पेगासस जासूसी: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पूर्व निजी सहायक वीके जैन का नाम भी शामिल - प्रेस रिव्यू

अरविंद केजरीवाल

इमेज स्रोत, Hindustan Times/gettyimages

भारत सहित दुनियाभर में पेगासस स्पाईवेयर एक बार फिर चर्चा में हैं. इसराइल की सर्विलांस कंपनी एनएसओ ग्रुप के सॉफ्टवेयर पेगासस का इस्तेमाल कर कई पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, नेताओं, मंत्रियों और सरकारी अधिकारियों के फ़ोन की जासूसी करने का दावा किया गया है.

पचास हज़ार नंबरों के एक बड़े डेटा बेस के लीक की पड़ताल द गार्डियन, वॉशिंगटन पोस्ट, द वायर, फ़्रंटलाइन, रेडियो फ़्रांस जैसे 16 मीडिया संस्थानों के पत्रकारों ने की है.

अभी तक लीक हुए नंबरों की जो लिस्ट जारी की गई है उसमें केंद्रीय मंत्रियों समेत, राहुल गांधी और दूसरे कई नेताओं के नाम शामिल हैं. वहीं इंडियन एक्सप्रेस ने अपने आज के अंक में लीक हुए नंबरों में से एक नंबर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व निजी सहायक वीके जैन का भी बताया है.

छोड़िए YouTube पोस्ट, 1
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त, 1

इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के अनुसार, जैन का नंबर भी लीक हुए वैश्विक डेटा-बेस में से एक है. वीके जैन एक पूर्व प्रशासनिक अधिकारी हैं, जिन्होंने साल 2017 में रिटायर होने से पहले दिल्ली सरकार में विभिन्न विभागों में काम किया था. इसके बाद केजरीवाल ने उन्हें अपना निजी सहायक नियुक्त किया था और उन्होंने इस पद पर रहते हुए स्वास्थ्य, शिक्षा, शहरी नियोजन और दूसरी कई परियोजनाओं पर काम किया था.

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए वीके जैन ने कहा, "मुझे ऐसी किसी बात की जानकारी नहीं है. मैं बहुत अधिक टेक-फ़्रेंडली नहीं हूं और सोशल मीडिया से दूर ही रहता हूं. हालांकि मैंने सुना कि मेरा नंबर भी क्रॉप हुआ था, लेकिन मुझे पता नहीं क्यों. मेरा फ़ोन चेक करने के लिए किसी ने मुझसे संपर्क नहीं किया और मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि मेरा नंबर इस लिस्ट में क्यों है?'

16 मीडिया संस्थानों में शामिल भारत के द वायर मीडिया संस्थान के हवाले से एक्सप्रेस ने लिखा है कि जैन का नंबर 2018 में सूची में आया था. यही वो समय था जब जब दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर कथित तौर पर आप विधायकों ने सीएम आवास पर हमला किया था. हालांकि विधायकों और सरकारी अधिकारियों ने इस आरोप से इनकार किया था.

जैन भी उस समय सीएम आवास पर मौजूद थे और उन्हें इस मामले में गवाह बनाया गया था. उन्होंने घटना के कुछ दिनों के बाद ही केजरीवाल के सहयोगी के पद से इस्तीफ़ा दे दिया था.

ममता बनर्जी

इमेज स्रोत, Hindustan Times/getty

ममता बनर्जी आज कर सकती हैं पीएम मोदी से मुलाक़ात

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने पांच दिवसीय दौरे पर सोमवार को दिल्ली पहुंचीं.

विधानसभा चुनाव में टीएमसी की जीत के बाद यह उनका राजधानी दिल्ली का पहला दौरा है. द हिंदू अख़बार के मुताबिक़, ममता बनर्जी आज शाम 4 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकती हैं.

उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने के लिए भी समय मांगा है.

राज्यसभा में पार्टी के संसदीय नेता डेरेक ओ ब्रायन ने द हिंदू से कहा, "यह ममता बनर्जी की एक महत्वपूर्ण यात्रा है और यह भारतीय राजनीति के लिए एक महत्वपूर्ण सप्ताह है."

महाराष्ट्र

इमेज स्रोत, INDRANIL MUKHERJEE/getty

महाराष्ट्र: भू-स्खलन में लापता लोग मृत घोषित कि जाएंगे

महाराष्ट्र के रायगढ़ ज़िला प्रशासन ने पिछले सप्ताह मूसलाधार बारिश के कारण हुए भू-स्खलन में तबाह हो चुके तालिए गांव से लापता 31 लोगों की तलाश का काम सोमवार को बंद कर दिया.

जनसत्ता अख़बार के मुताबिक़, प्रशासन के अनुसार, अब तक गांव में 53 लोगों की मौत हो चुकी है और पांच लोग घायल हैं. 31 लोगों के लापता होने के आधार पर उनकी खोज जारी थी, लेकिन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब उन्हें मृत घोषित कर दिया जाएगा.

प्रशासन के अनुसार, एनडीआरएफ़ और राज्य की आपदा प्रबंधन टीम से चर्चा के बाद तलाश अभियान को बंद करने का निर्णय लिया गया है.

योगी

इमेज स्रोत, Hindustan Times/gettyimages

उत्तर प्रदेश में ख़त्म होंगे सालों पुराने क़ानून

दैनिक हिंदुस्तान अख़बार की ख़बर के अनुसार, उत्तर प्रदेश सरकार सालों पुराने 13 विभागों के 48 क़ानूनों को 31 जुलाई तक ख़त्म करने जा रही है.

अख़बार के अनुसार, सबसे अधिक आबकारी विभाग के 18 नियम और अधिनियम समाप्त कर दिए जाएंगे. विभागीय स्तर पर तैयार इन प्रस्तावों पर उच्चाधिकारियों की बैठक में सहमति बन गई है.

आबकारी विभाग के अतिरिक्त बिजली विभाग, मत्स्य विभाग और वन विभाग के कई क़ानून है.

इस संबंध में सभी विभागों से सूचना मांगी गई थी कि उनके यहां कितने नियम व अधिनयम ऐसे हैं, जिनकी मौजूदा समय ज़रूरत नहीं है. सभी विभागों ने अपनी-अपनी सूची सौंपी थी, जिसके आधार पर 48 पुराने नियमों-अधिनियमों को समाप्त करने का फ़ैसला किया गया है.

वैक्सीन

इमेज स्रोत, Hindustan Times

10 फ़ीसदी वयस्कों को कोरोना की पूरी डोज़

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर (Dinbhar)

वो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख़बरें जो दिनभर सुर्खियां बनीं.

दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर

समाप्त

भारत में क़रीब 10% वयस्क आबादी को अब तक कोविड -19 की दोनों डोज़ लग चुकी है.

सरकार के को-विन सिस्टम के डेटा पर मौजूद जानकारी के अनुसार, देशभर में अब तक 6.5 मिलियन से अधिक ख़ुराक़ दी जा चुकी है.

वहीं क़रीब 26.5% आबादी को अब तक एक ख़ुराक़ मिल चुकी है.

हिंदुस्तान टाइम्स की ख़बर के अनुसार, देशभर में टीकाकरण अभियान को लेकर ज़ोर दिया जा रहा है, लेकिन भारत को अपनी इस गति को बढ़ाना होगा.

भारत को अपनी टीकाकरण दरों में वृद्धि करने की आवश्यकता होगी क्योंकि प्रतिदिन 4.1 मिलियन टीकाकरण की जो मौजूदा स्थिति है, उससे यह दिसंबर तक पूरी आबादी को टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा नहीं कर सकेगा.

ये भी पढ़ें:-

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)