सेकेंड हैंड खरीदने की सोच रहे हैं तो आप कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के ‘ट्रू वैल्यू’ स्टोर को विजिट कर सकते हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों में इसके कई स्टोर मौजूद हैं। ट्रू वैल्यू मारुति की पुरानी कारों की बिक्री का कारोबार करती है। देशभर में इसके शोरूम हैं। True Value की वेबसाइट भी है और कंपनी का दावा है कि इस प्लेटफॉर्म के जरिए बिकने वाली सर्टिफाइड कारें 376 चेक प्वॉइंट्स से गुजरती हैं।

इन स्टोर पर सिर्फ मारुति सर्टिफाइड और बिना सर्टिफाइड कार ही मिलती है। इन सर्टिफाइड कार पर एक साल की वारंटी के साथ 3 मुफ्त सर्विस का ऑफर दिया जाता जाता है बल्कि नॉन सर्टिफाइड पर कोई वारंटी नहीं मिलती।

ये हैं कुछ विकल्प:-

1. Swift LXI (O): कंपनी 2019 मॉडल की Swift LXI (O) सेल कर रही है। पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली यह कार 5,60,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 22,536 किलोमीटर चल चुकी है।

2. Swift LXI: कंपनी 2016 मॉडल की Swift LXI सेल कर रही है। पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली यह कार 4,40,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 55,301 किलोमीटर चल चुकी है।

3. Swift ZXI: कंपनी 2015 मॉडल की Swift ZXI सेल कर रही है। पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली यह कार 4,50,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह सेकेंड ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 50,000 किलोमीटर चल चुकी है।

नोट: गाड़ियों से जुड़ी जो भी जानकारी यहां पर दी गई है वह True Value वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक है। पुरानी कार खरीदते वक्त दस्तावेजों व गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की ये सभी कार दिल्ली सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।