scorecardresearch
 
Advertisement

Tokyo Olympics: महिला हॉकी टीम ने किया निराश, नीदरलैंड ने 5-1 से दी शिकस्त

aajtak.in | नई दिल्ली | 24 जुलाई 2021, 6:44 PM IST

Tokyo Olympics: टोक्यो में चल रहे ओलंपिक खेलों में भारत ने शानदार शुरुआत की है. भारत के खाते में एक मेडल आ गया है. वेटलिफ्टिर मीराबाई चानू ने 49 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता है. वहीं, पुरुष हॉकी टीम ने भी बेहतरीन शुरुआत की है. उसने अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड को 3-2 से हरा दिया है. इसके अलावा शूटिंग में भारत को निराशा हाथ लगी. पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल के क्वालिफाइंग राउंड में टॉप पर रहने वाले सौरभ चौधरी फाइनल में एलिमिनेट हो गए.

Women hockey team Women hockey team

हाइलाइट्स

  • टोक्यो ओलंपिक में भारत की शानदार शुरुआत
  • वेटलिफ्टिंग में भारत को मिला रजत पदक
  • मीराबाई चानू ने 49 किग्रा वर्ग में जीता मेडल
  • हॉकी में पुरुष टीम ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया
6:44 PM (2 वर्ष पहले)

महिला हॉकी टीम को मिली हार

Posted by :- Devang Gautam

भारत की महिला हॉकी टीम ने निराश किया है. उसे पहले मुकाबले में हार मिली है. नीदरलैंड ने पुल ए के मैच में उसे 5-1 से हरा दिया.

6:37 PM (2 वर्ष पहले)

नीदरलैंड 5-1 से आगे

Posted by :- Devang Gautam

नीदरलैंड ने चौथे क्वार्टर में भी गोल दाग दिया है. ये गोल पेनल्टी कॉर्नर के जरिए किया गया. वह 5-1 से आगे हो गया है.

6:25 PM (2 वर्ष पहले)

नीदरलैंड 4-1 से आगे

Posted by :- Devang Gautam

तीन क्वार्टर के बाद नीदरलैंड ने भारत पर अच्छी खासी बढ़त बना ली है. वह 4-1 से आगे हो गया है. नीदरलैंड ने 3 गोल तीसरे क्वार्टर में ही किए हैं.

5:32 PM (2 वर्ष पहले)

भारत की शानदार वापसी

Posted by :- Devang Gautam

भारत ने शानदार वापसी की है. भारतीय टीम ने नीदरलैंड के खिलाफ 1-1 से बराबर कर लिया है. भारतीय कप्तान रानी रामपाल ने गोल किया है. भारतीय महिला हॉकी टीम अटैकिंग गेम खेल रही है. 

Advertisement
5:30 PM (2 वर्ष पहले)

नीदरलैंड ने किया पहला गोल

Posted by :- Devang Gautam

भारत और नीदरलैंड के बीच महिला हॉकी मैच हो रहा है. नीदरलैंड का पहला गोल हो गया है. छठे मैच में नीदरलैंड ने गोल किया है. भारत 1-0 से पीछे हो गया है.

4:30 PM (2 वर्ष पहले)

बॉक्सिंग में मिली हार

Posted by :- Devang Gautam

बॉक्सिंग में भारत की निराशाजनक शुरुआत हुई है. विकास कृष्ण यादव का सफर खत्म हो गया है. जापान के ओका जावा ने उन्हें हरा दिया है.

4:28 PM (2 वर्ष पहले)

चिराग शेट्टी और सात्विक की जोड़ी जीती

Posted by :- Devang Gautam

बैडमिंटन मेन्स डबल्स ग्रुप मैच में, चिराग शेट्टी और सात्विक सैराज रैंकी रेड्डी ने वर्ल्ड नंबर 3 की जोड़ी ली यांग और वांग ची को हराया. 

4:27 PM (2 वर्ष पहले)

एकल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंचीं मनिका

Posted by :- Devang Gautam

भारत की महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ओलंपिक खेलों के एकल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंच गई हैं. मनिका ने शनिवार को खेले गए पहले दौर के मुकाबले में ब्रिटेन की तिन-तिन हो दो को 4-0 से हराया. मनिका ने 11-7, 11-10, 11-10, 11-9 से जीत हासिल की। यह मैच 30 मिनट चला.

12:11 PM (2 वर्ष पहले)

भारत के लिए ऐतिहासिक पल

Posted by :- Devang Gautam

ये ऐतिहासिक क्षण है. यह पहली बार है, जब भारत ने ओलंपिक के पहले दिन पदक जीता. मीराबाई चानू ने महिलाओं के 49 किग्रा में रजत पदक जीता. वह भारोत्तोलन में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय हैं.

Advertisement
12:10 PM (2 वर्ष पहले)

मीराबाई चानू ने जीता रजत पदक

Posted by :- Devang Gautam

टोक्यो ओलंपिक में भारत को पहली कामयाबी मिली है. वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने रजत पदक जीता है. स्नैच के बाद मीराबाई चानू दूसरे नंबर पर थीं. 
इसके बाद क्लीन एंड जर्क के पहले प्रयास में मीराबाई चानू 110 किग्रा उठाने में कामयाब रहीं. दूसरे प्रयास में मीराबाई चानू 115 किग्रा वजन उठाने में सफल रहीं. हालांकि वह तीसरे प्रयास में नाकाम रहीं और रजत पदक से संतुष्ट होना पड़ा. 

12:02 PM (2 वर्ष पहले)

स्वर्ण पदक की दौड़ से बाहर मीराबाई

Posted by :- Devang Gautam

क्लीन एंड जर्क के दूसरे प्रयास में मीराबाई चानू 115 किग्रा वजन उठाने में सफल रहीं. हालांकि वह तीसरे प्रयास में नाकाम रहीं और स्वर्ण पदक की दौड़ से बाहर हो गईं.  

11:55 AM (2 वर्ष पहले)

मीराबाई चानू का सफल प्रयास

Posted by :- Devang Gautam

क्लीन एंड जर्क के पहले प्रयास में मीराबाई चानू 110 किग्रा उठाने में कामयाब रही हैं. 

11:39 AM (2 वर्ष पहले)

दूसरे नंबर पर हैं मीराबाई चानू

Posted by :- Devang Gautam

स्नैच के बाद मीराबाई चानू दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने इस साल की शुरुआत में 119 किग्रा का क्लीन एंड जर्क विश्व रिकॉर्ड बनाया था. अगर वह उस प्रदर्शन को दोहराती हैं तो पदक की दावेदारी में होंगी. 

11:26 AM (2 वर्ष पहले)

दीपिका और प्रवीण की जोड़ी हारी

Posted by :- Devang Gautam

तीरंदाजी के क्वॉर्टर फाइनल में दीपिका और प्रवीण की जोड़ी हार गई है. उन्हें कोरियाई जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय तीरंदाजों की जोड़ी तीन के मुकाबले एक ही सेट जीत सकी. 

Advertisement
11:25 AM (2 वर्ष पहले)

दूसरा सेट भी हारे दीपिका-प्रवीण

Posted by :- Devang Gautam

भारतीय तीरंदाज दूसरा सेट भी हार गए हैं. कोरिया ने एक अंक से दूसरा सेट जीता है. भारत ने 37 अंक हासिल किए लेकिन कोरियाई तीरंदजों ने 38 अंक जुटाए. 

11:19 AM (2 वर्ष पहले)

दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव की खराब शुरुआत

Posted by :- Devang Gautam

तीरंदाजी के मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत और कोरिया का मुकाबला हो रहा है. दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव का मुकाबला कोरिया के तीरंदाजों से हो रहा है. पहला सेट कोरियाई जोड़ी ने 35-32 से जीता. 
 

11:13 AM (2 वर्ष पहले)

तीसरे प्रयास में असफल रहीं चानू

Posted by :- Devang Gautam

मीराबाई चानू ने स्नैच के दूसरे प्रयास में 87 किलो वजन उठाया. वह स्नैच के पहले प्रयास में 84 और दूसरे प्रयास में 87 किलोग्राम वजन उठाने में सफल रहीं. हालांकि तीसरे प्रयास में नाकाम रहीं. 

11:01 AM (2 वर्ष पहले)

मीराबाई चानू से मेडल की उम्मीद

Posted by :- Devang Gautam

भारोत्तोलन में महिलाओं के 49 किग्रा वर्ग का मुकाबला हो रहा है. भारत को मीराबाई चानू से इसमें मेडल की उम्मीद है. 

10:43 AM (2 वर्ष पहले)

फाइनल में पहुंचे सौरभ चौधरी

Posted by :- Devang Gautam

निशानेबाजी में भारत का एक मेडल करीब पक्का हो गया है. सौरभ चौधरी ने पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में जगह बना ली है. वह क्वालिफिकेशन राउंड में पहले स्थान पर रहे. उन्होंने कुल 586 अंक हासिल किए. वहीं, भारत के ही अभिषेक वर्मा 575 अंकों के साथ 17वें नंबर पर रहे. सौरभ चौधरी ने 6 सीरीज में 95, 98, 98, 100, 98 और 97 अंक बटोरे.

Advertisement
10:33 AM (2 वर्ष पहले)

सौरभ चौधरी ने हासिल किए 586 अंक

Posted by :- Devang Gautam

सौरभ चौधरी ने पहली सीरीज में 95, दूसरी सीरीज में 98, तीसरी में 98, चौथी में 100, पांचवीं में 98 और छठी सीरीज में 97 अंक हासिल किए. 

10:28 AM (2 वर्ष पहले)

टॉप पर पहुंचे सौरभ

Posted by :- Devang Gautam

सौरभ क्वालिफिकेशन राउंड में टॉप पर पहुंच गए हैं. अभिषेक भी आगे बढ़ रहे हैं. फिलहाल वह 7वें स्थान पर हैं.

10:13 AM (2 वर्ष पहले)

सौरभ चौधरी का कमाल का प्रदर्शन

Posted by :- Devang Gautam

निशानेबाजी में भारत के सौरभ चौधरी 100 में 98 अंक जुटाए हैं. उन्होंने कुल 300 में 291 अंक जुटाए हैं. वह टॉप 3 में पहुंच गए हैं. 

9:58 AM (2 वर्ष पहले)

अभिषेक ने हासिल किए 94 अंक

Posted by :- Devang Gautam

अभिषेक वर्मा शॉट्स के लिए अपना पूरा समय ले रहे हैं. उन्होंने पहली सीरीज में 94 अंक हासिल किए. 

9:45 AM (2 वर्ष पहले)

सौरभ चौधरी ने हासिल किए 95 अंक

Posted by :- Devang Gautam

निशानेबाज सौरभ चौधरी ने अपने पहले 10 शॉट्स में 100 में से 95 अंक हासिल किए हैं. हर निशानेबाज के पास 10-10 शॉट्स की छह सीरीज होंगी. क्वालिफिकेशन राउंड में 36 निशानेबाज हैं. इसमें से 8 फाइनल में पहुंचेंगे. 
 

Advertisement
9:42 AM (2 वर्ष पहले)

शूटिंग में होगा कमाल!

Posted by :- Devang Gautam

शूटिंग में पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल के क्वालिफिकेशन राउंड में अभिषेक वर्मा और सौरभ चौधरी का मुकाबला है. क्या भारत को शूटिंग से अच्छी खबर मिल सकती है. ये देखना होगा. 

9:38 AM (2 वर्ष पहले)

बत्रा-शरत ने किया निराश

Posted by :- Devang Gautam

मनिका बत्रा और शरत कमल की जोड़ी राउंड ऑफ 16 में चीनी ताइपे की जोड़ी से सीधे गेम्स में 8-11, 6-11, 5-11, 4-11 से हार गई है.

9:20 AM (2 वर्ष पहले)

मनिका बत्रा और शरत कमल की जोड़ी हारी

Posted by :- Devang Gautam

मनिका बत्रा और शरत कमल की जोड़ी मिक्स्ड युगल में पहला गेम हार गई है. चीनी ताइपे ने पहले गेम में भारतीय जोड़ी को 11-8 से पराजित किया. 

9:17 AM (2 वर्ष पहले)

टेबल टेनिस में निराशाजनक प्रदर्शन

Posted by :- Devang Gautam

टेबल टेनिस के मिक्स्ड डबल्स में भारत के पदक की उम्मीदें खत्म लग रही हैं. शरत कमल और मनिका बत्रा तीसरे गेम में भी विश्व नंबर 1 चीनी ताइपे की जोड़ी के खिलाफ हार गए.

9:02 AM (2 वर्ष पहले)

टेबल टेनिस में शुरू के दो राउंड में मिली हार

Posted by :- Devang Gautam

टेबल टेनिस में भारत का मुकाबला चीन से हो रहा है. मनिका बत्रा और शरत कमल की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. वह शुरू के दो राउंड हार चुके हैं. 

Advertisement
8:48 AM (2 वर्ष पहले)

पहले राउंड में हारीं सुशीला देवी

Posted by :- Devang Gautam

भारतीय जुडोका सुशीला देवी को पहले राउंड में हार मिली है. उनका मैच हंगरी की इवा सेरनोविस्की से है.  

8:39 AM (2 वर्ष पहले)

हॉकी में शानदार शुरुआत

Posted by :- Devang Gautam
8:30 AM (2 वर्ष पहले)

हॉकी में भारत की शानदार जीत

Posted by :- Devang Gautam

हॉकी में भारत ने जीत से आगाज किया है. पुरुष टीम ने न्यूजीलैंड को टक्कर के मुकाबले में 3-2 से हरा दिया है. भारत की जीत के हीरो हरमनप्रीत रहे. उन्होंने दो गोल दागे.  

8:23 AM (2 वर्ष पहले)

स्विट्जरलैंड की नीना क्रिस्टन ने शूटिंग में जीता कांस्य

Posted by :- Devang Gautam

स्विट्जरलैंड की नीना क्रिस्टन ने 10 मीटर एयर राइफल महिला फाइनल में कांस्य पदक जीता है. उनके खाते में 230.6 अंक रहे. 
 

8:11 AM (2 वर्ष पहले)

चीन ने जीता पहला गोल्ड

Posted by :- Devang Gautam

महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में चीन ने गोल्ड मेडल जीता है. चीन की यांग कियान ने ये प्रतियोगिता जीती.

Advertisement
7:52 AM (2 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड का दूसरा गोल

Posted by :- Devang Gautam

न्यूजीलैंड के स्टेफिन जेनिस ने अपनी टीम के लिए दूसरा गोल किया है. ये मैदानी गोल था. न्यूजीलैंड का मैच में ये दूसरा गोल है. हालांकि भारत अब भी 3-2 से आगे है. तीसरे क्वार्टर तक भारत बढ़त बनाया हुआ है. 15 मिनट का खेल और बाकी है.


 

7:35 AM (2 वर्ष पहले)

भारत ने बनाई अच्छी खासी बढ़त

Posted by :- Devang Gautam

भारत ने न्यूजीलैंड पर अच्छी खासी बढ़त बना ली है. उसने एक और पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल दिया है. हरमनप्रीत ने भारत की ओर से ये गोल दागा है. भारत 3-1 से आगे हो गया है.

7:17 AM (2 वर्ष पहले)

भारत 2-1 से आगे

Posted by :- Devang Gautam

भारत ने न्यूजीलैंड पर बढ़त बना ली है. पेनल्टी कॉर्नर में मिले मौके को हरमनप्रीत ने गोल में बदल दिया है. भारत का ये दूसरा गोल है. वह न्यूजीलैंड से 2-1 से आगे हो गया है.

6:55 AM (2 वर्ष पहले)

हॉकी में टक्कर का मुकाबला जारी

Posted by :- Vishnu Rawal

पहले क्वार्टर तक भारत और न्यूजीलैंड का स्कोर 1-1 है.

6:49 AM (2 वर्ष पहले)

टोक्यो ओलंपिक में न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरी यह हॉकी टीम

Posted by :- Vishnu Rawal

हॉकी का मुकाबला शुरू हो चुका है. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की पुरुष टीम में किसको जगह मिली है, दिखिए

Advertisement
6:34 AM (2 वर्ष पहले)

अब पुरुष हॉकी का मुकाबला शुरू

Posted by :- Vishnu Rawal

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब हॉकी का मुकाबला शुरू हो गया है. भारत ने शुरुआत में ही पेनल्टी कॉर्नर जीता, लेकिन इसे गोल में नहीं बदला जा सका.

6:16 AM (2 वर्ष पहले)

तीरंदाजी में एलिमिनेशन राउंड में जीता भारत, क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह

Posted by :- Vishnu Rawal

 शूटिंग में भले भारत को निराशा हाथ लगी लेकिन आर्चरी (तीरंदाजी) से अच्छी खबर आई है. वहां भारत ने एलिमिनेशन राउंड में चिया-एन लिन और चिह-चुन तांग (चीनी ताइपे) हरा दिया है. भारत की दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव की टीम ने 5-3 से टाइपे को हराया और क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई.

6:10 AM (2 वर्ष पहले)

अपूर्वी चंदेला और इलावेनिल वालारिवन बाहर

Posted by :- Vishnu Rawal

भारत के लिए यह निराशाजनक बात है कि मौजूदा वर्ल्ड नंबर 1 इलावेनिल वालारिवन और पूर्व नंबर 1 अपूर्वी चंदेला क्वालिफिकेशन मुकाबले से बाहर हुईं. 626.5 अंकों के साथ इलावेनिल वालारिवन 16वें नंबर पर रहीं.

6:07 AM (2 वर्ष पहले)

तीरंदाजी में भारत पहला सेट हारा

Posted by :- Vishnu Rawal

मिश्रित टीम मैच में दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव की टीम पहला सेट हार गई. इसमें चिया-एन लिन और चिह-चुन तांग (चीनी ताइपे) 36-35 से जीती.

6:04 AM (2 वर्ष पहले)

तीरंदाजी का मुकाबला भी शुरू

Posted by :- Vishnu Rawal

महिला 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन मुकाबले से दूसरी तरफ भारत का तीरंदाजी मुकाबला भी शुरू हो गया है. इसमें मिक्सड टीम इवेंट में दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव की टीम हिस्सा ले रही है.

Advertisement
5:57 AM (2 वर्ष पहले)

अपूर्वी चंदेला अभी 27वें नंबर पर

Posted by :- Vishnu Rawal

महिला 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन मुकाबले में 40 शॉट्स के बाद अपूर्वी चंदेला के 416.1 अंक हैं. वह 27वें नंबर पर हैं.

5:50 AM (2 वर्ष पहले)

ओलंपिक में आज कौन-कौन से मुकाबले

Posted by :- Vishnu Rawal

ओलंपिक में आज कौन-कौन से मुकाबले हैं देखिए. इसमें जिसमें तिरंगा बना है, उसमें आज भारत हिस्सा ले रहा है. जिनके आगे मेडल बना है, उसमें मेडल इवेंट होने हैं.

5:41 AM (2 वर्ष पहले)

इलावेनिल वालारिवन अभी 15वें पोजिशन पर

Posted by :- Vishnu Rawal

महिला 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन मुकाबले में इलावेनिल वालारिवन फिलहाल  260.8 अंक के साथ 15वें पोजिशन पर हैं. उनकी तीसरी सीरीज पूरी हुई.
इलावेनिल वालारिवन का स्कोर - 
(Series 2)  10.2, 10.8, 10.4, 10.1, 10.5, 10.4, 10.7, 10.3, 10.1, 10.5
(Series 1): 10.7, 10.3, 10.7, 10.2, 10.6, 10.2, 10.7, 10.4, 10.2

5:35 AM (2 वर्ष पहले)

महिला 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन में नॉर्वे अभी टॉप पर

Posted by :- Vishnu Rawal

महिला 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन मुकाबले में फिलहाल नॉर्वे की जेनेट हेग पहले स्थान पर हैं. वहीं कोरिया की क्वोन युनजिक और पार्क हीमोन टॉप 5 में जगह बनाए हुई हैं.
 

5:29 AM (2 वर्ष पहले)

अपूर्वी चंदेला, इलावेनिल वालारिवन को लगाना होगा और जोर

Posted by :- Vishnu Rawal

महिला 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन मुकाबले की 6 में से पहली सीरीज पूरी. भारतीय शूटर्स को और दमखम लगाना होगा. सिर्फ टॉप 8 को फाइनल का टिकट मिलना है.
अपूर्वी चंदेला - 104.5 (रैंक 15)
इलावेनिल वालारिवन (104.3, रैंक 24)

Advertisement
5:24 AM (2 वर्ष पहले)

निपुणता का परिचय दे रही अपूर्वी चंदेला और इलावेनिल वालारिवन

Posted by :- Vishnu Rawal

भारत की दोनों शूटर्स अपनी निपुणता का परिचय दे रही हैं. वे लगभग सभी शॉट्स 10 से ऊपर लगा रही हैं.

5:14 AM (2 वर्ष पहले)

शूटिंग इवेंट शुरू, अपूर्वी की अच्छी शुरुआत

Posted by :- Vishnu Rawal

इलावेनिल वालारिवन (Series 1): 10.7, 10.3, 10.7, 10.2, 10.6, 10.2, 10.7, 10.4, 10.2

अपूर्वी चंदेला (Series 1): 10.5, 10.1, 10.9, 10.8, 10.5, 10.0, 10.0, 10.6, 10.6, 10.5

5:11 AM (2 वर्ष पहले)

फाइनल में जाएंगी टॉप 8 शूटर्स

Posted by :- Vishnu Rawal

महिला 10 मीटर एयर राइफल  क्वालिफिकेशन मुकाबले में कुल 56 शूटर्स हैं. इसमें से टॉप 8 फाइनल में जाएंगी

5:00 AM (2 वर्ष पहले)

शुरू होने वाला है महिला 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन

Posted by :- Vishnu Rawal

महिला 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन मुकाबला कुछ देर में शुरू होने वाला है. अपूर्वी चंदेला को फायरिंग पाइंट 10 और इलावेनिल वालारिवन को फायरिंग पाइंट 24 मिला है.

4:54 AM (2 वर्ष पहले)

शूटिंग के क्वालिफिकेशन मैच में क्या होगा

Posted by :- Vishnu Rawal

इसमें हर प्रतिभागी को 10 कंपीटीशन शॉट्स की छह सीरीज मिलेंगी. हर सीरीज का परफेक्ट स्कोर 109 होगा. टॉप 8 शूटर्स सीधा फाइनल में जाएंगे.

Advertisement
4:49 AM (2 वर्ष पहले)

दूसरे दिन का पूरा शेड्यूल यहां देखें

Posted by :- Vishnu Rawal

टोक्यो में ओलंपिक खेलों का दूसरा दिन यानी आज भारतीय खिलाड़ियों के लिए बेहद अहम है. भारत के लिए अपने पदकों का खाता खोलने का शानदार मौका रहेगा. क्लिक कर देखिए पूरा शेड्यूल

4:37 AM (2 वर्ष पहले)

हॉकी में भारत-न्यूजीलैंड की भिड़ंत

Posted by :- Vishnu Rawal

इसके बाद 6.30 के करीब पुरुष हॉकी का मुकाबला होगा. इसमें भारत मैच न्यूजीलैंड से है. फिर शाम को भारतीय महिला हॉकी टीम नीदरलैंड्स से भिड़ेगी.

4:34 AM (2 वर्ष पहले)

आज शूटिंग इवेंट से होगी शुरुआत

Posted by :- Vishnu Rawal

आज भारत के ओलंपिक मैचों की शुरुआत शूटिंग इवेंट से होगी. इसमें 5 बजे के करीब महिला 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन मुकाबला होगा. इसमें भारत की तरफ से अपूर्वी चंदेला और इलावेनिल वालारिवन हिस्सा ले रही हैं.

Advertisement
Advertisement