'कोरोना के रोज़ाना मामले 50 हज़ार के पार ना जाने पाएं वरना...'- प्रेस रिव्यू

कोरोना

इमेज स्रोत, Hindustan Times/getty

कोरोना की अगली लहर आती है तो हर रोज़ चार से पांच लाख मामलों से निपटने के लिए तैयार रहें.

जानकारों ने चेतावनी देते हुए सरकार से कहा है कि भारत में अगली लहर के पीक में प्रतिदिन 4-5 लाख मामलों के लिए तैयार रहें.

देश में कोविड आपातकालीन रणनीति तैयार करने वाले अधिकारियों ने यह चेतावनी देते हुए कहा है कि आने वाली लहर अनियंत्रित ना हो, इसके लिए अभी से क़दम उठाने होंगे. अधिकारियों का कहना है कि कोरोना के हर रोज़ आने वाले मामले किसी भी सूरत में 50 हज़ार के पार ना पहुंचे इसके लिए सार्थक क़दम उठाने चाहिए.

संडे एक्सप्रेस की ख़बर के अनुसार, आपातकालीन रणनीति तय करने वालों का यह कहना बेहद महत्वपूर्ण है. यह प्रभावी तौर पर पूरे सिस्टम को एक बेंच मार्क सेट करने के लिए एक चेतावनी के तौर पर है.

कोरोना

इमेज स्रोत, Hindustan Times

ज़ाहिर तौर पर देशभर में कोरोना वैक्सीन को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन कोविड आपातकाल के इन अधिकारियों का कहना है कि हर रोज़ आने वाले मामलों को 50 हज़ार के पार नहीं होने देना है. इसके लिए बेहद ज़रूरी है कि लोग मास्क लगाएं, स्वच्छता और दूरी के नियमों का पालन करें और लॉकडाउन की शर्तों का पालन करें.

देश में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप शांत हुआ है. 25 जून के बाद से ही देश में हर रोज़ आने वाले कोरोना के मामलों में कमी आयी है और दैनिक संक्रमण के मामले 50 हज़ार से कम ही रहे हैं.

शनिवार को देश में बीते 24 घंटों में 39 हज़ार से अधिक कोरोना के मामले सामने आए.

विशेषज्ञों का कहना है कि 50 हज़ार का स्तर सिस्टम को बहुत अधिक प्रभावित नहीं करता है.

हालांकि, भविष्य में कोरोना के पीक के लिए प्रतिदिन चार से पांच लाख मामले आने की आशंका के मद्देनज़र नीति आयोग के सदस्य वी के पॉल की अध्यक्षता वाले एंपावर्ड ग्रुप-1 ने सितंबर 2021 तक 2 लाख आईसीयू बेड की व्यवस्था की सिफ़ारिश की है. साथ ही 1.2 लाख वेंटिलेटर वाले आईसीयू बेड, पांच लाख ऑक्सीजन सपोर्ट बेड और दस लाख कोविड आइसोलेशन बेड की व्यवस्था की सिफ़ारिश की है.

इस समूह ने प्रस्तावित किया है कि आईसीयू बेड के 5% और गैर-आईसीयू ऑक्सीजन बेड के 4% को बच्चों के लिए रखा जाना चाहिए, क्योंकि आशंका है कि अगली लहर बच्चों को भी प्रभावित कर सकती है.

कोरोना

इमेज स्रोत, Hindustan Times/getty

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर (Dinbhar)

वो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख़बरें जो दिनभर सुर्खियां बनीं.

दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर

समाप्त

दिल्ली: मेट्रो और बसें 100 फ़ीसदी सीटों के साथ चलेंगी

सोमवार यानी 26 जुलाई से राजधानी दिल्ली में मल्टीप्लेक्स, स्विमिंग पूल, स्पा, ऑडिटोरियम और इंटरटेनमेंट पार्क खुल जाएंगे.

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने शनिवार को अपने एक बयान में इसकी घोषणा की. साथ ही दिल्ली मेट्रो और सार्वजनिक बसें अब 100% बैठने की क्षमता के साथ संचालित होंगी.

हिंदुस्तान टाइम्स की ख़बर के अनुसार, कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कुछ हफ़्तों से गिरावट दर्ज की गई है. कम होते संक्रमण दर को देखते हुए यह फ़ैसला लिया गया है.

डीडीएमए के मुख्य सचिव विजय देव ने जारी आदेश में कहा कि शादियों और अंतिम संस्कार में मेहमानों की संख्या को लेकर भी ढील का प्रावधान किया गया है. अभी तक शादियों में 50 लोगों के शामिल होने की ही अनुमति थी जबकि अंतिम संस्कार में 20 लोग शामिल हो सकते थे.

सोमवार से इन दोनों ही आयोजनों के लिए लोगों की संख्या को 100 कर दिया गया है.

भले ही सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, ऑडिटोरियम और असेंबली हॉल को खोलने की अनुमति दे दी गई हो लेकिन अभी इन जगहों के लिए 50% की क्षमता का ही प्रावधान रखा गया है.

हेमंत सोरेन

इमेज स्रोत, Hindustan Times

झारखंड में सरकार गिराने की कथित साज़िश

दैनिक हिंदी अख़बार हिंदुस्तान की ख़बर के अनुसार, झारखंड राज्य में सरकार गिराने की साजिश का पता चला है.

झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस महागठबंधन की हेमंत सोरेन सरकार को गिराने की कथित साजिश के बारे में खुलासा हुआ है. इस संबंध में तीन लोगों को गिरफ़्तार भी किया गया है.

गिरफ़्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने विधायकों से बातचीत में इस्तेमाल मोबाइल फ़ोन, स्थानीय विधायकों के साथ दिल्ली यात्रा के दौरान की टिकट और दो लाख रुपये नकद बरामद किये हैं.

सरकार गिराने की कथित साज़िश का पता चलने के बाद से ही राज्य में राजनीतिक भूचाल की स्थिति है. अख़बार लिखता है कि झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने इस संबंध में भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

छोड़िए Twitter पोस्ट, 1
Twitter सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Twitter से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Twitter cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

पोस्ट Twitter समाप्त, 1

वहीं भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने पूरे प्रकरण पर ट्वीट किया है- 'अंधेर नगरी-चौपट राजा'.

महाराष्ट्र

इमेज स्रोत, Anadolu Agency/gettyimages

महाराष्ट्र: मूसलाधार बारिश और भू-स्खलन के कारण अभी तक 112 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के पुणे और कोंकण इलाक़ो में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश, बाढ़ और भू-स्खलन के कारण मरने वालों की संख्या 112 हो गई है.

सबसे अधिक जान-माल का नुकसान रायगढ़ ज़िले में हुआ है. जहां कम से कम 52 लोगों की मौत हो गई है.

जनसत्ता अख़बार की ख़बर के अनुसार, राज्य में क़रीब एक लाख 35 हज़ार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है.

ये भी पढ़ें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)