Got a TV Licence?

You need one to watch live TV on any channel or device, and BBC programmes on iPlayer. It’s the law.

Find out more
I don’t have a TV Licence.

लाइव रिपोर्टिंग

रिपोर्टर- अनंत प्रकाश, कमलेश मठेनी और अपूर्व कृष्ण

time_stated_uk

  1. सोनिया गांधी से मिलने के बाद क्या बोलीं ममता बनर्जी

    ममता बनर्जी और सोनिया गाँधी
    Image caption: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गाँधी और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी से मुलाक़ात की.

    इसके साथ ही ममता बनर्जी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाक़ात की.

    लेकिन सोनिया गाँधी और ममता बनर्जी की मुलाक़ात को राजनीतिक हल्कों में बेहद ध्यान से देखा जा रहा है.

    इस मुलाक़ात पर ममता बनर्जी ने कहा, “सोनिया जी ने मुझे चाय के लिए आमंत्रित किया था. राहुल जी भी वहीं थे. हमने पेगासस और देश में कोविड की स्थिति पर चर्चा की. हमने विपक्ष की एकजुटता पर भी बात की. ये काफ़ी अच्छी और सकारात्मक मुलाक़ात थी. बीजेपी को हराने के लिए सभी को एक साथ आना पड़ेगा. सभी को साथ काम करना पड़ेगा.”

    पेगासस के मुद्दे पर उन्होंने कहा, "सरकार पेगासस के मुद्दे पर जवाब क्यों नहीं दे रही है. लोग जानना चाहते हैं. अगर नीतिगत फैसले संसद में नहीं होंगे, अगर वहां चर्चा नहीं होगी तो कहां होगी? ये चाय की रेड़ी पर नहीं संसद में होती हैं."

    View more on twitter

    पश्चिम बंगाल चुनाव में कांग्रेस के ख़िलाफ़ लड़ते हुए बीजेपी को करारी मात देने वाली ममता बनर्जी चुनाव के बाद पहली बार दिल्ली आईं.

    जब उनसे पूछा गया कि क्या वह विपक्ष का नेतृत्व कर सकती हैं तो इस पर उन्होंने कहा, “बीजेपी को हराने के लिए सभी को साथ आना पड़ेगा. अकेली मैं कुछ भी नहीं हूं. सभी को साथ काम करना पड़ेगा. मैं एक नेता नहीं हूं. मैं कार्यकर्ता हूं. मैं एक सड़क पर रहने वाली शख़्स हूं.”

    View more on twitter
  2. बीजेपी 370 हटाने के लिए संघर्ष कर सकती है तो हम अपने अधिकारों के लिए क्यों नहीं: महबूबा मुफ़्ती

    जम्मू - कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती
    Image caption: जम्मू - कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती

    जम्मू - कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती ने बुधवार को कहा है कि जब बीजेपी ने अनुच्छेद 370 को हटाने के लिए इतना लंबा संघर्ष किया है तो हम अपने अधिकारों के लिए संघर्ष क्यों नहीं कर सकते.

    उन्होंने कहा, "जब बीजेपी 70 सालों तक संघर्ष करके अनुच्छेद 370 को अवैध और असंवैधानिक ढंग से हटा सकती है तो हम अपने अधिकारों के लिए संघर्ष क्यों नहीं कर सकते. लोगों ने हमेशा अपने संघर्ष में बलिदान दिया है.

    इसके साथ ही उन्होंने कहा, "मैं लोगों से कहना चाहती हूं कि कश्मीरियों ने आपका समर्थन किया जब आपने भारत को चुना. धर्म के आधार पर अन्य लोग पाकिस्तान चले गए. हमने तब धर्म का समर्थन नहीं किया. हमने सरकारी ताकतों और भाईचारे का समर्थन किया. आज बीजेपी ने संविधान नष्ट करके जम्मू – कश्मीर की सूरत बिगाड़ दी है."

    View more on twitter
  3. हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से 7 लोगों की मौत, 10 लापता

    हिमाचल प्रदेश

    पंकज शर्मा

    बीबीसी हिंदी के लिए

    हिमाचल प्रदेश में लाहौल स्पीति ज़िले में बादल फटने से अब तक कम से कम 7 लोगों की मौत होने की ख़बर आ रही है. इसके साथ ही 10 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं.

    बादल फटने की वजह से अचानक आई इस बाढ़ में जाहलमा इलाके का पुल बह गया है. लाहौल घाटी के अधिकतर इलाक़ों में संचार व्यवथा पर इसका असर पड़ा है.

    उदयपुर से केलंग की सड़क जगह - जगह बाढ़ से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. बादल फटने की वजह से तोजिंग नाले में बाढ़ आने से 10 लोग लापता हो गए.

    अभी तक राहत व बचाव दल की टीम ने 7 लोगों के शव बरामद किए हैं. अन्य लोगों की तलाश में ITBP ,पुलिस व आपदा प्रबंधन की टीम राहत व खोज अभियान में जुटे है .

    उधर म्यार घाटी में भी बादल फटने की घटना से चंगुट, करप्ट व उडगोस गांव के लोग बाढ़ की ख़तरे को देखते हुए सुरक्षित स्थानों की ओर चले गए हैं.

    बादल फटने की इस घटना से केलंग के शक्स नाले सहित ( बिलिंग, लौट, शंशा, जाहलमा, कमरिंग व थिरोट ) जैसे दूसरे नालों में बाढ़ आ गई. इस बाढ़ आने से मनाली लेह मार्ग अवरुद्ध हो गया.

  4. अमेरिकी विदेश मंत्री के भारत दौरे पर बोला चीन

    झाओ लिजियान
    Image caption: चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान

    भारत दौरे पर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने लोकतंत्र के लिए बढ़ते वैश्विक ख़तरे को लेकर चेतावनी दी है.

    उन्होंने कहा कि दुनिया के दो प्रमुख लोकतंत्र इसके आदर्शों के समर्थन में एक साथ खड़े हैं.

    ब्लिंकेन चीन पर अपनी चिंता जता रहे थे, हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर चीन का नाम नहीं लिया था.

    ब्लिंकेन की चेतावनी पर जब चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लिजियान की प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि लोकतंत्र कोई पेटेंट नहीं है, जो किसी एक देश के पास है.

    चाओ लिजियान ने कहा, “मैं इस बात पर ज़ोर देना चाहता हूं कि लोकतंत्र वो सार्वजनिक आदर्श है जिसके सभी सहभागी हैं, न कि ये कोई पेटेंट है जो किसी एक देश के पास ही स्थित है. लोकतंत्र को प्राप्त करने के लिए एक तय फॉर्मूला या कोई एक मान्य तरीक़ा नहीं बल्कि कई हैं.”

    “एक आदमी, एक वोट या बहुदलीय लोकतंत्र प्रणाली ही इसका एकमात्र रूप नहीं है. लोकतंत्र को किसी दूसरे देश को नीचा दिखाने या बदनाम करने या टकराव की स्थिति पैदा करने के लिए इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.”

    “कौन सा देश लोकतांत्रिक है और कौन सा नहीं इसे संख्या में बहुत कम देशों के ज़रिए निर्धारित नहीं किया जाना चाहिए. ख़ुद को ऊपर और दूसरों को नीचा दिखाना कदापि लोकतांत्रिक नहीं है.”

    “मैं यह बताना चाहूंगा कि एक राजनीतिक व्यवस्था को मापने के लिए मुख्य मापदंड इसमें निहित है कि क्या वह उस देश की राष्ट्रीय परिस्थितियों के अनुकूल है? क्या यह राजनीतिक स्थिरता और सामाजिक तरक्की लाता है और क्या लोगों की आजीविका इससे बढ़ती है, क्या इसे अपने लोगों से समर्थन प्राप्त है और क्या मानव के विकास में योगदान देता है.”

    “कुछ स्वघोषित लोकतांत्रिक देश लोगों के बीच आर्थिक असमानता, सामाजिक विभाजन, जाति विभाजन और राजनीतिक ध्रुवीकरण से बहुत परेशान हुए हैं. क्या ऐसा ही उनका तथाकथित लोकतंत्र दिखता है?

    कुछ देशों में 'पैसा नहीं, तो वोट नहीं' की स्थिति है और जनहित से ऊपर दलगत हित है. यह लोकतांत्रिक राजनीति है या पैसे की राजनीति?”

    “कुछ देश अन्य देशों के घरेलू मामलों में पूरे शोर-शराबे के साथ हस्तक्षेप करते हैं, उन पर दोष मढ़ते हैं और उनकी तरक्की को दबाने का पूरा प्रयास करते हैं. क्या यही तथाकथित लोकतंत्र है? यह लोकतंत्र है या वास्तव में अपना प्रभुत्व जमाना है?”

  5. Video content

    Video caption: ईरान में पानी के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग

    ईरान के दक्षिण पश्चिमी इलाके में पानी की कमी की वजह से प्रदर्शन शुरू हुए पर जल्द ही विरोध सरकार और वहां के सर्वोच्च धार्मिक नेता के ख़िलाफ़ भी होने लगे.

  6. रूस

    रूस का ओलंपिक में दबदबा रहता है लेकिन इस बार वहाँ के खिलाड़ी खेल तो रहे हैं पर अपने मुल्क के नाम से नहीं और न ही अपना राष्ट्रध्वज लहरा पा रहे हैं.

    और पढ़ें
    next
  7. चीन में लोग क्यों कर रहे लोग मीराबाई चानू की चर्चा

    मीराबाई चानू
    Image caption: मीराबाई चानू

    टोक्यो में भारत के लिए पहला और अब तक का एकमात्र पदक जीतनेवाली मीराबाई चानू का नाम बुधवार को चीन की सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.

    चीन के अख़बार ग्लोबल टाइम्स ने इसपर एक रिपोर्ट में लिखा है कि चीन में सोशल मीडिया यूज़र्स को ये बात बड़ी दिलचस्प लगी कि चानू अब आजीवन फ़्री में पिज़्ज़ा खा सकेंगीं.

    दरअसल चानू ने भारोत्तोलन में रजत पदक जीतने के बाद एक इंटरव्यू में कहा था कि वो जीत के बाद पिज़्ज़ा खाना चाहती हैं.

    ये सुनकर डोमिनोज़ पिज़्ज़ा कंपनी ने घोषणा कर दी कि वो चानू को आजीवन फ़्री में पिज़्ज़ा देंगे.

    इसके बाद से चीन में सोशल मीडिया पर लोग कॉमेंट कर रहे हैं.

    ग्लोबल टाइम्स के अनुसार एक यूज़र ने साइनो वीबो पर लिखा, "उन्हें पूरी ज़िंदगी के लिए खाने की चिंता नहीं करनी होगी, शायद चीनी कंपनियाँ भी अब ऐसा कुछ करें."

    एक और यूज़र ने लिखा- "और अगर पिज़्ज़ा कंपनी दिवालिया हो गई तो क्या होगा."

    कई चीनी यूज़र्स ने चानू को बधाई भी दी.

    एक ने लिखा- "भारतीय एथलीट को बधाई, आप भारतीय महिलाओं का गौरव हैं."

    View more on twitter
  8. इमरान रेप वाले बयानों पर पलटे, बोले- ऐसी बेवकूफ़ी वाली बात कह ही नहीं सकता

    इमरान ख़ान पीबीएस
    Image caption: पीबीएस न्यूज़आवर प्रोग्राम में इंटरव्यू देते इमरान ख़ान

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने रेप पर अपने विवादित बयानों पर सफ़ाई देते हुए कहा है कि वो कभी भी ऐसी बेवकूफ़ी भरी बात नहीं कह सकते.

    इमरान ख़ान ने अमेरिकी टीवी चैनल पीबीएस के न्यूज़ आवर प्रोग्राम को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "जो भी रेप करता है, केवल वो और वो ही व्यक्ति ज़िम्मेदार है. तो ये बात साफ़ हो जानी चाहिए. चाहे कोई महिला कितना भी उकसाती क्यों ना हो या चाहे वो कुछ भी पहनती क्यों ना हो, जो रेप करता है, वही पूरी तरह ज़िम्मेदार है.

    इमरान ख़ान ने पिछले महीने एक इंटरव्यू में महिलाओं के छोटे कपड़ों और रेप के बारे में जो टिप्पणियाँ की थीं उसे लेकर काफ़ी विवाद हुआ था.

    'एचबीओ एक्सिओस' को दिए इंटरव्यू में जोनाथन स्वॉन ने इमरान ख़ान से पाकिस्तान में बलात्कार की शिकार को ही कसूरवार ठहराए जाने के चलन के बारे में सवाल पूछा था जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि "अगर कोई महिला बहुत कम कपड़े पहनती है, तो इसका असर मर्द पर पड़ेगा."

    View more on twitter

    पीबीएस को अब दिए इंटरव्यू में इमरान ख़ान ने कहा है कि उनकी टिप्पणियों को संदर्भ से अलग हटाकर पेश किया गया था.

    इमरान ने कहा,” मैं ये कह रहा हूँ क्योंकि मैं जानता हूँ मैंने क्या इंटरव्यू दिया. मैं कभी भी ऐसी बेवकूफ़ी भरी बात नहीं करूँगा जहाँ एक अपराध के शिकार व्यक्ति को ही ज़िम्मेदार ठहरा दिया जाए. ज़िम्मेदार हमेशा रेप करनेवाला होगा.”

    इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या इस्लाम की वजह से महिलाओं के बारे में उनकी राय पर असर पड़ रहा है, तो उन्होंने कहा, ”कतई नहीं, इस्लाम औरतों को गरिमा और सम्मान देता है.”

  9. चीन परमाणु मिसाइलों के लिए बना रहा है साइलो फ़ील्ड, अमेरिकी वैज्ञानिकों का दावा

    चीनी सैनिक

    अमेरिकी वैज्ञानिकों का कहना है कि चीन अपने पश्चिमी हिस्से में न्यूक्लियर मिसाइल साइलो फील्ड बना रहा है.

    फ़ेडरेशन ऑफ़ अमेरिकन साइंटिस्ट्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, शिनजियांग प्रांत की सैटेलाइट तस्वीरों से लगता है कि इस जगह पर निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यहां 110 साइलो लग सकते हैं.

    अमेरिकी रक्षा अधिकारियों ने चीन द्वारा न्यूक्लियर हथियारों के जमा करने पर चिंता जताई है.

    पिछले दो महीनों में पश्चिमी चीन में ये दूसरा साइलो फील्ड बनने की ख़बर है.

    पिछले महीने अमेरिकी अख़बार वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में सामने आया था कि गांसु प्रांत में एक रेगिस्तानी इलाके युमन में 120 साइलो देखे गए हैं.

    इसके बाद अब वैज्ञानिकों के संघ की रिपोर्ट में सामने आया है कि साइलो फील्ड की नयी साइट युमन से उत्तर-पश्चिम में 380 किलोमीटर दूर हामी में स्थित है और काम अभी बेहद शुरुआती दौर में है.

    साइलो वो जगह होती है जहां मिसाइलों को रखा जाता है ताकि समय आने पर उन्हें उसी जगह से लॉन्च किया जा सके. इसे लॉन्च फ़ैसिलिटी भी कहा जाता है.

    प्रतीकात्मक तस्वीर

    'हथियारों का भंडार दोगुना कर रहा है चीन'

    साल 2020 में पेंटागन ने कहा था कि चीन अपने न्यूक्लियर वॉरहेड (परमाणु हथियार) के भंडार को दोगुना कर रहा है.

    ये ख़बर एक ऐसे समय में आई है जब अमेरिका और रूस हथियारों पर नियंत्रण बनाने के लिए बातचीत की तैयारी कर रहे हैं.

    अमेरिका की उप विदेश मंत्री वेंडी शेरमन और रूसी उप विदेश मंत्री सर्गेइ रयाबकोव के बीच इस मुद्दे पर बातचीत होने वाली है.

    इसे परमाणु हथियार कम करने के लिए चलने वाले बातचीतों के दौर, जो काफ़ी समय से बंद पड़ा है, को फिर शुरु करने की दिशा में पहला कदम माना जा रहा है.

    लेकिन चीन ने अब तक हथियारों के नियंत्रण के लिए जारी बातचीत में हिस्सा नहीं लिया है.

    अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के विभाग यूएस स्ट्रेटेजिक कमांड, जिस पर रणनीतिक प्रतिरोध बनाए रखने की ज़िम्मेदारी है, ने एक ट्वीट में अपनी चिंता ज़ाहिर की है.

    उन्होंने लिखा है कि “पिछले दो महीनों में ये दूसरा मौका है जब पब्लिक ने वो खोज लिया है जिसका ज़िक्र हम लगातार कर रहे थे. उस बढ़ते हुए ख़तरे का जिसका दुनिया सामना कर रही है और उसके आसपास बने हुए गोपनीयता के आवरण का.”

    साल 2020 में पेंटागन ने कहा था कि चीन के पास 200 से ज़्यादा वॉरहेड्स (परमाणु हथियारों) का भंडार है. और वह इस संख्या को दोगुना करने की दिशा में बढ़ रहा है.

    वहीं, विशेषज्ञों के मुताबिक़, अमेरिका के पास 3800 परमाणु हथियार हैं.

    View more on twitter
  10. ममता बोलीं- अगले चुनाव में मोदी और पूरे देश का मुक़ाबला होगा, पूरे देश में खेला होगा

    ममता बनर्जी

    दिल्ली दौरे पर आईं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी को सीधे चुनौती देते हुए कहा है कि अगला चुनाव मोदी और पूरे देश के बीच होगा.

    उन्होंने कहा, "पूरे देश में खेला होगा. ये जारी रहने वाली प्रक्रिया है. जब अगला आम चुनाव होगा तो वो मोदी और पूरे देश के बीच होगा."

    हालाँकि, बीजेपी के विरुद्ध विपक्ष का चेहरा बनने के सवाल पर स्पष्ट जवाब देने से इनकार करते हुए कहा है कि ये परिस्थिति पर निर्भर करेगा.

    इस बारे में बुधवार को एक पत्रकार वार्ता में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, मैं विपक्षी दलों की मदद कर रही हूँ. मैं नेता नहीं बनना चाहती, एक साधारण कार्यकर्ता रहना चाहती हूँ.

    उन्होंने साथ ही कहा, "मैं कोई राजनीतिक ज्योतिषी नहीं हूँ. ये परिस्थिति पर निर्भर करता है. कोई और नेतृत्व करे तो मुझे कोई परेशानी नहीं है. जब चर्चा होगी तो हम फ़ैसला कर लेंगे."

    पश्चिम बंगाल चुनाव में शानदार जीत के बाद पहली बार दिल्ली पहुँचीं ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा था कि विपक्षी दलों की एकता अपने आप आकार ले लेगी.

    भारतीय जनता पार्टी के चुनावी नारे पर तंज़ कसते हुए ममता ने कहा, "मैं सच्चा दिन देखना चाहती हूँ, बहत दिन देख लिया अच्छा दिन."

    ममता बनर्जी मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास पहुँची थीं और उन्होंने इसे एक शिष्टाचार मुलाक़ात बताया था.

    बुधवार को ममता ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाक़ात की है.

    View more on twitter
    View more on twitter
  11. सऊदी सरकार ने भारत, पाकिस्तान समेत कई देशों की यात्रा पर लगाया बैन

    सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान
    Image caption: सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान

    सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए ने बताया है कि सरकार ने भारत, पाकिस्तान, और संयुक्त अरब अमीरात जैसे कुछ देशों में जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

    अगर कोई सऊदी नागरिक इसका उल्लंघन करता है तो उस पर तीन साल का ट्रैवल बैन लगाने का फैसला किया है.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, सऊदी सरकार ये कदम कोरोना वायरस और उसके नए वैरिएंट्स से बचने की दिशा में उठा रही है.

    एसपीए ने अपनी रिपोर्ट में एक आंतरिक मामलों के मंत्री के बयान को छापा है.

    मंत्री की ओर से कहा गया है कि बीती मई में कुछ लोगों को प्रशासन की अनुमति के बिना यात्रा करने की इजाज़त दी गयी थी, इन लोगों ने कोरोना से जुड़े नियमों को तोड़ा है. रिपोर्ट में इस मंत्री के नाम का ज़िक्र नहीं किया गया है.

    मंत्री कहते हैं, “अगर कोई भी इसमें शामिल पाया जाएगा तो उस पर कानून के मुताबिक़ कार्रवाई होगी. इसके साथ ही उनकी वापसी पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा और अगले तीन सालों तक यात्रा करने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा.”

    सऊदी अरब ने अपनी रेड लिस्ट में भारत, पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान, तुर्की और संयुक्त अरब अमीरात को रखा है.

    इस लिस्ट में दक्षिण अफ़्रीका, अर्जेंटीना, ब्राज़ील, मिस्र, इथियोपिया, इंडोनेशिया, लेबनान और वियतनाम को भी शामिल किया गया है.

    रिपोर्ट में एक अधिकारी के हवाले से कहा गया है, “गृह मंत्रालय इस बात पर जोर देता है कि नागरिकों का इन देशों या किसी अन्य देश जिसने अब तक महामारी पर नियंत्रण न पाया हो या जहां नए स्ट्रेन्स सामने आ रहे हों, वहां सीधे जाना या किसी दूसरे किसी देश से होते हुए जाना प्रतिबंधित है.”

  12. पूजा रानी बॉक्सिंग के क्वार्टर फ़ाइनल में, दीपिका भी तीरंदाज़ी के अगले दौर में पहुँचीं

    भारत की मुक्केबाज़ पूजा रानी अल्जीरिया की मुक्केबाज़ को पराजित कर टोक्यो ओलंपिक के 75 किलोग्राम वर्ग की बॉक्सिंग के क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँच गई हैं.

    दो बार की एशियाई विजेता का ये पहला ओलंपिक मुक़ाबला है.

    वहीं तीरंदाज़ी में दीपिका कुमारी अमेरिकी खिलाड़ी को एक नज़दीकी मुक़ाबले में 6-4 से हराकर प्री-क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँच गई हैं.

    View more on twitter
    View more on twitter
  13. अगले साल फिर उड़ सकता है चंद्रयान, सरकार ने बताया कैसी है तैयारी

    चंद्रयान-2
    Image caption: चंद्रयान-2

    चंद्रयान-3 को साल 2022 की तीसरी तिमाही में प्रक्षेपित किया जा सकता है. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी की वजह से अभियान पर असर पड़ा है.

    उन्होंने बताया कि इस अभियान की प्रगति करोना वायरस के चलते प्रभावित हुई है.

    अंतरिक्ष राज्यमंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह लोकसभा में एक सवाल का लिखित जवाब देते हुए बताया कि चंद्रयान-3 के लॉन्च को पुनर्निर्धारित किया गया है.

    उन्होंने कहा, “सामान्य कार्य संचालन की स्थिति में चंद्रयान-3 को 2022 की तीसरी तिमाही में लॉन्च किये जाने की संभावना है.”

    जितेंद्र सिंह ने कहा कि चंद्रयान-3 पूरा होने में विभिन्न प्रक्रियाएं शामिल हैं. इसमें पृथ्वी पर सिस्टम के प्रदर्शन का मूल्यांकन करने के लिए कई विशेष परीक्षण भी शामिल हैं. कोविड-19 के कारण इस अभियान की प्रगति प्रभावित हुई है.

    उन्होंने बताया कि जो काम वर्क फ्रॉम से संभव थे लॉकडाउन के दौरान भी किए गए. चंद्रयान-3 अभियान अनलॉक शुरू होने के बाद फिर से शुरू हो गया था और वो अपने अंतिम चरण में है.

    चंद्रयान-2 को 22 जुलाई 2019 को अंतरिक्ष रवाना किया गया था मगर उसका लैंडर विक्रम 7 सितंबर 2019 को चंद्रमा के दक्षिणी सतह पर सफलता से नहीं उतर सकता जिससे भारत का चंद्रमा की इस सतह पर लैंडर उतारनेवाला पहला देश बनने का सपना टूट गया.

    चंद्रयान-3 इसरो के लिए एक महत्वपूर्ण अभियान है जिससे भारत की आगे के लिए दूसरे ग्रहों पर अंतरिक्ष अभियान की क्षमता दर्शाई जा सकेगी.

    भारत ने अपने चंद्रयान अभियान के तहत पहली बार अपने एक खोजी यान को 22 अक्तूबर 2008 को चंद्रमा पर भेजा था.

  14. राज कुंद्रा को फिर लगा झटका, ज़मानत की अर्ज़ी नामंज़ूर

    राज कुंद्रा को 19 जुलाई को गिरफ़्तार किया गया था
    Image caption: राज कुंद्रा को 19 जुलाई को गिरफ़्तार किया गया था

    मुंबई की एक अदालत ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और व्यवसायी राज कुंद्रा की ज़मानत की अर्ज़ी नामंज़ूर कर दी है.

    मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा को 19 जुलाई को इस वर्ष फ़रवरी में दर्ज एक पोर्न फ़िल्म मामले में गिरफ़्तार किया था.

    इसके बाद से वो पुलिस हिरासत में थे. मंगलवार को एक मजिस्ट्रेट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था और कहा था कि उनकी ज़मानत याचिका पर बुधवार को विचार किया जाएगा.

    मंगलवार को कुंद्रा ने बॉम्बे हाईकोर्ट का भी दरवाज़ा खटखटाया था मगर उसने भी उनकी रिहाई के बारे में कोई तत्काल आदेश जारी करने से मना कर दिया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार राज कुंद्रा के वकीलों ने हाईकोर्ट में ये दलील दी थी कि पुलिस ने क़ानूनी प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया और उनके मुवक्किल को गिरफ़्तार करने से पहले उन्हें उनको नोटिस देना चाहिए था.

    सरकारी वकील ने उनकी इस दलील को चुनौती देते हुए कहा कि गिरफ़्तारी से पहले कुंद्रा को नोटिस दिया गया था.

    हाई कोर्ट ने इसपर सरकारी वकील से इस संबंध में एक शपथ पत्र दाखिल करने के लिए कहा.

    इसके बाद कुंद्रा के वकील ने अदालत से अंतरिम राहत देने की गुहार की जिसे न्यायाधीश गडकरी ने ये कहते हुए ख़ारिज कर दिया कि वो पहले अभियोजन पक्ष को याचिका का जवाब देने का मौक़ा देंगे.

    मुंबई पुलिस ने कहा है कि कुंद्रा इस मामले में मुख्य साज़िशकर्ता हैं. पुलिस ने ये भी दावा किया है कि उनेक दफ़्तर की जाँच में 51 अश्लील वीडियो बरामद हुए हैं.

    View more on twitter
  15. राहुल गांधी पर बीजेपी का पलटवार, संबित बोले- जो चीज़ है ही नहीं उसे हथियार बना रहे

    संबित पात्रा

    भारतीय जनता पार्टी ने पेगासम मामले पर संसद में कांग्रेस के विरोध पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि कांग्रेस एक झूठे और मनगढ़ंत मामले को महत्वपूर्ण बताकर हंगामा कर रही है.

    पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि जब कोरोना महामारी का शुरूआती दौर था तो राहुल गांधी संसद में इसपर चर्चा कराने की मांग कर रहे थे मगर अब जब सदन चल रहा है तो वो कोरोना की कोई बात नहीं कर रहे.

    उन्होंने कहा," राहुल गांधी ने कहा है कि उनके फोन में पेगासस नाम का हथियार डाल दिया गया है.अगर हथियार डाल दिया गया तो इतने दिन तक राहुल गांधी चुप क्यों बैठे रहे? आप थाने गए, आपने एफ़आईआर की? कोई हथियार नहीं है. जो चीज़ नहीं है उसका हथियार बनाकर इन्हें संसद को रोकना है."

    उन्होंने आरोप लगाया कि संसद चलने ना देकर राहुल गांधी 'जनता-जनार्दन की आवाज़ को दबा रहे हैं'.

    संबित पात्रा ने संसद ना चलने देने के बारे में राहुल गांधी के दावे को ख़ारिज कर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि संसद में वो हंगामा नहीं कर रहे.

    उन्होंने कहा,"पेगासस पर ही आईटी मंत्री संसद में लिखित उत्तर दे रहे थे मगर आपलोगों ने कागज़ को छीनकर फाड़ दिया और फेंक दिया. ये ग़ैर-ज़िम्मेदारी है."

    View more on twitter
  16. प्रवीण जाधव ने नंबर टू तीरंदाज़ को हराया, पर नंबर वन से हारे

    भारतीय तीरंदाज़ प्रवीण जाधव टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों की व्यक्तिगत स्पर्धा में दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी से हार गए हैं.

    जाधव ने थोड़ी ही देर पहले दुनिया के दूसरे नंबर के रूसी तीरंदाज़ गाल्सन बज़रझपोव को पहले ही दौर में बाहर कर दिया था.

    मगर दूसरे दौर में वो अमेरिका के एलिसन ब्रैडी से हार गए.

    View more on twitter
  17. पेगासस मामले पर विपक्ष की घेराबंदी, राहुल बोले- मोदी, शाह ने लोकतंत्र की आत्मा पर चोट किया है

    राहुल गांधी

    पेगासस मामले को लेकर विपक्ष का मोदी सरकार पर हमला तेज़ होता जा रहा है. बुधवार को लोकसभा में किसानों के मुद्दे को लेकर भी हंगामा हुआ और विरोध कर रहे कांग्रेस सांसदों ने अध्यक्ष और सत्ता पक्ष की ओर पर्चियाँ फाड़कर फेंकी.

    संसद में जारी हंगामे को लेकर कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने दिल्ली में संसद के बाहर पत्रकारों से बात की.

    राहुल गांधी ने वहाँ कहा," हमारी आवाज़ को संसद में दबाया जा रहा है. हमारा एक सवाल है कि क्या केंद्र सरकार ने पेगासस को खरीदा? हां या ना? क्या सरकार ने अपने देश के लोगों के ख़िलाफ़ उसका इस्तेमाल किया..हां या ना? हम सिर्फ़ ये जानना चाहते हैं."

    उन्होंने कहा कि सरकार ने साफ़ कह दिया है कि इस बारे में सदन में कोई बात नहीं होगी मगर विपक्ष इस पर चर्चा किए बिना पीछे नहीं हटेगा.

    उन्होंने कहा," इस हथियार को आतंकवादियों के खिलाफ, देशद्रोहियों के खिलाफ प्रयोग किया जाना चाहिए. हम नरेंद्र मोदी से सवाल पूछना चाहते हैं कि इस हथियार का इस्तेमाल लोकतंत्र के खिलाफ क्यों किया गया?... पेगासस पर चर्चा होने से पहले हम कहीं नहीं जाएंगे."

    राहुल गांधी ने कहा कि सरकार विपक्ष पर आरोप लगा रहा है कि वो सदन में हंगामा कर रहा है, मगर वो हंगामा नहीं कर रहे, सिर्फ़ अपनी ज़िम्मेदारी निभा रहे हैं.

    उन्होंने कहा, "मोदी जी और अमित शाह जी ने हिंदुस्तान के लोकतंत्र की आत्मा पर चोट किया है."

    View more on twitter

    राहुल गांधी ने इससे पहले दिन में विपक्ष के सांसदों के साथ एक बैठक की जिसमें विभिन्न दलों के सांसद शरीक हुए.

    उन्होंने इस बैठक की तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया- "समूचे विपक्ष के साथ बैठना बहुत विनीत करनेवाला पल है, सभी उपस्थित लोगों में ग़ज़ब का अनुभव है, ग़ज़ब की बुद्धिमत्ता और ग़ज़ब की दृष्टि."

    View more on twitter
  18. ब्रेकिंग न्यूज़ओलंपिकः प्रवीण जाधव ने वर्ल्ड नंबर टू तीरंदाज़ को पहले ही राउंड में किया बाहर

    प्रवीण जाधव

    भारतीय तीरंदाज़ प्रवीण जाधव ने टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों की व्यक्तिगत स्पर्धा में दुनिया के दूसरे नंबर के रूसी तीरंदाज़ गाल्सन बज़रझपोव को पहले ही दौर में बाहर कर दिया है.

    अपना पहला ओलंपिक खेल रहे 25 वर्षीय जाधव ने तेज़ हवा के बीच अपना नियंत्रण बरक़रार रखा और दूसरे राउंड का रास्ता तय किया.

    हालाँकि, सेना में जाधव के सीनियर सहकर्मी तरुणदीप राय दूसरे राउंड में इसराइली खिलाड़ी से हार गए.

    37 वर्षीय राय का ये आख़िरी ओलंपिक है. उन्होंने सबसे पहले 2004 में एथेंस में पहला ओलंपिक खेला था. 2012 के लंदन ओलंपिक में भी वो दूसरे राउंड में बाहर हो गए थे.

    View more on twitter
  19. अमेरिकी विदेश मंत्री मिले जयशंकर से, बोले- बाइडेन सरकार भारत से रिश्ते मज़बूत करना चाहती है

    एंटनी ब्लिंकेन और एस जयशंकर

    भारत की यात्रा पर आए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाक़ात की है.

    दो दिन की यात्रा पर आए अमेरिकी मंत्री आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलेंगे.

    विदेश मंत्री बनने के बाद ब्लिंकेन का ये पहला भारत दौरा है और इस वर्ष जनवरी में बाइडन के राष्ट्रपत बनने के बाद से भारत आने वाले वो तीसरे बड़े अमेरिकी अधिकारी हैं.

    अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा है कि राष्ट्रपति बाइडन की सरकार भारत के साथ संबंधों को और मज़बूत बनाते रहने को लेकर संकल्पबद्ध है.

    उन्होंने कहा, "मैं उन कामों की सराहना करता हूँ जो हम मिलकर कर सके और जो आने वाले महीनों में हम मिलकर करने जा रहे हैं."

    विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, "एशिया-प्रशांत में शांति और संपन्नता हम दोनों देशों के लिए उतनी ही महत्वपूर्ण है जितनी अफ़ग़ानिस्तान में स्थिरता. क्वाड को आपसी सहयोगी का मंच बनाना हमारे आपसी हित में है और हमें आतंकवाद जैसी समकालीन चुनौतियों पर और क़रीबी से आकर काम करना चाहिए."

    अमेरिकी विदेश मंत्रालय के अनुसार अपने दौरे में ब्लिंकेन को भारत के साथ जिन मु्द्दों पर चर्चा करनी थी उसमें अफ़ग़ानिस्तान में शांति और स्थिरता क़ायम करने का मुद्दा भी शामिल है.

    View more on twitter
    View more on twitter
  20. कोरोना: 40 हज़ार से ज़्यादा हुए एक दिन में कोरोना के मामले, 640 की मौत

    कोरोना कार्ड

    भारत में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 43,654 नए मामले सामने आए हैं. कई दिनों बाद कोरोना संक्रमण के आंकड़े 40 हज़ार के पार गए हैं.

    पिछले कुछ दिनों से संक्रमण का आंकड़ा और कम हो गया था. यहां तक कि ये 30 हज़ार से नीचे पहुंच गया था.

    वहीं, एक दिन में कोरोना से 640 लोगों की मौत हुई है.

    अब तक भारत में कोरोना संक्रमण के तीन करोड़ 14 लाख मामले आ चुके हैं और कुल 4,22,022 लोगों की मौत हो चुकी है.

    कोरोना से एक दिन में 41,678 लोग ठीक भी हुए हैं.

    वैक्सीनेशन की बात करें तो एक दिन में 40,02,358 लोगों को वैक्सीन दी गई है. अब तक कुल 44 करोड़ 61 लाख लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है.