Got a TV Licence?

You need one to watch live TV on any channel or device, and BBC programmes on iPlayer. It’s the law.

Find out more
I don’t have a TV Licence.

लाइव रिपोर्टिंग

रिपोर्टर- अनंत प्रकाश, कमलेश मठेनी और अपूर्व कृष्ण

time_stated_uk

  1. राकेश अस्थाना बने दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर

    राकेश अस्थाना

    केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार को आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना को दिल्ली पुलिस कमिश्नर के रूप में नियुक्त करने का फैसला किया है.

    1984 बैच के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना झारखंड के रांची शहर से आते हैं. इससे पहले वह बीएसएफ़ के महानिदेशक के पद पर काम कर रहे थे.

    लेकिन एक समय में अस्थाना सीबीआई में स्पेशल डायरेक्टर के पद पर काम कर चुके हैं.

    इस दौरान अस्थाना सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा के साथ हुए विवाद की वजह से चर्चा में आए थे.

    गृह मंत्रालय

    जेएनयू से पढ़ाई करने वाले अस्थाना को नरेंद्र मोदी और अमित शाह के क़रीबी अधिकारियों में से एक माना जाता है.

    जब केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार बनी तो गुजरात काडर के राकेश अस्थाना को 20 अन्य आला अफ़सरों के साथ गुजरात से दिल्ली बुलाया गया.

    राकेश अस्थाना ने अपने अब तक के करियर में उन अहम मामलों की जांच की है जो कि वर्तमान राजनीतिक समीकरणों के लिहाज से ख़ास माने जाते हैं.

    इन मामलों में गोधरा कांड की जाँच, चारा घोटाला, अहमदाबाद बम धमाका और आसाराम बापू के ख़िलाफ़ जांच शामिल है.

  2. दिल्ली पहुंचे ब्लिंकेन, अमेरिका ने कहा- 'भारत के विश्व शक्ति बनने के पक्ष में'

    अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन
    Image caption: अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा पर मंगलवार को दिल्ली पहुंचे

    अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा है कि अमेरिका भारत के एक विश्व शक्ति के रूप में उभरने के पक्ष में है.

    अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से ये बयान तब आया है जब अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा पर मंगलवार को दिल्ली पहुंचे हैं.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, इस दो दिवसीय यात्रा में ब्लिंकेन की मुलाक़ात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से होगी.

    विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में भारत को इंडो-पेसेफिक क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण साझेदार बताया है.

    बयान में बताया गया है, “अमेरिका इंडो-पेसेफिक क्षेत्र को शांति, स्थिरता, बढ़ती समृद्धि और आर्थिक समावेशन वाले क्षेत्र के रूप में बनाए रखने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों में भारत के एक महत्वपूर्ण भागीदार एवं वैश्विक शक्ति के रूप में उभरने का समर्थन करता है.”

    इस बयान में दोनों देशों के बीच बढ़ते सैन्य सहयोग पर भी बात की गयी है.

    बयान में बताया गया है कि “अमेरिका और भारत के बीच सैन्य सहयोग नई ऊंचाईयों पर पहुंच रहा है. इसमें जानकारियां साझा करने से लेकर, लायज़न ऑफ़िसर, मालाबार जैसी जटिल जटिल एक्सरसाइज़ और सिक्योर कम्युनिकेशन एग्रीमेंट COMCASA जैसे विशेष समझौते शामिल है. साल 2020 तक अमेरिका ने भारत को रक्षा क्षेत्र में 20 अरब अमेरिकी डॉलर तक की ख़रीद करने की अनुमति दी है.”

  3. कश्मीर पर पाकिस्तान से क्या बोला सऊदी अरब?

    सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सऊद
    Image caption: सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सऊद के साथ पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी

    सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सऊद ने मंगलवार को कहा है कि सऊदी अरब पाकिस्तान के साथ अपने द्विपक्षीय रिश्ते बेहतर करना चाहता है.

    ये कहते हुए प्रिंस फैसल ने इस बातचीत में कश्मीर का भी ज़िक्र किया. सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल ने ये बात पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी के साथ मीडिया को संबोधित करते हुए कही.

    जम्मू और कश्मीर के मुद्दे पर बोलते हुए प्रिंस फैसल ने कहा है कि "हम क्षेत्रीय मुद्दे पर साथ काम करने के लिए राज़ी हुए हैं, फिर चाहें वह कश्मीर हो, फलस्तीन हो या यमन हो. हम अपने दोनों क्षेत्रों में संतुलन सुनिश्चित करने के लिए साथ काम करेंगे."

    पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने कहा है कि दोनों देशों के बीच इस समय जिस तरह के संबंध हैं, उसे लेकर वह बहुत सहज हैं और इन संबंधों को सिर्फ और बेहतर बनाया जा सकता है.

    उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने आर्थिक संबंधों को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित किया है.

    क़ुरैशी ने एफ़एटीएफ़ पर पाकिस्तान सरकार का समर्थन करने के लिए अपने समकक्ष का शुक्रिया अदा किया.

    View more on twitter
  4. बरमुडा बना ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाला दुनिया का सबसे छोटा देश

    फ्लोरा डफी
    Image caption: अपने गोल्ड मेडल के साथ बरमुडा की एथलीट फ़्लोरा डफी

    टोक्यो ओलंपिक में मंगलवार को बरमुडा की एथलीट फ़्लोरा डफी ने ट्रायथलोन इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया है.

    33 वर्षीय डफी की जीत के साथ ही बरमुडा दुनिया में गोल्ड मेडल जीतने वाला सबसे छोटा देश बन गया है जिसकी आबादी मात्र 63 हज़ार है.

    इस इवेंट में एथलीट को 500 मीटर तैर कर, चालीस किलोमीटर साइकलिंग करके, और 10 किलोमीटर की दूरी दौड़कर तय करनी पड़ती है.

    चौथी बार ओलंपिक में भाग लेने वाली डफी ने इस इवेंट को एक घंटे 55 मिनट और 36 सेंकेड में पूरा कर लिया.

    उनके बाद लगभग एक मिनट से कुछ ज़्यादा समय लेकर ब्रितानी खिलाड़ी जिओर्जिया टेलर ब्राउन और अमेरिकी खिलाड़ी केटी ज़फेरर्स ने इवेंट पूरी की.

    इससे पहले बरमुडा ने 1976 में बॉक्सिंग इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है. और ये भी अपने आप में एक रिकॉर्ड था.

    इसके बाद से बरमुडा एक मेडल की तलाश में था जो कि इस गोल्ड मेडल के साथ पूरी हुई है.

    डफी ने कहा है, “मुझे लगता है कि पूरी बरमुडा खुशियां मना रहा है. ये बात इसे मेरे लिए बहुत खूबसूरत बनाती है कि हाँ ये मेरा सपना था. लेकिन मुझे ये भी पता था कि ये मुझसे काफ़ी बड़ा था.”

    View more on twitter
  5. भारत-चीन सीमा पर तनाव: लद्दाख का विवाद आख़िर कब और कैसे सुलझेगा?

    भारत-चीन

    भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी एलएसी पर पिछले एक साल से भी अधिक समय से चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.

    दोनों देशों के बीच कोर कमांडर स्तर की 11 बैठकें हो चुकी हैं और 12वीं बैठक के लिए चीन ने 26 जुलाई सोमवार की तारीख़ का सुझाव दिया था लेकिन भारत इस दिन कारगिल विजय दिवस मना रहा था इसलिए ये बैठक नहीं हो सकी और अब एक नई तारीख़ की घोषणा का इंतज़ार किया जा रहा है.

    इस विवाद का ताज़ा अध्याय अप्रैल 2020 में शुरू हुआ था जब चीन ने विवादित एलएसी के पूर्वी लद्दाख और अन्य इलाकों में बड़ी संख्या में सैनिकों और हथियारों के साथ मोर्चाबंदी की जिससे गलवान घाटी, पैंगोंग त्सो और गोगरा-हॉट स्प्रिंग्स जैसे इलाकों में दोनों देशों की सेनाएँ आमने-सामने आ गईं.

    इस गतिरोध ने 15 जून को हिंसक रूप तब ले लिया जब लद्दाख की गलवान घाटी में हुए संघर्ष में 20 भारतीय सैनिकों की मौत हो गई.

    भारत-चीन सीमा पर तनाव: लद्दाख का विवाद आख़िर कब और कैसे सुलझेगा?

    भारत-चीन

    दोनों पक्षों के बीच 11 बैठकें हो चुकीं हैं, 12वीं बैठक की तारीख़ की घोषणा होने वाली है, आख़िर यह मामला इतना पेचीदा क्यों हो गया है.

    और पढ़ें
    next
  6. टोक्यो ओलंपिक: भारतीय निशानेबाज़ों के साथ आख़िर हो क्या रहा है?

    मनु भाकर
    Image caption: मनु भाकर

    भारतीय निशानेबाज़ मनु भाकर और सौरभ चौधरी टोक्यो ओलंपिक के मिक्स्ड इवेंट में अपने प्रदर्शन में सुधार करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन असाका शूटिंग रेंज में सभी चारों भारतीय टीमें फ़ाइनल में नहीं पहुँच पाईं.

    मनु भाकर और सौरभ चौधरी की टीम ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में हिस्सा लिया और पहले क्वॉलिफ़िकेशन राउंड में वो पहले स्थान पर थे.

    लेकिन दूसरे क्वालिफ़िकेशन राउंड में वो सातवें नंबर पर रहे और मेडल पाने का मौका चूक गए क्योंकि सिर्फ़ टॉप-4 में आने वाले खिलाड़ियों को मेडल की स्पर्धा में शामिल होने का मौका मिलता है.

    सौरभ चौधरी ने 194 अंक जुटाए और मनु भाकर को सिर्फ़ 186 अंक ही मिल सके.

    टोक्यो ओलंपिक: भारतीय निशानेबाज़ों के साथ आख़िर हो क्या रहा है?

    मनु भाकर

    भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ़ में जो एक महत्वपूर्ण सदस्य नहीं है, वो है- विशेषज्ञ मनोवैज्ञानिक या मानसिक प्रशिक्षक. इसे लेकर कुछ जानकार हैरान हैं क्योंकि निशानेबाज़ी काफ़ी हद तक एक मनोवैज्ञानिक खेल भी है.

    और पढ़ें
    next
  7. प्रशांत किशोरः ममता से लेकर स्टालिन तक, राजनेताओं को चुनाव जिताने वाले शख़्स

    प्रशांत किशोर

    प्रशांत किशोर कोई साधारण राजनीतिक रणनीतिकार नहीं हैं.

    प्रशांत किशोर ख़ुद ये कहते हैं कि वो न टीवी पर समाचार देखते हैं और न ही अख़बार पढ़ते हैं. वो न ईमेल लिखते हैं और न ही नोट्स लेते हैं. बीते एक दशक से उन्होंने लैपटॉप तक का इस्तेमाल नहीं किया है.

    उन्होंने मुझे बताया कि वो सिर्फ़ एक ही गैजेट का इस्तेमाल करते हैं और ये उनका फ़ोन है.

    प्रशांत किशोर के ट्विटर पर पाँच लाख के क़रीब फॉलोवर हैं और वहाँ उन्होंने बीते तीन सालों में सिर्फ़ 86 ट्वीट किए हैं.

    वो कहते हैं, ''मेरा पेशे और जीवन के बीच संतुलन के सिद्धांत में कोई यक़ीन नहीं है और अपने काम के बाहर मेरी कोई ज़िंदगी नहीं है.''

    प्रशांत किशोरः ममता से लेकर स्टालिन तक, राजनेताओं को चुनाव जिताने वाले शख़्स

    प्रशांत किशोर

    चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने नरेंद्र मोदी की भी मदद की है और ममता बनर्जी की भी, लेकिन वे मानते हैं कि राजनीति उनका मज़बूत पक्ष नहीं.

    और पढ़ें
    next
  8. कोरोना की तीसरी लहर के डर के बीच स्कूल खोलना क्या सही होगा?

    Video content

    Video caption: कोरोना की तीसरी लहर के डर के बीच स्कूल खोलना क्या सही होगा?

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कह चुके हैं कि जब तक राज्य में पूरी आबादी को वैक्सीन नहीं लग जाती, तब तक स्कूल नहीं खुलेंगे.

    मगर उनके इस फ़ैसले को अब स्वास्थ्य विशेषज्ञ चुनौती दे रहे हैं.

    मंगलवार को भारत में हुए चौथे देशव्यापी सीरो सर्वे में पता चला है कि 6 से 9 साल के 57 फ़ीसदी बच्चों में एंटीबॉडी मिली है.

    वहीं 10 से 17 साल के 62 फ़ीसदी बच्चों में एंटीबॉडी मिली है. इस आधार पर तर्क दिया जा रहा है कि अब भारत में प्राइमरी क्लास के बच्चों के लिए स्कूल खोले जा सकते हैं.

  9. मीराबाई चानू मेडल लेकर भारत लौटीं, एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

    Video content

    Video caption: मीराबाई चानू भारत लौटीं, एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

    मणिपुर की राजधानी इम्फ़ाल के एयरपोर्ट में मीराबाई चानू के आगमन पर उनका स्वागत किया गया.

    टोक्यो ओलंपिक में वेटलिफ्टिंग में मीराबाई ने रजत पदक जीता है.

    मीराबाई ने 21 साल बाद भारत को वेटलिफ्टिंग में कोई पदक दिलाया. उनसे पहले साल 2000 के सिडनी ओलंपिक में कर्णम मल्लेश्वरी ने कांस्य पदक जीता था.

    मीराबाई के स्वागत में इम्फ़ाल की सड़कों पर काफ़ी भीड़ नज़र आई.

  10. दुनिया का सबसे बड़ा नीलम श्रीलंका के एक आँगन में अचानक 'ग़लती से' मिला

    इस नीलम की कीमत 510 किलोग्राम है. इसे सेरेंडिपिटी सफ़ायर नाम दिया गया है यानी- किस्मत से मिला नीलम.
    Image caption: इस नीलम की कीमत 510 किलोग्राम है. इसे सेरेंडिपिटी सफ़ायर नाम दिया गया है यानी- किस्मत से मिला नीलम.

    श्रीलंकाई अधिकारों का कहना है कि दुनिया के सबसे बड़ा नीलम (एक कीमती रत्न) का एक क्लस्टर (समूह) श्रीलंका के एक आँगन में मिला है और वो भी 'ग़लती' से.

    रत्नों के एक व्यापारी ने बताया कि यह विशाल नीलम कुछ मज़दूरों को उस समय मिला जब वो उनके आँगन में कुआँ खोद रहे थे.

    घटना श्रीलंका के रत्नपुरा इलाके की है. जैसा कि नाम से ही ज़ाहिर है, इस इलाके में रत्न प्रचुर मात्रा में मिलते हैं.

    विशेषज्ञों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में धूमिल नीले रंग के इस नीलम की कीमत लगभग 100 मिलियन डॉलर (तकरीबन साढ़े सात अरब रुपये) होगी.

    दुनिया का सबसे बड़ा नीलम श्रीलंका में अचानक 'ग़लती से' मिला

    इस नीलम की कीमत 510 किलोग्राम है. इसे सेरेंडिपिटी सफ़ायर नाम दिया गया है यानी- किस्मत से मिला नीलम.

    इस नीलम का वजन 510 किलो है. इसे सेरेंडिपिटी सफ़ायर नाम दिया गया है यानी- किस्मत से मिला नीलम.

    और पढ़ें
    next
  11. बासवराज बोम्मईः कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री, जो येदियुरप्पा के करीबी हैं

    बासवराज बोम्मई

    बासवराज बोम्मई को कर्नाटक का नया मुख्यमंत्री नामित किया है. उन्हें बीएस येदियुरप्पा का सबसे भरोसेमंद सहयोगी माना जाता है.

    जनता दल सेक्युलर छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए बोम्मई पूर्व मुख्यमंत्री एसआर बोम्मई के बेटे हैं.

    राज्य में कार्यपालिका के किसी पद पर आने वाले वो किसी मुख्यमंत्री के दूसरे बेटे हैं. एचडी कुमारस्वामी कर्नाटक ऐसे पहले मुख्यमंत्री थे.

    इससे पहले येदियुरप्पा ने विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री पद के लिए बासवराज का नाम सुझाया था.

    उनके नाम के ऐलान से पहले धर्मेंद्र प्रधान और किशन रेड्डी ने कर्नाटक के बीजेपी प्रभारी अर्जुन सिंह के साथ कोर कमेटी की एक बैठक भी की थी.

    बासवराज बोम्मईः कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री, जो येदियुरप्पा के क़रीबी हैं

    बासवराज बोम्मई

    आज शपथ ग्रहण करने वाले बोम्मई की कहानी बताती है कि किस्मत कैसे बदल सकती है. उन्होंने कई दिनों तक वेटिंग रूम मैं बैठकर चुपचाप सिर्फ़ येदियुरप्पा का इंतज़ार किया था.

    और पढ़ें
    next
  12. आईएमएफ़ ने घटाया भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान, साल 2022 में 12.5% की जगह 9.5% की दर से होगी प्रगति

    प्रतीकात्मक तस्वीर

    अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ़ ने साल 2022 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को 12.5 फीसदी से कम करके 9.5 फीसदी कर दिया है.

    इसके साथ ही आईएमएफ़ के मुताबिक़, साल 2023 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 8.5 फीसदी रह सकती है.

    View more on twitter

    अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने अमेरिका, चीन, ब्राज़ील समेत कई देशों की अनुमानित आर्थिक वृद्धि दर भी जारी की है.

    आईएमएफ़ के मुताबिक़, साल 2022 में अमेरिका 4.9 फीसदी, जर्मनी 4.1 फीसदी, चीन 5.7 फीसदी, रूस 3.1 फीसदी, ब्राज़ील 1.9 फीसदी, और दक्षिण अफ़्रीका 2.2 फीसदी की दर से आर्थिक प्रगति कर सकता है.

    View more on twitter
  13. अभी ख़त्म नहीं हुई कोरोना की दूसरी लहर: डॉ वीके पॉल

    वीके पॉल
    Image caption: नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी के पॉल

    केंद्र सरकार ने मंगलवार को कोरोना वायरस महामारी से जुड़ी चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि इस वायरस की दूसरी लहर अभी ख़त्म नहीं हुई है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 29,689 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद भारत में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,14,40,951 हो गयी है.

    इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में 415 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 4,21,382 हो गई है.

    वहीं, अब तक वैक्सीन के कुल 44,19,12,395 डोज़ लगाए जा चुके हैं.

    लेकिन नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी के पॉल बताते हैं, “कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है. कुछ क्षेत्र चिंता का विषय बने हुए हैं. वैक्सीनेशन भी पूरी गारंटी नहीं है. यह संक्रमण कम करेगा. ऐसा कोई भी वैक्सीन नहीं कहती कि 100% संक्रमण नहीं होगा. इससे बीमारी की गंभीरता और मौत को रोका जा सकता है.”

    वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने वायरस के प्रसार पर चिंता जताई.

    उन्होंने कहा, “शुरू के कुछ हफ़्तों में #COVID19 के मामलों में एक तेज़ कमी दर्ज़ की जा रही थी लेकिन पिछले दो-तीन हफ़्तों से कोरोना वायरस के मामलों में हो रही गिरावट की दर कम हुई है जो चिंता का विषय है. हम इसे लेकर राज्यों के साथ बात कर रहे हैं.

    इसी बीच पिछले 24 घंटों में 42,363 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं जिसके बाद कुल डिस्चार्ज होने वाले लोगों की संख्या 3,06,21,469 हो गयी है.

    फिलहाल, देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3,98,100 है.

    View more on twitter
  14. आंध्र प्रदेश का वो मंदिर जो रेत में दफ़न हो रहा है

    Video content

    Video caption: आंध्र प्रदेश का वो मंदिर जो रेत में दफ़न हो रहा है

    ठीक 13 महीने पहले आंध्र प्रदेश के नेल्लोर ज़िले में पेन्ना नदी के तट पर रेत के बीच दबा एक मंदिर मिला था.

    गांव के युवाओं ने पिछले साल लॉकडाउन के दौरान इस इलाके में खुदाई की थी. इसी दौरान इन लोगों को ये मंदिर मिला, जो शायद सात या आठ दशक से रेत के अंदर दफन था. यह नागेश्वरस्वामी मंदिर है.

    पेरुमाल्लापाडु गांव के लोग इन्हें अपना ईष्ट देवता मानते हैं. जब आसपास के गांववालों को इस मंदिर के बारे में पता चला तो बड़ी संख्या में लोग इसके दर्शन के लिए आने लगे. लेकिन अब इस मंदिर का क्या हाल है?

  15. आसिफ़ और रसिका की शादी में 'लव जिहाद' कहां से आया?

    Video content

    Video caption: आसिफ़ और रसिका की शादी में 'लव जिहाद' कहां से आया?

    महाराष्ट्र के रहने वाले आसिफ़ और रसिका एक दूसरे से प्यार करते हैं. दोनों ने अपने परिजनों की सहमति से शादी करने का फ़ैसला किया.

    दोनों के ही परिवारों में शादी की तैयारिया चल रही थीं लेकिन तभी वहां लव जिहाद का मामला उठ गया.

    हालांकि आसिफ और रसिका ने कोर्ट मैरिज कर ली है. देखिए, उनकी यह कहानी.

  16. बीबीसी हिन्दी का डिजिटल बुलेटिन ‘दिनभर’, 27 जुलाई 2021

    सुनिए सुशीला सिंह के साथ

    View more on facebook
    View more on youtube
  17. चीनी कंपनियों के शेयर क्यों लगा रहे हैं गोता, 5 महीनों में उड़े 770 अरब डॉलर

    प्रतीकात्मक तस्वीर

    पिछले दो दिनों से अमेरिकी शेयर बाज़ार में सूचीबद्ध चीनी कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखी जा रही है.

    इससे पहले ऐसी गिरावट साल 2008 की आर्थिक मंदी के समय देखी गयी थी.

    अमेरिकी शेयर बाज़ार में सूचीबद्ध 98 बड़ी चीनी कंपनियों के स्टॉक से जुड़े नैसडेक ड्रेगन चीन सूचकांक में 15 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है.

    बीती फरवरी में अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद से ये सूचकांक 45 फीसदी तक गिर चुका है.

    चीनी सरकार ने टेक्नोलॉजी और शिक्षा क्षेत्र की कंपनियों के ख़िलाफ़ कई बड़े कदम उठाए हैं जिसके बाद ये गिरावट सामने आ रही है.

    पिछले पाँच महीनों में इन कंपनियों के स्टॉक को 770 अरब अमेरिकी डॉलर का नुकसान हुआ है.

    प्रतीकात्मक तस्वीर

    चीन सरकार ने बदली नीति

    चीन सरकार ने शिक्षा क्षेत्रों से जुड़ी अपनी नीतियों में एक बड़ा परिवर्तन किया है.

    इसके बाद 120 अरब अमेरिकी डॉलर वाले निजी ट्यूशन सेक्टर के तहत आने वाली ऐसी कंपनियों को ग़ैर-लाभकारी संस्थाओं के रूप में पंजीकृत होना पड़ेगा जो स्कूल पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए ट्यूशन देती हैं,

    नया नियम कहता है – "पाठ्यक्रम से जुड़े विषयों को पढ़ाने वाले संस्थानों को धन के लिए सार्वजनिक क्षेत्रों में जाने की अनुमति नहीं है; सूचीबद्ध कंपनियां (ऐसे) संस्थानों में निवेश न करें और ऐसे संस्थानों के लिए विदेशी पूंजी वर्जित है.”

    इससे अमेरिका, हॉन्ग-कॉन्ग और चीन की निजी शैक्षणिक संस्थाओं की स्टॉक मार्केट वैल्यू पर नकारात्मक असर पड़ा है.

    चीनी कंपनी टेंसेंट

    सरकार सख़्त कर रही है नियम

    चीनी संस्थाएं कई तरह की ऑनलाइन सेवाओं के लिए नियम सख़्त कर रही हैं. इनमें खाना डिलीवरी करने वाली कंपनियों से लेकर म्युज़िक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म भी शामिल हैं.

    बीते सोमवार चीनी स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन फॉर मार्केट रेगुलेशन ने डिलिवरी वर्कर्स के काम करने की स्थितियां सुधारने के लिए नए नियम जारी किए हैं.

    एसएएमआर ने कहा है कि डिलिवरी करने वालों को न्यूनतम मजदूरी, उनके काम में कमी और बेहतर ट्रेनिंग दी जानी चाहिए.

    चीन की सबसे बड़ी खाना डिलिवर करने वाली ऐप मेइतुआन के शेयरों में मंगलवार को हॉन्ग–कॉन्ग ट्रेड में 17.6 फीसदी की गिरावट देखी गयी है. इससे पहले सोमवार को इसी कंपनी के शेयर में 14 फीसदी गिरावट देखी गयी थी.

    इसके साथ ही चीन ने तकनीक क्षेत्र की बहुत बड़ी कंपनी टेनसेंट को दुनिया भर में म्युजिक रिकॉर्ड लेबल्स के साथ अपनी ख़ास म्युजिक लाइसेंसिंग डील को तोड़ने को कहा है. इसके बाद हॉन्गकॉन्ग में कंपनी के शेयरों में 9 फीसदी की गिरावट देखी गयी है.

    नियामकों का कहना है कि इस कदम का मकसद चीनी ऑनलाइन म्युजिक स्ट्रीमिंग दुनिया में कंपनी के प्रभुत्व का सामना करना है.

    इसी साल की शुरुआत में चीनी सरकार ई-कॉमर्स क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक अली बाबा पर 2.8 अरब अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगा चुकी है.

    सरकार ने ये फैसला एक आधिकारिक जाँच का नतीजा सामने आने के बाद किया था. इस जाँच में सामने आया था अली बाबा ने कई सालों तक बाज़ार पर अपने वर्चस्व का दुरुपयोग किया.

  18. अफ़ग़ानिस्तान की सरकार और तालिबान के बीच क्या चीन 'मध्यस्थ' की भूमिका निभा सकता है?

    चीन पाकिस्तान

    चीन और पाकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान को 'आतंकवाद का गढ़' नहीं बनने देने के लिए वहाँ के आतंकवादी ताक़तों के ख़िलाफ़ 'संयुक्त कार्रवाई' करने का फ़ैसला किया है.

    पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी सोमवार को चीन के दौरे पर थे, जहाँ उन्होंने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाक़ात की.

    उस मुलाक़ात के बाद चीनके विदेश मंत्रालय की तरफ़ से संवाददाता सम्मेलन में ये ऐलान किया गया.

    हाल ही में तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने कहा था कि वे चीन को अफ़ग़ानिस्तान के एक दोस्त के रूप में देखते हैं.

    अफ़ग़ानिस्तान की सरकार और तालिबान के बीच क्या चीन 'मध्यस्थ' की भूमिका निभा सकता है?

    चीन पाकिस्तान

    हाल ही में तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने कहा था कि वे चीन को अफ़ग़ानिस्तान के एक दोस्त के रूप में देखते हैं. ऐसे में जानिए कि क्या अफ़ग़ानिस्तान में चीन 'मध्यस्थ' की भूमिका निभा सकता है?

    और पढ़ें
    next
  19. आज का कार्टून: भला ये भी कोई न्यूज़ है?

    कार्टून

    संसद में लगातार जारी हंगामे और काम न होने पर आज का कार्टून.

    आज का कार्टून: भला ये भी कोई न्यूज़ है?

    कार्टून

    संसद में लगातार जारी हंगामे और काम न होने पर आज का कार्टून.

    और पढ़ें
    next
  20. जर्मन महिला टीम के 'पूरे कपड़े और नॉर्वे की टीम का 'बिकिनी विरोध' चर्चा में क्यों है?

    जर्मनी की महिला जिम्नास्ट
    Image caption: जर्मनी की महिला जिम्नास्ट

    टोक्यो ओलंपिक में जर्मनी की महिला जिम्नास्टिक टीम ने इस बार फ़ुल बॉडी सूट यानी पूरे शरीर को ढंकने वाली ड्रेस पहनकर स्पर्धा में हिस्सा लिया.

    टीम की खिलाड़ियों का कहना है कि उन्होंने ऐसा जिम्नास्टिक में महिलाओं के 'सेक्शुअलाइज़ेशन' के विरोध में और इस पर रोक लगाने के इरादे से किया.

    जर्मन टीम ने कहा कि वो महिला खिलाड़ियों में अपनी पंसद और सुविधा के हिसाब से कपड़े पहनने की आज़ादी को बढ़ावा देना चाहती है.

    इसी उद्देश्य से टीम की महिला जिम्नास्ट्स ने फ़ुल बॉडी सूट पहना जिसका टॉप उनकी बाहों और पेट को ढँके था और लेगिंग उनकी उनकी एड़ियों तक थी.

    जर्मन टीम के इस कदम की काफ़ी तारीफ़ हो रही है. ओलंपिक जैसे स्पोर्ट्स इवेंट में उनके इस फ़ैसले ने स्पोर्ट्स की दुनिया में महिला खिलाड़ियों को सेक्शुअल नज़र से देखे जाने के मसले को एक बार फिर चर्चा का विषय बना दिया है.

    जर्मन महिला टीम के 'पूरे कपड़े और नॉर्वे की टीम का 'बिकिनी विरोध' चर्चा में क्यों है?

    जर्मनी की महिला जिम्नास्ट

    कभी महिला खिलाड़ियों को 'कम और छोटे कपड़े' पहनने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ता है तो कभी उन पर बिकिनी बॉटम और शॉर्ट स्कर्ट पहनने का दबाव बनाया जाता है.

    और पढ़ें
    next