सब्सक्राइब करें
विज्ञापन

OTT Market: दूसरी तिमाही में नेटफ्लिक्स को तगड़ा झटका, ओरीजनल्स की मांग 50 फीसदी से भी नीचे पहुंची

पंकज शुक्ल
Updated Fri, 23 Jul 2021 10:36 AM IST
OTT Market Big blow to Netflix 50 percent drop in demand for originals
1 of 6
ओवर द टॉप (ओटीटी) वीडियो स्ट्रीमिंग सेवाओं में अब भी सबसे ज्यादा हिस्सेदारी रखने वाले ओटीटी नेटफ्लिक्स के लिए खतरे की घंटी बज गई है। ओटीटी पर नए नवेले मनोरंजन की तलाश के लिए आने वाले दर्शक तेजी से डिज्नी प्लस की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। और, ओटीटी पर मनोरंजन सामग्री की मांग का आंकड़ा जुटाने वाली एजेंसी पैरट एनालिटिक्स की मानें तो नेटफ्लिक्स के ओरीजनल्स की मांग दर्शकों के बीच 50 फीसदी से भी कम हो चुकी है। दर्शकों की नेटफ्लिक्स में कम होती दिलचस्पी का ये बड़ा संकेत माना जा रहा है। हालांकि, नेटफ्लिक्स ने दूसरी तिमाही के अपने नतीजों में भविष्य को ओटीटी कारोबार के लिए अच्छा समय माना है।

पैरट एनालिटिक्स अमेरिका की ही एक बड़ी एजेंसी है जो ये पता लगाने की कोशिश करती है कि कोई भी वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा नए ग्राहकों को अपने कंटेंट से कितना आकर्षित कर सकती है। इस साल की दूसरी तिमाही के आंकड़े जारी करते पैरट एनालिटिक्स ने दावा किया कि नेटफ्लिक्स के मामले में ये मांग 50 फीसदी से भी ज्यादा नीचे आ गई है। अमेरिका के तकरीबन सभी समाचार पत्रों और न्यूज पोर्टल पर ये सर्वे प्रकाशित होने के बाद से वहां के ओटीटी मार्केट में गजब की हलचल देखी जा रही है।
विज्ञापन
OTT Market Big blow to Netflix 50 percent drop in demand for originals
2 of 6
नेटफ्लिक्स का भारतीय कारोबार भी पिछले साल से ही लड़खड़ाता दिख रहा है। कंपनी के कम से कम छह शीर्ष अधिकारियों की इसी सिलसिले में हाल के महीनों में छुट्टी भी हो चुकी है। इसमें उन सृष्टि बहल का नाम भी शामिल है जिन्होंने नेटफ्लिक्स की भारत में जड़े जमाने और कंपनी की मुंबई के बड़े फिल्म निर्माताओं से पहचान कराने में अहम भूमिका निभाई। लेकिन, नेटफ्लिक्स की मार्केटिंग टीम का गुणवत्ता से ज्यादा संख्या में यकीन करना ही नेटफ्लिक्स के लिए भारत में भी भारी पड़ता दिख रहा है। कंपनी अपने उत्पादों को उन ग्राहकों तक पहुंचाने में विफल हो रही है जो मनोरंजन सामग्री पर नियमित रूप से मासिक खर्च बजट में शामिल करके चलते हैं। भारतीय पसंद के हिसाब से नेटफ्लिक्स के पास रोचक सामग्री की भी भारी कमी है।
विज्ञापन
OTT Market Big blow to Netflix 50 percent drop in demand for originals
3 of 6
यही बात पैरट एनालिटिक्स ने अपनी रिपोर्ट में भी कही है कि नई हिट ओरीजनल प्रोग्रामिंग की कमी और दूसरी स्ट्रीमिंग सेवाओं से लगातार मिल रहे कंपटीशन ने नेटफ्लिक्स के ग्राहकों में वृद्धि और उन्हें अपने साथ बनाए रखने पर नकारात्मक असर डाला है। ये रिपोर्ट ऐसे समय में सामने आई जब नेटफ्लिक्स ने मंगलवार को ही अपने तिमाही नतीजों का एलान किया। नतीजों के मुताबिक कंपनी ने बीती तिमाही में 15 लाख नए ग्राहक अपने साथ जोड़े है। नेटफ्लिक्स प्रबंधन तीसरी तिमाही में 35 लाख नए ग्राहक जोड़ने की योजना पर काम कर रहा है, हालांकि इसके निवेशकों को उम्मीद थी वह इस अवधि में कम से कम 55 लाख ग्राहक तो जोड़ेगा ही। कंपनी के तिमाही नतीजे आने के बाद इसके शेयरों में भी गिरावट देखी गई।
OTT Market Big blow to Netflix 50 percent drop in demand for originals
4 of 6
नेटफ्लिक्स को सबसे तगड़ा झटका अपने परंपरागत बाजार अमेरिका और कनाडा में लगा है। इस क्षेत्र में कंपनी ने चार लाख 30 हजार ग्राहक खोए हैं। नेटफ्लिक्स के कुल ग्राहकों की संख्या दूसरी तिमाही की रिपोर्ट के मुताबिक 20 करोड़ 90 लाख के करीब है। अपने शेयर होल्डरों को भेजे गए पत्र में नेटफ्लिक्स ने इसका दोष कोविड महामारी के चलते मनोरंजन जगत में आई बाधाओं को दिया है। पत्र के मुताबिक बीते साल निर्माण कार्यों में हुई देरी का असर इस साल की पहली छमाही में प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों पर पड़ा है। लेकिन, जानकार बताते हैं कि नेटफ्लिक्स के पास ओटीटी मार्केट में तेजी से हो रही हलचल से निपटने का कोई दीर्घकालिक प्लान नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
OTT Market Big blow to Netflix 50 percent drop in demand for originals
5 of 6
इस साल की गर्मियों में अमेरिका का मनोरंजन बाजार काफी हलचल वाला रहा है। फॉक्स का कारोबार खरीद चुके डिजनी ने इस साल मई में वार्नर मीडिया खरीदने का एलान किया। इसके तुरंत बाद ही अमेजन ने एमजीएम प्रोडक्शन कंपनी खरीद ली जिसके पास जेम्स बॉन्ड सीरीज की फिल्मों का एकाधिकार रहा है। हालांकि नेटफ्लिक्स के अधिकारी ऐसे किसी अधिग्रहण या खरीदारी से खुद को दूर ही रखे हुए हैं और उनके बयानों को देखें तो वह इसे एक समझदारी भरा कदम भी नहीं मानते।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

  • Downloads

Follow Us

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

अमर उजाला एप इंस्टॉल कर
रजिस्टर करें और 100 Loyalty कॉइन्स पाएं

केवल नए रजिस्ट्रेशन पर
और जानें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर

X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed