scorecardresearch
 

UP: कल्याण सिंह की हालत अभी नाजुक, लाइफ सेविंग सपोर्ट सिस्टम पर हैं पूर्व CM

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तबीयत को लेकर पीजीआई की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया कि उनकी स्वास्थ्य स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है. वह लाइफ सेविंग सपोर्ट सिस्टम पर हैं. वह लगातार डायलिसिस पर हैं.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (file-pti)
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (file-pti)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्वास्थ्य स्थिति अभी भी बेहद नाजुकः PGI
  • 4 जुलाई को भर्ती कराए गए थे कल्याण सिंह
  • कल्याण सिंह के स्वास्थ्य में नहीं हुआ सुधार

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तबीयत खराब है और कई दिनों से उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री की तबीयत को लेकर पीजीआई की ओर से हेल्थ बुलेटिन जारी की गई है. संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीजीआई) की ओर से आज मंगलवार को जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया कि कल्याण सिंह की स्वास्थ्य स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है. वह लाइफ सेविंग सपोर्ट सिस्टम पर हैं. वह लगातार डायलिसिस पर हैं.

मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि विशेषज्ञ सलाहकारों द्वारा उनके नैदानिक ​​​​मापदंडों की बारीकी से निगरानी की जा रही है. सीसीएम कार्डियोलॉजी के सीनियर फैकल्टी,  कार्डियोलॉजी, नेहरोलॉजी, न्यूरोलॉजी और एंडोक्रिनोलॉजी उनके स्वास्थ्य से जुड़े तमाम पहलुओं पर कड़ी नजर रखे हुए हैं.

CM योगी आदित्यनाथ ने लिया कल्याण सिंह का हालचाल
CM योगी आदित्यनाथ ने लिया कल्याण सिंह का हालचाल

4 जुलाई को हुए थे एडमिट

पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह की तबीयत का जायजा लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ पहले भी उन्हें देखने अस्पताल जा चुके हैं.

इसे भी क्लिक करें --- कल्याण सिंह की तबीयत को लेकर चिंतित PM मोदी, लगातार ले रहे हेल्थ अपडेट

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह 89 साल के हैं. उन्हें 4 जुलाई को संक्रमण और बेहोशी के बाद भर्ती कराया गया था. इससे पहले राम मनोहर लोहिया ऑफ मेडिकल साइंस में उनका इलाज चल रहा था.

बीजेपी के तमाम नेता पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे हैं. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल लिया था. पीएम नरेंद्र मोदी भी लगातार फोन पर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement