scorecardresearch
 

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने डेल्टा वैरिएंट से किया आगाह, कहा- जल्द टीका लगवाएं

दुनिया में कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत हुए तकरीबन डेढ़ साल बीत चुके हैं. इन दिनों कई देशों में डेल्टा वैरिएंट तबाही बचा रहा है. इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी कहा है कि यह काफी घातक है और दुनिया में तेजी से फैल रहा है.

Advertisement
X
जो बाइडन
जो बाइडन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दुनियाभर में तेजी से फैल रहा डेल्टा वैरिएंट
  • अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने जताई चिंता
  • बताया अधिक संक्रामक और घातक

दुनियाभर के देश कोरोना वायरस के नए-नए वैरिएंट्स से परेशान हैं. इन दिनों अमेरिका, ब्रिटेन आदि में डेल्टा वैरिएंट तबाही मचा रहा है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन डेल्टा वैरिएंट को लेकर चेतावनी दी है. उन्होंने डेल्टा वैरिएंट का हवाला देते हुए लोगों से जल्द-से-जल्द टीका लगवाने के लिए कहा है. मालूम हो कि अमेरिका की एक बड़ी आबादी को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है, जबकि कुछ लोगों को अभी भी लगना बाकी है. ऐसे में बाइडन ने टीकाकरण की अपील की.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने ट्वीट किया, ''डील यह रही, डेल्टा वैरिएंट ज्यादा संक्रामक और घातक है. यह दुनियाभर में तेजी से फैल रहा है.. बिना टीकाकरण वाले लोगों को पहले से कहीं अधिक कमजोर बना रहा है. कृपया, यदि आपने अब तक टीकाकरण नहीं करवाया हो तो जरूर करवा लें. इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, आइए इस वैरिएंट को दूर करें.''  

सबसे बड़ा खतरा है डेल्टा वैरिएंट: फाउची
हाल ही में व्हाइट हाउस के मुख्य चिकित्सा सलाहकार डॉ. एंथनी फाउची ने डेल्टा वैरिएंट को लेकर लोगों को आगाह किया था. उन्होंने कहा था कि कोरोना का डेल्टा वैरिएंट महामारी को सफाया करने की अमेरिका की कोशिशों के लिए सबसे बड़ा खतरा है. उन्होंने कहा, ''डेल्टा वैरएिंट मूल कोविड-19 के वैरिएंट से कहीं अधिक संक्रामक है. यह मूल वैरिएंट से कहीं अधिक तेजी से फैल रहा है. इस वजह से बीमारी की गंभीरता कहीं अधिक बढ़ गई है. हमें वैक्सीनेशन के हथियार का इस्तेमाल करना चाहिए.

ब्रिटेन में तेजी से फैल रहा डेल्टा वैरिएंट
कोरोना वायरस का डेल्टा वैरिएंट इन दिनों ब्रिटेन में तेजी से फैल रहा है. यह वैरिएंट पहली बार भारत में ही पाया गया था. अक्टूबर, 2020 में डेल्टा वैरिएंट भारत में मिला था, जिसके बाद यह अन्य देशों में भी तेजी से फैलने लगा. अभी तक दुनियाभर के 80 देशों में कोरोना का यह वैरिएंट फैल चुका है. ब्रिटेन में सामने आ रहे कोरोना के 90 फीसदी से ज्यादा मामले डेल्टा वैरिएंट के ही हैं. इसी वजह से ब्रिटेन इन दिनों तेजी से वैक्सीनेशन करने में लगा हुआ है. पिछले दिनों विश्व स्वास्थ्य संगठन की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन ने भी डेल्टा वैरिएंट को लेकर चेतावनी दी थी. उन्होंने भी कहा था कि यह वैरिएंट दुनियाभर में तेजी से फैल रहा है.

 

Advertisement
Advertisement