सब्सक्राइब करें
विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   UK will permanently deploy two warships in Asian sea

एलान: चीन की नाक तले स्थायी तौर पर जहाज तैनात करेगा ब्रिटेन

न्यूयॉर्क टाइम्स न्यूज सर्विस, लंदन। Published by: Jeet Kumar Updated Fri, 23 Jul 2021 01:08 AM IST
सार

  • सितंबर में जापान पहुंचेंगे क्वीन एलिजाबेथ विमानवाहक युद्धपोत व सहयोगी जहाज
  • ब्रिटिश रक्षा मंत्री बेन वॉलेस ने जापानी रक्षामंत्री नोबुओ किशी से की मुलाकात

UK will permanently deploy two warships in Asian sea
सांकेतिक तस्वीर.... - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
Follow Us

जापान द्वारा चीन के मंसूबों को लेकर चिंता जताने के बाद ब्रिटेन ने चीन की नाक तले एशियाई समुद्र में दो युद्धपोत स्थायी रूप से तैनात करने का एलान किया है। ब्रिटेन का विमानवाहक युद्धपोत क्वीन एलिजाबेथ व उसके सहयोगी जहाज सितंबर में जापान पहुंच रहे हैं। जापान के टोक्यो में एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद ब्रिटेन ने कहा है कि उसके दो पोत स्थायी तौर पर एशिया में तैनात रहेंगे। 



टोक्यो और लंदन के बीच मजबूत होते रणनीतिक रिश्तों के बीच यह एलान महत्वपूर्ण है क्योंकि जापान की चिंता में ताईवान को लेकर चीन के इरादों की ओर भी इशारा किया गया था। ब्रिटिश रक्षा मंत्री बेन वॉलेस ने जापानी रक्षामंत्री नोबुओ किशी से मुलाकात की।


इस दौरे को ब्रिटेन की एशिया में बढ़ती गतिविधियों का ही एक संकेत माना जा रहा है। मुलाकात के बाद एक साझा बयान में दोनों ने कहा, जहाजी बेड़े की पहली तैनाती के बाद साल के आखिर में ब्रिटेन दो जहाजों को इस इलाके में स्थायी रूप से तैनात करेगा।

किशी ने बताया कि सितंबर में जापान पहुंचने के बाद ब्रिटिश जहाज और सहयोगी पोत अलग-अलग बंदरगाहों पर रहेंगे। बेड़े का एक हिस्सा अमेरिकी बेड़े के साथ रहेगा जबकि दूसरा जापानी नौसेना के साथ। बता दें कि जापान और अमेरिका पुराने सैन्य सहयोगी हैं।

अमेरिकी उप विदेश मंत्री 25 को करेंगी चीन का दौरा
अमेरिकी उप विदेश मंत्री वेंडी आर. शेरमन अगले हफ्ते चीन की यात्रा करेंगी। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि अपने इस दौरे पर वे उन क्षेत्रों पर चर्चा करेंगी जहां चीनी कार्रवाइयों को लेकर अमेरिका गंभीर रूप से चिंतित है। साथ ही उन क्षेत्रों पर भी चर्चा होगी जहां उनके हित जुड़े हैं। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के मुताबिक, इस बैठक में वास्तविक एवं रचनात्मक होने का सामर्थ्य है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

  • Downloads

Follow Us

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed