scorecardresearch
 
Advertisement

जानिए पूर्व प्रधानमंत्री Manmohan Singh ने अर्थव्यवस्था को लेकर बीजेपी से क्या बोला? देखें हल्ला बोल

जानिए पूर्व प्रधानमंत्री Manmohan Singh ने अर्थव्यवस्था को लेकर बीजेपी से क्या बोला? देखें हल्ला बोल

अर्थव्यवस्था को लेकर विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर हो रहा है. अर्थ नीति पर सवाल उठाए जा रहे हैं. अब तो पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी सरकार को अर्थव्यवस्था पर नसीहत दी है. आगाह भी किया है. मनमोहन सिंह ने आर्थिक उदारीकरण और कांग्रेस की नीतियों का हवाला देते हुए कहा है कि आगे का रास्ता और भी चुनौतीपूर्ण है. मनमोहन सिंह ने उदारीकरण के 30 साल पूरे होने पर कांग्रेस की पीठ भी थपथपाई और मौजूदा सरकार को नसीहत भी दी. ऐसे में सवाल है कि कांग्रेस सरकार की आर्थिक नीति बेहतर थी या मोदी सरकार की.सवाल ये भी है कि ये मनमोहन की नसीहत या नसीहत के बहाने कोई सियासत. देखें वीडियो.

Currently, India is facing a severe economic crisis. Now even former Prime Minister Manmohan Singh has given advice to the Modi government on the economy. Praising economic liberalization and the policies of the Congress, he said that the future is even more challenging for the economy. Watch video.

Advertisement
Advertisement