Got a TV Licence?

You need one to watch live TV on any channel or device, and BBC programmes on iPlayer. It’s the law.

Find out more
I don’t have a TV Licence.

लाइव रिपोर्टिंग

time_stated_uk

  1. टोक्यो ओलंपिक में पाकिस्तानी वेटलिफ्टर हारकर भी देश में बने हीरो

    View more on twitter

    टोक्यो ओलंपिक में पाकिस्तान के वेटलिफ्टर तलहा तालिब रविवार को मेडल पाने से चूक गए लेकिन देश में उनकी खूब सराहना हो रही है.

    पाकिस्तानी अख़बार 'डॉन' की रिपोर्ट के मुताबिक़ गुजरांवाला शहर के 21 वर्षीय तलहा तालिब 67 किलो भार वर्ग में हिस्सा ले रहे थे. इस मुकाबले में वे पांचवें स्थान पर रहे.

    चीन के लिजुन चेन ने गोल्ड, कोलंबिया के लुइस जेवियर मॉसक्वेरा लोज़ानो ने सिल्वर और इटली के मिर्को ज़ानी ने कांस्य पदक जीता.

    मुकाबले की शुरुआत में उनसे पदक की लोग उम्मीद लगा रहे थे. लेकिन संसाधनों के अभाव के बावजूद उनके प्रदर्शन की ट्विटर पर खूब तारीफ़ हुई.

    View more on twitter

    कुछ देर के लिए तालिब का नाम ट्विटर पर पाकिस्तान में ट्रेंड करने लगा.

    पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शादाब ख़ान ने कहा, "पाकिस्तान को तलहा तालिब पर फक्र है."

    उन्होंने खेल प्रशासकों और कंपनियों से तलहा जैसे खिलाड़ियों की मदद करने की अपील भी की.

    पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की सदस्य जावेरिया ख़ान ने लिखा, "हारें या जीतें, पाकिस्तान को आप पर गर्व है."

    View more on twitter

    टेस्ट क्रिकेटर अज़हर अली ने कहा कि तालिब का प्रदर्शन ये दिखलाता है कि अगर हम अपने खिलाड़ियों पर थोड़ा पैसा और वक़्त लगाएं तो वे कमाल कर सकते हैं.

  2. ब्रेकिंग न्यूज़टोक्यो ओलंपिक: भारतीय हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया से 7-1 से हारी

    View more on twitter

    भारतीय पुरुष हॉकी टीम को टोक्यो ओलंपिक के दूसरे पूल मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा.

    ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मैच में दमदार खेल दिखाते हुए भारत को 7-1 से हराया.

    दोनों ही टीमों ने अपने शुरुआती मैच जीते थे और ओई हॉकी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच से ग्रुप में अपनी स्थिति मज़बूत करना चाह रहे थे.

    रविवार को हुए इस मुक़ाबले में भारतीय डिफ़ेंस ने बहुत निराश किया. ऑस्ट्रेलिया के तीव्र आक्रमण को भारतीय डिफ़ेंस संभाल नहीं पाया.

    ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मैच की शुरुआत से ही पूरा दबाव बनाये रखा. इसीलिए भारतीय टीम की तरफ से दिलप्रीत सिंह एकमात्र गोल कर पाये.

    भारतीय टीम इस ओलंपिक में अब तक दो मैच खेली है, जिनमें से एक मैच उसने जीता है और दूसरे में उसे हार मिली है.

    पहले मैच में भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड को 3-2 से हराया था.

    पूल-ए के अपने दूसरे मैच में आज भारत का मुक़ाबला ऑस्ट्रेलिया से था.

    ख़िताब की प्रबल दावेदार, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने पहले मैच में मेज़बान जापान को 5-3 से हराया था.

    पूल-ए में भारत का अगला मुक़ाबला अब 27 जुलाई को स्पेन के साथ होगा.

  3. मनिका बत्रा ने की शानदार वापसी, तीसरे राउंड में बनाई जगह

    मनिका बत्रा

    भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने रविवार को यूक्रेन की खिलाड़ी मार्गर्यता पेस्तोस्का के ख़िलाफ़ दूसरे राउंड में शानदार वापसी की.

    इसके बाद बत्रा ने सात सेटों 4-11, 4-11, 11-7, 12-10, 8-11, 11-5, 11-7 में पेस्तोस्का को हराकर विमन सिंगल्स राउंड 3 में जगह बना ली है.

    अब मनिका बत्रा के फैंस की नज़र तीसरे राउंड पर है कि वहां वह कैसा प्रदर्शन करती हैं.

    View more on twitter
  4. मैरी कॉम ने 4-1 से जीता पहला मैच, शानदार शुरुआत

    मैरी कॉम

    भारतीय बॉक्सिंग खिलाड़ी मैरी कॉम ने रविवार को डोमिनिकन रिपब्लिक की खिलाड़ी मिग्वैलिना हर्नांडेज़ को 4-1 से हराकर पहला मैच अपने नाम कर लिया है.

    38 वर्षीय मैरी कॉम अब तक छह बार विश्व विजेता बन चुकी हैं. और उन्होंने साल 2012 में खेले गए लंदन ओलंपिक में स्वर्ण पदक भी हासिल किया था.

    वहीं, 23 साल की हर्नांडेज़ एक उभरती हुई खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2019 में पैन अमेरिकन ब्रॉन्ज मेडल जीता था.

  5. टोक्यो ओलंपिक में रविवार को सामने आए 10 नए कोरोना मामले

    जापान

    टोक्यो ओलंपिक के तीसरे दिन जहां खिलाड़ियों और उनके देशों में ख़ुशी और ग़म का माहौल है. वहीं, आयोजकों के लिए एक नयी चुनौती सामने आई है.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने रविवार को बताया है कि ओलंपिक से जुड़े दस नए कोरोना मामले सामने आए हैं जिनके बाद कुल मामलों की संख्या 132 हो गयी है.

    जापान में आम लोगों की ओर से ओलंपिक खेलों के आयोजन का विरोध किया जा रहा है.

    क्योंकि इस इवेंट के एक सुपर-स्प्रेडर इवेंट में बदलने की चिंता जताई जा रही है.

    जापान सरकार ने इन चिंताओं को ध्यान में रखते हुए टोक्यो में खेलों के जारी रहने तक आपातकाल लागू किया है.

    View more on twitter
  6. मनु भाकर से लेकर दिव्यांशु पवार, निशानेबाजों से निराशा

    मनु भाकर
    Image caption: मनु भाकर और सौरव चौधरी

    टोक्यो ओलंपिक के तीसरे दिन भारतीय निशानेबाजों को निराशा का सामना करना पड़ा.

    शूटिंग इवेंट में भारत की सबसे बड़ी उम्मीद मनु भाकर से लेकर दीपक कुमार, दिव्यांश पवार और यशस्विनी देसवाल के हाथ एक भी पदक नहीं आया.

    स्टार शूटर मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट (विमन) में 12वां स्थान हासिल किया. वहीं, यशस्विनी देसवाल उनके बाद 13वें स्थान पर अपनी जगह बना सकीं.

    भाकर के कोच ने बीबीसी से बात करते हुए बताया है कि उनकी पिस्टल का लीवर टूटने की वजह से भाकर का प्रदर्शन पर असर पड़ा है लेकिन इसके बाद भी उन्होंने बेहतरीन वापसी की.

    ये बात एक उम्मीद पैदा करती है कि मनु आने वाली इवेंट्स में पदक ला सकती हैं.

    मनु को अभी 25 मीटर एयर पिस्टल (विमन) के अलावा 10 मीटर पिस्टल मिश्रित टीम मुक़ाबले में सौरव चौधरी के साथ खेलना है.

    ऐसे में इन दोनों ही मुक़ाबलों में मनु पर पूरे देश की नज़र रहेगी. यशस्विनी के पास भी अभी एक मौका शेष है, उन्हें 27 जुलाई को 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में हिस्सा लेना है.

    पुरुष खिलाड़ियों को भी नहीं मिली सफलता

    पुरुषों की बात करें तो सौरव चौधरी ने कल पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल राउंड में 7वां स्थान हासिल किया था.

    हालांकि, अभी सौरव चौधरी को 27 जुलाई को मनु भाकर के साथ दस मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में हिस्सा लेना है.

    दिव्यांश सिंह पवार ने रविवार को पुरुष दस मीटर एयर राइफल इवेंट में 32 वां स्थान हासिल किया. उन्हें भी आगामी 27 जुलाई को 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में हिस्सा लेना है.

    दीपक कुमार ने पुरुष दस मीटर एयर राइफल इवेंट में 26 वां स्थान हासिल किया. लेकिन अभी दीपक कुमार के खाते में भी एक मौका बाकी है. दीपक को 27 जुलाई को 10 मीटर मिक्स्ड टीम इवेंट में हिस्सा लेना है जिसमें वह अपना जौहर दिखा सकते हैं.

  7. मीराबाई चानु से सुनिए, सिल्वर मेडल तक पहुंचने के लिए क्या क्या किया

    View more on youtube
  8. वीडियो: ओलंपिक में तलवारबाजी करेंगी भवानी

    Video content

    Video caption: क्या भवानी की तलवार ओलंपिक मेडल लाएगी?

    कभी कभी पुरुषों को भी सफलता हासिल करने में वक़्त लगता है. लेकिन हम उन्हें मौका और टाइम देने को तैयार होते हैं. लेकिन अगर महिला को अपने लक्ष्य तक पहुँचने में वक़्त लग रहा है तो लोग कहते हैं कि तुम छोड़ क्यों नहीं देती?''

    ''मुझे भी शुरुआत में फेंसिंग में कामयाबी नहीं मिल रही थी. लोगों ने कहा कि तुम कुछ और क्यों नहीं लेती? आज तलवारबाज़ी में ओलंपिक में जाने वाली मैं अब तक की पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हूँ.''

    ये आपबीती बताई सी ए भवानी देवी ने, जो इस बार भारत की तरफ़ से ओलंपिक की तलवारबाज़ी या फेंसिंग प्रतिस्पर्धा में चुनौती पेश करेंगी. देखिए, उनकी कहानी.

  9. मनु भाकर कैसे चूक गईं? कोच ने बताई वजह

    मनु भाकर

    जाह्नवी मूले

    बीबीसी संवाददाता

    “आप सालों तक गाड़ी चलाते रहें और कुछ नहीं होता. फिर किसी एक दिन आपका टायर पंक्चर हो जाए तो क्या ये आपकी ग़लती होगी. ये कुछ ऐसा है जिसका आपको सामना करना पड़ता है.”

    मनु भाकर के कोच रौनक पंडित ने भाकर के फाइनल से बाहर होने की वजह बताते हुए ये बात कही.

    मनु भाकर रविवार को जापान की असाका शूटिंग रेंज में दस मीटर एयर पिस्टल इवेंट में हिस्सा ले रही थीं.

    वह क्वालिफाइंग राउंड में 12वें स्थान तक पहुंची. वहीं, दूसरी भारतीय खिलाड़ी यशस्विनी देसवाल ने 13वें स्थान पर जगह बनाई.

    मनु भाकर ने पहले सिरीज़ में 98 अंक हासिल किए. लेकिन दूसरे राउंड में 15 शॉट के बाद उनकी पिस्टल का लीवर टूट गया जिसे सुधारे जाने में कुछ वक़्त लगा.

    रौनक बताते हैं कि मनु के पास एक अतिरिक्त पिस्टल भी थी लेकिन उसे एडजस्ट करने में समय लगता.

    जब लगा वापसी कर लेंगी मनु

    रौनक इस बात से भी नाख़ुश थे कि आयोजकों ने इसके बाद काफ़ी समय साइटर को ठीक करने में लगाया जिससे मनु भाकर का बहुमूल्य समय नष्ट हो गया.

    हालांकि, इसके बाद लगा कि उन्होंने वापसी कर ली है. उन्होंने कुछ शॉट्स में दस अंक भी हासिल किए और चौथी सिरीज़ में 98 अंक हासिल किए.

    लेकिन अंतिम सिरीज़ में वह सिर्फ 95 अंक हासिल कर सकीं और दो अंकों से पिछड़ गयीं.

    लीवर टूटने की घटना को समझाते हुए रौनक कहते हैं, “लीवर बैरल खोलने में मदद करता है जिससे गन लोड होती है. अगर वह टूटा हुआ है तो आप शॉट नहीं चला सकते.”

    इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि मनु ने दूसरी पिस्टल इस्तेमाल क्यों नहीं की.

    इस पर रौनक ने कहा, “अतिरिक्त पिस्टल को एडजस्ट करने में भी समय लगता. इस सबके बावजूद वह अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रही. बस अंत में दो अंकों से पिछड़ गयी.”

    मनु भाकर

    बेहद दुर्लभ है लीवर टूटना

    रौनक बताते हैं कि एयर पिस्टल में इस तरह की समस्या बेहद दुर्लभ है, “ये इस्तेमाल करने की वजह से होने वाली समस्या है. आप बाहर से क्रेक या कुछ और नहीं देख सकते. सामान्य रूप से इसे कभी नहीं टूटना चाहिए. ये बेहद दुर्भाग्यशाली था.”

    इसके बावजूद मनु ने वापसी करते हुए चार बार दस अंक हासिल किए जो कि ये बताता है कि वह कितनी तैयार थीं.

    लेकिन कभी-कभी बेहतरीन होना भी पूरी तरह बेहतरीन होना नहीं होता है.

    मात्र दो अंकों का अंतर काफ़ी बड़ा हो जाता है. ओलंपिक मेडल जीतने की ख़ुशी से मेडल जीतने के ग़म के में जितना अंतर होता है, उतना बड़ा अंतर.

    मनु को इस प्रतियोगिता में 575 अंक हासिल हुए और उन्होंने 12 स्थान पर जगह बनाई.

    वहीं, चीन की खिलाड़ी जिंआग रेनशिन ने वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए 587 अंक हासिल किए और ब्रॉन्ज मेडल जीत.

    बुल्गारिया की खिलाड़ी एंतोनेता कोस्तादिनोवा ने सिल्वर मेडल और रूसी खिलाड़ी विनलेना ने ओलंपिक रिकॉर्ड बनाकर गोल्ड मेडल जीता.

  10. ब्रितानी खिलाड़ी एंडी मरे सिंगल्स इवेंट से बाहर हुए

    एंडी मरे

    टोक्यो ओलंपिक खेलों के तीसरे दिन ब्रितानी टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने सिंगल्स इवेंट से अपने आपको बाहर कर लिया है.

    मरे ने अपने फ़ैसले की वजह बताते हुए कहा है कि उनकी मेडिकल टीम ने दोनों इवेंट्स में हिस्सा लेने से बचने के लिए कहा था.

    उन्होंने कहा, “मैं इस इवेंट से बाहर जाकर बेहद निराश हूं लेकिन मेडिकल स्टाफ़ ने मुझे दोनो इवेंट्स में खेलने से मना किया था. ऐसे में मुझे सिंगल्स से बाहर होने और डबल्स पर ध्यान केंद्रित करने का एक कठिन फैसला लेना पड़ा.”

  11. रूसी खिलाड़ी विनलिना बेतसारिश्किना ने 10 मीटर एयर पिस्टल राउंड में जीता गोल्ड

    रूसी खिलाड़ी
    Image caption: विनलिना बेतसारिश्किना ने जीता गोल्ड मेडल

    रूसी खिलाड़ी विनलिना बेतसारिश्किना ने महिला दस मीटर एयर पिस्टल राउंड में एक नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया है.

    वहीं, बुल्गेरिया की खिलाड़ी एंतोनेता कोस्तादिनोवा को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा.

    ब्रॉन्ज मेडल चीनी खिलाड़ी जियांग रेनशिन को मिला.

    View more on twitter
  12. सानिया मिर्ज़ा और अंकिता रैना के हाथ पहले राउंड में लगी हार

    सानिया मिर्ज़ा

    भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा और अंकिता रैना ने टोक्यो ओलंपिक के तीसरे दिन यूक्रेन की खिलाड़ी लिडमयला किचनोक और नादिया किचनोक का सामना किया.

    भारतीय जोड़ी ने पहले सेट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 6-0 से सेट अपने नाम किया था.

    लेकिन दूसरे सेट में यूक्रेनी जोड़ी ने अपना दमदार प्रदर्शन किया.

    और इस तरह पहले राउंड में भारतीय जोड़ी 6-0, 6-7, (8-10) से हार गयी.

    View more on twitter
  13. सेमीफाइनल में पहुंचे अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह

    View more on twitter

    टोक्यो ओलंपिक के तीसरे दिन भारतीय एथलीट अर्जुल लाल जट और अरविंद सिंह ने लाइटवेट नौकायन प्रतियोगिता की रेपचेज इवेंट में तीसरा स्थान किया.

    रेपचेज इवेंट में खिलाड़ियों को क्वार्टरफाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचने का मौका मिलता है.

    इस इवेंट में तीसरा स्थान हासिल करके दोनो खिलाड़ी सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं.

  14. पीवी सिंधु ने की जीत से शुरुआत, इसराइली खिलाड़ी को दी मात

    पीवी सिंधू

    रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वालीं भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक के तीसरे दिन ओपनिंग ग्रुप मैच में जीत हासिल की है.

    इस मैच में सिंधु ने इसराइली खिलाड़ी सेनिया पोलकारपोवा को 21-7 और 21-10 से हराया.

    View more on twitter
  15. टोक्यो ओलंपिक: मनु भाकर और यशस्विनी चूकीं, मेडल की रेस से बाहर

    मनु भाकर

    जाह्नवी मूले

    बीबीसी संवाददाता

    टोक्यो ओलंपिक के तीसरे दिन भारत की मनु भाकर और यशस्विनी देसवाल 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा से बाहर हो गई हैं. दोनों ही टॉप-8 में जगह बनाने में असफल रहीं.

    मनु भाकर 12वें और यशस्विनी देसवाल 13वें स्थान पर रहीं. इसके साथ महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भारत का सफ़र ख़त्म हो गया है.

    बीबीसी से बात करते हुए मनु के कोच रौनक ने बताया कि "मैच के दूसरे राउंड में 15 शॉट के बाद मनु भाकर की बंदूक का लीवर टूट गया.

    उनके पास एक अतिरिक्त बंदूक थी लेकिन उसे तैयार करने में समय लगता. इसके बाद उन्होंने स्लाइटर को ठीक किया जिसमें बहुमूल्य समय नष्ट हो गया.

    हालांकि, इसके बाद भी मनु ने अच्छी वापसी करते हुए कुछ परफैक्ट शाट्स ज़रूर लगाए लेकिन वे काफ़ी नहीं हुए."

    View more on twitter
  16. Post update

    नमस्कार! बीबीसी के इस ख़ास लाइव पेज पर आपका स्वागत है. हम यहाँ आपको टोक्यो ओलंपिक की हर बड़ी ख़बर और अपडेट देते रहेंगे.