UC मिलेगा. कई यूट्यूब चैनल्स और कंटेंट क्रिएटर्स इस तरह की एक्टिविटी करते हैं. इसमें यूजर्स के पास फ्री में UC लेना का मौका रहता है.

Advertisement
Advertisement