• Hindi News
  • National
  • Income Tax Raid On Dainik Bhaskar Group News And Updates | Bhopal, Madhya Pradesh, Delhi, Rajasthan, Gujrat, Maharashtra, Dainik Bhaskar Group

दैनिक भास्कर पर IT रेड:दैनिक भास्कर समूह में आयकर की जांच तीसरे दिन भी जारी रही, कार्रवाई के बीच ही विभाग ने जारी कर दिया बयान

भोपाल/नई दिल्ली3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

केंद्र सरकार के आयकर विभाग की दैनिक भास्कर समूह में जांच शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रही। इस बीच आयकर विभाग ने जांच के बीच ही एक बयान जारी कर दावा किया कि कुछ दस्तावेजों में उन्हें अनियमितताएं मिली हैं। हालांकि विधि और कर विशेषज्ञों का कहना है कि जांच के बीच में ही आयकर विभाग की ओर से बयान जारी करना बेहद असामान्य है।

विभाग की अलग-अलग टीमों ने गुरुवार को दैनिक भास्कर समूह के मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, नई दिल्ली और नाेएडा में कार्यालयों और 20 आवासीय परिसरों में कार्रवाई शुरू की थी। केंद्रीय अफसरों की टीम को भास्कर समूह की ओर से पूरा सहयोग दिया जा रहा है।

निष्पक्ष पत्रकारिता का धर्म: असहमति के बावजूद आयकर विभाग के बयान के प्रमुख अंश
आयकर विभाग के दावों से असहमति के बावजूद भास्कर समूह उसके बयान के प्रमुख अंश प्रकाशित कर रहा है। आयकर विभाग की ओर से शनिवार रात एक बयान जारी कर दावा किया गया कि समूह में 6 साल में 700 करोड़ रुपए की आय पर टैक्स को लेकर अनियमितता नजर आई है। इसकी आगे जांच की जा रही है। साथ ही विभिन्न कंपनियों में साइक्लिकल ट्रेड, फंड ट्रांसफर और रियल एस्टेट कंपनी में लोन को लेकर भी जांच की जा रही है।

आयकर विभाग ने अपने बयान में कहा है कि कंपनी के आय-व्यय के संदर्भ में परीक्षण अभी चल रहा है। विभिन्न लेन-देन और कर भुगतान के बारे में दस्तावेज देखे जा रहे हैं। इन सभी मसलों पर भास्कर प्रबंधन ने कहा है कि विभाग ने जो अनियमितताएं बताई हैं, इनमें किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं है।

इन सभी मसलों पर पूरी तथ्यात्मक जानकारी और दस्तावेज उन्हें उपलब्ध कराए जा रहे हैं, ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके। दूसरी ओर, विभाग ने यह भी बताया है कि लखनऊ स्थित एक अन्य समूह की जांच पूरी हो गई है। वहां, दस्तावेजों में आय और टैक्स में अनियमितताएं पाई गई हैं।

खबरें और भी हैं...

Top Cities