Got a TV Licence?

You need one to watch live TV on any channel or device, and BBC programmes on iPlayer. It’s the law.

Find out more
I don’t have a TV Licence.

लाइव रिपोर्टिंग

रिपोर्टर- विभुराज, दिलनवाज़ पाशा, सिंधुवासिनी, भूमिका राय और अपूर्व कृष्ण

time_stated_uk

  1. विजय माल्या के ख़िलाफ़ ब्रिटेन की अदालत का बड़ा फ़ैसला

    विजय माल्या

    ब्रिटेन की एक अदालत ने भारत में वॉन्टेड करार दिए गए कारोबारी विजय माल्या के ख़िलाफ़ 'बैंकरप्सी ऑर्डर' जारी किया है.

    इस आदेश के बाद स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के नेतृत्व वाले भारतीय बैंक के कंसोर्शियम को विजय माल्या से अपने कर्ज़ की वसूली में मदद मिलेगी.

    अब भारतीय बैंकों का ये कंसोर्शियम अपने कर्ज की वसूली के लिए दुनिया भर में विजय माल्या की संपत्तियों को जब्त कराने की कार्रवाई आगे बढ़ा सकेगा.

    समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, लंदन स्थित चीफ़ इन्सॉल्वेंसीज़ एंड कंपनीज़ कोर्ट (आईसीसी) के जज माइकल ब्रिग्स ने ब्रिटेन के समयानुसार लगभग पौने चार बजे कहा, "मैं विजय माल्या को दिवालिया करार देता हूं."

    भारतीय बैंकों का प्रतिनिधित्व कर रही लॉ फर्म टीएलटी एलएलपी और बैरिस्टर मार्सिया शेकेरडेमियन ने अदालत से बैंकों के पक्ष में फ़ैसला देने की अपील की थी.

  2. रूस का फ़ाइटर जेट चेकमेट कितना ख़तरनाक़?

    Video content

    Video caption: रूस का फ़ाइटर जेट चेकमेट कितना ख़तरनाक़?

    रूस ने अपने नए सुखोई ख़ुफ़िया फ़ाइटर जेट "चेकमेट" का अनावरण राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मौजूदगी में एक एयर शो में किया.

    इस पाँचवीं पीढ़ी के स्टैल्थ फ़ाइटर जेट के प्रोटोटाइप के बारे में जानकारी मॉस्को के बाहर ज़्हुकोवस्की में आयोजित मैक्स-2021 एयर शो में दी गई.

    इस लड़ाकू विमान को अमेरिकी स्टैल्थ फ़ाइटर जेट एफ़-35 का प्रतिद्वंद्वी माना जा रहा है और रूस इसे दुनिया भर के कई देशों को बेचने की योजना बना रहा है.

  3. पेरिस फ़ैशन वीक में धूम मचाने वाली भारत की वैशाली

    Video content

    Video caption: पेरिस फ़ैशन वीक में धूम मचाने वाली भारत की वैशाली

    वैशाली शादांगुले एक फ़ैशन डिज़ाइनर हैं. हाल ही में उनके डिज़ाइन किए कपड़ों ने पेरिस फ़ैशन वीक में धूम मचाई. पेरिस फ़ैशन वीक में अपने डिज़ाइन किए कपड़े करने वाली वो पहली भारतीय महिला हैं.

    मध्यप्रदेश के विदिशा से आने वाली वैशाली के लिए अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान बनाना आसान नहीं था. वैशाली ने बैंक से लोन लिया और छोटी सी दुकान खोली. साथ ही वो फ़ैशन डिज़ाइनिंग का कोर्स करने लगीं.

    इस बीच उनकी शादी हुई और बच्चा भी हो गया. हालांकि, विदिशा अपने मक़सद से पीछे नहीं हटीं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुकी वैशाली अब कई महिलाओं को भी आगे बढ़ा रही हैं.

  4. कोरोना दौर में मक्का में कैसे हो रही है हज यात्रा?

    Video content

    Video caption: कोरोना दौर में मक्का में कैसे हो रही है हज यात्रा?

    कोरोना काल में कोई भी आयोजन करना आसान नहीं है.

    अधिकतर देशों ने बड़े आयोजनों पर पाबंदी लगा रखी है.

    ऐसे में कोरोना के दौर में सऊदी अरब के मक्का में कैसे हो रही है हज यात्रा?

    हज के लिए किस तरह की तैयारियां की गई हैं और कैसे कोरोना से बचाव के नियम लागू किए जा रहे हैं. देखिए.

  5. यूपी से बिहार भेजे जाने पर बोले मुकेश सहनी, हम सभी 165 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे

    View more on twitter

    बिहार में नीतीश कुमार सरकार के मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के नेता मुकेश सहनी ने कहा है, "भारत हमारा देश है. ये हमारा हक है कि हम कोई भी राज्य जा सकते हैं. हमारे नेताओं को रोकना दुर्भाग्यपूर्ण है. हम उत्तर प्रदेश की सभी 165 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और राज्य के सभी 75 ज़िलों में फूलन देवी की प्रतिमा लगाएंगे."

    उन्होंने कहा, "रविवार को सन ऑफ़ मल्लाह (मुकेश सहनी) का डर उत्तर प्रदेश में देखा गया. पुलिस के पांच हज़ार जवानों के साथ वाराणसी को छावनी में बदल दिया गया था. हमारे नेताओं को नज़रबंद करना विकासशील इंसान पार्टी की ताक़त और डर दिखलाता है."

    इससे पहले भदोही ज़िले की पुलिस ने रविवार को फूलन देवी की प्रतिमा स्थापित किए जाने से पहले ज़ब्त कर ली थी और बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी को इस कार्यक्रम में शामिल होने से रोकने के लिए वाराणसी एयरपोर्ट से बाहर निकलने नहीं दिया था.

    भदोही के एसपी राम बदन सिंह ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि पूर्व लोकसभा सांसद फूलन देवी की बरसी के मौके पर उनकी प्रतिमा ज़िले के अमीलहारा गांव में स्थापित किए जाने का कार्यक्रम था. इस उद्देश्य से एक मंच भी बनवाया गया था.

    इस कार्यक्रम के आयोजन मुकेश सहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी थी. ये पार्टी बिहार में बीजेपी की सहयोगी पार्टी है. लेकिन भदोही की घटना को लेकर वीआईपी ने बीजेपी पर 'जातिवादी मानसिकता' से ग्रसित होने का आरोप लगाया है.

    दूसरी तरफ़ भदोही के एसडीएम आशीष कुमार का कहना है कि मुकेश सहनी की पार्टी ने फूलन देवी की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर न तो कोई इजाजत मांगी थी और जिस ज़मीन पर वो प्रतिमा स्थापित की जा रही थी, वो ग्राम समाज की भूमि थी.

    भदोही के एसपी ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए आ रहे मुकेश सहनी को वाराणसी एयरपोर्ट से बाहर निकलने नहीं दिया गया और उन्हें वापस बिहार भेज दिया गया.

  6. येदियुरप्पा को बीजेपी ने कर्नाटक के सीएम पद से क्यों हटाया?

    येदियुरप्पा

    आख़िरकार कर्नाटक के ताक़तवर क्षत्रप बीएस येदियुरप्पा को राज्य की भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री का पद छोड़ना पड़ा है.

    माना जा रहा है कि भ्रष्टाचार के आरोप और सरकार में बेटे की दखलंदाज़ी के आरोपों के कारण उन्हें ऐसा करना पड़ा है.

    येदियुरप्पा की विदाई के पीछे केंद्र सरकार को दिए गए उनके उस 'इकरारनामे' को भी एक वजह बताया जा रहा है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने उनसे ये वादा लिया था कि सत्ता में दो साल पूरे होने के बाद वे पद छोड़ देंगे.

    कर्नाटक के सियासी हलकों में ये कहा जा रहा है कि येदियुरप्पा ने उसी 'इकरारनामे' पर अमल पर करते हुए सोमवार को पद छोड़ने का एलान किया और वादा किया कि साल 2023 के विधानसभा चुनावों में पार्टी को सत्ता में लाने के लिए वे काम करते रहेंगे.

    येदियुरप्पा को बीजेपी ने कर्नाटक के सीएम पद से क्यों हटाया?

    येदियुरप्पा

    जिस येदियुरप्पा के बलबूते बीजेपी ने कर्नाटक की सत्ता में एंट्री की, ऐसी क्या वजहें थी कि उनको मुख्यमंत्री का पद छोड़ना पड़ा.

    और पढ़ें
    next
  7. असम-मिज़ोरम सीमा पर संघर्ष में असम पुलिस के छह जवान मारे गए

    पुलिस

    असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने बताया है कि असम और मिज़ोरम की सीमा पर असम पुलिस के छह जवानों की मौत हो गई है. मुख्यमंत्री सरमा के मुताबिक़ जवानों की जान राज्य की सीमा की रक्षा करते हुए गई.

    सरमा ने ट्वटिर पर लिखा, "मैं बेहद पीड़ा के साथ जानकारी दे रहा हूँ कि असम पुलिस के छह बहादुर जवानों ने असम- मिज़ोरम सीमा पर हमारे राज्य की संवैधानिक सीमा की रक्षा करते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी है. मारे गए लोगों के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएँ हैं.

    असम और मिज़ोरम की सीमा पर सोमवार को सुरक्षा बलों और आम नागरिकों के बीच झड़प की ख़बरें आईं थीं. रिपोर्टों के मुताबिक वहाँ फायरिंग भी हुई थी.

    इसे लेकर असम के मुख्यमंत्री सरमा और मिज़ोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरामथांगा ने ट्विटर पर एक-दूसरे पर आरोप भी लगाए थे. हालांकि, बाद में दोनों मुख्यमंत्रियों ने बताया था कि उनके बीच बातचीत हुई है,

    असम-मिज़ोरम सीमा पर संघर्ष में असम पुलिस के पांच जवान मारे गए

    हिमंत बिस्व सरमा और ज़ोरमाथांगा

    गृह मंत्री अमित शाह ने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से शांति बनाए रखने को कहा. मिज़ोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरमाथांगा ने गृह मंत्री को टैग करते हुए हिंसा का वीडियो पोस्ट किया था.

    और पढ़ें
    next
  8. जापान की 13 साल की खिलाड़ी और क़ुवैत के निशानेबाज़ क्यों हैं चर्चा में

    मोमिजी निशिया

    जापान की 13 वर्षीय मोमिजी निशिया ने टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचा है. तो क़ुवैत के 57 वर्षीय अब्दुल्लाह अल रशीदी ने भी अपनी उपलब्धि से सबका ध्यान खींचा है.

    सबसे पहले बात मोमिजी निशिया की. उन्होंने महिलाओं की स्ट्रीट स्केटबोर्डिंग में गोल्ड मेडल जीतकर सनसनी मचा दी.

    मज़ेदार बात ये रही कि इस प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने वाली ब्राज़ील की रेयसा लीएल भी 13 साल की हैं, जबकि कांस्य पदक जीतने वाली जापान की फुना नाकायामा 16 साल की हैं.

    माना जा रहा है कि ओलंपिक में किसी एक मुक़ाबले का तीनों पदक जीतने वाली ये सबसे युवा खिलाड़ियों की तिकड़ी है.

    ओलंपिक में सबसे कम उम्र में पदक जीतने का रिकॉर्ड अमेरिका की मारजोरी गेस्ट्रिंग के नाम है, जिन्होंने 13 साल की उम्र में बर्लिन ओलंपिक के दौरान स्प्रिंगबोर्ड का ख़िताब जीता था.

    जापान की 13 साल की खिलाड़ी और क़ुवैत के निशानेबाज़ क्यों हैं चर्चा में

    मोमिजी निशिया

    जोश और जज़्बे की कोई उम्र नहीं होती, ये बात साबित की है ओलंपिक में पदक जीतने वाले दो खिलाड़ियों ने. पढ़िए इनकी उपलब्धियों के बारे में.

    और पढ़ें
    next
  9. प्रशांत किशोर की कंपनी आई-पैक की टीम से त्रिपुरा के होटल में पुलिस की पूछताछ

    प्रशांत किशोर

    त्रिपुरा में राजनीतिक स्थिति का जायजा ले रही चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की कंपनी आई-पैक की एक टीम से अगरतला पुलिस ने पूछताछ की है.

    इंडियन पॉलिटिकल ऐक्शन कमेटी (आई-पैक) की ये टीम पिछले हफ़्ते से तृणमूल कांग्रेस के लिए वहां काम कर रही है.

    उधर, तृणमूल कांग्रेस की त्रिपुरा इकाई ने इसे 'लोकतंत्र पर हमला' करार दिया है. पार्टी का ये आरोप है कि आई-पैक की टीम को पुलिस ने होटल में 'बंद' कर दिया था.

    लेकिन वेस्ट त्रिपुरा ज़िले के पुलिस अधीक्षक माणिक दास ने दावा किया कि आई-पैक के 22 लोगों की टीम अगरतला के एक होटल में ठहरी थी जहां उनसे रूटीन पूछताछ की गई.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, माणिक दास ने पत्रकारों को बताया, "बाहर से आए लगभग 22 लोग अलग-अलग जगहों पर इधर-उधर घूम रहे थे. चूंकि यहां कोविड प्रोटोकॉल से जुड़ी पाबंदियां लागू हैं. हम उनके यहां आने और शहर में रहने की वजह की तस्दीक को लेकर पूछताछ कर रहे हैं. सोमवार को उन सभी का कोरोना टेस्ट कराया गया जिसकी रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है."

    View more on twitter

    तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "तृणमूल कांग्रेस के आने से पहले बीजेपी की त्रिपुरा इकाई का डर स्पष्ट है. वे बंगाल में हमारी जीत से घबरा गए हैं कि उन्होंने आई-पैक के 23 कर्मचारियों को घर में नज़रबंद कर दिया है."

  10. असम और मिज़ोरम के मुख्यमंत्री सार्वजनिक रूप से क्यों भिड़ गए

    हिमंत बिस्व सरमा और ज़ोरमाथांगा

    "प्रिय हिमंता जी, आदरणीय श्री (गृह मंत्री) अमित शाह की बुलाई मुख्यमंत्रियों की सौहार्दपूर्ण बैठक के बाद, हैरानी है कि असम पुलिस की दो कंपनियों और आम नागरिकों ने आज मिज़ोरम के अंदर वैरेनगटे ऑटो रिक्शा स्टैंड पर नागरिकों पर लाठीचार्ज किया और आँसू गैस छोड़ी. यहाँ तक कि वो सीआरपीएफ़ के जवानों/मिज़ोरम पुलिस पर भी चढ़ दौड़े."

    ये शिकवा मिज़ोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरामथांगा ने ट्विटर पर किया. वो असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा से मुख़ातिब थे और उनकी ओर से किए गए ट्वीट का जवाब दे रहे थे.

    सरमा ने अपने ट्वीट में लिखा था, "आदरणीय ज़ोरमाथांगा जी कोलासिब (मिज़ोरम) के एसपी हमसे कह रहे हैं कि जब तक हम हमारी पोस्ट से नहीं हटेंगे तब तक उनके नागरिक ना तो सुनेंगे और ना ही हिंसा बंद करेंगे. इन हालात में हम सरकार कैसे चला सकते हैं? उम्मीद है कि आप जल्दी से जल्दी इसमें हस्तक्षेप करेंगे."

    असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने अपने ट्वीट में गृह मंत्री अमित शाह और पीएमओ को भी टैग किया.

    असम-मिज़ोरम सीमा पर संघर्ष में असम पुलिस के पांच जवान मारे गए

    हिमंत बिस्व सरमा और ज़ोरमाथांगा

    गृह मंत्री अमित शाह ने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से शांति बनाए रखने को कहा. मिज़ोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरमाथांगा ने गृह मंत्री को टैग करते हुए हिंसा का वीडियो पोस्ट किया था.

    और पढ़ें
    next
  11. आज का कार्टून: ट्रैक्टर वाली खबर

    कार्टून

    राहुल गांधी के ट्रैक्टर से संसद पहुँचने पर आज का कार्टून.

    आज का कार्टून: ट्रैक्टर वाली खबर

    कार्टून

    राहुल गांधी के ट्रैक्टर से संसद पहुँचने पर आज का कार्टून.

    और पढ़ें
    next
  12. अफ़ग़ानिस्तान: तालिबान को लेकर चिंतित अमेरिका भारत से क्या चाहता है

    तालिबान

    जब तत्कालीन सोवियत संघ ने अफ़ग़ानिस्तान पर हमला किया था और अमेरिका ने अफ़ग़ान लड़ाकुओं का समर्थन किया था, तो उस वक़्त भारत ने अपने लिए तटस्थ रहने का रास्ता चुना था.

    लेकिन जब साल 2001 में अमेरिकी फौज ने तालिबान के ठिकानों पर हमला करना शुरू किया था, तो भारत ने इस कार्रवाई का स्वागत किया था.

    बाद में भारत ने अफ़ग़ानिस्तान के पुनर्निर्माण में काफ़ी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और वहाँ कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर काफ़ी बड़ी रक़म भी ख़र्च की.

    अफ़ग़ानिस्तान: तालिबान को लेकर चिंतित अमेरिका भारत से क्या चाहता है

    तालिबान

    अमेरिका के विदेश मंत्री ब्लिंकेन भारत दौरे पर आ रहे हैं. माना जा रहा है कि अफ़ग़ानिस्तान के मुद्दे पर दोनों देश गंभीर चर्चा कर सकते हैं.

    और पढ़ें
    next
  13. योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री पर महिला की शिकायत के बाद केस दर्ज

    सांकेतिक तस्वीर
    Image caption: सांकेतिक तस्वीर

    उत्तर प्रदेश में बलिया ज़िले की एक अदालत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल पर एफ़आईआर करने का आदेश दिया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ ये मामला इस अप्रैल महीने का है और मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल पर कथित तौर से एक महिला के साथ मार-पीट करने का आरोप लगाया गया है.

    वादी के वकील मनोज राय हंस के मुताबिक़ बलिया के सीजेएम कोर्ट ने सोमवार को महिला की शिकायत के बाद दंड प्रक्रिया संहिता के सेक्शन 156(3) के तहत ये आदेश सुनाया.

    मनोज राय हंस ने बताया कि महिला कुछ लोगों के साथ पांच अप्रैल को शिक्षा के अधिकार क़ानून के तहत बच्चों के लिए मुफ्त किताबों और अन्य सुविधाओं की मांग लेकर संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल के घर गई थीं.

    महिला का दावा है कि उनकी मांग से मंत्री नाराज़ हो गए और मंत्री के समर्थकों ने उनके साथ गए लोगों से मार-पीट की.

  14. कारगिल युद्ध में पाकिस्तान ने क्या ग़लती की थी?

    Video content

    Video caption: कारगिल युद्ध में पाकिस्तान ने क्या ग़लती की थी?

    पाकिस्तान के तत्कालीन सूचना मंत्री मुशाहिद सैय्यद हुसैनी का कहना है कि पाकिस्तान ने कारगिल में वही ग़लती की जो 1965 में की थी. उन्होंने उस वक़्त पाकिस्तान में चल रही कई अहम घटनाओं और जानकारियों को भी साझा किया.

    उन्होंने बताया कि जब भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी लाहौर आए, तब तक नवाज़ शरीफ़ को कोई जानकारी नहीं थी. उन्हें मई में आधिकारिक तौर पर कारगिल को लेकर बताया गया था.

    पाकिस्तान के तत्कालीन सूचना मंत्री मुशाहिद सैय्यद हुसैनी से बातचीत की बीबीसी संवाददाता शुमाइला जाफ़री ने.

  15. कारगिल: भारत ने कैसे पलटी बाज़ी?

    Video content

    Video caption: कारगिल: भारत ने कैसे पलटी बाज़ी?

    21 साल पहले कारगिल की पहाड़ियों पर भारत और पाकिस्तान के बीच लड़ाई हुई थी. इस लड़ाई की शुरुआत तब हुई थी जब पाकिस्तानी सैनिकों ने कारगिल की ऊँची पहाड़ियों पर घुसपैठ करके अपने ठिकाने बना लिए थे.

    8 मई, 1999 को पाकिस्तान की 6 नॉरदर्न लाइट इंफ़ैंट्री के कैप्टेन इफ़्तेख़ार और लांस हवलदार अब्दुल हकीम 12 सैनिकों के साथ कारगिल की आज़म चौकी पर बैठे हुए थे. उन्होंने देखा कि कुछ भारतीय चरवाहे कुछ दूरी पर अपने मवेशियों को चरा रहे थे. पाकिस्तानी सैनिकों ने आपस में सलाह की कि क्या इन चरवाहों को बंदी बना लिया जाए?

    किसी ने कहा कि अगर उन्हें बंदी बनाया जाता है, तो वो उनका राशन खा जाएंगे जो कि ख़ुद उनके लिए भी काफ़ी नहीं है. उन्हें वापस जाने दिया गया. क़रीब डेढ़ घंटे बाद ये चरवाहे भारतीय सेना के 6-7 जवानों के साथ वहाँ वापस लौटे.

    भारतीय सैनिकों ने अपनी दूरबीनों से इलाक़े का मुआयना किया और वापस चले गए. क़रीब 2 बजे वहाँ एक लामा हेलिकॉप्टर उड़ता हुआ आया. इतना नीचे कि कैप्टेन इफ़्तेख़ार को पायलट का बैज तक साफ़ दिखाई दे रहा था. ये पहला मौक़ा था जब भारतीय सैनिकों को भनक पड़ी कि बहुत सारे पाकिस्तानी सैनिकों ने कारगिल की पहाड़ियों की ऊँचाइयों पर क़ब्ज़ा जमा लिया है.

  16. कोरोना: तीसरी लहर के डर के बीच मेट्रो-बस में भीड़

    Video content

    Video caption: कोरोना: तीसरी लहर के डर के बीच मेट्रो-बस में भीड़

    दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में काफ़ी कमी आई है.

    इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने मेट्रो और डीटीसी बसों को 100% क्षमता के साथ चलने की अनुमति दे दी है.

    मेट्रो स्टेशनों के बाहर यात्रियों की लंबी लाइनें देखी गईं.

    वहीं कोविड प्रतिबंधों में ढील के साथ काफ़ी लोग बस से सफ़र कर रहे हैं.

  17. बीबीसी हिन्दी का डिजिटल बुलेटिन ‘दिनभर’, 26 जुलाई 2021

    सुनिए सुशीला सिंह के साथ

    View more on facebook
    View more on youtube
  18. ब्रेकिंग न्यूज़टोक्यो ओलंपिक: भारतीय महिला हॉकी टीम को जर्मनी ने हराया

    टोक्यो ओलंपिक

    टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम अपने दूसरे मैच में भी हार गई है.

    इस मैच में जर्मनी ने भारत को 2-0 से मात दी.

    पहले मैच में नीदरलैंड्स ने भारत को 5-1 से हराया था.

    इस मैच में भारतीय टीम को गोल करने के कई मौक़े मिले, जिसे उसने गँवा दिए.

    दूसरी ओर जर्मनी की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया.

    मैच में शुरू से ही उनकी पकड़ मज़बूत रही.

    भारत को इस मैच में एक पेनल्टी स्ट्रोक भी मिला, जिसे भारत ने गँवा दिया.

  19. इमरान ख़ान पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में जीत पर बोले- आवाज़ उठाता रहूँगा

    इमरान ख़ान (फ़ाइल तस्वीर)
    Image caption: इमरान ख़ान (फ़ाइल तस्वीर)

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक़-ए-इंसाफ़ की जीत पर वहाँ के लोगों को शुक्रिया कहा है.

    इमरान ख़ान ने नतीजों पर ट्वीट करते हुए कहा है कि वो इस क्षेत्र में ग़रीबी को दूर करने पर ध्यान देंगे तथा सरकार को ज़िम्मेदार व पारदर्शी बनाएँगे.

    उन्होंने विजयी उम्मीदवारों को बधाई देते हुए लिखा, "कश्मीर का दूत होने के नाते मैं संयुक्त राष्ट्र समेत तमाम अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आवाज़ उठाउँगा ताकि अंतरराष्ट्रीय समुदाय संयुक्त राष्ट्र प्रायोजित रायशुमारी के तहत कश्मीरी लोगों को मिले आत्मनिर्णय के संकल्प को पूरा करे."

    इमरान ख़ान की पार्टी को पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में पहली बार सरकार बनाने का मौक़ा मिल रहा है.

    स्थानीय मीडिया के अनुसार वहाँ उनकी पार्टी को 45 में से 25 सीटों पर जीत मिली है.

    पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी दूसरे और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) तीसरे नंबर पर रही है.

    वैसे पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में आम तौर पर केंद्र की सत्ताधारी पार्टी की ही जीत होती रही है.

    View more on twitter
  20. टिकैत की नई चेतावनी, लखनऊ को भी दिल्ली की तरह सील करेंगे

    राकेश टिकैत

    तीन नए कृषि क़ानूनों का विरोध कर रहे किसानों की एक यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि आंदोलनकारी किसान अब दिल्ली की तरह लखनऊ के बाहर भी घेरा डालेंगे.

    लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में टिकैत ने कहा, "लखनऊ को भी दिल्ली बनाया जाएगा जिस तरह दिल्ली में चारों तरफ के रास्ते सील हैं, ऐसे ही सील होंगे. हम इसकी तैयारी करेंगे."

    टिकैत ने कहा," आंदोलन आज से शुरू हो चुका है. हम 5 सितंबर को बड़ी पंचायत करेंगे. वहां से बड़ी बैठकों की घोषणा होगी. पहले पूरे प्रदेश में हम 18 बड़ी पंचायतें करेंगे उसके बाद ज़िलों में छोटी बैठकें करेंगे."

    राकेश टिकैत ने साथ ही कहा कि आंदोलनकारी किसानों ने अब देश के दूसरे राज्यों में जाकर अपनी बात रखने का फ़ैसला किया है.

    उन्होंने कहा," 8 महीने आंदोलन करने के बाद संयुक्त मोर्चा ने फैसला किया है कि हम उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब और पूरे देश में जाकर किसानों से अपनी बात रखेंगे और सरकार की नीति व काम को लेकर बात करेंगे."

    टिकैत ने कहा कि किसान 14 और 15 अगस्त को ट्रैक्टरों से उत्तर प्रदेश की दिल्ली से लगी ग़ाज़ीपुर सीमा पर जाएँगे और देश का झंडा फ़हराएँगे.

    View more on twitter