स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने खोए या चोरी हुए एटीएम कार्ड को दोबारा मंगाने और ब्लॉक करने के तरीके के बारे में बताया है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल के जरिए ग्राहकों को बताया है कि वे किस तरह घर बैठे कार्ड को ब्लॉक करने के साथ ही फिर से नया घर बैठे मंगवा सकते हैं। बैंक के मुताबिक ग्राहक कहीं से भी अपने कार्ड को मोबाइल के जरिए ब्लॉक कर सकते हैं।

कई ग्राहक अपना कार्ड खो जाने या चोरी होने के बाद काफी हताश रहते हैं क्योंकि उन्हें मालूम नहीं रहता कि कार्ड को कैसे ब्लॉक किया जाता है। आप महज एक एसएमएस के जरिए ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए ग्राहकों को यूजरनेम और पासवर्ड की भी जरूरत नहीं होगी।

इसके लिए आपको अपने बैंक खाते के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से BLOCK और कार्ड नंबर के आखिरी 4 डिजिट लिखकर 567676 नंबर पर एसएमएस भेजना होगा। जैसे ही आप एसएमएस भेज देंगे आपके पास बैंक की तरफ से कार्ड ब्लॉक को कंफर्म करने के लिए मैसेज आ जाएगा।

SBI ग्राहक ध्यान दें! 30 सितंबर 2021 तक Aadhaar और PAN को करें लिंक

आप टोल फ्री आईवीआर के जरिए अपना दूसरा कार्ड मंगवा सकते हैं। इसके लिए आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1800 112 211 या 1800 425 380 डॉयल करना होगा। इसके बाद कार्ड रिप्लेसमेंट के लिए 1 बटन दबाना होगा। इसके बाद बैंक के साथ रजिस्टर्ड डेट ऑफ बर्थ ईयर को एंटर करना होगा।

इन स्टेप्स को पूरा करने के बाद 1 बटन दबाकर रिक्वेस्ट कन्फर्म कर दें। कार्ड रि-ईश्यू करने के लिए तय चार्ज आपके खाते से काट लिया जाएगा और फिर आपके एड्रेस पर नया कार्ड भेज दिया जाएगा।