scorecardresearch
 
Advertisement

'राम के नाम' पर बेच दी सरकारी जमीन! अयोध्या में जमीन विवाद पर बड़ा खुलासा

'राम के नाम' पर बेच दी सरकारी जमीन! अयोध्या में जमीन विवाद पर बड़ा खुलासा

अयोध्या में एक जमीन राम मंदिर के लिए राम मंदिर ट्रस्ट ने खरीदी एक जमीन जो पहले अयोध्या में मेयर ऋषिकेष उपाध्याय के भांजे ने बीस लाख में खरीदी , उसे ढाई करोड़ में राम मंदिर ट्रस्ट को बेचा. अब वही जमीन पता चला है कि सरकारी है. यानी जिसे कोई और ना खरीद सकता था, ना बेच सकता था. खुफिया कैमरे पर इस बात की तस्दीक अयोध्या के सब-रजिस्ट्रार एस. बी. सिंह ने भी की है. उन्होंने कहा, 'नजूल जमीन सरकारी होती है. इसलिए इसे बेचा नहीं जा सकता जब तक कि यह फ्री-होल्ड न हो जाए. आप उसको इंजॉय कर सकते हैं, लेकिन इस पर मालिकाना हक नहीं जता सकते. सड़क किनारे भी नजूल जमीन में ढाबे बने होते हैं, लेकिन जब भी जरूरत होती है तो उसे गिरा दिया जाता है. इसलिए नजूल जमीन की या किसी जमीन की रजिस्ट्री तो हो जाएगी, क्योंकि हमारी जिम्मेदारी लेखपत्र की नहीं होती, लेकिन नजूल की सरकारी जमीन पर खरीदने वाले का मालिकाना हक नहीं होगा, जब तक कि जमीन खारिज-दाखिल न हो जाए. देखें, अयोध्या से आजतक की एक्सक्लूजिव इनवेस्टिगेशन.

Two opposition parties of Uttar Pradesh accused the Ram Mandir Trust set up by the centre last year of pulling off an illicit land deal in Ayodhya. To verify these accusations, AajTak conducted a sting operation. Watch the video to know what AajTak found in its investigation report.

Advertisement
Advertisement